मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गोरखपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत नौकायान पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उंन्होने शपथ ग्रहण समारोह में आये स्कूली बच्चों का हाथ मिलाकर अभिवादन किया इसके साथ ही महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी स्कूल के छात्र व छात्राओ को सड़क सुरक्षा के सम्बध में शपथ दिलाया जिसके संबध में आरटीओ संजय कुमार झा ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नेताजी सुभाष चन्द्रबोष की जयंती पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लोगो मे सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो मे जागरूकता उत्पन्न हो सके। लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने व चारपहिया वाहन में बैठते समय सीट बेल्ट लगाये। जिससे सभी लोग सुरक्षित हो सके। गोरखपुर में 26 जनवरी से नो हेलमेट नो फ्यूल का भी आदेश जिलाधिकारी के द्वारा किया गया है। जो बाइक सवार हेलमेट नही पहनेगा उसको तेल नही मिलेगा। उंन्होने इस समय कोहरे के समय है तो देखकर चले। नशे में वाहन न चलाये। कुछ दिन पहले बढ़ी सड़क दुर्घटना हुई है जिसमे पांच लोगों की मृत्यु हुई है इसलिए हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाये इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार,उपनिरीक्षक रामबृक्ष यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
4 hours ago