वीआईपी इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने रेलवे कर्मी से लूटे आठ लाख रुपए
हाजीपुर
नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल के सामने अपराधियों ने एक रेलवे कर्मी से आठ लाख रुपया लूट कर फरार हो गया।
बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने एक रेलवे कर्मी से आठ लाख रुपया लूटने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक सवार रेलवे कर्मी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिस कारण रेलवे कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। रेलवे कर्मी के द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी।
शहर के वीआईपी इलाके में अपराधियों ने बड़ी आसानी से आठ लाख रूपये लूटे
डायल 112 की गाड़ी पर बैठाकर घायल रेलवे कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। गौरतलब हो कि हाजीपुर शहर का सबसे व्यस्तम इलाका जौहरी बाजार है। इसी रास्ते से जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने आवास पर आते-जाते है। वीआईपी इलाका होने के बावजूद अपराधियों ने इस घटना को बड़ी आसानी से अंजाम देकर फरार हो गए। बता दे कि पुराना गंडक पुल पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है। डायल 112 और नगर थाने की पुलिस भी चेक पोस्ट पर खड़े होकर निगरानी करते हैं।
इसके बावजूद भी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। शहर में सुरक्षा को लेकर पुराना गंडक पुल और त्रिमूर्ति चौक पर पुलिस बल मौजुद रहते है। घायल रेलवे कर्मी नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा चौक स्थित भरत राउत कटरा मोहल्ला निवासी दुखित पासवान के पुत्र बबलू पासवान है।
रेलवे कर्मी ने लूूट की घटना के बारे में बताया
घटना के संबंध में घायल रेलवे लोको पायलट बबलू पासवान ने बताया कि मकान बनवाने के लिए बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के गाय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से 8 लाख रुपया निकालकर अपने घर चौहट्टा आ रहा था। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग अस्पताल के सामने बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपया से भरा बैग झपट कर फरार हो गया। रेलवे कर्मी ने बताया कि बैग झपटने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गया। जिस कारण से रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने गाड़ी पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। वही परिजनों ने घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर घायल रेलवे लोको पायलट से घटना के बारे में जानकारी ली।
'' बाइक सवार दो अपराधियों ने एक रेलवे लोको पायलट से जौहरी बाजार
के पास रुपया से भरा बैग छीनकर फरार हो गया है। मामले की जांच के
लिए नगर थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। घटनास्थल
के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खगालों जा रहा है। प्राथमिकी दर्ज
करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अपराधियों की पहेचान कर उसकी
गिरफ्तारी की जाएगी।''
- ललित मोहन शर्मा, एसपी वैशाली।
7 hours ago