*नवागत इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने का पदभार संभाला*

गोरखपुर- नवागत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने खजनी थाने में पहुंच कर पदभार संभाला, स्थानीय मीडियाकर्मियों से औपचारिक वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। थाना क्षेत्र में विगत में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यद्यपि समय अधिक बीत चुका है फिर भी उनका पूरा प्रयास रहेगा कि चोरी की नई घटनाओं पर अंकुश लगे तथा पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पूरी तरह से प्रयत्नशील रहेंगी।

थाने का कार्यभार संभालने के बाद इंस्पेक्टर सिंह ने परिसर और कार्यालय बैरक मेस आदि का निरिक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही अपने मातहतों के साथ बैठक करते हुए उनकी कार्यशैली और प्राथमिकताओं की जानकारी ली। विभागीय कार्यों के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भान दिलाते हुए उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि थाने में अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत होने वाले पीड़ितों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट करने का प्रयास किया जाए।

इसके अलावा आवश्यक निर्देश देते हुए उन्होंने परिसर की स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की बात कही। मौके पर एसआई राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, के.एन.कुशवाहा, रजनीश कुमार, ओमप्रकाश यादव चौकी इंचार्ज महुआडाबर अभिषेक सिंह चौकी इंचार्ज उनवल राजीव तिवारी दीवान राजीव सिंह, राजीव दूबे समेत बीपीओ महिला एवं पुरुष कांस्टेबल सहित अन्य लोग मौजुद रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार वसूली सरकार आम जन मानस त्रस्त : कांग्रेस जिलाध्यक्ष

गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी निर्मला पासवानके नेतृत्व में भिटहा टोल प्लाजा बेलीपार में आम जनमानस से वसूल रहा है टोल यह सरकार वसूली सरकार है भाजपा सरकार में जनता परेशान है कई महंगाई की मार तो कहीं टोल की मार लोकल की जनता से तू तू मैं मैं रोज हो रहा है जिसकी सूचना पाकर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने परिवहन मंत्री भारत सरकार को द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से 24 घंटे का अल्टीमेट दिया टोल वह सुनने वाले के ऊपर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर बैठेगी जिला कांग्रेस कमेटी आम जनमानस के साथ जिसकी जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगी ।

इसी क्रम में वरिष्ठ नेता जय नारायण शुक्ला शिक्षक प्रकोष्ठ, राजकुमार यादव कामगार प्रदेश सचिव, जिला महासचिव पंकज पासवान ,ध्रुव पासवान आउटफिट जिला अध्यक्ष, अशोक कश्यप प्रदेश उपाध्यक्ष फिशरमैन, निर्मला गुप्ता जिला सचिव कोषाध्यक्ष, विपिन मिश्रा गोला ब्लॉक अध्यक्ष, सच्चिदानं तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष उरुवा, सतीश पासवान, मुन्ना तिवारी आदि मौजूद रहे।

*हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने दिया आशीर्वाद*

गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडे के घर हरिओम नगर पहुंचकर पूर्वी नारायण पांडे और मंकेश्वर नाथ पांडेय की सुपुत्री श्रीति पाण्डेय को अपना आशीर्वाद दिया ।जिनकी शादी दिनांक आगामी 19 जनवरी 2025 को होनी है । उन्होंने कहा कि श्रीति को शादी की विशेष मंगल कामनाएं प्रेषित करता हूं । उनका होने वाला सुहाग दीर्घायु हो, चिरायु हो और दोनों लोग चिरंजीवी हो ।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्रनाथ दुबे एवं अन्यान्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी ।

*आठवें वेतन आयोग का गठन, कर्मचारियों ने जताया हर्ष*

गोरखपुर। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा किए आने पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने किया, संचालन जिला महामंत्री राम सूरत यादव ने किया जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूंँ संघ के पदाधिकारीयों ने कहा है कि सरकार का यह निर्णय कर्मचारी हित में बहुत बड़ा फैसला है तथा हमें उम्मीद है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री इसी तरह कर्मचारी हित में आगे भी फैसला लेते रहेंगे।

जिला संप्रेक्षक उमेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राम मिलन पासवान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू नाथ गौड़, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार एवं शमसुद्दोहा, 20 ब्लाक के अध्यक्षों ने एक संयुक्त बयान जारी कर प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री एवं पूरे कैबिनेट को बधाई दिया है। इस अवसर पर लालमन यादव, सुरेश प्रसाद, पिंटू कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, जय गोविन्द गौड़, विजय कुमार, दुर्गेश कुमार, जय शंकर भारती, धर्मेन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, कनौजिया, रामप्रवेश, हरिश्चंद्र, योगेन्द्र प्रसाद यादव, हरिओम यादव, राकेश कुमार, उदय भान यादव, संतोष कनौजिया, सुरेश, धनवंतरी बौद्ध, राजकुमार प्रसाद, अनिल कुमार, देवी प्रसाद, राजू प्रसाद, बलराम, सरोज देवी, सभा नन्द, बृजेश कुमार, रंजय कुमार, प्रमोद कुमार, अखिलेश कुमार, जनार्दन यादव, सोहन कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

*भैंसा बाजार देशी शराब की दुकान पर आटो चालक और बाइक सवार युवकों के बीच मारपीट*

खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार कस्बे में दो पक्षों में मारपीट हो गई। चौकी पर सूचना दिए जाने के बाद चौकी इंचार्ज द्वारा केस दर्ज कर दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर तहसील न्यायालय भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित आॅटो चालक ने भैंसा बाजार में बाइक को टक्कर मार कर भाग निकला और आगे जाकर देशी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने लगा। घटना में बाइक का बैक लाइट टूट गया। बाइक सवार युवकों ने आॅटो चालक से टक्कर मार कर भागने पर मरम्मत का खर्च देने की मांग की जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। युवकों ने फोन करके अपने समर्थकों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई आरोप है कि आॅटो चालक और उसके समर्थकों ने बाइक सवार युवकों की पिटाई करते हुए उनकी पल्सर,अपाची और हीरो होंडा बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान देशी शराब के दुकानदार और बाहर चिखना बेचने वाले सीसीटीवी कैमरे बंद कर मौके से फरार हो गए।

घटना के संदर्भ में चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया गया है और शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।

*शुक्रवार से तहसील, ब्लाॅक व गांवों के पंचायत भवनों में बंटेगी घरौंनी*

खजनी गोरखपुर।उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार से खजनी तहसील सहित सभी ब्लाॅक मुख्यालयों और गांवों के पंचायत भवनों में किसानों को उनके निजी भूमि की घरौनी वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वितरण से पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसानों, कर्मचारियों और अधिकारियों को आॅनलाइन संबोधित करेंगे और उन्हें घरौनी की महत्ता तथा उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अब किसानों के पास खेती के कागजों के साथ ही उनके घरों के कागज भी सरकारी रिकार्डों में दर्ज होंगे। जिससे ग्रामीणों को एक ही क्लिक में तहसील से अपने घर के कागजात निकालने की सुविधा मिल सकेगी, जिसे घरौनी कहा जाएगा। इसके लिए शासन ने स्वामित्व योजना शुरू की है। स्वामित्व योजना का लाभ यह होगा कि गांवों में संपत्तियों पर कब्जे को लेकर होने वाले विवादों झगड़े-फसाद के मामलों में कमी आएगी। गांव के लोग अपने मकान की घरौनी को बंधक रखकर बैंक से अपनी जरूरतों के लिए कर्ज भी ले सकेंगे। ड्रोन फोटोग्राफी के आधार पर आबादी क्षेत्र का मानचित्र तैयार किया जाएगा और उसमें दर्शाये गए मकानों और अलग दर्शाये गए स्थानों की नंबरिंग कर दी जाएगी। उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांवों की कृषि योग्य भूमि, ग्रामसभा की बंजर आदि भूमि का रिकार्ड तो रेवन्यू विभाग के पास होता है। कृषि भूमि का मालिकाना हक दिखाने के लिए खसरा खतौनी बनाई जाती है,लेकिन आबादी में बने घरों के मालिकाना हक के लिए कोई दस्तावेजी प्रमाण लोगों के पास नहीं होता,जिससे तमाम परेशानियां सामने आती हैं। घरों का बंटवारा होने के बाद भी विवाद समाप्त नहीं होते जिससे बंटवारे को लेकर अदालती मुकदमें बेहिसाब बढ़ते जा रहे हैं। इसके अलावां गांवों में स्थित घरों की यूनिक आईडी भी नहीं होती। मालिकाना हक नहीं होने से गांवों के घरों को बैंकों में मॉर्गेज पर नहीं रखा जाता है।

*थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर फूल माला पहनाकर विदाई*

खजनी गोरखपुर।थानाध्यक्ष रहे सदानंद सिन्हा का स्थानांतरण जिले के राजघाट थाने में होने पर आज उन्हें थाना परिसर में फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, धार्मिक चित्र एवं पुस्तकें भेंट देकर विदाई की गई। इससे पूर्व थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में थानाध्यक्ष की विदाई के दौरान खजनी कस्बे के व्यापारियों आसपास के गांवों के ग्रामप्रधानों समेत दर्जनों की संख्या में संभ्रांतजन और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लोगों ने सदानंद सिन्हा के सरल व्यक्तित्व और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।

इस अवसर सुरेश शुक्ला, नन्हेलाल यादव, लालबहादुर पांडेय, संतोष तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, एसएसआई बलराम पांडेय, एसआई राहुल मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजीव तिवारी, राजेश सिंह, के.एन. कुशवाहा समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*दुकान में लड़कियों से छेड़खानी रोकने पर दुकानदार से मारपीट*

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार कस्बे में स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में कपड़े खरीदने पहुंची लड़कियों से कुछ युवक अश्लील भद्दे इशारे करते हुए उन्हें दुकान से बाहर निकलने का इशारा करने लगे। कपड़े खरीद रही लड़कियों ने उस ओर ध्यान नहीं दिया। इस बीच भैंसा बाजार के निवासी युवक बृजेश यादव, प्रदीप यादव दुकान के भीतर पहुंच कर लड़कियों से अभद्रता और छेड़खानी करने लगे, जिस पर दुकान के मालिक पंकज मौर्या ने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका तो नाराज युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। पीड़ित दुकानदार ने हरनहीं चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि चौकी इंचार्ज राकेश पाण्डेय ने एक आरोपित को पूछताछ के हिरासत में लिया लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

*विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला इनामियां जेल भेजा गया*

खजनी गोरखपुर।नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके 2 लाख रूपए की ठगी करने वाले तथा लोगों के आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि वापस नहीं लौटाने वाले 5 हजार रूपए के इनामियां वांछित अभियुक्त को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 266/2022 की धारा 420,406 के आरोपित अभियुक्त दीपेन्द्रधर दुबे पुत्र स्वर्गीय सतीश दुबे 39 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट नकईल थाना मदनपुर जिला देवरिया बीते 2 वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आरोपित के खिलाफ जिले के पुलिस कप्तान द्वारा 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसे थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा एसआई अशोक यादव क्राइम ब्रांच चौकी इंचार्ज इंजीनियरिंग कॉलेज एसआई विजय गौड़ एसआई ओमप्रकाश तथा कांस्टेबल आनंद कुमार, इंद्रजीत यादव, जितेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल शीलू सिंह की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

*राजस्व टीम ने खजनी कस्बे में किया सिकरीगंज मार्ग का सीमांकन*

खजनी गोरखपुर।।कस्बे में पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम ने गोरखपुर खजनी सिकरीगंज मार्ग का सीमांकन किया, इस दौरान कस्बे के निवासी पूर्व ग्रामप्रधान गब्बु मद्धेशिया ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामसागर निगम, बालमुकुंद, रामचंद्र जायसवाल समेत दर्जनों लोगों ने सड़क के गलत सीमांकन का आरोप लगाते हुए राजस्व टीम का विरोध किया, वहीं प्रेमशंकर मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रेम नारायण त्रिपाठी,दूधनाथ दूबे,आदि दर्जनों लोगों ने सीमांकन को सही बताया।

दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा बीते दिनों कस्बे में सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए लोगों के घरों और दुकानों की दिवारों पर चिन्ह् लगा कर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी गई थी। स्थानीय निवासियों ने उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह को प्रार्थनापत्र देकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा दिए गए अतिक्रमण हटाने की नोटिस का विरोध जताया था, जिस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक खजनी तथा लेखपाल राजीव रंजन शर्मा, सतीश सिंह और हर्षित सिंह की टीम गठित कर थानाध्यक्ष खजनी को शांति व्यवस्था हेतु पुलिस टीम उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।

स्थानीय लोगों के भारी विरोध और समर्थन के बीच आज स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच राजस्व टीम के द्वारा कस्बे में स्थित सिकरीगंज मार्ग रोड का लगभग 80 फीसदी सीमांकन पूरा किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की पटरियों के किनारे कम या अधिक भूमि पर चिन्ह् लगाए जाने की पुष्टि हुई।