पीएम किसान सम्मान निधि किस्त के लिए जरूर कराएं फॉर्मर रजिस्ट्री: एसडीएम

खजनी गोरखपुर।दिसम्बर 2024 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त अभी रुकी हुई है। जिसे पाने के लिए सभी लाभार्थी किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराना जरूरी है।फार्मर रजिस्ट्री न कराने की स्थिति में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित हो जाएंगे। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए सभी पात्र किसान जितनी जल्दी हो सके अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। तहसील में राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी उपजिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह के द्वारा दी गई।

उन्होंने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री को बहुत ही आसान तरीके से किया जा सकता है। इसके लिए किसानों के पास सीएससी मोड, सहायक मोड, सेल्फ मोड, कैंप मोड के जरिए फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के विकल्प मौजूद हैं। किसानों के पास अपना आधार कार्ड, खतौनी की नकल, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। जिसपर ओटीपी प्राप्त करके फॉर्मर रजिस्ट्री आसानी से की जा सकती है। किसान पोर्टल के माध्यम से खुद भी फॉर्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। अन्यथा अन्य माध्यमों का सहारा ले सकते हैं। किसान अपने क्षेत्रीय लेखपाल, किसान सहायक, ग्राम पंचायत सचिव से मिलकर फॉर्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के फॉर्मर रजिस्ट्री कराना सभी किसानों के लिए बहुत ही आवश्यक है।

*जनसंख्या नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए निकला सारथी वाहन*

खजनी गोरखपुर।प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर डॉक्टर आशुतोष पांडेय के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवां बाजार नगर पंचायत से जनसंख्या नियंत्रण हेतु परिवार नियोजन के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए निकले "सारथी" वाहन ने क्षेत्र में भ्रमण किया। "सारथी" वाहन को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन सिंह और पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर जे.पी. तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉक्टर तिवारी ने बताया कि सारथी वाहन 22 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवां से निकल कर विभिन्न उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई उपायों को अपनाने के लिए दंपतियों को जागरूक करेगा।

मौके पर वेद प्रकाश सिंह, सर्वेश मिश्रा, सुशील पाठक, संतोष मणि, मंजीत सिंह, डॉ संतोष मणि, विजय कुमार, अवधेश कुमार, कमलनयन राय, सीएचओ राहुल सिंह, विकास पारीक, विनय, ज्योति सिंह, साक्षी, विनीता मौर्या, पूनम मौर्य, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

*मार्केट में कपड़े खरीदने आई महिला की मोबाइल चोरी*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव की निवासी महिला शशीकला देवी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन किसी ने उनके बैग से चुरा लिया। उन्हें जब फोन करने की जरूरत हुई तो पता चला कि बैग में मोबाइल फोन नहीं है।

ब्लॉक में सफाईकर्मी महिला ने बताया कि 21 जनवरी को वह खजनी मार्केट में कपड़े खरीदने आई थी, इस दौरान उनका मोबाइल फोन किसी ने बैग से निकाल लिया। उन्हें जब किसी को फोन करने की जरूरत हुई तो पता चला कि मोबाइल फोन गायब है। बताया कि लगभग 20 हजार रूपए मूल्य का कीमती मोबाइल बीते वर्ष दीपावली के मौके पर उनके बेटे कृष्णानंद मौर्या ने खरीदा था। खजनी थाने में महिला के प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने गुमशूदगी दर्ज की है।

बता दें कि कस्बे में थाने के पीछे बांसगांव मार्ग पर प्रत्येक रविवार और बुद्धवार को साप्ताहिक सब्जियों का बाजार लगता है जहां लोगों के मोबाइल फोन चोरी होने की घटनाएं होती हैं लेकिन थाने में शिकायत लेकर पहुंचने पर मोबाइल खो जाने की शिकायत दर्ज कराई जाती है। अपने पुराने मोबाइल नंबर को दुबारा पाने के लिए लोग गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार हो जाते हैं।

गांव के युवक पर रेप व वीडियो वायरल करने की धमकी का आरोप

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी लगभग 16 वर्षीय लड़की ने अपने गांव के निवासी युवक पर छेड़खानी, रेप और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के पिता मेहनत मजदूरी करते हैं, आज अपने भाई और मां के साथ थाने में पहुंची पीड़िता ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी युवक ने युवती को अपने जाल में फंसाने की नियत से पहले उसे मोबाइल फोन दिया और उससे बातचीत किया करता था। इस बीच मौका पाकर एक दिन उसने खेत की तरफ जा रही लड़की का हांथ पकड़ कर जबरन खींच लिया और उसके साथ रेप किया। आरोप है कि उसने घटना का वीडियो भी बना लिया है। पीड़िता का वीडियो वायरल करने और गांव के लोगों को दिखाने की धमकी देकर युवक ने लड़की से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। तंग आकर लड़की ने उससे बातचीत बंद कर दी, इस बीच मोबाइल फोन लड़की की बहन के हांथ लग गया। बताया गया कि परिवार के लोग को जब इसकी जानकारी हुई तो लड़की के भाई आरोपी युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचा जहां दोनों के बीच मारपीट हो गई। बताया जाता है कि आरोपी युवक ने थाने में पहुंच कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

आज अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई के खिलाफ पहले से ही मारपीट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज है जिसके बाद इस तरह की शिकायत मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

खेल हमारे स्वास्थ्य जीवन के लिए जरूरी-ब्लाॅक प्रमुख

खजनी गोरखपुर।खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं, स्वास्थ्य जीवन के लिए नियमित रूप से खेलों से जुड़े रहना आवश्यक है। बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए।

उक्त विचार खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने इलाके के रजवल गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कबड्डी लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए कहीं। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलों में लड़कों के साथ ही लड़कियों को भी रूचि लेनी चाहिए।

आज के दौर में एक अच्छा खिलाड़ी अपने जीवन में सफलता के सभी मुकाम खेलों से हासिल कर सकता है।

कुछ देर तक कबड्डी मैच देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान आयोजित कबड्डी लीग खेल प्रतियोगिता में रजवल गांव समेत आसपास के गांवों के बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंशुमाली धर भक्ति दूबे, व्यास यादव, संजय सिंह, शक्ति सिंह, जयराम यादव, रविन्द्र सिंह, राजेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, शिक्षक खिलाड़ी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया याद

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जीवन पर्यंत अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे।

घर परिवार को छोड़कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते रहे।सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र ने पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष कर समाजवादी व्यवस्था को राजनीति में स्थापित करने की भरसक कोशिश की उन्होंने छात्रों और नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि छोटे लोहिया कहा करते थे कि समाजवादियों को देश की तकदीर बदलनी है तो भारी बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। वह कहते थे कि मुद्दे जन सम्पर्क व संघर्ष से बनते हैं।

जनता को जगाने की जरूरत है। यह काम समाजवादी ही कर सकते हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य डाक्टर मोहसिन खान अवधेश यादव प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव डाक्टर संजय कुमार रूपावती बेलदार मुन्नीलाल यादव मिर्जा कदीर बेग रामजतन यादव देवेंद्र भूषण निषाद गिरीश यादव हीरालाल यादव इमरान खान संजय पहलवान अखिलेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी राघवेंद्र तिवारी राजू मैना भाई एहतेशाम खान गवीश दुबे सुरेंद्र निषाद अजय कन्नौजिया महेंद्र तिवारी रवि यादव अरविंद शुक्ला विंदा देवी अनारकली मौर्य सच्चिदानंद यादव कंचन श्रीवास्तव संजय यादव रामनिरंजन यादव सुनील यादव मनीष कमांडो सुरेंद्र मौर्य अमरजीत यादव रफीउल्लाह सलमानी सेराजुद्दीन रहमानी धन्नजय सिंह सैथवार लालजी यादव सन्तोष यादव चर्चिल अधिकारी अविनाश तिवारी महेंद्र यादव रामहित यादव सुरेंद्र यादव मुरारी लाल मौर्या बल्लभ सहाय श्रीराम सिंह यादव अजय कुमार शैलेन्द्र यादव अनिल कुमार शकील शाही गणेश प्रजापति फ़िरदौस आलम धर्मराज यादव अवधनारायण यादव सन्त यादव अमर अग्रहरि सतेन्द्र अरविंद अशोक प्रवीण राजू प्रसाद छवि नाथ बालेन्द्र ओमप्रकाश खरभान यादव रविन्द्र रमेश कुमार डीपी यादव शुभेन्दु विक्की निषाद रामसरन प्रफुल्ल राहुल भृगुनाथ निषाद अनिल दयाराम आदि मौजूद रहे

सीआरसी गोरखपुर में दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का हुआ समापन

गोरखपुर। पाठ्यक्रम नियोजन और विकास विषय पर सीआरसी गोरखपुर में दो दिवसीय सीआरई कार्यक्रम की आज समापन हो गया।

बतौर रिसोर्सपर्सन संजय प्रताप, अरविंद कुमार पांडे आदि ने पाठ्यक्रम विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा दिव्यांगजनों हेतु उपयुक्त पाठ्यक्रम विकास के बारे में बताया। श्री हरकेश ने कार्यक्रम में साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर का काम किया।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि पुनर्वास व्यवसायिकों अपने क्षेत्र में जाकर अपने इस जानकारी को साझा करना चाहिए। इस कार्यक्रम में पुनर्वास व्यावसायिकों ने प्रतिभाग किया। बता दें सीआरई कार्यक्रम के माध्यम से पुनर्वास व्यावसायिक अपने पंजीकरण प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण करवाते हैं।

नेवसा माफी गांव में एसडीएम, बीडीओ ने 5 सौ से अधिक कंबल वितरित कराया

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज तहसील क्षेत्र के नेवसा माफी गांव में कैंप लगाकर 5 सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बीडीओ सहजनवां सत्यपाल तोमर ने कंबल वितरण का शुभारंभ किया।

एसडीएम ने मौके पर उपस्थित सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को पात्र ग्रामवासियों को कंबल वितरण के निर्देश दिए, वहीं विशिष्ट अतिथि बीडीओ ने उपस्थित ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग कच्चे घरों में रहते हैं और उन्हें योजना का लाभ मिलेगा जरूरतमंद लोग स्वयं आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को 3 गांवों में पात्र लोगों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कड़ाके की ठंड में कंबल पा कर सभी जरूरतमंद लोगों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।

सामूहिक कंबल वितरण समारोह में समाजसेवी बैजनाथ जायसवाल और ग्रामप्रधान अमित जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक रामप्रकाश पांडेय, अशोक कुमार ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार जायसवाल जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता, कोटेदार लालमोहन जायसवाल, दुर्विजय सिंह लेखपाल अभिषेक सिंह, अंबेश पांडेय, अजय पांडेय, रितेश तिवारी,रामअशीष, पूजा गुप्ता,नीरज यादव, रामबिलास, बृजभान पाल, अनिल गुप्ता, चंद्रकांत पांडेय, धनंजय त्रिपाठी, रितेश श्रीवास्तव,राजीव रंजन शर्मा ने वितरण में सहयोग किया और पात्रों के चयन में अहम भूमिका निभाई। मौके पर नेवसा माफी,चौतरवां,झकहीं, भिटहां,गिदहां समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों से आए दिव्यांग और जरूरतमंद लोग मौजूद रहे।

दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जुडो, बैडमिंटन, भरोत्तोलन एवं फुटबाल की प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया गया. 

 प्रतियोगिताओं का परिणाम कुछ इस प्रकार है - 

फुटबाल (बालक)

सीनियर वर्ग: बलरामपुर I महाराजगंज II

जूनियर वर्ग : कुशीनगर I बलरामपुर II

सब जूनियर : महराजगंज I गोरखपुर II

भारोत्तोलन (बालक)

सीनियर:

67 KG इरशाद (देवरिया)

73 KG विशाल (गोरखपुर)

55कग नवाजिस (देवरिया)

भरोत्तोलन (बालिका)

सीनियर : 

55 kg हर्षिता (महाराजगंज)

64 kg सृष्टि (गोरखपुर)

जुडो (बालक)

सीनियर 

55- 60 K शिवबाहादुर(गोरखपुर)

60-66 KG आनंद गुप्ता(गोरखपुर)

66-73 KG सूर्याप्रताप (संतकबीरनगर)

73- 81 KG विवेक (कुशीनगर)

जूनियर( बालक)

50- 55 kg आकाश चौरसिया (गोरखपुर)

55-60 kg विबेक गोरखपुर 

60-66 kg अभिजीत (गोरखपुर)

66-73 kg वैभव (गोरखपुर)

सब जूनियर : 

25-30 KGशिवम् (महराजगंज)

30-35 KG विष्णु (महराजगंज)

35- 40 KG शैलेश (संतकबीरनगर)

40-45 Kg आशुतोष( महराजगंज)

45-50 kg सच्चीदानन्द (गोरखपुर)

जुडो(बालिका)

सीनियर: 

47-52 kg पूर्णिमा (गोरखपुर)

52- 57 kg अनन्या (गोरखपुर)

57-63 kg शिखा ( गोरखपुर)

बैडमिंटन (बालक)

सीनियर युगल : करण और प्रत्यक्ष (संतकबीरनगर)

जूनियर : जीतेन्द्र और आर्यन (बहराइच)

सब जूनियर युगल: वेदांत और आदेश (बहराइच)

बैडमिंटन एकल (बालक)

सीनियर: अनमोल राय (गोरखपुर)

जूनियर : मौसम (सिद्धार्थनगर)

सब जूनियर: वेदांत( बहराइच)

बैडमिंटन युगल (बालिका)

सीनियर: कीर्ति राय और दुर्गावती (गोरखपुर)

सब जूनियर: डॉली और लवली (गोरखपुर)

बैडमिंटन (एकल) बालिका 

सीनियर : कीर्ति राय (गोरखपुर)

सब जूनियर : साक्षी मौर्या(महराजगंज)

इसके अलावा कल दिनांक 19.01.25 के परिणाम निम्नवत हैँ जो देर शाम घोषित हुआ.

वालीबाल(बालक)

सीनियर: गोरखपुर I सिद्धार्थनगर II

जूनियर : देवरिया I गोरखपुर II

सब जूनियर : सिद्धार्थनगर I गोरखपुरII

एथलेटिक्स:(बालक)

200 मीटर 

सीनियर : मदन कन्नौजिया I ( बस्ती)

जूनियर : उमेश साहनी I (गोरखपुर)

400 मीटर(बालक)

सीनियर : शिवम् यादव( बस्ती)

जूनियर: उमेश (गोरखपुर)

1500 मीटर(बालिक)

सीनियर: अरविन्द यादव(गोण्डा)

जूनियर: अंग्रेज़ यादव (गोण्डा)

शॉट पुट (बालक)

सीनियर : विपिन(महाराजगंज)

जूनियर : रितेश (गोरखपुर)

सब जूनियर : प्रसिद्ध( गोरखपुर)

डिस्कस (बालक)

सीनियर: नसीम (बलरामपुर)

जूनियर :रितेश (गोरखपुर)

सब जूनियर: प्रसिद्ध (गोरखपुर)

 ऊँची कुद (बालक)

सीनियर : अभय (गोरखपुर)

जूनियर: निखिल (गोण्डा)

सब जूनियर: आशुतोष (बहराईच)

लम्बी कूद (बालक)

सीनियर: राहुल (गोरखपुर)

जूनियर : आकाश (गोरखपुर)

सब जूनियर : मयंम (श्रावस्ती)

भाला फ़ेंक (बालक)

जूनियर : धनु (गोरखपुर)

सब जूनियर: ॐ प्रकाश (बस्ती)

200 मीटर (बालिका)

सीनियर : नेहा (गोरखपुर)

जूनियर : रिया (गोरखपुर)

400 मीटर (बालिका)

सीनियर : करीना( महाराजगंज)

जूनियर : मनीषा (गोण्डा)

800 मीटर (बालिका)

सीनियर : खुसबू (गोरखपुर)

जूनियर : सरिता (कुशीनगर)

सब जूनियर : काजल (गोण्डा)

लम्बी कूद (बालिका)

सीनियर : प्रीतमणि (महाराजगंज)

जूनियर : नेहा यादव (सिद्धार्थनगर )

सब जूनियर: उजाला (सिद्धार्थनगर)

ऊँची कूद (बालिका)

सीनियर : ख़ुशी (गोरखपुर)

जूनियर : सुनीता (सिद्धार्थनगर)

सब जूनियर: सृष्टि( गोरखपुर)

शॉटपुट (बालिका) 

सीनियर हर्षिता( महाराजगंज)

जूनियर : निधि (महराजगंज)

सब जूनियर : निक्की (गोरखपुर)

डिस्कस (बालिका)

सीनियर: हर्षिता(महराजगंज)

जूनियर : अंशु (बस्ती)

सब जूनियर : प्रियंका (देवरिया)

भाला फ़ेंक (बालिका)

सीनियर : दीपा (महराजगंज)

जूनियर : मानसी (गोरखपुर)

सब जूनियर: गरिमा (कुशीनगर)

कार्यक्रम के दूसरे दिवस भी सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभराट चंद्र कौशिक द्वारा प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस गोरखपुर जोन तीनो मण्डलों गोरखपुर, बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल के सभी 11 ज़िलों के 60) से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया.

इस दौरान उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग अजय कुमार त्रिवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी संतकबीरनगर,महाजगंज, सिद्धार्थनगर क्रमशः रामप्रताप सिंह, वैभव सिंह और विनय प्रताप राव, डायट प्राचार्य गोरखपुर अभिषेक पाण्डेय,सेवानिवृत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री रणजीत शाही, बीओ बिप्लब गुप्ता,बीओ देवेश कुमार, दिलीप कुमार, अमित सिंह, विनोद चौधरी, आशीष सिंह, अरुण कुमार सिंह, रूबी तिवारी , ज्योत्सना सिंह व सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे.जोन स्तर के सभी विजेता खिलाड़ी अगले महीने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ*

खजनी गोरखपुर।।नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज जनवरी महीने के तीसरे रविवार को खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देश पर पीएचसी के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा इलाके के उप स्वास्थ्य केंद्र बन्हैता और न्यू पीएचसी भैंसा बाजार में आयोजित एक दिवसीय "मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले" पहुंचे सभी मरीजों की मुफ्त जांच और इलाज किया गया। भैंसा बाजार में विभिन्न गांवों से पहुंचे 123 मरीजों का इलाज डॉक्टर रामदास यादव और फार्मासिस्ट अर्चना रस्तोगी व स्टाॅफ नर्स के द्वारा किया गया।

वहीं बन्हैता उप स्वास्थ्य केंद्र में 126 मरीजों की मुफ्त स्वास्थ जांच और इलाज डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी फार्मासिस्ट सुभाष यादव एवं स्टाॅफ नर्स वंदना चौरसिया के द्वारा किया गया। परीक्षण के बाद सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों में बुखार, त्वचा रोग, नेत्र रोग, हड्डी और जोड़ रोग, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज (शूगर), दांत, आंख और कान की बीमारियों तथा सामान्य सर्दी-जुकाम, खांसी आदि से पीड़ित रोगी पाए गए। सभी के बिमारियों की जांच करके उनका इलाज करते हुए उन्हें प्रतिरोधक दवाएं दी गईं। इस दौरान पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम भी मौजूद रही।