बैंक मैनेजर ने गर्लफ्रेंड की बेवफाई से दुखी होकर दी जान, पुलिस ने दर्ज किया केस

बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक मैनेजर की सुसाइड से हड़कंप मच हुआ. गर्लफ्रेंड से मिली बेवफाई की कारण बैंक मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी. दोनों की शादी तय हो चुकी थी. लेकिन ऐन वक्त पर लड़की पक्ष की ओर से रिश्ता तोड़ दिया गया, जिसके बाद बैंक मैनेजर डिप्रेशन का शिकार हो गया और घातक कदम उठा लिया. जानकरी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या की वजह लड़की समेत 6 लोग बताए गए हैं. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कटिहार जिले के बरसोई इलाके की एक युवती, उसके पिता, बहनोई समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर साजिश के तहत शादी तय करके तोड़ने व सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है.

बैंक में पोस्टिंग के दौरान हुआ लड़की से प्रेम

सुसाइड की घटना भगवानपुर इलाके की है. जानकारी देते हुए मृतक विशु प्रियदर्शी के भाई ने बताया कि विशु की कटिहार में पोस्टिंग के दौरान एक लड़की से प्रेम हो गया था. दोनो एक दूसरे से खूब बात करते थे. उन्होंने बताया कि उनका भाई मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यलय में मैनेजर था. पूर्व में वह कटिहार के बारसोई में शाखा प्रबंधक के पद पर नवंबर 2020 से अप्रैल 2022 तक कार्यरत था. इस दौरान युवती ने उन्हें प्रेम जाल में फंसा लिया. उनका भाई युवती के प्यार में इतना पागल हो गया था कि लड़की जो बोलती थी वह खरीदकर दे देता था.

शादी का झांसा देकर ऐंठे रुपये

इसके बाद परिवार की ओर से शादी की सहमति दे दी गई थी. आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवती ने उनके भाई से रुपये ऐंठे. बाद में आरोपितों ने अंतरजातीय विवाह करने से इनकार कर दिया. मृतक के भाई ने बताया कि जब उसके परिवारवालों ने लड़की के पिता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वो रिटायर्ड शिक्षक हैं और सामाजिक व्यक्ति हैं. बेटी का अंतरजातीय विवाह नहीं करेंगे. मृतक के भाई ने बताया कि उसके परिवार को मनाने के लिए कटिहार स्थित घर पर भी गए, लेकिन लड़की के बहनोई के हस्तक्षेप के बाद शादी से इंकार कर दिया गया.

मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट

मृतक के भाई ने बताया कि इस विवाह के रिजेक्ट होने पर विशु डिप्रेशन में चला गया. वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा. शादी नहीं होने से वो इस कदर आहत था कि उसने सुसाइड नोट लिखा और अपनी जान दे दी. वहीं थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिलाओं को लेकर फिसली नीतीश कुमार की जुबान, जानें क्या कहा गए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर आज बेगूसराय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनता से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद एक बार फिर विवाद छिड़ गया है.

जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी जी? अब कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही हैं और बोलती है कितना बढ़िया हैं. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब बहुत अच्छा हो गया है. अब कितना अच्छा लग रहा है. जब महिलाएं बढ़िया कपड़ा पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही हैं.

इस बयान को कैसे काउंटर करेंगे नीतीश

नीतीश के इस बयान को लेकर अब कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग नीतीश के इस बयान पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. लोगों की माने तो एक मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए. पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी बात रखनी चाहिए. जिससे किसी भी भावनाएं आहत न हों. अब देखना हो कि नीतीश अपने इस बयान का काउंटर कैसे करते हैं.

नीतीश की इस यात्रा को लेकर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार यात्रा पर नहीं, बल्कि ‘आंख सेंकने’ जा रहे हैं.

कैसा है नीतीश की प्रगति यात्रा का रूट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तीसरे चरण की प्रगति यात्रा का शुभारंभ खगड़िया जिले से हुआ. तीसरे चरण में 20 जनवरी, 21 जनवरी, 22 जनवरी, 27 जनवरी और 28 जनवरी को मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे. इस फेज में सीएम की 29 जनवरी तक कुल 9 जिलों में प्रगति यात्रा होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने की पिक्सेल स्पेस की सराहना, देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर भारत की पहली प्राइवेट सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन को लॉन्च करने के लिए पिक्सल स्पेस की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह भारतीय युवाओं की असाधारण प्रतिभा और स्पेस इंंडस्ट्री में निजी क्षेत्र की बढ़ती क्षमताओं को बताता है. बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट पिक्सेल ने अप्रैल 2022 में अपना स्पेस सफर शुरू किया.

बेंगलुरु की एक स्पेस स्टार्टअप कंपनी पिक्सेल ने बुधवार को देश का पहला निजी इमेजिंग सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन लॉन्च किया. इस कॉन्स्टेलेशन को अमेरिका के कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया. ‘फायरफ्लाई’ कॉन्स्टेलेशन के तीन सैटेलाइट्स को पृथ्वी की ऑर्बिट में 550 किलोमीटर नीचे स्थापित किया गया है.

बिरला इंस्टीट्यूट के छात्रों की पहल

पिक्सेल की स्थापना 2019 में अवैस अहमद और क्षितिज खंडेलवाल ने की थी, दोनों उस समय बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी में पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने शुरुआती दौर में 95 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया, जो इस कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. पिक्सेल के इन सैटेलाइट्स का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की ऑर्बिट में मौजूद अंतरिक्षीय वस्तुओं की निगरानी करना और पृथ्वी के महत्वपूर्ण डेटा को सटीकता से रिकॉर्ड करना है.

पूर्व इसरो प्रमुख ने भी की सराहना

पूर्व इसरो प्रमुख डॉ. सोमनाथ ने पिक्सेल की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि ‘हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग क्षमता का यह प्रभाव इस क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात साबित होगा.’ पिक्सेल के इन सैटेलाइट्स को महत्वपूर्ण जलवायु डेटा और पृथ्वी से संबंधित जानकारी के लिए डिजाइन किया गया है. ‘फायरफ्लाई’ कॉन्स्टेलेशन उन्नत स्पेक्ट्रल क्षमताओं, रीयल-टाइम डेटा संग्रह और व्यापक अनुप्रयोगों से लैस है.

अब तक भारत में सटीक पृथ्वी इमेजिंग सैटेलाइट्स का संचालन मुख्य रूप से इसरो करता रहा है, जिसके पास मौजूदा समय में लगभग 52 सैटेलाइट्स हैं. लेकिन पिक्सेल जैसी कंपनियां प्राइवेट सेक्टर में स्पेस लॉन्चिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं.

गुजरात: स्कूल में घुस गया शेर, किसका किया शिकार? पहुंची वन विभाग की टीम

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक निजी स्कूल में शेर के घूमने का मामला सामने आया है. बच्चे स्कूल आने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उन्हें सूचना मिली कि स्कूल के अंदर शेर आ गया है. इस कारण से उनकी छुट्टी कर दी गई है. मौसम के बदलते स्वरूप और शिकार की तलाश में जंगली जानवर अक्सर जंगलों से बाहर निकलकर शहरों की तरफ आ जाते है. स्कूल में शेर के घूमने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

गिर सोमनाथ के ऊना के हरसिद्धि नगर स्थित एक निजी स्कूल में शिकार की तलाश में एक शेर घुस गया. सौभाग्य से, जब शेर स्कूल में आया, तो शिक्षकों ने स्कूल आने वाले बच्चों को बाहर ही रोक दिया. उनाना देलवाड़ा रोड पर हाई स्कूल के पीछे हरसिद्धि नगर स्थित गायत्री स्कूल में शेर शिकार की तलाश में आया. शिकार की तलाश में एक शेर ने एक बछड़े को मार डाला और स्कूल की बिल्डिंग के पीछे उसे खा रहा था. इसके बाद शेर आराम से स्कूल के ग्राउंड में घूम रहा था.

स्कूल में दिखा शेर

स्कूल में प्रवेश करते हुए, शेर स्कूल के ऊपरी हिस्से की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर चढ़ गए, लेकिन ऊपर जाने वाले रास्ते के बंद होने के कारण वह नीचे उतर आया. सुबह जब स्कूल के शिक्षकों को स्कूल के मैदान में शेर की मौजूदगी की जानकारी मिली तो स्कूल आने वाले छात्रों को बाहर एंट्री करने से पहले ही रोक दिया गया और कुछ छात्रों की छुट्टी भी कर दी गई. बाद में शिकार की तलाश में शेर स्कूल के मैदान से बाहर आ गया.

वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन

इस पूरी घटना का वीडियो स्कूल के सामने रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. ऐसे में सुबह जब रिहायशी इलाके में शेर आ गया तो लोगों की सांसें थम सी गई थी. स्कूल प्रशासकों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी स्कूल पहुंचे और शेर को वहां से हटाने के लिए ऑपरेशन चलाया. गौरतलब है कि गिर सोमनाथ, अमरेली और जूनागढ़ में ऐसे दृश्य समय-समय पर देखने को मिलते रहते हैं. शेर, शेरनी और तेंदुए जैसे जानवरों का डर लोगों को लगातार सताता रहता है.

मौसम अलर्ट: दिल्ली में बारिश की संभावना, MP-बिहार में कोल्ड डे, यूपी में कोहरे का अलर्ट

दिल्ली समेत देश भर के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ठंड के साथ साथ कभी लोगों पर कोहरा सितम ढा रहा है तो कभी बारिश परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने का अनुमान नहीं है और इसके बाद यह धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा.

विभाग के अनुसार दिल्ली में 18 जनवरी को सुबह और रात के वक्त हल्का से घना कोहरा छाया रह सकता है , जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में 18 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक था. विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 जनवरी और 23 जनवरी को एक बार फिर बारिश होने का अनुमान है.

ठंड से नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में फिलहाल अभी एक हफ्ते तक ठंड से राहत रहने नहीं मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार 18 जनवरी को राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. इसके अलावा दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है. इसके अलावा यूपी में 19 और 20 जनवरी को मौसम शुष्क रह सकता है. बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.साथ ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है, जिस वजह से येलो अलर्ट जारी है.

हल्की बारिश होने की संभावना

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शुक्रवार को अनेक इलाकों में सुबह घने कोहरे के साथ हुई.राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी कहीं-कहीं ‘शीत दिवस’ दर्ज होने और आने वाले दिनों में 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.इसके साथ ही 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले एक से दो दिन तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है.साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.इसके अलावा ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई है.हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 17 जनवरी को पारा एक से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान

कश्मीर में बर्फबारी के बाद अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के बाद कश्मीर में शीतलहर और तेज हो गई तथा अधिकतर स्थानों पर रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

सैफ पर हमले के 50 घंटे बाद कहां तक पहुंची जांच, पुलिस को क्या मिला?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के करीब 50 घंटे हो गए लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है. 50 घंटे बाद भी हमलावर फरार है. मुंबई पुलिस में अपनी जांच में जुटी हुई है. अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है. वहीं, इस बीच मुंबई पुलिस ने लीलावती अस्पताल जाकर सैफ अली खान और करीना कपूर का बयान दर्ज किया है.

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब सुलझेगी इस केस की गुत्थी, हमलावर की गिरफ्तारी कब होगी, कहां तक पहुंची पुलिस की जांच? सैफ पर हमले को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं. जल्द केस का खुलासा होगा.

उस रात को क्या हुआ?

15-16 जनवरी की देर रात एक अनजान शख्स सैफ अली खान के घर में घुस गया. वह उनके बेटे जेह की तरफ बढ़ रहा था. उसके घुसने की आहट सुनकर उनकी नौकरानी जाग उठी और चिल्लाने लगी. नौकरानी की चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ बाहर आए. इस दौरान सैफ और हमलावर में झड़प हो गई है. इसके बाद हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. उसने सैफ पर चाकू से 6 वार किए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ के घर हमलावर के जाने और आने का वीडियो सीसीटीवी कैद है.

वारदात के वो 55 मिनट!

हमलावर ने सीढियों के जरिए रात के एक बजकर 38 मिनट पर सैफ के घर एंट्री ली जबकि 2 बजकर 33 मिनट पर वह उनके घर से एग्जिट हुआ. हमला इसी दौरान हुआ. एंट्री और एग्जिट के बीच 55 मिनट का अंतर रहा. जब वह सीढ़ियों पर चढ़ा और जब सीढ़ियों से उतरा तो इसके बीच का अंतर लगभग 55 मिनट का था. इसी बीच इस हमलावर ने सैफ पर इतना बड़ा हमला कर दिया.

वह बच्चे के कमरे तक पहुंच गया था. स्टाफ नर्स के मुताबक, वह बाथरूम में भी छुपा रहा फिर नर्स से उसका झगड़ा हुआ. इस दौरान सैफ पहुंच गए. सैफ से उसकी हाथापाई हुई. उसने सैफ पर 6 वार भी कर दिए और बड़ी आसानी से वहां से भाग भी निकला. सीसीटीवी फुटेज में ये सारी चीजें रिकॉर्ड हैं. मुंबई पुलिस की 20 टीमें इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी जांच में जुटी हैं.

सैफ खतरे से बाहर, 7 दिन का रेस्ट

लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने आज यानी शुक्रवार को सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. डॉक्टरों ने कहा कि सैफ को आईसीयू से बाहर निकाल कर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. वो खून से लथपथ आए थे. मगर अब वो अब खतरे से बाहर हैं. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें एक हफ्ते आराम की जरूरत है.

कहां तक पहुंची पुलिस की जांच?

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है. जो सीसीटीवी सामने आया है, उसके मुताबिक संदिग्ध की उम्र 35 से 40 साल के बीच है. उसका रंग सांवला है और शरीर पतला. उसकी हाईट करीब 5 फीट 5 इंच है. गले में गमछा डाल रखा था. गहरे रंग की शर्ट और गहरे रंग की पैंट पहन रखी थी. सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें संदिग्ध आरोपी हुलिया बदलकर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि संदिग्ध ने हमले के बाद कपड़े बदले थे. तस्वीर में आरोपी आसमानी कलर का शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. उसने कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटका रखा है. इससे पहले एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.

चोरी या इरादा कुछ और…?

सवाल उठ रहा है कि क्या हमलावर सिर्फ चोरी के इरादे से आया था? सैफ अली खान के शरीर में से जो चाकू का टुकड़ा निकला है, उससे से ऐसा नहीं लगता. इसका मतलब यही है कि हमलावर ने पूरी ताकत से सैफ पर हमला किया था, जिससे ये टूट-कर शरीर में जा धंसा. सवाल ये है कि क्या कोई चोर इस कदर हमला कर सकता है या फिर वो कोई पेशेवर हत्यारा था, जिसका मकसद सैफ की जान लेना था? लीलावती अस्पताल में सैफ की गुरुवार को सर्जरी की गई थी. कल यानी शुक्रवार को उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया था.

सैफ-करीना के बयान दर्ज

सैफ अली खान केस को लेकर मुंबई पुलिस ने करीना का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने लीलावती अस्पताल जाकर सैफ का भी बयान दर्ज किया. वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में उनका बयान दर्ज किया गया. वारदात के करीब 50 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. उसे अब तक इस केस जुड़े कोई सुराग नहीं मिले हैं. अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके अलावा जिन लोगों से पूछताछ हुई है, उन लोगों में 3 गार्ड, सैफ का स्टॉफ, सोसाइटी के 4 लोग शामिल हैं.

इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम से भी जानकारी ली गई है. 2 संदिग्ध लोगों से पूछताछ हुई है. 5 अनजान लोग और परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जिन दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. कल यानी शुक्रवार को जिस एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, वह सैफ केस में शामिल नहीं था इसलिए पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.

इस एंगल पर भी जांच जारी

क्या सीसीटीवी में दिखा शख्स ही हमलावर है?

हमलावर की घर में एंट्री में मदद किसने की?

घर की रेकी हुई तो कब और किसने की ?

चाकू का एक टुकड़ा मिला है दूसरा हिस्सा कहां है?

हमलावर पर पुलिस का खुलासा

मुंबई पुलिस सूत्रों से हमलावर पर बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, सैफ अली खान के घर रेकी का शक है. हमलावर पहले भी सैफ के घर जा चुका था. वह सैफ के घर से अच्छी तरह से वाकिफ था. वह घर में एंट्री का रास्ता जानता था. उसका भागने का प्लान तैयार था. हमालर को फायर एग्जिट सीढ़ियों का पता था. वह सीसीटीवी के ब्लाइंड स्पॉट का पता था. पुलिस का कहना है कि हमलावर के और भी मददगार हो सकते हैं. उसके मददगारों की भी तलाश जारी है. सभी विजिटर्स की जांच हो रही है.

WhatsApp पर रेलवे के तीन नंबर कर लें सेव, खाने से लेकर डॉक्टर और टिकट बुकिंग कर देंगे सब

अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं. ये तीन वॉटसऐप नंबर आपके काम आ सकते हैं. ये तीनों नंबर आपकी जान और समय दोनों बचा सकते हैं. इनमें आपको ट्रेन की टिकट बुक करने से लेकर ट्रेन में बैठे-बैठे खाना ऑर्डर करना हो या तबीयत खराब होने पर डॉक्टर को बुलाना हो सब कुछ वॉट्सऐप के जरिए हो जाएगा. यहां इन तीनों नंबर की डिटेल्स जानें और इन्हें आप कैसे काम में ला सकते हैं. इसके बारे में सब कुछ यहां पढ़ें. इसके बाद आपका ट्रेन का सफर मजे से गुजरेगा.

वॉट्सऐप पर ये तीन नंबर करेंगे कमाल

1-- 9881193322: अगर आप वॉट्सऐप के जरिए ही ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इस नंबर को फोन में सेव कर लें. इस नंबर से आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रेन का पीएनआर स्टेट्स चेक कर सकते हैं. ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन का शेड्यूल आदि चेक कर सकते हैं.

2--8750001323: ट्रेन में बैठे-बैठे भूख लग जाए तो परेशान ना हों आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको फोन में ये नंबर सेव करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप पर मैसेज करना होगा. ऑन स्क्रीन आने वाले इंस्ट्रक्शन और सवालों का जवाब देकर फूड ऑर्डर कर सकते हैं.

3- 138: ट्रेन में आपकी या किसी और की तबीयत खराब हो जाए तो आप इस नंबर के जरिए डॉक्टर सर्विस हासिल कर सकते हैं. आपको अगले ही स्टेशन पर डॉक्टर की टीम मिल जाएगी. जो आपकी जरूरत और सिचुएशन के हिसाब से आपको हैंडल करेगी.

ये है प्रोसेस

इन नंबर को सेव करने के बाद आपको वॉट्सऐप पर चैट सेक्शन में जाकर हाय का मैसेज सेंड करना होगा. इसके बाद आपको सर्विस ऑप्शन का मैसेज आएगा. उसमें से जो सर्विस आपको चाहिए वो सलेक्ट करें. आपको ऑन स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है इसके बाद आपका काम पूरा हो जाएगा.

कोलकाता रेप-मर्डर केस: ट्रेनी महिला डॉक्टर मामले में फैसला कल, CBI ने आरोपी के लिए मांगी फांसी की सजा

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला शनिवार को सुनाया जाएगा. आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. इस घटना के कारण देश भर में आक्रोश फैल गया था और लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन हुए थे. वहीं, इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के 57 दिन बाद कल इसका फैसला आने वाला है.

नागरिक स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत संजय रॉय पर पिछले साल 9 अगस्त को उत्तर कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर पर अपराध करने का आरोप लगाया गया था. मुकदमा दर्ज होने के 57 दिन बाद सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बन दास की अदालत में शनिवार को फैसला सुनाया जाएगा. आरोपी संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

CBI ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है

अस्पताल के सेमिनार हॉल से महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. महिला के शरीर पर कई तरह के चोट के निशान मिले थे. वहीं, शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को पुलिस ने कथित आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर कर दिया और एजेंसी ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है.

लेडी ड़ॉक्टर से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले की बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई और 50 गवाहों से पूछताछ की गई. वहीं, आरोपी संजय रॉय के मुकदमे की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हुई थी. पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे. उन्हें उम्मीद है कि अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने मामले की आगे जांच की मांग करते हुए अदालत में एक आवेदन भी दायर किया है.

इस अपराध के बाद कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग करते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस जघन्य अपराध का विरोध किया, लेकिन पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाले गैर-राजनीतिक आंदोलन अधिक सक्रिय रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीएफ का किया था गठन

कोलकाता और राज्य के कुछ अन्य शहरों में नागरिकों ने पीड़ित डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए आधी रात में रैलियां निकालीं. पीड़ित डॉक्टर को कुछ लोगों ने ‘अभया’ जबकि अन्य ने ‘तिलोत्तमा’ नाम दिया. दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करना कानून द्वारा निषिद्ध है. वहीं, कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन चलने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) का गठन किया था. कोर्ट ने देश भर में डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों की सुरक्षा के लिए एक ‘प्रोटोकॉल’ सुझाने के लिए इसका गठन किया था. वहीं, एनटीएफ ने पिछले साल नवंबर में शीर्ष अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट दायर की थी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने बीजेपी और AAP पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. दिल्ली में इस बार त्रिकोणीय मुकाबले के असार हैं. 10 साल से अधिक केंद्र और दिल्ली की सत्ता से बाहर रहने के बाद कांग्रेस भी पूरे दम खम के साथ मैदान में है. इस बीच पूर्व ओलंपियन और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने शुक्रवार को बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साधा है. साथ ही आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया है.

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ‘शिला दीक्षित जी ने भी दिल्ली के लिए काम किया. हम बीजेपी और AAP दोनों को देख चुके हैं. ये केवल एक दूसरे से झगड़ते हैं. जब दिल्ली में शिला दीक्षित की सरकार थी तब भी केंद्र में बीजेपी सत्ता में थी. लेकिन उन्होंने दिल्ली वासियों के लिए काम करके दिखाया.

‘हमारी पार्टी के लोगों ने बहुत खून पसीना बहाया है’

विनेश फोगाट ने कहा कि शिला दिक्षित ने जो काम करके दिखाया और पार्टी की जो विचारधारा हैं हम उसी को लेकर वोट मांग रहे हैं. लोगों को देखना चाहिए कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां सरकार ने सभी वादे पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास मजाक का नहीं रहा है. हमारी पार्टी के लोगों ने बहुत खून पसीना बहाया है. लोग जेल में रहे हैं तब जाकर पार्टी बनी है. पार्टी का इतिहास देखना हैं तो कांग्रेस के नए वाले मुख्यालय में जाकर देख सकते हैं.

उन्होंने कहा कि जाट समाज के लिए OBC आरक्षण सबसे पहले दिल्ली में शीला दीक्षित की कांग्रेस सरकार ने लागू किया था. आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक झूठा प्रोपगेंडा फैलाने की कोशिश कर रही है. इनकी कथनी और करनी में हमेशा ही फर्क रहा है. जब मोदी सरकार तीन काले कृषि कानून लेकर आई थी, तब अरविंद केजरीवाल ने इसे स्वीकार कर लिया था. इससे साफ पता चलता है कि ये किसान और जाट के हितैषी नहीं हैं.

सिर्फ कॉपी पेस्ट का स्कीम चला रही BJP- फोगाट

विनेश फोगाट ने दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो 2500 रुपए महिलाओं को देने का वादा कर रहे हैं वो कांग्रेस से कॉपी पेस्ट किया गया. ये लोग सिर्फ कॉपी पेस्ट का स्कीम चला रहे हैं. वहीं, बीजेपी द्वारा 5 रुपए में भरपेट खाने देने के वादे पर फोगाट ने कहा कि ये तो हंसी का पात्र है. आज की मंहगाई को देखें तो 5 रुपए में पानी की बोतल भी नहीं आती है.

रेसलर जैसी बॉडी, 7 फीट हाइट… महाकुंभ में आए रूस के रहने वाले ‘मस्कुलर बाबा’


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में दुनियाभर से लाखों लोग भाग लेने पहुंच रहे हैं. यहां भारत के अलावा विदेशों से भी तीर्थयात्री और साधुओं का आगमन हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कई संतों ने अपने तंबू स्थापित किए हैं. जिनमें से एक प्रमुख संत हैं जिनका नाम है आत्म प्रेम गिरि महाराज. ये संत अपने कद-काठी की वजह से ‘मस्कुलर बाबा’ के नाम से भी प्रसिद्ध हो गए हैं.

आत्म प्रेम गिरि महाराज की हाइट सात फीट है और वह केसरिया वस्त्र पहनते हैं. शरीर पर ‘रुद्राक्ष की माला’ धारण की हुई है. उनके महाकुंभ मेला में आगमन ने लोगों के बीच जिज्ञासा पैदा की है. उन्हें कई लोग भगवान परशुराम का आधुनिक रूप मान रहे हैं. परशुराम को योद्धा के रूप में पूजा जाता है. वह भगवान विष्णु के दशावतारों में से एक हैं.

प्रेमि गिरी महाराज मूल रूप से रूस के रहने वाले हैं. प्रेम गिरी महाराज ने 30 साल पहले सनातन धर्म को अपनाया था. इसके बाद से ही उन्होंने सनातन के प्रचार-प्रसार में अपना जीवन समर्पित कर दिया. पहले वह शिक्षक थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पेशेवर करियर को छोड़कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की. वर्तमान में वह नेपाल में निवास करते हैं और हिन्दू धर्म का प्रचार करते हैं. वह जूना अखाड़ा के सदस्य भी हैं, जो हिंदू संतों का एक प्रमुख संगठन है.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने आत्म प्रेम गिरि महाराज की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनकी प्रभावशाली कद-काठी को दिखाया गया है. इस पोस्ट को बहुत व्यूज मिले हैं और कमेंट सेक्शन में ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष से वह और भी चर्चित हो गए. आत्म प्रेम गिरि के अलावा महाकुंभ में कई और संतों की चर्चा हो रही है. इन्हीं में से एक हैं अभय सिंह जो पहले एयरोस्पेस इंजीनियर थे और अब ‘आईआईटी बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध हैं. हरियाणा के निवासी अभय सिंह ने अपने करियर को छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का फैसला किया.

और भी संतों की चर्चा

महंत राजपुरी जी महाराज भी आकर्षण का केंद्र हैं जिन्हें ‘कबूतर वाले बाबा’ के नाम से जाना जाता है. महंत राजपुरी जी के साथ एक अनोखा साथी है एक कबूतर जिसका नाम ‘हरी पुरी’ है और जो उनके सिर पर शांति से बैठा रहता है. उनके लिए यह कबूतर उनके जीवन के सिद्धांत – सभी जीवों के प्रति सहानुभूति और सद्भाव का प्रतीक है.