*नवागत इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने का पदभार संभाला*
गोरखपुर- नवागत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने में पहुंच कर पदभार संभाला, स्थानीय मीडियाकर्मियों से औपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाना क्षेत्र में विगत में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यद्यपि समय अधिक बीत चुका है फिर भी उनका पूरा प्रयास रहेगा कि चोरी की नई घटनाओं पर अंकुश लगे तथा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील रहेंगी।
थाने का कार्यभार संभालने के बाद इंस्पेक्टर सिंह ने परिसर और कार्यालय बैरक मेस आदि का निरिक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अपने मातहतों के साथ बैठक करते हुए उनकी कार्यशैली और प्राथमिकताओं की जानकारी ली। विभागीय कार्यों के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भान दिलाते हुए उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि थाने में अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत होने वाले पीड़ितों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया जाए।
इसके अलावा आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर एसआई राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, के.एन.कुशवाहा, रजनीश कुमार, ओमप्रकाश यादव चौकी इंचार्ज महुआडाबर अभिषेक सिंह चौकी इंचार्ज उनवल राजीव तिवारी दीवान राजीव सिंह, राजीव दूबे समेत बीपीओ महिला एवं पुरुष कांस्टेबल सहित अन्य लोग मौजुद रहे।
Jan 18 2025, 17:50