जहानाबाद अवैध आरा मीलों पर लगेगी रोक, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
जहानाबाद, 22 जनवरी 2025: जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज वन संरक्षण टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई और सख्त निर्देश जारी किए गए।
अवैध आरा मीलों पर कार्रवाई होगी तेज
बैठक में सहायक वन संरक्षक, गया वन प्रमंडल, श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति ने बताया कि जिले में कुल 12 निबंधित आरा मील संचालित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि इनकी नियमित जांच की जाए और यदि कोई अवैध आरा मिल संचालित पाया जाए तो उसे तुरंत सील किया जाए। साथ ही, बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधिनियम 1990 के तहत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए।
वन अपराधों पर कड़ी निगरानी
2024 में जिले में बिना ट्रांजिट परमिट के लकड़ी के अवैध परिवहन के आठ मामले दर्ज हुए थे। इसे देखते हुए डीएम ने जांच का दायरा बढ़ाने और भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं संशोधन 1989 की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इन कार्रवाइयों में पुलिस बल का पूरा सहयोग मिलेगा।
नीलगायों से फसलों की सुरक्षा
बैठक में किसानों द्वारा नीलगायों और जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर शिकायतों पर भी चर्चा हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि वन विभाग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करे।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती
डीएम ने नगर परिषद जहानाबाद और अन्य नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज किया जाए। प्लास्टिक उत्पादों की जब्ती और विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
कचरा प्रबंधन को लेकर निर्देश
बैठक में कचरा प्रबंधन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि मुख्य बाजारों और सड़कों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए कचरा उठाव देर रात या सुबह जल्दी सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में वन प्रमंडल के अधिकारी, नगर निकायों के पदाधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



जहानाबाद, 19 जनवरी 2025 – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में 18 जनवरी को सड़क सुरक्षा, चालन विनियमन एवं नए मोटर वाहन अधिनियम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहानाबाद, बिहार – बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर में एकल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन स्काउट-गाइड के कैडेट्स ने किया।
जहानाबाद जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 18 जनवरी 2025 तक रोक रहेगी।
जहानाबाद: कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं की हाल-चाल ले रहे थे। इसी बीच पूर्व पूर्व जिला पार्षद व पार्टी नेत्री संजू कोहली बड़ी संख्या में महिलाओं की टोली के साथ तेजस्वी के पास पहुंची। तेजस्वी से मुलाकात के बाद कोहली ने कहा कि जिस तरह से माई बहिन योजना की बात हमारे नेता कर रहे हैं उससे महिलाओं का उत्साह काफी बढा है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि वह जो कहते हैं वही करते हैं। ऐसे में आधी आबादी उनके वादों पर पूरी तरह से भरोसा कर रही है। कोहली ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमारे नेता तेजस्वी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि हमारे कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम लगातार महिलाओं से मिलकर अपने नेता के विचारों को रख रहे हैं। इस बार आधी आबादी ने यह तय किया है कि तेजस्वी प्रसाद को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने से ही बिहार की महिलाओं का कल्याण होगा। रोजगार देने वाले तेजस्वी हर एक क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे।
अरवल के कूर्था प्रखंड क्षेत्र के सच्चई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर लगाए गए अपहरण के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने इस मामले को एक साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम निजामपुर निवासी और सच्चई पंचायत के पैक्स सदस्य कमलेश पासवान ने कूर्था थाना में आवेदन देकर शिव मोहन सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया। हालांकि, इस आरोप की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। शिव मोहन सिंह ने कहा, "यह आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और सोची-समझी चाल है। मैं इस तरह की गतिविधियों से कोसों दूर हूं। यह केवल मुझे बदनाम करने का प्रयास है।" स्थानीय लोगों ने भी शिव मोहन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि वे ईमानदार व्यक्ति हैं और इस तरह के आरोपों से उनका कोई संबंध नहीं हो सकता।
जहानाबाद नेहरू युवा केंद्र, जहानाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कायनात इंटरनेशनल में कायनात यूथ क्लब द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायनात फाउंडेशन के चेयरमैन शकील अहमद काकबी ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद की जयंती को प्रेरणास्त्रोत के रूप में मनाते हुए युवाओं को प्रेरित करना और उनके सामाजिक योगदान को बढ़ावा देना था। युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और सामाजिक जागरूकता पर आधारित चर्चा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ ली।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कायनात फाउंडेशन के चेयरमैन शकील अहमद काकबी ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव जी राम ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो" का उल्लेख करते हुए युवाओं को निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। बुद्ध अनुसंधान एवं प्रशिक्षण समिति के सचिव सुरेंद्र मोहन ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का जिक्र करते हुए उनके विचारों और भारत की संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डाला।
Jan 22 2025, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k