*गोरखपुर के खजनी ब्लॉक के 6 गांवों को मिली घरौनी*
गोरखपुर- केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी भू स्वामित्व योजना के तहत क्षेत्र के ग्रामिणों को उनके आवासीय भूखण्डों का प्रमाणपत्र घरौनी के रूप में उन्हें सम्मान सहित सौंपा गया। तहसील मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान सहित भाजपा पदाधिकारियों उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी बीडीओ रमेश शुक्ला एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने खजनी ब्लॉक के 6 गांवों जिगिना 65 सहुलाखोर 8 ढोढई 12 पिपरा 19 कटयां 18 बाभन भैंसा 17 निवासियों को उनके घरौनी के प्रपत्र सौंपे। मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बीते 6 दशकों में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। केंद्र सरकार स्वामित्व योजना अप्रैल 2020 में शुरू की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को उनके घरों और पैतृक आवासीय भूखण्डों के स्वामित्व का अधिकार सौंप कर उन्हें समृद्ध बनाया है। लोग अब अपने आवासीय भुखण्डों के प्रमाणपत्र घरौनी की सहायता से आसानी से बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपने कब्जे वाली पैतृक जमीनों का अधिकार पाने के लिए होने वाले विवाद और लड़ाई झगड़े स्वत: समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए अपनी खेती की जमीनों का आधार से लिंक कराने फार्मर रजिस्ट्री योजना में आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की। इस दौरान एसडीएम ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए फार्मर रजिस्ट्री और घरौनी से होने वाले लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन बीडीओ खजनी ने किया। इससे पूर्व सभी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के आॅनलाइन संबोधन को सुना तथा योजना के लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ के सजीव प्रसारण को देख कर जानकारियां लीं, तथा आगंतुक अतिथियों के माल्यार्पण स्वागत के साथ घरौनी वितरण का शुभारंभ किया गया। बताया गया कि सूची के अनुसार तहसील क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के 12 गांवों सहजनवां ब्लॉक के 9 गांवों उरूवां ब्लॉक के 19 गांवों और बांसगांव ब्लॉक के 6 गांवों के लाभार्थियों को उनके गांव के पंचायत भवनों में घरौनी के प्रपत्र सौंपे जाएंगे।
इस अवसर पर खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, दुर्गेश पटवा, रत्नेश पांडेय बाबूलाल पांडेय, रिंकू दुबे, बंटी चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह, महेश सिंह, विनोद पांडेय, जगदंबा शुक्ला, धरणीधर राम त्रिपाठी, जगन्नाथ चौबे, पंकज त्रिपाठी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं तहसील तथा ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
Jan 20 2025, 18:31