आजमगढ़ : सुभासपा के युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी का हुआ स्वागत, सपा ,बसपा और कांग्रेस ने खोया अपना जनाधार : दीपक सिंह

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । सोमवार को सुहेलदेव भरती समाज पार्टी के नवनियुक्त युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह के प्रथम गृह आगमन पर जगह-जगह ज़ोर दार स्वागत पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। दीपक सिंह मनोनीत होने के बाद पहली बार लखनऊ से पैतृक निवास अहरौला के फत्तेपुर पहुंचने पर फुलवरिया टोल गेट पर सुभासपा के युवा मंच के जिला अध्यक्ष लालगंज कृष्ण कुमार राजभर, पूर्व जिला अध्यक्ष नवमी राजभर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ के द्वारा 1 बजे टोल गेट पर जोरदार स्वागत किया गया। युवा मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है । 2027 में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में सुभासपा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी 2027 की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है प्रदेश में संगठन को जमीन स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपा का सपना सत्ता तक पहुंचने का सपना ही रहेगा, कांग्रेस के लोग जमीन खो चुके हैं,बसपा मात्र एक धोखा रह गयी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर दबे-कुचले, शोषित, किसान, नौजवान को हक की बात करते हैं और बेबाक राय से जाने जाते हैं। इस मौके पर यूथ के कृष्ण कुमार राजभर, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष नवमी राजभर, आशीष सिंह, कुलदीप राजभर, अजय राजभर, दिनेश राजभर, कल्लू यादव, प्रधान बृजेश यादव, अजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : सहोदया स्कूल एशोसिएशन की अध्यक्ष बनी रेखा सिंह , विधान तिवारी मंत्री और विनोद कुमार यादव बने कोषाध्यक्ष
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को आजमगढ़ सहोदया स्कूल ऐसोशिएसन का निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है।आजमगढ़ में पहली बार सी बी एस सी बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त स्कूलों की आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला में बैठक हुई । जिसमें आजमगढ़ सहोदया स्कूल ऐसोशिएसन का गठन प्रथम बार किया गया।जिसमें जिले के सभी मान्यताप्राप्त सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। जिसमें सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर की प्रधानाचार्या रेखा सिंह अध्यक्ष, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल कोटिला की प्रधानाचार्या रूपल पांडया उपाध्यक्ष, सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरवंशपुर के प्रधानाचार्य विधान तिवारी को मंत्री तो सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साकेत पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संत कुमार श्रीवास्तव को सहमंत्री का पद दिया गया है। अन्य सदस्यगण मो. कुर्बान, संजय राय, अपर्णा सिंह, दीपाली घोष, सपना सिंह, डॉ. स्वामित्या श्रीवास्तवा, सृजन मैम, रोजिना मैम, डॉली मैम बनाए गए है । विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य को कोषाध्यक्ष बनाए जाने पर डा0जेपी सिंह आर्थो सर्जन ,दुर्गेश सिंह संस्थापक सदस्य देवदूत हेल्पिंग हैंड्स, अनूप सिंह परिहार, गौरव सिंह, नेहा सिंह,विवेक यादव कोच,अभिषेक अस्थाना, दीपक मौर्य, रविकांत पटवा आदि ने बधाई दी है।
आजमगढ़ : दीदारगंज थाने से महज 500 मीटर दूरी पर एक बार फिर चोरी ,विगत वर्ष हुई करीब दो दर्जन चोरियों का अब तक नहीं हो सका खुलासा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुंडा माफियाओं एवं चोर उचक्कों पर कार्यवाई करने के लिए कितना भी आदेश निर्देश दे दें मगर आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर विफल साबित हो रही है । विगत वर्ष 2024 में हुई लगभग दो दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा अब तक नहीं हो सका। कि 2025 में चोरियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया। शनिवार की रात्रि दीदारगंज थाना से महज 500 मीटर दूरी पर किराना की दुकान में रखे कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया ।वहीं खरसहन कला निवासी दुकानदार रमाशंकर यादव पुत्र दुखरन ने बताया की प्रतिदिन की भांति शनिवार को देर शाम करीब 10 बजे मेरा बेटा रविकांत दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह करीब 6 बजे दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा था और दुकान के काउंटर से करीब 5 हजार रुपए और पीछे रैक में रखा 35 हजार रुपए चोर उठा ले गए जिसकी लिखित शिकायत दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को दी तो मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर टूटा ताला अपने साथ ले गई। वहीं थाना क्षेत्र के स्थानीय दर्जनों लोगों ने कहा कि पहले चोरी होती है बाद में पुलिस आती है और जांच पड़ताल के नाम पर फॉर्मेलिटी कर चली जाती है मगर चोरों पर कार्यवाई तनिक भी नहीं करती। इसके पहले भी क्षेत्र में कई चोरियां हुई सभी ने प्रार्थना पत्र भी थाने पर दिए परंतु अब तक न किसी चोर का पता चला और न ही किसी पीड़ित को न्याय मिला ।
आजमगढ़ : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में 1 हजार कम्बल का हुआ वितरण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के सरायमीर कस्बे के मेन चौक क्षेत्र के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस्माइल पहलवान की याद मे गरीबों में एक हजार कम्बल का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता कर रहे एसडीएम निजामाबाद डाक्टर अतुल कुमार गुप्ता के हाथों से गरीबों को कम्बल देकर शुभारम्भ.किया गया। स्वतंत्रता सेनानी इस्माईल पहलवान के परिवार के एडोकेट अलीगढ़ आज़म सहित अन्य लोग मौजूद रहे।इसी तरह का कार्यक्रम अगली साल भी सम्पन्न हुआ था। सभी वकताओं ने देश की आजादी में वीर जवानों व उनकी कुरबानियों को याद किया गया। कम्बल पाने वालो में गरीब महिल,पुरूष,सभी समुदाय लोग थे।कड़ाके की ठण्ड में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखे । एसडीएम निजामाबाद को माला पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित करने वालो में सम्भ्रांत लोगो व ऐडैकेट सहित मो० आजम ऐडोकेट अलीग०आदि लोगो द्वारा सम्मानित किया ।इस अवसर समाज सेवी प्रबुद्ध लोगो मे चेयरमैन अब्दुर्रहमान उरफ पप्पू पेजर, निजामाबाद बार अध्यक्ष मतई यादव ऐडोकेट,पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी ऐडोकेट व पूर्व मंत्री रामचेत यादव, राम कुमार सोनी पूर्व चेयरमैन,मो०आरिफ प्रधान,सहित बहुत लोग मौजूद रहे।संचालन शेर अफगन,ने किया।अन्त में आजम ऐडोकेट ने आऐ हुऐ लोगो के प्रति आभार ब्यक्त किया।
आजमगढ़ : युवक ने अपनाया मुस्लिम धर्म ,आहत माता पिता पहुँचे कोतवाली
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कस्बा के संतकबीर नगर निवासी पति-पत्नी ने कोतवाली में तहरीर दिया है कि हम लोग हिन्दू धर्म मानने वाले हैं। हमारा बेटा अपना नाम अनीस आजमी रख लिया है। जिससे हम लोगों को काफी आहत है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि अनिल सोनकर से पूछताछ की जा रही है । आरोप है कि अनिल सोनकर पुत्र बलकरन निवासी संतकबीरनगर वार्ड नम्बर 2 को पठान पुरवा फूलपुर देहात निवासी शालाहुउद्दीन पुत्र अज्ञात ( पठान पुरवा) मो आरिफ पुत्र मुनीर ( घड़ी वाले ) लोगों द्वारा दिये गए प्रलोभन में मुस्लिम धर्म अपना लिया है। अनिल ने अपना नाम अनीस आजमी रख लिया है। वह नमाज भी पढ़ रहा है। वह टोपी पहनकर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो भी अपलोड कर रहा है। अनिल के माता पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर हिन्दू धर्म की रक्षा करने की गुहार लगाई है। अनिल सोनकर के माता पिता ने अनिल और धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि अनिल सोनकर से पूछताछ की गई है। वह अपना नाम बदलकर इंस्ट्राग्राम पर रील बनाता है। जिससे उसको मुश्लिम लोगों के अधिक लाइक और फ़ॉलोअर्स मिलते हैं। इसके बाद भी तहरीर में जिन दो लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है, जांच कर उनके खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। वही फूलपुर की पुलिस अनिल उर्फ अनीस से पूछताछ कर रही है ।
आजमगढ़ : फूलपुर में एमएलसी और एसडीएम ने 1550 घरौंदी प्रमाण पत्र का किया वितरण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील परिसर में 1550 घरौंदी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान देश के प्रधानमंत्री का ऑनलाइन भाषण को सुना,और घरौंदी प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । वही फूलपुर ब्लाक परिसर में भी घरौंदी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर और उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा घरौंदी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर ने कहा कि घरौंदी प्रमाण पत्र के बन जाने से विवाद खत्म होगा ,और स्वामित्व योजना के तहत घरौदी प्रमाण पत्र के मिल जाने से बैंक लोन लेना आसान हो जाएगा ,और विकास के रास्ते खुलेंगे । उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि फूलपुर तहसील क्षेत्र लगभग 1 दर्जन गांवों के 1550 घरौंदी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है । फूलपुर ब्लाक परिसर में मक्खापुर गांव का 282 और चकिया चक मुर्तजा गांव का 95 घरौंदी प्रमाण पत्र खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी के द्वारा वितरित किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बिनोद यादव महामंत्री संजय कुमार यादव , उपमंत्री ओम प्रकाश चौहान ,अंगद यादव ,कृष्ण कुमार यादव ,गंगा प्रसाद ,सौरभ राय आदि के अलावा घरौंदी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ग्रामीण उपस्थित रहे ।
आजमगढ़ : करंट से बंदर की मौत,समाजसेवी सुजीत जायसवाल ने कराया अंतिम संस्कार

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । माहुल नगर के अंबारी रोड पर बुधवार दोपहर में खंभे में करंट उतरने से बंदर की मौत हो गई,और वह सड़क पर गिर पड़ा।उसके बाद इसकी सूचना वहां के निवासियों ने नगर पंचायत माहुल के कर्मचारियों को दिया,पर कोई भी कर्मचारी मृत बंदर को सड़क से हटाने नहीं आया।करीब दो घंटे बाद समाजसेवी सुजीत जायसवाल के साथ नई उम्मीद सेवा समिति के लोग आए और विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ उस मृत बंदर को रामनामी कफ़न में उड़ा कर बरामदपुर पुल के पास मंजूषा नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया।नगर वासियों ने इस कार्य के लिए सुजीत जायसवाल की प्रशंसा किया।
आजमगढ़ :कम्बल बांट कर मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  चीफ व्यूरो
आजमगढ़। माहुल नगर के वार्ड नं0 एक संतकबीर नगर और वार्ड नं0 9 सुबास चंद बोस नगर में कम्बल बांट कर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर नई उम्मीद सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा 50 महिलाओं को कंबल वितरित कर मायावती जी की लंबी उम्र की कामना की गई।
नई उम्मीद सेवा समिति इन दिनों क्षेत्र में ठंड से ठिठुर रहे लोगों के लिए भोजन और वस्त्र आदि वितरित कर रहीं।कम्बल वितरण करते हुए संस्था के प्रबंधक सुजीत जायसवाल आंसू ने कहा कि मानवता ही सेवा है। मायावती जी ने पूरे भारत में गरीब और दबे कुचले लोगों के लिए फर्श से लेकर अर्श तक ले जाने का कार्य किया। उन्होंने अंत में उनके लंबे जीवन की कामना की। इस अवसर पर अशोक यादव,छुट्टन गुप्ता,राम मिलन अग्रहरि,अमित गौतम,रमेश राजभर आदि रहे।
आजमगढ़ : महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति के स्वागत में तेजी से उठे सवाल, चर्चाओं का बाजार गर्म
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के नवागत कुलपति संजीव कुमार का निलंबित विद्युत कर्मचारी धीरज श्रीवास्तव समेत अन्य आधा दर्जन कर्मियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति को बधाई देने और उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देने वालों की भीड़ थी। लेकिन, इस स्वागत समारोह में शामिल विवादित चेहरों ने नई चर्चाओं को जन्म दिया है। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आवेदन पहले ही लिए जा चुके हैं। इस प्रक्रिया में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के लिए प्रयासरत बताए जा रहे हैं। ऐसे में विवादित कर्मचारियों और अधिकारियों का कुलपति से मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह केवल शिष्टाचार था, या फिर इसमें भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करने की मंशा छिपी है।जनता की सोच ऐसे व्यक्तियों का कुलपति का स्वागत करना जिनका निलंबन या विवादित रिकॉर्ड सार्वजनिक है, विश्वविद्यालय के वातावरण और कार्यप्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह घटना समाज में यह सवाल खड़ा करती है कि क्या विवादित छवि वाले लोग संस्थानों के भविष्य निर्माण में सही भूमिका निभा सकते हैं? क्या यह स्वागत मात्र औपचारिकता थी, या फिर यह विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रभावित करने का प्रयास था? जनता का नजरिया और संदेश समाज में यह धारणा बनती है कि जब किसी नई जिम्मेदारी संभालने वाले व्यक्ति का स्वागत नकारात्मक छवि वाले लोग करते हैं, तो यह घटना उस व्यक्ति की छवि को भी प्रभावित करती है। आम लोगों के लिए यह संदेश जाता है कि ऐसी मुलाकातें केवल व्यक्तिगत हित साधने के लिए होती हैं। इससे विश्वविद्यालय की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठने लगते हैं।ऐसे समय में जब उच्च शिक्षा संस्थानों को निष्पक्षता और पारदर्शिता की आवश्यकता है, विवादित चेहरों की मौजूदगी विश्वास को कमजोर कर सकती है। विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति संजीव कुमार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की प्रक्रिया पारदर्शी और पक्षपात से मुक्त हो। केवल ऐसा कदम ही विश्वविद्यालय की गरिमा और समाज में उसकी विश्वसनीयता बनाए रख सकता है।इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि उच्च शिक्षा के संस्थानों में न केवल योग्य नेतृत्व की जरूरत है, बल्कि उनके आसपास ऐसे व्यक्तित्वों का होना भी आवश्यक है जो संस्थान के हित में काम करें। नकारात्मक छवि वाले व्यक्तियों के प्रभाव को नियंत्रित करना विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है।
आजमगढ़ :आरएसएस के द्वारा किया समरसता भोज का आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। क्षेत्र के अंतरडीहा गांव स्थित विक्रांत पाण्डेय के आवास पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर समरसता(खिचड़ी) भोज का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ जी रहे। भोज की शुरुआत आर एस एस के आर्यमगढ़ के विभाग प्रचारक दीनानाथ जी और भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर द्वारा संघ के संस्थापक के वीं हेडगेवार और भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर हुआ। उसके बाद वक्ताओं ने आरएसएस की विचारधारा के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर संघ के नगर कार्यवाह विक्रांत पाण्डेय ने कहा कि संघ द्वारा हर वर्ष में छह उत्सव मनाए जाते है जिसमें मकरसंक्रांति का समरसता भोज(खिचड़ी)भोज प्रमुख है। मकर संक्रांति हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है।जिस दिन भगवान भास्कर उत्तरायण होकर पूरे संसार को प्रकाश मान करते है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी,अरुण पाण्डेय,राजेश पाण्डेय सुजीत जायसवाल आंसू,संतोष पाण्डेय,धरणीधर पांडेय, राम अवतार मौर्य,विजय सिंह,बिष्णु कांत पाण्डेय आदि रहे।