जहानाबाद डीएम ने किया काको अंचल कार्यालय और कौशल विकास केंद्र का औचक निरीक्षण
![]()
जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने आज प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, काको, आर.टी.पी.एस. केंद्र और कौशल विकास केंद्र, काको का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
म्यूटेशन और दाखिल-खारिज मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
निरीक्षण में पाया गया कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 23,067 मामलों में से 22,870 का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि 197 मामले लंबित हैं। इनमें 75 दिनों से अधिक पुराने 15 और 35 दिनों से अधिक पुराने 61 मामले शामिल हैं। डीएम ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
परिमार्जन प्लस मामलों की समीक्षा
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परिमार्जन प्लस से संबंधित कई मामले राजस्व कर्मचारियों के लॉग इन पर लंबित हैं। इस पर डीएम ने मौजा खालिसपुर और नेरथुआ के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे पांच दिनों के भीतर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करें और अपूर्ण आवेदनों को अंचल अधिकारी के लॉग इन में शीघ्र रिवर्ट करें।
लगान वसूली में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण में पाया गया कि 1,176 लगान मामलों में से 827 का निष्पादन हो चुका है, जबकि 136 मामलों को जनवरी के अंत तक निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सभी राजस्व कर्मचारियों को हल्कावार एक लाख रुपये लगान वसूली का लक्ष्य फरवरी तक पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बड़े रैयतों और नागरिकों को चेतावनी कार्ड छपवाकर वितरित किया जाए ताकि लगान वसूली में तेजी लाई जा सके।
दस्तावेजों और कैश बुक की जांच
निरीक्षण के दौरान आगत और निर्गत पंजी अद्यतन पाई गई, लेकिन कैश बुक केवल नवंबर माह तक अपडेट थी। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि कैश बुक को तुरंत अद्यतन किया जाए और भविष्य में इसे दैनिक आधार पर अपडेट रखा जाए।
रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहां डीएम ने अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर डीएम ने अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण और निर्देश
डीएम ने काको स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया और बी.एस.डी.एम. सेंटर के छात्रों से बातचीत की। समीक्षा में पाया गया कि केंद्र में 20 छात्रों का निबंधन था, लेकिन केवल 10 छात्र ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इस पर डीएम ने सभी छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और प्रशिक्षण पूरी क्षमता के साथ देने का निर्देश दिया।
आईटी प्रशिक्षण को सशक्त बनाने पर जोर
निरीक्षण में कौशल विकास योजना के तहत संचालित अंग्रेजी और हिंदी संचार कौशल, आईटी साक्षरता और सॉफ्ट स्किल पाठ्यक्रमों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिया कि छात्रों को एम.एस. वर्ड और एक्सेल का प्रशिक्षण दिया जाए और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अतिरिक्त गतिविधियां चलाई जाएं।
प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान
यह औचक निरीक्षण प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किया गया था। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।



जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहानाबाद, बिहार – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में एकल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्काउट-गाइड के कैडेट्स ने किया।
जहानाबाद जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी 2025 तक रोक रहेगी।
जहानाबाद: कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं की हाल-चाल ले रहे थे। इसी बीच पूर्व पूर्व जिला पार्षद व पार्टी नेत्री संजू कोहली बड़ी संख्या में महिलाओं की टोली के साथ तेजस्वी के पास पहुंची। तेजस्वी से मुलाकात के बाद कोहली ने कहा कि जिस तरह से माई बहिन योजना की बात हमारे नेता कर रहे हैं उससे महिलाओं का उत्साह काफी बढा है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि वह जो कहते हैं वही करते हैं। ऐसे में आधी आबादी उनके वादों पर पूरी तरह से भरोसा कर रही है। कोहली ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमारे नेता तेजस्वी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि हमारे कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम लगातार महिलाओं से मिलकर अपने नेता के विचारों को रख रहे हैं। इस बार आधी आबादी ने यह तय किया है कि तेजस्वी प्रसाद को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने से ही बिहार की महिलाओं का कल्याण होगा। रोजगार देने वाले तेजस्वी हर एक क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे।
अरवल के कूर्था प्रखंड क्षेत्र के सच्चई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर लगाए गए अपहरण के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने इस मामले को एक साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम निजामपुर निवासी और सच्चई पंचायत के पैक्स सदस्य कमलेश पासवान ने कूर्था थाना में आवेदन देकर शिव मोहन सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया। हालांकि, इस आरोप की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। शिव मोहन सिंह ने कहा, "यह आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और सोची-समझी चाल है। मैं इस तरह की गतिविधियों से कोसों दूर हूं। यह केवल मुझे बदनाम करने का प्रयास है।" स्थानीय लोगों ने भी शिव मोहन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि वे ईमानदार व्यक्ति हैं और इस तरह के आरोपों से उनका कोई संबंध नहीं हो सकता।
Jan 22 2025, 21:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k