दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल में पास नम्बर देने के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल में पास नम्बर देने के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रों से 100 रूपए प्रति कॉपी की अवैध वसूली की बात समने आई है मामला धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा का बताया जा रहा है मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने आए छात्रों से प्रैक्टिकल की कॉपी ले रहे शिक्षक गजेंद्र कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार छात्रों से अवैध राशि की उगाही करने का वीडियो वायरल हुआ है विद्यालय में कॉपी जमा करने आए छात्रों रजनीश कुमार ,आशीष कुमार ,मो इमरान ,मो आदिल,मो एल्बी,मो ईमराज आदि ने बताया कि कॉपी जमा करने के ध्वज विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार द्वारा पास नम्बर देने के नाम से प्रति कॉपी 100 रूपए की मांग की गई छात्रों ने बताया कि प्रैक्टिकल की दो विषयों साइंस व सोशल साइंस के कॉपी के बदले प्रति छात्र 200 रूपए लिया गया इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों से राशि की मांग नही की गई थी बच्चे अपने मन से रुपए दिए उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में दसवीं कक्षा के कुल 60 छात्र हैं बीईओ कुमारी कुन्दन ने कहा वायरल वीडियो की जानकारी नही जाँच की जाएगी इस सम्बंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आलोक में दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा एवम वीडियो की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी । दसवीं के छात्रों से प्रैक्टिकल में पास नम्बर देने के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वायरल वीडियो में विद्यालय के शिक्षक द्वारा छात्रों से 100 रूपए प्रति कॉपी की अवैध वसूली की बात समने आई है मामला धमदाहा प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा का बताया जा रहा है मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने आए छात्रों से प्रैक्टिकल की कॉपी ले रहे शिक्षक गजेंद्र कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार छात्रों से अवैध राशि की उगाही करने का वीडियो वायरल हुआ है विद्यालय में कॉपी जमा करने आए छात्रों रजनीश कुमार ,आशीष कुमार ,मो इमरान ,मो आदिल,मो एल्बी,मो ईमराज आदि ने बताया कि कॉपी जमा करने के ध्वज विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार द्वारा पास नम्बर देने के नाम से प्रति कॉपी 100 रूपए की मांग की गई छात्रों ने बताया कि प्रैक्टिकल की दो विषयों साइंस व सोशल साइंस के कॉपी के बदले प्रति छात्र 200 रूपए लिया गया इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार व विज्ञान शिक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों से राशि की मांग नही की गई थी बच्चे अपने मन से रुपए दिए उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढोकबा में दसवीं कक्षा के कुल 60 छात्र हैं बीईओ कुमारी कुन्दन ने कहा वायरल वीडियो की जानकारी नही जाँच की जाएगी इस सम्बंध में बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आलोक में दोनों शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा एवम वीडियो की जाँच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी ।
पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण का काम पूरा,पढे पुरी खबर

जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा राजस्व विभाग से संबंधित अन्य पदाधिकारियों के साथ पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लगान निर्धारण की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता पूर्णिया से पूर्णिया शहरी क्षेत्र में लगान निर्धारण की प्रगति के बारे में पृच्छा किया गया। अपर समाहर्ता पूर्णिया द्वारा बताया गया कि पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के एम एस सर्वे खतियान के आधार पर कुल 21 पुराने वार्डो के खतियान में विभिन्न रैयतों के खातों में लगान निर्धारित कर दिया गया है। अपर समाहर्ता पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि पुराना वार्ड सं0-09 एवं 10 के वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम थी, परन्तु उनका लगान निर्धारित नहीं रहने के कारण लगान नहीं दें पा रहें थे। वैसे रैयती जमाबंदी में भी लगान की प्रविष्टि कर दी गई हैं। वे रैयत अब ऑनलाईल लगान रसीद कटा सकते हैं। अन्य वार्डों में भी एक-एक वार्ड करके सभी वार्डो के रैयती जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि का कार्य अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व के स्तर से किया जा रहा है । साथ ही वैसे रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है पर जमाबंदी में लगान के प्रविष्टि नहीं रहने के कारण वे सरकार को लगान अदा नहीं कर पा रहे थे, वे रैयत बिहार सरकार राजस्व विभाग के परिमार्जन प्लस पोर्टल के माध्यम से भी अपनी जमाबंदी के साक्ष्य के साथ ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।उक्त ऑनलाईन आवेदन के आधार पर उनकी जमाबंदी में लगान की प्रविष्टि हो जाएगी। लगान निर्धारण का यह कार्य वर्ष 1988-89 एम०एस० सर्वे प्रकाशन के पश्चात से ही लंबित था, जिससे रैयतों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता था, ना तो वे LPC (भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र) प्राप्त कर सकते और न ही बैंक से ऋण ले सकते थे। ऐसे में विभागीय निदेश के आलोक में पूर्णिया नगर क्षेत्र के कुल 21 पुराने वार्डो में लगभग 11000 रैयती खातों में लगान की प्रविष्टि अपर समाहर्त्ता सह- म्यूनिसिपल रेन्ट सुपरिटेंडेंट के स्तर से कराया गया है। जिसके आधार पर निजी रैयती जमाबंदी के लगान की प्रविष्टि अंचल अधिकारी, पूर्णिया पूर्व के स्तर से किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि नगरपालिका सर्वे खतियान के विभिन्न वार्डो में लगान निर्धारण की कार्रवाई किए जाने से ये सभी रैयत जिनकी जमाबंदी पूर्व से कायम है वे अपना लगान अब कटवा सकेगें । जिला पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा बताया गया कि लगान निर्धारण के हो जाने से पूर्णिया शहरी क्षेत्र के लोगों की लगभग 36 वर्षों से आ रही लगान निर्धारण की समस्या का निराकरण हो गया। लगान निर्धारण नहीं होने से आम लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था तथा सरकार को भी भू राजस्व प्राप्ति में परेशानी हो रही थी। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया को अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व से सभी वार्डो का लगान निर्धारण की ऑनलाइन जमाबंदी में प्रविष्टि अपने पर्यवेक्षण के कराने का निर्देश दिया गया। लगान निर्धारण प्रविष्टि त्रुटि रहित तरीके से कराने तथा किसी प्रकार की लापरवाही से मुक्त हो कराने का निर्देश अपर समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया तथा इसे मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया,अपर समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आदिवासी समाज का तीन दिवसीय पवित्र सोहराय मेला राजकीय समारोह के साथ प्रारम्भ

पूर्णिया के धमदाहा स्थित हरिनकोल मैदान में प्रकृति एवं परंपरा से जुड़ा आदिवासी समाज का तीन दिवसीय पवित्र सोहराय पर्व राजकीय समारोह के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । वही आदिवासी समाज के नायक माझी बाबा द्वारा परंपरागत विधि से पूजा अर्चना की गई जिसमें प्रकृति पूजा, जीव जंतु की पूजा की गई । तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बंगाल के प्रसिद्ध आदिवादी कलाकारों द्वारा की गई । यह पर्व भाई बहन के सच्चे प्यार का भी प्रतीक है । मौके पर बिहार सरकार के मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिहार में पहली बार सोहराय पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया गया है । जिसका उद्देश्य आदिवासी कला और संस्कृति को सजाना सवरना है । उन्होंने कहा कि देश और राज्य की सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं । इसी कडी में सोहराय महोत्सव उनके लिए एक सम्मान है ।
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया से मिले बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्ट मण्डल

पूर्णिया- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल,पूर्णिया से मिले। सकारात्मक वार्ता हुई।जिसमें विभिन्न मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया। *मुख्य मांगों में कालबद्ध प्रोन्नति,स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को 8 वर्ष की सेवा उपरांत स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति , 12वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को दी जाने वाली स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति,प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, ससमय वेतन भुगतान, नगर पंचायत का HRA सहित आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।* *वार्ता उपरांत शिक्षक नेता अनवार करीम ने कहा कि यह वार्ता हमारी शुरुआत है,शिक्षक अधिक दिनों तक अपनी हकमारी बरदास्त नही करेंगे।* कटिहार जिलाध्यक्ष ने अनौपचारिक वार्ता क्रम में मातृत्वाकाश एवं रुगनवकाश अवधि का वेतन भुगतान किए जाने में अनावश्यक विलंब का मुद्दा उपनिदेशक महोदय के समक्ष रखा जिस पर उपनिदेशक महोदय आश्चर्यचकित दिखे। पूर्णियाँ जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल में मीडिया के समक्ष कहा कि शिक्षकों के धैर्य का इम्तिहान नही लिया जाय अन्यथा हम चुनावी वर्ष में कुछ भी कर गुजरने को विवश होंगे। वहीं अररिया जिलाध्यक्ष मोo जाफ़र रहमानी ने विशिष्ट शिक्षक सक्षमता परीक्षा का विषय उर्दू चुनने वाले शिक्षकों को उर्दू शिक्षक घोषित कर योगदान में व्यवधान डालने का मुद्दा उठाया। किशनगंज जिलाध्यक्ष रागिबुर्रह्मान ने कहा कि सरकार और पदाधिकारी अगर संवैधानिक तरीके से हम शिक्षकों के साथ पेश नही आया तो हम उन्हें संविधान का पाठ ढंग से पढ़ाने को विवश होंगे। सभी शिक्षक नेताओं ने मीडिया बयान में कहा कि हमारी माँगे नियमावली के अनुकूल है इसे ससमय पूरा किया जाना होगा अन्यथा शिक्षक पुनः सड़कों पर उतरने को बाध्य हो सकता है और इससे होने वाली शैक्षणिक नुकसान का जिम्मेदार शिक्षा विभाग के पदाधिकारी होंगे। शिष्टमंडल में पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल,कटिहार जिला अध्यक्ष मोo तमीज़ुद्दीन, अररिया जिला अध्यक्ष जफर रहमानी, सुनील कुमार यादव ,गंगा प्रसाद मुखिया, फिरोज आलम, मोहम्मद शाहजहां,किशनगंज जिला अध्यक्ष रागिबुर्रहमान, प्रमोद कुमार पांडे, अब्दुल कादिर, आदिल रिज़वान आदि थे।
पूर्णिया बना माउंटेन बाइक प्रतियोगिता का स्टेट चैंपियन
6th स्टेट माउंटेन बाइक प्रतियोगिता में लड़कों के उपलब्धि के साथ पूर्णिया स्टेट चैंपियन बन गया। युथ बालक की श्रेणी में अंशुमान झा ने अपने अनुभव और मेहनत के बल पर कड़ी स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल कर ली। इस प्रतियोगिता में यश ने सब जूनियर में गोल्ड और सीनियर श्रेणी में अंकित तिर्की ने गोल्ड मेडल जीतकर धमाका किया और सब को चौंकाया।इधर प्रणव ने सिल्वर मेडल जीतकर पूर्णिया को चैंपियन बना दिया। इस उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी के सहयोग के लिए जिला साइकिलिंग संघ के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। साइकिलिंग टीम के पदाधिकारी ने कहा है कि जिला पदाधिकारी के द्वारा लगातार सहयोग हम सभी को मिलता रहा और हमारे बच्चे रण में जीतते रहे। जलालगढ़ के स्कूल टीचर श्रीमती अनामिका और विभिन्न विद्यालय के खेल शिक्षक और प्रधानाध्यापक के द्वारा भी बच्चो की उपस्थिति हेतु सहयोग किया गया। साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा है कि पूर्णिया को स्टेट चैंपियन का हीरो बनने वाले खिलाड़ियों को पर पूर्णिया आने पर सम्मानित किया जाएगा। यह पूर्णिया के लिए गौरव का पल है कि माउंटेन साइकलिंग में पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । नए और पुराने सभी बच्चों को और भी मजबूती से लगातार ट्रेनिंग दी जाती रहेगी जिससे पूर्णिया का मन और सम्मान साइकलिंग में बरकरार रहे।
अब गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों का इलाज एवं उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया से हो रहा संभव
सम्पूर्ण उपचार के लिए नहीं जाना पड़ता भागलपुर -जिला यक्ष्मा केंद्र में नियुक्त किए गए हैं टीबी विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार -गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में किया जाता है 13 प्रकार की जांच -ग्रसित मरीजों को जिला और प्रखंड स्तर पर उपलब्ध कराई जाती है आवश्यक दवाइयां -वर्तमान में बिहार में 01 लाख 50 हजार जबकि पूर्णिया जिले में 03 हजार 129 मरीज टीबी ग्रसित, नजदीकी अस्पताल से किया जा रहा सबका उपचार -ग्रसित मरीजों को सहयोग राशि के लिए उपलब्ध कराई जाती है 1000 रुपये प्रति माह पूर्णिया, 19 जनवरी टीबी ग्रसित मरीजों को स्थानीय स्तर पर आवश्यक जांच और सम्पूर्ण इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग सम्पूर्ण प्रयासरत है। टीबी ग्रसित मरीजों को जिला में बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र में विशेष रूप से टीबी विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा अस्पताल में कार्यरत होने से गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों को टीबी का उपचार आसान हो गया है। अब टीबी से ग्रसित गंभीर मरीजों को विशेष जांच और उपचार के लिए भागलपुर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला यक्ष्मा केंद्र में टीबी विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया है। डॉ दिनेश कुमार द्वारा गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए सम्बंधित मरीजों को उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे टीबी ग्रसित मरीजों को बहुत लाभ मिल रहा है। लक्षण दिखाई देने पर कराएं टीबी ग्रसित होने की जाँच : सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक दिनों तक खांसी होना, शाम को बुखार आना, वजन में कमी होना, रात में पसीना आना और थूक के बलगम में खून का होना टीबी ग्रसित होने के लक्षण हैं। ऐसा लक्षण दिखाई देने पर संबंधित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल से जांच कराना सुनिश्चित करना चाहिए। जांच के रिपोर्ट के अनुसार संबंधित मरीज को सामान्य या गंभीर टीबी से ग्रसित पाए जाने पर आवश्यक उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। पहले सामान्य टीबी ग्रसित मरीजों की जांच और उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र, पूर्णिया में तथा गंभीर टीबी ग्रसित मरीज (एमडीआर) की जांच के लिए भागलपुर रेफर किया जाता था। नवंबर 2024 से जिला यक्ष्मा केन्द्र पूर्णिया में टीबी विशेषज्ञ चिकित्सिक नियुक्त किया गया है जिससे कि अब टीबी ग्रसित मरीजों को विशेष इलाज के लिए भागलपुर जाने की जरूरत नहीं होती है। ग्रसित मरीजों को यक्ष्मा केंद्र में ही जांच करते हुए उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसका ग्रसित मरीज द्वारा घर पर रहकर लाभ उठाया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि टीबी विशेषज्ञ चिकित्सक जिला में उपलब्ध होने से जिले में टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान और उपचार में इजाफा हो रहा है। दिसंबर 2024 में पूर्णिया जिले में 448 टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान करते हुए उपचार उपलब्ध कराई गई। टीबी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार द्वारा 448 टीबी ग्रसित मरीजों में 15 गंभीर टीबी ग्रसित मरीज की पहचान की गई है जिन्हें आवश्यक दवाई उपलब्ध कराते हुए नियमित रूप से जांच और उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों की पहचान के लिए जीएमसीएच पूर्णिया में किया जाता है 13 प्रकार की जांच : डीपीएस राजेश शर्मा ने बताया कि लक्षण दिखाई देने पर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में टीबी ग्रसित मरीजों की जांच सुनिश्चित किया जाता है। जांच के बाद संबंधित मरीजों को प्रखंड में ही उपचार हेतु आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई जाती है। लक्षण के अनुसार संबंधित मरीजों के गंभीर टीबी ग्रसित होने की स्तिथि में संबंधित मरीजों को विशेष जांच के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा जाता है। जीएमसीएच में संभावित टीबी ग्रसित मरीजों के 13 प्रकार की जांच की जाती है जिससे ग्रसित मरीजों के टीबी संक्रमण की स्थिति और उपयुक्त दवाई से होने वाले लाभ का मूल्यांकन करते हुए उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। टीबी ग्रसित पाए जाने पर संबंधित मरीजों को जिला यक्ष्मा केन्द्र द्वारा कार्ड बनाते हुए दवा उपलब्ध कराई जाती है। संबंधित कार्ड से ग्रसित मरीजों द्वारा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों से भी टीबी उपचार के लिए आवश्यक दवाई सुविधा का लाभ उठाया जाता है। नियमित जांच और दवाई का उपयोग करने से ग्रसित मरीजों को टीबी बीमारी से सुरक्षित करते हुए स्वास्थ्य किया जाता है। पूर्णिया जिले में 03 हजार 129 मरीज टीबी ग्रसित : जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (सीडीओ) डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि वर्तमान समय में पूरे बिहार में 01 लाख 50 हजार 111 मरीज टीबी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं। पूर्णिया जिले टीबी ग्रसित मरीजों की संख्या 03 हजार 129 हैं। सभी टीबी ग्रसित मरीजों को टीबी संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों से आवश्यक दवाई नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। समय समय पर टीबी ग्रसित मरीजों का फॉलोअप करते हुए प्रखंड स्वास्थ्य केन्द्र से जांच सुनिश्चित किया जाता है। इस दौरान टीबी ग्रसित मरीजों का प्रखंड अस्पताल से स्पुटम एकत्रित करते हुए विशेष कल्चर जांच के लिए भागलपुर भेजा जाता है। कल्चर रिपोर्ट के अनुसार संक्रमित मरीजों के टीबी स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। ग्रसित मरीजों को सहयोग राशि के लिए उपलब्ध कराई जाती है 1000 रुपये प्रति माह : सीडीओ डॉ कृष्ण मोहन दास ने बताया कि टीबी ग्रसित मरीजों द्वारा नजदीकी अस्पताल से नियमित दवा सुविधा का लाभ उठाने पर संबंधित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय पोषण योजना अंतर्गत 1000 रुपये प्रति माह की पोषण सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। नियमित दवा उपयोग करने पर ग्रसित मरीजों को तीन महीने के अंतराल पर सहयोग राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि ग्रसित मरीजों द्वारा नियमित रूप से पोषण सुविधा का लाभ उठाते हुए टीबी संक्रमण से बहुत जल्द सुरक्षित किया जा सके।
पूर्णिया से उड़ान भरने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी, एयरपोर्ट के लिए सम्पर्कपथ का निर्माण शुरू
जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क की प्रगति की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,पथ प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में गोवासी (ch 04+960) से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव (Ch 05+890) तक चार लेन की सड़क बनाने हेतु निविदा प्रकाशित की गई थी। उक्त सड़क के निर्माण हेतु निविदा का वित्तीय बीड 17 जनवरी 2025 को खोला गया तथा तुलनात्मक विवरणी तैयार कर विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है । जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को विभाग से प्रथम चरण के निविदा का निष्पादन अविलंब पूर्ण करकर चयनित एजेंसी से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। गोवासी (ch 04+960) से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव (Ch 05+890) तक चार लेन की सड़क की लंबाई 930 मीटर की होगी। इस सड़क के निर्माण कार्य 14 करोड़ पैंतीस लाख पचास हजार में पूर्ण होना है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को द्वितीय चरण के सड़क निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता आरसीडी,RWD एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता तथा वरीय पदाधिकारी को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को अविलंब चिन्हित कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं हो। जिलाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य प्रगति की सभी पहलुओं की गहन अवलोकन किया गया। ज्ञात हो कि एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट। एएआई के द्वारा तैयार डिजाइन में पूर्णिया एयरपोर्ट को अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की सभी आवश्यकताओं को समाहित किया गया है। एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु अधियाचना के आलोक में एएआई द्वारा विगत माह में ही गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ अधिगृहीत भूमि का हैंड ओवर ले लिया गया है। भूमि हैंडओवर के पश्चात चहारदीवारी निर्माण कार्य की प्रक्रिया तीव्र गति से की जा रही है। गौरतलब हो कि श्री नीतीश कुमार,माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा दिनांक 24.08.2024 को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया था। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अगस्त माह में ही एएआई के द्वारा स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया एवं सर्वे के दौरान प्रस्तावित हवाई अड्डे पर डीजीपीस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स लिया गया। सर्वे में एएआई के टीम के द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिससे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के टीम के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि का सॉयल टेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। सॉयल टेस्टिंग के दौरान कुल 12 बोर किया गया जिसमें 20 मीटर के 09 बोर एवं आठ मीटर के तीन बोर थे । टीम के द्वारा प्रत्येक डेढ़ मीटर की गहराई से 45 सेंटीमीटर मिट्टी का सैंपल लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एंव पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
शिक्षा विभाग, जीविका एवं पंचायती राज विभाग के आपसी सामंजस्य से फ़ाइलेरिया मुक्त पंचायत का स्वप्न होगा साकार

राज्य फ़ाइलेरिया कार्यालय एवं पिरामल स्वास्थ्य के तत्वावधान में एमडीए अभियान की रणनीति पर हुई चर्चा पटना- “एमडीए अभियान को जन आंदोलन की तरह संचालित करने की जरुरत है. सभी पंचायत प्रतिनिधि खुद दवा खाकर अभियान की शुरुआत करें. पंचायत प्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि उनके पंचायत के सभी लोग दवा का सेवन करें. स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ मानसिकता के साथ समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकता है. सभी मुखिया अपने पंचायत की आशा से दैनिक दवा सेवन की रिपोर्ट लें एवं उनका उचित मार्गदर्शन करें”, उक्त बातें केदार प्रसाद गुप्ता, पंचायती राज मंत्री, बिहार सरकार ने पटना के एक निजी होटल में आयोजित आगामी एमडीए अभियान के दौरान अन्तर्विभागीय समंवय सुनिश्चित करने के लिए आयोजित कार्यशाला में कही. कार्यशाला में पंचायती राज विभाग के जिला से जिला पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग एवं जीविका के अधिकारी भी शामिल हुए. फ़ाइलेरिया दीर्घकालीन विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण: कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि फ़ाइलेरिया दीर्घकालीन विकलांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि एमडीए अभियान विश्व का सबसे बड़ा दवा सेवन कार्यक्रम है और फ़ाइलेरिया उन्मूलन की लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को दवा खाना जरुरी है. इस अभियान में लगभग 40 विभागों का सहयोग लिया जाता है. पंचायती राज विभाग की इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. डॉ. प्रसाद ने कहा कि राज्य की 45 प्रतिशत आबादी 2 से 15 लगभग वर्ष की है और इन्हें दवा सेवन कराकर हम लक्ष्य प्राप्ति की तरफ बड़ा कदम उठा सकते हैं. उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से अपील किया कि स्कूलों में मध्यान्न भोजन के बाद ही बच्चों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाएं. उन्होंने हाइड्रोसिल मरीजों की जल्द से जल्द चिन्हित कर उनका ऑपरेशन कराने में सहयोग करें. विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय ने कहा कि अभियान की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि सभी जगहों पर आशा कार्यकर्ता पहुंचकर लोगों को दवा खिलाएं. उन्होंने कहा कि एक बार में लोगों से घर में भेंट नहीं होने पर उन घरों का दुबारा भ्रमण कर दवा खिलाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि राज्य के 15 प्रतिशत प्रखंडों में माइक्रोफ़ाइलेरिया का प्रसार रुक चुका है. पिरामल स्वास्थ्य के कोर टीम मेंबर बिकास सिन्हा ने कहा कि फ़ाइलेरिया का प्रसार पूरे राज्य में है. उन्होंने कहा कि सभी को यह समझने की जरुरत है कि “मेरी सुरक्षा, मेरे हाथ” में है. उन्होंने शिक्षा विभाग, जीविका एवं पंचायती राज्य विभाग के सहयोग की रणनीति पर चर्चा की. कार्यशाला में जीविका की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सौम्या ने भी अपने विचार रखे. मध्यान्न भोजन के सहायक निदेशक रूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके विभाग द्वारा एमडीए अभियान में पूरा सहयोग किया जायेगा. डॉ. कैलाश कुमार, रीजनल वरिष्ठ निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्र सरकार ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला में पिरामल स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, एनटीडी, बासब रूज के साथ पिरामल स्वास्थ्य की पूरी टीम एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डॉक्टर ने बचाई 4 वर्षीय बच्चे की जान, बिना ऑपरेशन निकाला गले में फंसा गियर

GMCH के डॉक्टर ने बचाई 4 वर्षीय बच्चे की जान, बिना ऑपरेशन निकाला गले में फंसा गियर पूर्णिया के चरैया रहिका गांव में एक हृदयविदारक घटना में चार वर्षीय सुंदर कुमार ने खेलते समय खिलौने का स्टील गियर निगल लिया। गियर बच्चे के वोकल कॉर्ड में फंस गया, जिससे उसे सांस लेने में गंभीर परेशानी होने लगी। निजी अस्पतालों से निराश होकर लौट रहे परिवार को GMCH के डॉक्टर विकास कुमार ने नई उम्मीद दी। डॉक्टर विकास कुमार ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए बिना ऑपरेशन के लेरिंगोस्कोपी के माध्यम से नुकीलेदार गियर को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि अगर गियर फेफड़ों तक पहुंच जाता, तो बच्चे की जान पर गंभीर खतरा हो सकता था। GMCH के सुप्रिटेंडेंट डॉ संजय कुमार के मार्गदर्शन में की गई इस सफल चिकित्सकीय कार्रवाई ने न केवल एक मासूम की जान बचाई, बल्कि एक गरीब परिवार को बड़ी राहत भी दी। बच्चे को अगले चार दिनों तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। परिवार ने डॉक्टर विकास कुमार की सूझबूझ और समयानुकूल मदद के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। यह घटना अभिभावकों के लिए एक चेतावनी है कि वे छोटे बच्चों को खिलौनों से खेलते समय विशेष सावधानी बरतें।
ब्राह्मण बहुजन एकता से समाज में खत्म होगा अस्पृश्यता, लोकमंच ने की शुरुआत

पूर्णिया में आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बहुजन एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर लोकमंच के संयोजक आशीष कुमार बब्बू के साथ-साथ लोकमंच से जुड़े सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहुजन समाज के लोग भी मौजूद थे । जहां ब्राह्मण बहुजन एकता देखने को मिला । सबसे पहले लोकमंच के सूत्रधार आशीष कुमार बब्बू ने समाज के आखिरी पायदान पर बैठे लोगों के चरण हुए और एक साथ बैठकर भोजन किये । इस बाबत उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद हमेशा से अस्पृश्यता के विरोधी रहे । उन्होंने कहा था कि जब तक बहुजन एकता नहीं होगी और समाज से अस्पृश्यता खत्म नहीं होगा तब तक समाज विकसित नहीं होगा । उसके लिए जरूरी है कि आपस में मिल कर एक दूसरे के काम आए । उन्होंने कहा कि आज रसोई घर से अस्पृश्यता की शुरुआत होती है । जिसे खत्म करना जरूरी है । जब तक हम एक दूसरे को नहीं समझेंगे तब तक ऐसा संभव नहीं होगा । कुछ लोग कालांतर में राजनीतिक रोटी सेकने के लिए जात-पात कर समाज को बांटने का कुत्सित प्रयास किया था लेकिन आज समाज को जोड़ने की कोशिश ब्राह्मण बहुजन द्वारा किया जा रहा है । जिसकी शुरुआत तो पूर्णिया से हुई है लेकिन कुछ ही वक्त में इसकी मिसाल पूरे देश में देखने को मिलेगी ।