डुमरडीहा में विराजी देवी पति मनोज हांसदा का मुर्गी सेड का एक पिलर गिरा दिया।
नर्राबेड़ा धनी राम मरांडी ने बताया कि रात्रि में करीब एक डेढ़ बजे के आस पास घर धंसने का आवाज आया और हाथी के आवाज सुनाई देने लगा तो सभी को घर जल्द उठा कर बाहर चले गए और सामने वाला के छत पर देखा बहुत बड़ा सा हाथी पैर से दीवाल तोड़ कर चावल का बोरा सूंड से खींच कर निकाल रहा है और खा रहा है। बड़ा बड़ा बोरा में लगभग तीन चार क्विंटल चावल कूटा कर रखे थे। अब स्थिति ये है कि चावल का एक भी दाना घर में नहीं बचा है। सोहराय पर्व को लेकर घर बहुत से मेहमान भी आए हुए है। सालों भर का अनाज खा गया सारा मेहनत पर पानी फेर गया।
वहीं नाराबेडा के दूसरे टोला में संदीप कुमार सोरेन पिता चूनाराम मांझी के घर को पैर से मार कर धंसा दिया। घर में किसी तरह अनाज का छती नहीं किया परन्तु बारी में घुस कर आलू खा गया और पैर से नष्ट कर दिया।
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गंगा तुरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष महतो एवं अंचल अधिकारी अशोक राम से पीड़िता धनी राम मरांडी को मदद करने की अपील की है तथा स्थानीय डीलर से बात कर कुछ चावल दिलाने की भी बात कहा है।
गंगा तुरी ने बताया कि डेढ़ माह में ये हाथियों चौथा हमला है हालांकि अभी तक की किसी जान माल का खतरा नहीं हुआ है परन्तु गांव वाले काफी भयभीत हो गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि यह हाथी झुंड से बिछड़ गया है जिसके कारण बार बार इधर उधर से भटक आ रहा है।
इस मौके पर महेंद्र सोरेन वार्ड सदस्य, धर्म देव सोरेन, रूपलाल सोरेन, मेहीलाल किस्कू मौजूद थे।
Jan 18 2025, 20:19