5 मिलियन फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस संचिता बसु की ट्रेंडिंग वेब सीरीज मचा रही धमाल, रांची में अपने फैंस को दी खुशखबरी
रांची : बिहार के एक छोटे जिले से निकलकर बिहार की बेटी संचिता बसु इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही है। सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के बाद बड़े पर्दे पर आई संचिता की वेब सिरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे तो संचिता पहले से ही सोशल मीडिया का पॉपुलर चेहरा थीं ही लेकिन ओटीटी की दुनिया मे कदम रखते ही संचिता के सितारे बुलंदियों पर आ गए हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई और सबसे अधिक सब्सक्राइब की गई वेब सिरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” , मनोरंजन कहानी और संबंधित पत्रों के साथ अपने दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।
अपने प्रशंसकों को ध्यान में रखते हुए आज अभिनेत्री संचित बसु और निर्माता सचिन पांडे रांची का दौरा कर इसका जश्न मनाने पहुंचे। संचिता ने इस वेब सीरीज की जानकारी देते हुए कहा कि इस फिल्म में वो सान्विका चौहान का किरदार निभाया है। सिरीज में दबंग परिवार से आने वाली संचिता बुलेट चलाती व फायरिंग करती भी नजर आ रही हैं। वही संचित ने रांची में अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि रांची में रहना एक अविस्मरणीय है। यहां मुझे जो प्यार और गर्म जोशी मिली है, वह अभिभूत करने वाली है।
लव, ड्रामा व धोखा के इस ट्रायंगल को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस वेब सीरीज की शूटिंग ज्यादातर लखनऊ में हुई है। इसके निर्माता सचिन पांडे ने कहा कि इस कहानी की सफलता अच्छी कहानी कहने की शक्ति और प्रासंगिक, दिलों को छू लेने वाली सामग्री के लिए दर्शकों की भूख का प्रमाण है। ठुकरा के मेरा प्यार सीजन वन को 19 एपिसोड में रिलीज किया गया है तो वहीं दूसरे एपिसोड की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। वहीं उन्होंने कहा कि रांची ने खुली बाहों से हमारा स्वागत किया है और हम प्रयास करेंगे की रांची में भी शूटिंग जरूर करें।
टिकटॉक एप पर शॉर्ट वीडिओज बनाकर अपना करियर शुरू करने वाली संचिता ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इससे पहले उनकी मूवी “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” भी रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. संचिता बसु मूल रूप से सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड की निवासी हैं, हालांकि उनका भागलपुर में भी मकान है और बचपन से ही वे यहीं रह रही हैं. भागलपुर के ही माउंट कार्मल स्कूल से उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की. महज 20 साल की संचिता ने पहले साउथ की फिल्मों में और अब हिंदी वेब सीरीज में काम कर स्टारडम हासिल किया है. इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर संचिता के रील खूब वायरल होते रहे हैं और अब भी उनके लाखों चाहने वालों को उनकी नई वीडियो का इंतजार रहता है. इंस्टाग्राम पर भी संचिता के 4.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं जो एक आसाधारण बात है.
Jan 21 2025, 10:08