दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

गोरखपुर। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की दो दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जुडो, बैडमिंटन, भरोत्तोलन एवं फुटबाल की प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में किया गया. 

 प्रतियोगिताओं का परिणाम कुछ इस प्रकार है - 

फुटबाल (बालक)

सीनियर वर्ग: बलरामपुर I महाराजगंज II

जूनियर वर्ग : कुशीनगर I बलरामपुर II

सब जूनियर : महराजगंज I गोरखपुर II

भारोत्तोलन (बालक)

सीनियर:

67 KG इरशाद (देवरिया)

73 KG विशाल (गोरखपुर)

55कग नवाजिस (देवरिया)

भरोत्तोलन (बालिका)

सीनियर : 

55 kg हर्षिता (महाराजगंज)

64 kg सृष्टि (गोरखपुर)

जुडो (बालक)

सीनियर 

55- 60 K शिवबाहादुर(गोरखपुर)

60-66 KG आनंद गुप्ता(गोरखपुर)

66-73 KG सूर्याप्रताप (संतकबीरनगर)

73- 81 KG विवेक (कुशीनगर)

जूनियर( बालक)

50- 55 kg आकाश चौरसिया (गोरखपुर)

55-60 kg विबेक गोरखपुर 

60-66 kg अभिजीत (गोरखपुर)

66-73 kg वैभव (गोरखपुर)

सब जूनियर : 

25-30 KGशिवम् (महराजगंज)

30-35 KG विष्णु (महराजगंज)

35- 40 KG शैलेश (संतकबीरनगर)

40-45 Kg आशुतोष( महराजगंज)

45-50 kg सच्चीदानन्द (गोरखपुर)

जुडो(बालिका)

सीनियर: 

47-52 kg पूर्णिमा (गोरखपुर)

52- 57 kg अनन्या (गोरखपुर)

57-63 kg शिखा ( गोरखपुर)

बैडमिंटन (बालक)

सीनियर युगल : करण और प्रत्यक्ष (संतकबीरनगर)

जूनियर : जीतेन्द्र और आर्यन (बहराइच)

सब जूनियर युगल: वेदांत और आदेश (बहराइच)

बैडमिंटन एकल (बालक)

सीनियर: अनमोल राय (गोरखपुर)

जूनियर : मौसम (सिद्धार्थनगर)

सब जूनियर: वेदांत( बहराइच)

बैडमिंटन युगल (बालिका)

सीनियर: कीर्ति राय और दुर्गावती (गोरखपुर)

सब जूनियर: डॉली और लवली (गोरखपुर)

बैडमिंटन (एकल) बालिका 

सीनियर : कीर्ति राय (गोरखपुर)

सब जूनियर : साक्षी मौर्या(महराजगंज)

इसके अलावा कल दिनांक 19.01.25 के परिणाम निम्नवत हैँ जो देर शाम घोषित हुआ.

वालीबाल(बालक)

सीनियर: गोरखपुर I सिद्धार्थनगर II

जूनियर : देवरिया I गोरखपुर II

सब जूनियर : सिद्धार्थनगर I गोरखपुरII

एथलेटिक्स:(बालक)

200 मीटर 

सीनियर : मदन कन्नौजिया I ( बस्ती)

जूनियर : उमेश साहनी I (गोरखपुर)

400 मीटर(बालक)

सीनियर : शिवम् यादव( बस्ती)

जूनियर: उमेश (गोरखपुर)

1500 मीटर(बालिक)

सीनियर: अरविन्द यादव(गोण्डा)

जूनियर: अंग्रेज़ यादव (गोण्डा)

शॉट पुट (बालक)

सीनियर : विपिन(महाराजगंज)

जूनियर : रितेश (गोरखपुर)

सब जूनियर : प्रसिद्ध( गोरखपुर)

डिस्कस (बालक)

सीनियर: नसीम (बलरामपुर)

जूनियर :रितेश (गोरखपुर)

सब जूनियर: प्रसिद्ध (गोरखपुर)

 ऊँची कुद (बालक)

सीनियर : अभय (गोरखपुर)

जूनियर: निखिल (गोण्डा)

सब जूनियर: आशुतोष (बहराईच)

लम्बी कूद (बालक)

सीनियर: राहुल (गोरखपुर)

जूनियर : आकाश (गोरखपुर)

सब जूनियर : मयंम (श्रावस्ती)

भाला फ़ेंक (बालक)

जूनियर : धनु (गोरखपुर)

सब जूनियर: ॐ प्रकाश (बस्ती)

200 मीटर (बालिका)

सीनियर : नेहा (गोरखपुर)

जूनियर : रिया (गोरखपुर)

400 मीटर (बालिका)

सीनियर : करीना( महाराजगंज)

जूनियर : मनीषा (गोण्डा)

800 मीटर (बालिका)

सीनियर : खुसबू (गोरखपुर)

जूनियर : सरिता (कुशीनगर)

सब जूनियर : काजल (गोण्डा)

लम्बी कूद (बालिका)

सीनियर : प्रीतमणि (महाराजगंज)

जूनियर : नेहा यादव (सिद्धार्थनगर )

सब जूनियर: उजाला (सिद्धार्थनगर)

ऊँची कूद (बालिका)

सीनियर : ख़ुशी (गोरखपुर)

जूनियर : सुनीता (सिद्धार्थनगर)

सब जूनियर: सृष्टि( गोरखपुर)

शॉटपुट (बालिका) 

सीनियर हर्षिता( महाराजगंज)

जूनियर : निधि (महराजगंज)

सब जूनियर : निक्की (गोरखपुर)

डिस्कस (बालिका)

सीनियर: हर्षिता(महराजगंज)

जूनियर : अंशु (बस्ती)

सब जूनियर : प्रियंका (देवरिया)

भाला फ़ेंक (बालिका)

सीनियर : दीपा (महराजगंज)

जूनियर : मानसी (गोरखपुर)

सब जूनियर: गरिमा (कुशीनगर)

कार्यक्रम के दूसरे दिवस भी सभी विजेता खिलाडियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभराट चंद्र कौशिक द्वारा प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस गोरखपुर जोन तीनो मण्डलों गोरखपुर, बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल के सभी 11 ज़िलों के 60) से अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया.

इस दौरान उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग अजय कुमार त्रिवेदी, जिला युवा कल्याण अधिकारी गोरखपुर अमित कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी संतकबीरनगर,महाजगंज, सिद्धार्थनगर क्रमशः रामप्रताप सिंह, वैभव सिंह और विनय प्रताप राव, डायट प्राचार्य गोरखपुर अभिषेक पाण्डेय,सेवानिवृत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री रणजीत शाही, बीओ बिप्लब गुप्ता,बीओ देवेश कुमार, दिलीप कुमार, अमित सिंह, विनोद चौधरी, आशीष सिंह, अरुण कुमार सिंह, रूबी तिवारी , ज्योत्सना सिंह व सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे.जोन स्तर के सभी विजेता खिलाड़ी अगले महीने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे मरीजों का मुफ्त इलाज हुआ*

खजनी गोरखपुर।।नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज जनवरी महीने के तीसरे रविवार को खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देश पर पीएचसी के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ के द्वारा इलाके के उप स्वास्थ्य केंद्र बन्हैता और न्यू पीएचसी भैंसा बाजार में आयोजित एक दिवसीय "मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले" पहुंचे सभी मरीजों की मुफ्त जांच और इलाज किया गया। भैंसा बाजार में विभिन्न गांवों से पहुंचे 123 मरीजों का इलाज डॉक्टर रामदास यादव और फार्मासिस्ट अर्चना रस्तोगी व स्टाॅफ नर्स के द्वारा किया गया।

वहीं बन्हैता उप स्वास्थ्य केंद्र में 126 मरीजों की मुफ्त स्वास्थ जांच और इलाज डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी फार्मासिस्ट सुभाष यादव एवं स्टाॅफ नर्स वंदना चौरसिया के द्वारा किया गया। परीक्षण के बाद सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं दी गईं। इलाज के लिए पहुंचे मरीजों में बुखार, त्वचा रोग, नेत्र रोग, हड्डी और जोड़ रोग, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज (शूगर), दांत, आंख और कान की बीमारियों तथा सामान्य सर्दी-जुकाम, खांसी आदि से पीड़ित रोगी पाए गए। सभी के बिमारियों की जांच करके उनका इलाज करते हुए उन्हें प्रतिरोधक दवाएं दी गईं। इस दौरान पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम भी मौजूद रही।

माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न, रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रमों से बच्चों ने दर्शकों का मोहा मन

गोरखपुर। माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माउंट एरा के छात्र-छात्राओं ने ने गीत, नृत्य, नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां करके, सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक किया। समारोह के मुख्य अतिथि मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने, गुणवतापरक शिक्षा देनी चाहिए।

विद्यालय के प्रबन्धक शोएब अहमद ने मुख्य अतिथि का स्वागत के साथ ही कार्यक्रम में आए हुए बच्चों के अभिभावकों एवं सम्मानित जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि बच्चे शुरू से ही उच्च शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाकर चलें तो उन्हें सफला अवश्य प्राप्त होती है।

उन्होंने आगे कहा कि एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत से ही बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हमेशा यह कोशिश होती है कि बच्चों, टीचरों एवं अध्यापकों के मध्य एक सुंदर सामंजस स्थापित हो, तभी एक सशक्त स्कूल की परिकल्पना सफल होती है। हमें खुशी है कि हमारे स्कूल के बच्चे यहां के टीचर्स, यहां का स्टाफ सभी आपसी तालमेल से काम करते हैं। शिक्षा के प्रति पूरी तरह उनका समर्पण हमेशा बना रहता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या ज्योति काशवानी, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गीडा के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार राय, ताहिरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांसेज, गीडा के प्रधानाचार्य डॉ. राहुल कुमार मिश्रा, इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स बक्शीपुर के प्रधानाचार्य शाहिद जमाल अंसारी, इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स, गीडा के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मुमताज़ खान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

*संपुर्ण समाधान दिवस में फिर नहीं पहुंचे डीएम, निराश हुए फरियादी, 4 मामलों को मौके पर समाधान हुआ*

खजनी गोरखपुर।।रोस्टर के मुताबिक जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश की अध्यक्षता में तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस एक बार फिर डीएम अनुपस्थित रहे, जिससे कई फरीयादी निराश लौट गए। एसडीएम कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता और दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी की उपस्थिति में कुल 52 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए जिनमें 4 मामलों का तत्काल मौके पर समाधान करा दिया गया। खुटभार गांव के निवासी रामस्वरूप और दीनानाथ मोदनवाल समेत दर्जनों लोगों ने खजनी कस्बे में स्थित अपने निजी स्वामित्व की पैतृक आराजी भूमि में लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरन अतिक्रमण हटाने की नोटिस भेजने की शिकायत की।

रोटेशन के अनुसार खजनी तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन होना था। किंतु जिले में सीएम की उपस्थिति तथा कतिपय अन्य कारणों से जिलाधिकारी और किसी भी जनपदीय अधिकारी के न पहुंचने के कारण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे कई फरियादियों को निराश लौटना पड़ा। बेलघाट ब्लॉक के डेहराटीकर गांव के फरियादी रामनरेश ने बताया कि डीएम साहब के पास फरियाद लेकर आए थे अब जिले पर जाना पड़ेगा। इसी प्रकार रोहारी गांव के दयाशंकर ने बताया कि डीएम साहब पिछले साल भी कभी खजनी नहीं आए थे इस बार भी नहीं आए जिले से कोई बड़ा अधिकारी भी नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों तथा तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि लगातार चौथी बार जिलाधिकारी महोदय समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। जिन फरियादियों को डीएम से मिलना था वे लोग मायूस हो कर लौट गए। ज्यादातर मामले भूमि विवाद, पुलिस विभाग, कृषि विभाग और पीडब्ल्यूडी से संबंधित विभागों के पेश हुए। इस दौरान तहसीलदार ने सभी अधिकारियों को शासन द्वारा नियत समय सीमा के भीतर जनसमस्याओं का समाधान करने और आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, रामसूरज प्रसाद आरआई गंगा प्रसाद मिश्रा, अविनाश दीक्षित समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*गोरखपुर के खजनी ब्लॉक के 6 गांवों को मिली घरौनी*

गोरखपुर- केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी भू स्वामित्व योजना के तहत क्षेत्र के ग्रामिणों को उनके आवासीय भूखण्डों का प्रमाणपत्र घरौनी के रूप में उन्हें सम्मान सहित सौंपा गया। तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान सहित भाजपा पदाधिकारियों उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी बीडीओ रमेश शुक्ला एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने खजनी ब्लॉक के 6 गांवों जिगिना 65 सहुलाखोर 8 ढोढई 12 पिपरा 19 कटयां 18 बाभन भैंसा 17 निवासियों को उनके घरौनी के प्रपत्र सौंपे। मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बीते 6 दशकों में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। केंद्र सरकार स्वामित्व योजना अप्रैल 2020 में शुरू की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को उनके घरों और पैतृक आवासीय भूखण्डों के स्वामित्व का अधिकार सौंप कर उन्हें समृद्ध बनाया है। लोग अब अपने आवासीय भुखण्डों के प्रमाणपत्र घरौनी की सहायता से आसानी से बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपने कब्जे वाली पैतृक जमीनों का अधिकार पाने के लिए होने वाले विवाद और लड़ाई झगड़े स्वत: समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए अपनी खेती की जमीनों का आधार से लिंक कराने फार्मर रजिस्ट्री योजना में आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इस दौरान एसडीएम ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए फार्मर रजिस्ट्री और घरौनी से होने वाले लाभ की जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन बीडीओ खजनी ने किया। इससे पूर्व सभी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के आॅनलाइन संबोधन को सुना तथा योजना के लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ के सजीव प्रसारण को देख कर जानकारियां लीं, तथा आगंतुक अतिथियों के माल्यार्पण स्वागत के साथ घरौनी वितरण का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि सूची के अनुसार तहसील क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के 12 गांवों सहजनवां ब्लॉक के 9 गांवों उरूवां ब्लॉक के 19 गांवों और बांसगांव ब्लॉक के 6 गांवों के लाभार्थियों को उनके गांव के पंचायत भवनों में घरौनी के प्रपत्र सौंपे जाएंगे।

इस अवसर पर खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, दुर्गेश पटवा, रत्नेश पांडेय बाबूलाल पांडेय, रिंकू दुबे, बंटी चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह, महेश सिंह, विनोद पांडेय, जगदंबा शुक्ला, धरणीधर राम त्रिपाठी, जगन्नाथ चौबे, पंकज त्रिपाठी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं तहसील तथा ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

*घरौनी मालिकाना हक पा खिले चेहरे*

गोरखपुर- गोला तहसील मुख्यालय पर स्वामित्व कार्ड का वितरण शनिवार को किया गया। लाभार्थियों को अपने घर का मालिकाना हक प्राप्त हुआ।

सरकार गरीबों के प्रति काफी गंभीर है। योगी व मोदी राज में लोगों को सुशासन मिला है। स्वामित्व कार्ड मिलने से गरीबों को उनका अधिकार प्राप्त हो गया। उन्हे अब कोई बेघर नही कर सकता है। भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलने का कार्य करती है। योगी राज में विकास के नित्य नये आयाम स्थापित हो रहे है। घरौनी पाए लोगो को अब उनके कोई बेदखल नही कर पाएगा।

*मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी शक्ति समागम के लिए प्रयागराज हुई रवाना*

गोरखपुर- महाकुंभ प्रयागराज में चल रहे विश्व हिंदू परिषद के शिविर में कल 19 जनवरी रविवार को मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा शक्ति समागम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूरे भारतवर्ष से मातृशक्ति इकट्ठा होकर देश धर्म समाज के लिए चिंतन करेंगी।

इस कार्यक्रम से भाग लेने के लिए आज गोरखपुर महानगर से लगभग 100 की संख्या में मातृशक्ति ने बसों और विभिन्न साधनों के द्वारा प्रांत सह मंत्री सगुण श्रीवास्तव के नेतृत्व प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय मातृ शक्ति ऊर्जा से परिपूर्ण, दूरदर्शिता, जीवंत उत्साह एवं प्रतिबद्धता के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। अनादिकाल से ही मातृशक्ति ने बड़े पैमाने पर समाज में बड़े-बड़े उदाहरण स्थापित किए हैं। भारत की बेटियां भारत माता को विश्व के सबसे शक्तिशाली व सामर्थ्यवान राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें तथा सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो इस हेतु रविवार को प्रयागराज कुंभ में 'शक्ति समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य- 1. समाज में व्याप्त कुरुतियों, जैसे छुआछुत, भेदभाव आदि दूर करना । 2. हिन्दवः सोदराः सर्वे, न हिन्दू पतितो भवेत्। मम दीक्षा हिन्दूः रक्षा मम मंत्र समानता के भाव को दैनिक व्यवहार में लाना। 3. हिंदू समाज की बहनों को संगठित कर आत्मरक्षा हेतु सक्षम बनाना व सुरक्षित करना। 4. हिंदू समाज के मान बिंदुओं व जीवन मूल्यों का रक्षण एवं संवर्धन करना।

उन्होंने समस्त मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि वो उक्त शक्ति समागम में सम्मिलित होकर राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में अपनी आहुति समर्पित करें। गुप्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दक्षिणी जिले की संयोजिका माया गुप्ता उत्तरी जिले की संयुक्त का विनीता पांडेय संरक्षिका रागिनी श्रीवास्तव रीता शर्मा सुनीता शर्मा स्वीटी माही पूजा श्रीवास्तव आदित्य श्रीवास्तव गीता तिवारी लक्ष्मी गुप्ता संगीता श्रीवास्तव शीतल मिश्र आदित्य सिंह अनिता श्रीवास्तव सुनिधि प्रजापति शशि कला यादव यशोदा यादव रोली अग्रवाल स्नेहा अगरवाल दीपमाला शुक्ला लक्ष्मी पाल सुनीता शर्मा किरण शर्मा स्मृति गुप्ता राजू श्रीवास्तव संजय यादव माया गुप्ता बिंदु गुप्ता मीरा गुप्ता सुनीता शर्मा मनीष शर्मा ममता गुप्ता रमा पांडे स्वीटी माही माधुरी पांडे मुक्ता पांडे श्वेता गुप्ता शन्नो गुप्ता नम्रता गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता दलजीत कौर निधि श्रीवास्तव बच्ची सिंह अलका गुप्ता विजय कुमार गुप्ता जी राजकुमार गुप्ता आदि रहें। व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं में शीतल मिश्रा दीपक मौर्य राहुल पांडे देवीलाल गुप्ता राहुल गुप्ता संजय श्रीवास्तव रूप रानी लक्ष्मी गुप्ता कृतिका गुप्ता आदि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।

*युवा इंडिया की ओर से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण*

गोरखपुर- यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया) संस्था द्वारा लाल डिग्गी पार्क निकट स्थित मोती जेल(डोम बस्ती) परिसर में हाबर्ट बँधे, बसंतपुर, हनुमानगढ़ी चमार टोला मिर्ज़ापुर व सराय के फुटपाथ और झुग्गी झोपड़ी में बसर कर रहे 250 से ज़्यादा ज़रूरतमंद वीर बच्चों में गर्म कपड़े इनर एवं खाद्य सामग्री वितरित किया गया। संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने कहा कि ठंड में गरीब को गरम वस्त्र मिल जाए तो मानो जिंदगी मिलती है। ऐसा करके काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं। लेकिन गरीब तबके को एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

युवा इंडिया संरक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि युवा इंडिया से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर संस्था द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। प्रो० जितेन्द्र पांडेय जी ने कहा सर्दी में गरीबों, असहायों को कम्बल देकर सर्दी से बचाना पुण्य का काम है। गांव के गरीबों असहायों की मदद को आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को आगे आना चाहिए। बसंतपुर पार्षद विजेंद्र अग्रहरि ने कहा कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। युवा इंडिया संस्था वर्षों से गरीबों, असहायों को कंबल वितरण करती आ रही है। बच्चों को कांपी किताब, पेंसल भी देती रही है। जो काफी सराहनीय कार्य है। महिला सशक्तिकरण कॉर्डिनेटर सुमन गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा करना परमधर्म है।

इस अवसर पर श्रद्धा श्रीवास्तव, अलका भारती, महंत शिवराम दास, जया तिवारी, निखिल दुबे, यशी श्रीवास्तव, अभिषेक गौर, निशा सिंह, खुशबू कश्यप, नवकिरण ओझा, नीतीश सिंह, नैना कश्यप, नितिन कश्यप, युवराज मगहिया, अभिषेक सिंह, अंकित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सावन कुमार आदि उपस्थित रहे।

*नवागत इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने का पदभार संभाला*

गोरखपुर- नवागत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने में पहुंच कर पदभार संभाला, स्थानीय मीडियाकर्मियों से औपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाना क्षेत्र में विगत में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यद्यपि समय अधिक बीत चुका है फिर भी उनका पूरा प्रयास रहेगा कि चोरी की नई घटनाओं पर अंकुश लगे तथा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील रहेंगी।

थाने का कार्यभार संभालने के बाद इंस्पेक्टर सिंह ने परिसर और कार्यालय बैरक मेस आदि का निरिक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अपने मातहतों के साथ बैठक करते हुए उनकी कार्यशैली और प्राथमिकताओं की जानकारी ली। विभागीय कार्यों के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भान दिलाते हुए उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि थाने में अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत होने वाले पीड़ितों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया जाए।

इसके अलावा आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर एसआई राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, के.एन.कुशवाहा, रजनीश कुमार, ओमप्रकाश यादव चौकी इंचार्ज महुआडाबर अभिषेक सिंह चौकी इंचार्ज उनवल राजीव तिवारी दीवान राजीव सिंह, राजीव दूबे समेत बीपीओ महिला एवं पुरुष कांस्टेबल सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार वसूली सरकार आम जन मानस त्रस्त : कांग्रेस जिलाध्यक्ष

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी निर्मला पासवानके नेतृत्व में भिटहा टोल प्लाजा बेलीपार में आम जनमानस से वसूल रहा है टोल यह सरकार वसूली सरकार है भाजपा सरकार में जनता परेशान है कई महंगाई की मार तो कहीं टोल की मार लोकल की जनता से तू तू मैं मैं रोज हो रहा है जिसकी सूचना पाकर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने परिवहन मंत्री भारत सरकार को द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे का अल्टीमेट दिया टोल वह सुनने वाले के ऊपर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर बैठेगी जिला कांग्रेस कमेटी आम जनमानस के साथ जिसकी जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगी ।

इसी क्रम में वरिष्ठ नेता जय नारायण शुक्ला शिक्षक प्रकोष्ठ, राजकुमार यादव कामगार प्रदेश सचिव, जिला महासचिव पंकज पासवान ,ध्रुव पासवान आउटफिट जिला अध्यक्ष, अशोक कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन, निर्मला गुप्ता जिला सचिव कोषाध्यक्ष, विपिन मिश्रा गोला ब्लॉक अध्यक्ष, सच्चिदानं तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष उरुवा, सतीश पासवान, मुन्ना तिवारी आदि मौजूद रहे।