*संपुर्ण समाधान दिवस में फिर नहीं पहुंचे डीएम, निराश हुए फरियादी, 4 मामलों को मौके पर समाधान हुआ*
खजनी गोरखपुर।।रोस्टर के मुताबिक जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश की अध्यक्षता में तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस एक बार फिर डीएम अनुपस्थित रहे, जिससे कई फरीयादी निराश लौट गए। एसडीएम कुंवर सचिन सिंह की अध्यक्षता और दिवस प्रभारी तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी की उपस्थिति में कुल 52 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए जिनमें 4 मामलों का तत्काल मौके पर समाधान करा दिया गया। खुटभार गांव के निवासी रामस्वरूप और दीनानाथ मोदनवाल समेत दर्जनों लोगों ने खजनी कस्बे में स्थित अपने निजी स्वामित्व की पैतृक आराजी भूमि में लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरन अतिक्रमण हटाने की नोटिस भेजने की शिकायत की।
रोटेशन के अनुसार खजनी तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन होना था। किंतु जिले में सीएम की उपस्थिति तथा कतिपय अन्य कारणों से जिलाधिकारी और किसी भी जनपदीय अधिकारी के न पहुंचने के कारण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे कई फरियादियों को निराश लौटना पड़ा। बेलघाट ब्लॉक के डेहराटीकर गांव के फरियादी रामनरेश ने बताया कि डीएम साहब के पास फरियाद लेकर आए थे अब जिले पर जाना पड़ेगा। इसी प्रकार रोहारी गांव के दयाशंकर ने बताया कि डीएम साहब पिछले साल भी कभी खजनी नहीं आए थे इस बार भी नहीं आए जिले से कोई बड़ा अधिकारी भी नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों तथा तहसील के अधिवक्ताओं ने बताया कि लगातार चौथी बार जिलाधिकारी महोदय समाधान दिवस में नहीं पहुंचे। जिन फरियादियों को डीएम से मिलना था वे लोग मायूस हो कर लौट गए। ज्यादातर मामले भूमि विवाद, पुलिस विभाग, कृषि विभाग और पीडब्ल्यूडी से संबंधित विभागों के पेश हुए। इस दौरान तहसीलदार ने सभी अधिकारियों को शासन द्वारा नियत समय सीमा के भीतर जनसमस्याओं का समाधान करने और आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, रामसूरज प्रसाद आरआई गंगा प्रसाद मिश्रा, अविनाश दीक्षित समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Jan 20 2025, 18:33