*मंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड किया गया वितरित*
*राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग,उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग*

सुलतानपुर,राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 सरकार श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु जी‘ द्वारा स्वामित्व योजना के तहत आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वार स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम व मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से सम्बोधित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। इस अवसर पर मा0 सदस्य विधान परिषद श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/जनपदीय नोडल अधिकारी घरौनी वितरण एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सीतासरण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री जी का सदस्य विधान परिषद,विधायक सदर, मुख्य विकास अधिकारी,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात मंत्री जी के कर कमलो द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना दस्तावेज/सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया। मंत्री जी द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक दूबेपुर के पात्र लाभार्थियों राम अवध, अनवर, अकील अहमद, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, उदयराज, सत्य प्रकाश, अकरम, राजेश्वरी देवी, कौशल्या, कमला आदि को मालिकाना दस्तावेज/सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया। मा0 मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में मंचासीन सभी मा0 जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों व उपस्थित समस्त लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देशभर के लगभग 50 हजार गॉवों के 58 लाख लाभार्थियों को प्रापर्टी कार्ड वितरित किये जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु घरौनियों का वितरण किया गया। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार मा0 सदस्य विधान परिषद व मा0 विधायक सदर ने भी उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए स्वामित्व योजना के लाभ से आम जनमानस को अवगत कराया। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा मा0 मंत्री जी, मा0 एमएलसी, मा0 विधायक सदर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सहित उपस्थित सभी लाभार्थियों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने स्वामित्व योजना को धरातल पर उतारने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों व पंचायती राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित समस्त टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार जनपद के समस्त तहसीलों में भी घरौनी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया तथा पात्र लाभार्थियों को मालिकाना दस्तावेज/सम्पत्ति कार्ड प्रदान किया गया। स्वामित्व योजना के तहत जनपद सुलतानपुर के 448 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत लगभग 76383 लाभार्थियों को मालिकाना दस्तावेज/सम्पत्ति कार्ड वितरण किया गया। कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, सीओ सिटी प्रशान्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या, तहसीलदार हृदयराम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल चन्द, कार्यक्रम संयोजक कीर्ति प्रकाश, जिला अध्यक्ष अपना दल राकेश वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
*जिला जेल में सजायाफ्ता काट रहे कैदी की हुई मौत,परिजन ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप*
सुल्तानपुर के अमहट जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी की तबियत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए। सूचना के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी कराते हुए मृतक का पंचनामा कराया गया।जिसके बाद पैनल गठित करते हुए पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं। दरअसल यह मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट जेल का है जहाँ रामनगर इमलिया गांव मे एक दशक पूर्व गांव के मेले के दौरान हुई फौजी अजय सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे सत्यनारायण सिंह की बीते दिनों तबीयत बिगड़ गई थी। जेल में स्थाई चिकित्सक न होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था। जहां ऑक्सीजन पर उनका इलाज चल रहा था इस दौरान चिकित्सक द्वारा उन्हे डिस्चार्ज कर वापस जेल रवाना कर दिया था वही जेल परिसर में तबीयत बिगड़ने के बाद जेल पुलिस के साथ उन्हें दुबारा चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  वहीं सूचना पर लखनऊ से पहुंचे मृतक सत्यनारायण सिंह के पुत्र राणा प्रताप सिंह ने जिला चिकित्सालय में इलाज कर रहे एक चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए है और यह हत्या उनके विरोधियों के रिश्तेदार जो जिला चिकित्सालय में तैनात है उनके द्वारा इलाज में लापरवाही बरत कर जान बूझ कर की गई है।
*नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुँच कर किया कार्यभार ग्रहण*
सुलतानपुर नवागत जिलाधिकारी कुमार हर्ष (आई.ए.एस.) द्वारा अपरान्ह में कलेक्ट्रेट कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी सुलतानपुर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को दिये। नवागत जिलाधिकारी कुमार हर्ष वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने इससे पूर्व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मऊ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलरामपुर,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली, मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती, विशेष सचिव, मुख्यमंत्री तथा विशेष सचिव,नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश,शासन तथा निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग के पद पर कार्यरत रहे। नवागत जिलाधिकारी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुँचाना प्राथमिक उद्देश्य होगा।
*विवेकानंद सेवा को मानव धर्म मानते थे- अभिनव मिश्रा*
( एबीवीपी द्वारा पाठ्य एवं स्टेशनरी सामग्री पा नन्हें मुन्नों के चेहरे खिले )

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बल्दीराय इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हेमनापुर के सेमती गांव स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित युवा पखवाड़े के अंतर्गत सेवा बस्ती के विद्यार्थियों को पठन – पाठन सामग्री और वस्त्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता राष्टीय कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्र जिला संगठन मंत्री कौतुक उपाध्याय, जिला सह संयोजक विपुल मिश्र, नगर अध्यक्ष अरुण दूबे , तहसील संयोजक बल्दीराय अमन वर्मा ने उपस्थित नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों को पठन पाठन सामग्री व वस्त्र वितरत किए। पाठ्य सामग्री और स्टेशनरी पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गये। राष्टीय कार्यकारिण सदस्य अभिनव मिश्र ने कहा कि विवेकानंद सेवा को मानव धर्म मानते थे। नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना सर्वप्रथम उन्होंने ही की थी। उन्होंने मनुष्यों से प्रेम करना और स्वयं ईश्वर की अभिव्यक्ति के रूप में मनुष्य की सेवा करना सिखाया। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश ने बताया कि विवेकानंद युवाओं में आशा और उम्मीद देखते थे। उनके लिए युवा पीढ़ी परिवर्तन की अग्रदूत है। एबीवीपी निरंतर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण सेवा बस्तियों में कर रही है। इस अवसर पर प्रदीप पाण्डेय , बेद प्रकाश तिवारी , सुरेन्द्र पाण्डेय , नितिन मोदनवाल , अर्जुन तिवारी , गया प्रसाद प्रजापति , पप्पी तिवारी , सुखराम प्रजापति सहित भारी संख्या में ग्रामीण अभिभावक उपस्थित रहे।
*स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित*
सुलतानपुर कादीपुर ब्लाक सभागार में आज स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाइव से आमजन रुबरु हुए। बतौर मुख्य अतिथि कादीपुर विधायक राजेश गौतम की उपस्थिति में घरौनी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि विधायक राजेश गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत में स्वामित्व योजना अंतर्गत देश के पचास हजार गांवों में 58 लाख किसानों को घरौनी वितरण किया जा रहा है।  योजना का एक भाग आज घरौनी का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ सीधा संवाद कादीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया है।इस योजना के अंतर्गत समावेशी समाज, भूमि प्रशासन,सतत आवास एवं आर्थिक वृद्धि ग्रामीण भारत को संपत्ति के स्वामित्व के माध्यम से भारत को सशक्त बनाना है।मंचस्थ अतिथियों द्वारा कादीपुर ब्लाक के अल्देमऊ नूरपुर में 172, गोपालपुर नमाजगढ़ में 190,खतीवपुर में 92,खिजिराबाद में 23 सैदपुर कलां में 120 कुल पांच गांवों के लोगों को घरौनी वितरित किया।उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने घरौनी उपयोगिता को लेकर उपस्थित लोगों को बताया। प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित लोगों ने पूरी तन्मयता से सुना। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ श्रवण मिश्रा,पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकुमार यादव, वरिष्ठ लिपिक अरुणदेव तिवारी,जोखू राम,भारत राणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
*अराजक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़, पुलिस प्रशासन में शिवलिंग करवाया पुनः स्थापित*
सुल्तानपुर अराजक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़।

शिवलिंग तोड़ गड्ढे में फेंका।

जानकारी लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश। सूचना पर पहुंची पुलिस। पुलिस ने पुनः मंदिर में शिवलिंग को करवाया गया स्थापित।

एएसपी के अनुसार अराजक तत्वों की तलाश जारी। होगी कड़ी कार्यवाही।

देहात कोतवाली के हरीपुर बनवां गांव का मामला
*250 वाहनों में लगवाए रेडियम टेप,जहां ड्राइवर को यातायात के प्रति किया गया जागरूक*
सुल्तानपुर,सड़क हादसे को रोके के लिए कटका क्लब ने टैक्सी,बैटरी रिक्शा,ऑटो, ट्रेक्टर में द्वारिकागंज चौकी प्रभारी के साथ 250 वाहनों में लगवाए रेडियम टेप जहां पर ड्राइवर को यातायात के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने किया। इस मौके पर उपस्थित द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया कि कटक क्लब के द्वारा यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ सड़क हादसे को रोकने के लिए रेडियम टेप लगाए जा रहे है।इसमें ज्यादा फोकस ट्रैक्टर ट्रॉलियों, ई रिक्शा, टेक्सी,को किया गया। इनके आगे और पीछे रेडियम टेप स्टाफ द्वारा लगाए गए। साथ ही वाहन चालकों को इसका महत्व भी समझाया गया । इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया किरेडियम टेप वाहन के आगे और पीछे लगे होने से रात के समय पीछे आने वाले वाहन की हैड लाइट पड़ने से रेडियम टेप चमकने लगेगी और इससे पीछे आने वाले वाहन के चालक को यह पत चल जाएगा कि आगे कोई गाड़ी जा रही है। इससे टक्कर होने से बच जाएगी। संस्था के मोनू यादव और वीर विक्रम सिंह ने बताया कि संस्था के द्वारा बीते कई दिनों से सड़क हादसे को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं अगर इस अभियान में हमारे जिले वासियों को बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि बड़े तादाद में अपने जिले में हादसे रोका जा सकता है। इस मौके पर उपस्थित एसआई इनामुल हक, ओमप्रकाश कांस्टेबल, आदि लोग मौजूद रहे।
*काली माता मंदिर से दानपात्र और 4 से 6 घंटे हुए चोरी,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर,काली माता मंदिर से दानपात्र और 4 से 6 घंटे हुए चोरी। कुड़वार थाना क्षेत्र के बहमरपुर गांव स्थित काली मंदिर में बीती रात चोरों ने उड़ाई पूजन सामग्री। आहूजा स्पीकर मशीन,सुमित अन्य सामग्री भी हुई गायब मंदिर के बाहर ग्रामीणों का जमावड़ा। सूत्रों की माने तो डायल 112 मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर शुरू की गई जांच पड़ताल। कुड़वार थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा बोले,जांच पड़ताल के आधार पर की जाएगी आवश्यक विधिक कार्रवाई।
*कुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन की पुनर्स्थापना है- डॉ संतोष अंश*

( कुंभ का शैक्षिक निहितार्थ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन )
सुलतानपुर,राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी एड विभाग द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय' कुंभ का शैक्षिक निहितार्थ ' रखा गया था । इस संगोष्ठी में बी एड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। डॉ संतोष सिंह अंश ने अपने उदबोधन में कहा कि महाकुंभ का सिर्फ धार्मिक और आध्यात्मिक नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है। हमारे ऋषि मुनि बहुत विद्वान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते थे। माना जाता है कि देवों और असुरों के बीच सागर मंथन से अमृत कलश निकला था उस दिव्य कलश को प्राप्त करने के लिए देव और दानव में 12 दिन महाभयंकर युद्ध हुआ था। उसी समय अमृत की चार बूंद पृथ्वी पर गिरी प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक यह उन जगह के नाम है। देवताओं के 12 दिन पृथ्वी के 12 साल होते है। सूर्य, पृथ्वी, चंद्र और गुरु यह चारों ग्रह एक विशिष्ट संयोग में आते हैं तब पृथ्वी के सबसे नजदीक 3 जनवरी को आता है। इसी के साथ 14 तारीख को मकर संक्रांति को सूर्य उत्तरायण होते है। पौष पौर्णिमा के दिन विशिष्ट संयोग से गुरु का कुंभ राशि में प्रवेश होता है। पूर्णिमा के दिन बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करते है। सूर्य हर 12 साल में सोलर सायकल सूर्य पूरी करता है। सूर्य जब नॉर्थ से साउथ पोल घूमता है उस समय सूर्य के मैग्नेटिक फील्ड से पृथ्वी का वातावरण प्रभावित होता है। पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं और मानव के लिए यह मैग्नेटिक फील्ड अत्यधिक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है। सूर्य चक्र का समय भी कुंभ से जुड़ा हुआ होता है। ठंड के दिन में जब वातावरण में ऑक्सीजन मॉलिक्यूल का घनत्व ज्यादा होता है। वातावरण और पानी में उसे समय ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है। यह ऑक्सीजन मॉलक्युलस पवित्र मां गंगा नदी, यमुना नदी, सरस्वती नदी के संगम में मिलते है तब पानी में डिसॉल्व ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। हमारे ऋषि मुनियों ने इस वैज्ञानिक कारण को भी ध्यान में रखकर कुंभ की परंपरा विकसित की होगी, ऐसा माना जा सकता है। गुरु ग्रह की गुरुत्वाकर्षण शक्ति, सूर्य का सूर्य चक्र और सोलर स्पॉट नॉर्थ पोल, साउथ पोल परिवर्तन के समय का मैग्नेटिक फील्ड बनती है। जो पृथ्वी पर सकारात्मक ऊर्जा सुमन रिसोनेंस फ्रिक्वान्सी से इंसान के दिमाग में अल्फा किरणों की वृद्धि करती है। इससे मनुष्य के मन को शांति मिलती है और शरीर को निरोगी जीवन देती है। सूर्य की गतिविधियों का पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र पर प्रभाव पड़ता है। जो इंसान की जैविक घड़ी जिसे नींद और जागने का चक्र कहते हैं, उसे बेहतर बनाता है। पृथ्वी, सूर्य, चंद्र और गुरु के खगोलीय संयोग से एकत्रित होकर वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। इस ऊर्जा के साथ सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद, साधु संतों और तपस्वियों की उपस्थिति का वातावरण ही अमृत तुल्य होता है। इस आशीर्वाद के कारण ही वातावरण में जो अमृत वर्षा होती है पानी में PH, घुली हुई ऑक्सीजन और मिनिरल्स सही मात्रा में पानी में मिलते है। जो पवित्र गंगा नदी के जल को आध्यात्मिक और वैज्ञानिक रूप से बहुत उपयोगी और लाभदायक बनाते हैं। इनका हमारे जीवन में बहुत फायदा होता है। आत्मिक शांति मिलती है और जीवन निरोगी होता है। आधुनिक विज्ञान हमारी हजारों साल पुरानी परंपराओं को सिद्ध कर रहा है और सही मान रहा है। यह भारतीय संस्कृति और सनातन की पुनर्स्थापना है। कुंभ पर्व मानव जीवन में विशेष ऊर्जा का संचार करता है। कुंभ से आत्मशुद्धि, आत्मावलोकन के अवसर मिलते है। कुंभ में समरसता का अदभुत संगम मिलता है। हमें सामाजिक सौहार्द्र की शिक्षा मिलती है। कुंभ से कुशल प्रबंधन, सेवा भाव, सीख सकते है। विविधता में एकता यहाँ दिखती है। कुंभ में लघु विश्व का दर्शन मिलता है। यहाँ बी एड़ के विद्यार्थियों में मारुत कुमार, साक्षी सिंह, अनुभवी सिंह, अर्चिता सिंह, आस्था यादव, अंकुर मिश्रा, सौरभ ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ भारती, मैडम शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन बी एड द्वितीय वर्ष की आभा शर्मा ने किया ।
*उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री पंकज दुबे और रेलवे कर्मचारियों ने मोदी सरकार का किया आभार*
आज उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री पंकज दुबे और रेलवे के सुल्तानपुर कर्मचारियों ने मोदी सरकार का किया आभार । काफी लबे समय से थी ये मांग। 8 आठवीं पे कमिशन। को 1/1/.2026 से लागू करने के लिए रेलवे चुनाव के मांग पत्र में शामिल था यह मुद्दा। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के महामंत्री श्री एम रघुवैया ने चुनाव खत्म होते ही दिनांक 7/ 1/ 2025को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था । इस पर कमीशन से लगभग 34 लाख केंद्र का केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा लाभ।