*लकड़ी के अवैध भंडारण पर होगी सख्ती, 35 को चेतावनी सबसे अधिक औराई रेंज और भदोही के चौरी क्षेत्र में पेड़ों की कटाई होती है*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में हरे पेड़ों की कटान को रोकने को लेकर वन विभाग सख्त है। विभाग की ओर से जिले के आरा मशीन संचालकों को लकड़ियों के अवैध भंडारण न करने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है। चेताया कि अगर इसके बाद भी चेतावनी नोटिस जारी करना पड़ा तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में अक्सर हरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आता रहता है। सबसे अधिक औराई रेंज और भदोही के चौरी क्षेत्र में पेड़ों की कटाई होती है। कुछ क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि हरे पेड़ों की कटाई विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से होती है। उन्हीं की मदद से आरा मशीन संचालकों के यहां भेजा जाता है। जिले में 35 आरा मशीन संचालक हैं।जहां अक्सर अवैध लकड़ी भंडारण को लेकर शिकायत मिलती है। इसे लेकर डीएफओ नीरज आर्या ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने सभी आरा मशीन संचालकों को चेतावनी लेटर जारी किया है। भदोही, सुरियावां, दुर्गागंज, दानुपर, गोपीगंज, औराई, लालानगर, मोढ़, कोईरौना आदि स्थानों पर आरा मशीन संचालित हैं। इन मशीनों पर लकड़ी के भंडार की जांच की जाए, तो हकीकत सामने होगी। डीएफओ नीरज आर्य ने बताया कि साल में एक बार आरा संचालकों को चेतावनी नोटिस जारी किया जाता है। जिसमें स्पष्ट बताया जाता है कि मशीन पर अवैध लकड़ी का भंडारण न किया जाए। यदि इसमें कोई आरा संचालक संलिप्त है तो सख्त कार्रवाई होगी।
Jan 20 2025, 18:02