माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न, रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रमों से बच्चों ने दर्शकों का मोहा मन
गोरखपुर। माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माउंट एरा के छात्र-छात्राओं ने ने गीत, नृत्य, नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां करके, सामाजिक मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक किया। समारोह के मुख्य अतिथि मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने, गुणवतापरक शिक्षा देनी चाहिए।
विद्यालय के प्रबन्धक शोएब अहमद ने मुख्य अतिथि का स्वागत के साथ ही कार्यक्रम में आए हुए बच्चों के अभिभावकों एवं सम्मानित जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि बच्चे शुरू से ही उच्च शिक्षा को अपना लक्ष्य बनाकर चलें तो उन्हें सफला अवश्य प्राप्त होती है।
उन्होंने आगे कहा कि एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत से ही बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि हमेशा यह कोशिश होती है कि बच्चों, टीचरों एवं अध्यापकों के मध्य एक सुंदर सामंजस स्थापित हो, तभी एक सशक्त स्कूल की परिकल्पना सफल होती है। हमें खुशी है कि हमारे स्कूल के बच्चे यहां के टीचर्स, यहां का स्टाफ सभी आपसी तालमेल से काम करते हैं। शिक्षा के प्रति पूरी तरह उनका समर्पण हमेशा बना रहता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या ज्योति काशवानी, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गीडा के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार राय, ताहिरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांसेज, गीडा के प्रधानाचार्य डॉ. राहुल कुमार मिश्रा, इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स बक्शीपुर के प्रधानाचार्य शाहिद जमाल अंसारी, इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स, गीडा के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मुमताज़ खान के अतिरिक्त बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Jan 20 2025, 18:34