पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार के घर इनकम टैक्स ने मारा छापा, एयरपोर्ट पर ही पकड़े गए सुकुमार*
#pushpa_2_director_sukumar_house_office_raided_by_income_tax_department
साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस बीच 'गेम चेंजर' जैसी फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर दिल राजू के बाद बुधवार को भी हैदराबाद के कई जगह छापेमारी की खबरें सामने आईं। बुधवार को सुकुमार के घर और ऑफिस पर रेड मारी गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सुकुमार के घर आईटी विभाग ने छापा मारा, उस वक्त सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे।'साक्षी पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार को आईटी अधिकारी एयरपोर्ट से ही उनके घर ले गए।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार (22 जनवरी) को ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार के हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर छापा मारा। साक्षी पोस्ट के अनुसार, ये छापे सुबह जल्दी शुरू हुए और कई घंटों तक चले। बताया जा रहा है कि सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर थे जब आयकर अधिकारी उन्हें उनके निवास स्थान पर ले गए और फिर छापेमारी की गई।
हालांकि, छापे के उद्देश्य और परिणामों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस छापे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।फिल्म मेकर की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आयकर अधिकारियों को कथित तौर पर टैक्स चोरी का संदेह है। वे दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई बेहिसाब बढ़ी आय की जांच का एक हिस्सा है। अधिकारी संभावित कर चोरी का पता लगाने के लिए वित्तीय रिकॉर्ड और लेन-देन की जांच कर रहे हैं।
इससे पहले 21 जनवरी यानी मंगलवार को भी इनकम टैक्स की कार्रवाई की खबरें सामने आई थीं। विभाग की 55 टीमों ने 8 से ज्यादा अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की। इनमें पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर नवीन येरनेनी और मैत्री मूवी मेकर्स के संस्थापक रविशंकर येलमंचिली से लेकर दिल राजू का नाम शामिल था।
सुकुमार हाल में ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में थे। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। जिसमें अल्ल के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से अधिक का कारोबार भी किया।
3 hours ago