बखरा में जल्द शुरू होगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र
वैशाली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, गांव के लोगों को पासपोर्ट बनवाना आसान होगा
दोनों ही प्रमुख स्थल वैशाली की सीमा मुजफ्फरपुर के बखरा कोल्हुआ एवं बासोकुंड में स्थित है।
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों का आना जाना होगा।
वैशाली
वैशाली में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
वैशाली के सीमावर्ती मुजफ्फरपुर के बखरा में पासपोर्ट सेवा केंद्र जल्द ही खुलने जा रहा है। वैशाली के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होने और विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने जा रहा हैं। वैशाली में प्रतिदिन विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के उद्द्घाटन के बाद बड़ी संख्या में यहां पर्यटकों का आना जाना होगा।
प्रमुख पर्यटन स्थल के निकट
पासपोर्ट सेवा केंद्र
भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड एवं कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ जहां भगवान बुद्ध ने आम्रपाली को बौद्ध भिक्षुणी के रूप में दीक्षा दी थी, दोनों ही प्रमुख स्थल वैशाली की सीमा मुजफ्फरपुर के बखरा एवं बासोकुंड में स्थित हैं।
पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थल का निरिक्षण
पोस्ट ऑफिस बखरा परिसर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, राज्य सरकार एवं खुफिया विभाग के आला अधिकारी लगातार बखरा पहुंचकर पोस्ट ऑफिस परिसर /कार्यालय का जायजा ले रहे हैं।
पटना सेक्टर के अधिकारी स्वधा रिजवी ने बखड़ा पोस्ट ऑफिस, बुनियादी विद्यालय तथा पंचायत सरकार भवन परिसर का निरीक्षण किया है। मुजफ्फरपुर एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री, प्रवर डाक आधिक्च्छक शम्भू राय, बीडीओ सरैया डॉ बीएन सिंह के साथ निरीक्षण किया।
पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुलने से ग्रामीणों को होगी सुविधा
पोस्ट ऑफिस परिसर के बड़े हॉल में आधुनिक कंप्यूटर के साथ अन्य आवश्यक संसाधन स्थापित किया जा रहा है। इस सम्बंध में अधिकारियों ने बखरा उप डाकघर के उप डाक पाल से निर्वाध विद्युत आपूर्ति, संसाधन, सुरक्षा सहित अन्य जानकारी प्राप्त किया, अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के पहल पर पर्यटकों को पासपोर्ट बनवाने में सहूलियत हो इसके लिए वैशाली के बगल मे ही पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
इससे वैशाली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, अब गांव के लोगों को गांवों में पासपोर्ट बनवाना आसान होगा, इसके लिये पटना एवं अन्य जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
पटना या मुजफ्फरपुर नहीं जाना होगा :
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया जाएगा। इसके लिए पंचायत सरकार भवन परिसर का चयन किया गया है। उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं वैशाली के सांसद के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के बखरा में दो दर्जन से अधिक देश का बौध मॉनेस्टरी है। वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया, श्री लंका, जापान आदि का बौध मंदिर हैं।
Jan 20 2025, 19:05