*परीक्षा पे चर्चा : भदोही में रिकार्ड पंजीकरण, पूर्वांचल में अव्वल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कालीन नगरी के विद्यार्थी, शिक्षक उत्सुक हैं। यही कारण है कि इस बार जिले में रिकाॅर्ड विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पंजीकरण किया है। 87235 लक्ष्य के सापेक्ष 98951 लोगों ने पंजीकरण किया है, जो जिले में यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई, मदरसा, बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध करीब एक हजार से अधिक विद्यालय हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के नौवें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रस्तावित है।कार्यक्रम में छठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक भाग लेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक चली। भदोही पूर्वांचल में अव्वल हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि स्कूलों के प्रयास से इस बार पंजीकरण काफी बेहतर रहा। पूर्वांचल के सभी जिलों से भदोही आगे है। इससे टाप-20 में शामिल होने में सफल रहा। सोनभद्र 27वें और शेष अन्य जिले 40 से 50वें स्थान पर हैं। *बहुविकल्पीय प्रतियोगिता के बाद होगा चयन* परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को इनोवेट इंडिया डाॅट माईजीओवी डाॅट इन डैश पीपीसी-2025 पर ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता कराई जाएगी। विजेता को विशेष रूप से डिजाइन किया हुआ प्रशंसा प्रमाण पत्र और विशेष ‘परीक्षा पे चर्चा’ किट भी मिलेगी। विजेताओं में से कुछ छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद और उनसे सवाल पूछने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, विजेताओं को पीएम के साथ उनकी ऑटोग्राफ वाली तस्वीर की डिजिटल स्मारिका भी दी जाएगी।
Jan 19 2025, 16:16