सैफ पर हमले के 50 घंटे बाद कहां तक पहुंची जांच, पुलिस को क्या मिला?
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के करीब 50 घंटे हो गए लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है. 50 घंटे बाद भी हमलावर फरार है. मुंबई पुलिस में अपनी जांच में जुटी हुई है. अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है. वहीं, इस बीच मुंबई पुलिस ने लीलावती अस्पताल जाकर सैफ अली खान और करीना कपूर का बयान दर्ज किया है.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब सुलझेगी इस केस की गुत्थी, हमलावर की गिरफ्तारी कब होगी, कहां तक पहुंची पुलिस की जांच? सैफ पर हमले को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले हैं. जल्द केस का खुलासा होगा.
उस रात को क्या हुआ?
15-16 जनवरी की देर रात एक अनजान शख्स सैफ अली खान के घर में घुस गया. वह उनके बेटे जेह की तरफ बढ़ रहा था. उसके घुसने की आहट सुनकर उनकी नौकरानी जाग उठी और चिल्लाने लगी. नौकरानी की चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ बाहर आए. इस दौरान सैफ और हमलावर में झड़प हो गई है. इसके बाद हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया. उसने सैफ पर चाकू से 6 वार किए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ के घर हमलावर के जाने और आने का वीडियो सीसीटीवी कैद है.
वारदात के वो 55 मिनट!
हमलावर ने सीढियों के जरिए रात के एक बजकर 38 मिनट पर सैफ के घर एंट्री ली जबकि 2 बजकर 33 मिनट पर वह उनके घर से एग्जिट हुआ. हमला इसी दौरान हुआ. एंट्री और एग्जिट के बीच 55 मिनट का अंतर रहा. जब वह सीढ़ियों पर चढ़ा और जब सीढ़ियों से उतरा तो इसके बीच का अंतर लगभग 55 मिनट का था. इसी बीच इस हमलावर ने सैफ पर इतना बड़ा हमला कर दिया.
वह बच्चे के कमरे तक पहुंच गया था. स्टाफ नर्स के मुताबक, वह बाथरूम में भी छुपा रहा फिर नर्स से उसका झगड़ा हुआ. इस दौरान सैफ पहुंच गए. सैफ से उसकी हाथापाई हुई. उसने सैफ पर 6 वार भी कर दिए और बड़ी आसानी से वहां से भाग भी निकला. सीसीटीवी फुटेज में ये सारी चीजें रिकॉर्ड हैं. मुंबई पुलिस की 20 टीमें इस मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी जांच में जुटी हैं.
सैफ खतरे से बाहर, 7 दिन का रेस्ट
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने आज यानी शुक्रवार को सैफ अली खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. डॉक्टरों ने कहा कि सैफ को आईसीयू से बाहर निकाल कर उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. वो खून से लथपथ आए थे. मगर अब वो अब खतरे से बाहर हैं. उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्हें एक हफ्ते आराम की जरूरत है.
कहां तक पहुंची पुलिस की जांच?
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है. जो सीसीटीवी सामने आया है, उसके मुताबिक संदिग्ध की उम्र 35 से 40 साल के बीच है. उसका रंग सांवला है और शरीर पतला. उसकी हाईट करीब 5 फीट 5 इंच है. गले में गमछा डाल रखा था. गहरे रंग की शर्ट और गहरे रंग की पैंट पहन रखी थी. सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें संदिग्ध आरोपी हुलिया बदलकर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि संदिग्ध ने हमले के बाद कपड़े बदले थे. तस्वीर में आरोपी आसमानी कलर का शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है. उसने कंधे पर एक काले रंग का बैग भी लटका रखा है. इससे पहले एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी.
चोरी या इरादा कुछ और…?
सवाल उठ रहा है कि क्या हमलावर सिर्फ चोरी के इरादे से आया था? सैफ अली खान के शरीर में से जो चाकू का टुकड़ा निकला है, उससे से ऐसा नहीं लगता. इसका मतलब यही है कि हमलावर ने पूरी ताकत से सैफ पर हमला किया था, जिससे ये टूट-कर शरीर में जा धंसा. सवाल ये है कि क्या कोई चोर इस कदर हमला कर सकता है या फिर वो कोई पेशेवर हत्यारा था, जिसका मकसद सैफ की जान लेना था? लीलावती अस्पताल में सैफ की गुरुवार को सर्जरी की गई थी. कल यानी शुक्रवार को उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया था.
सैफ-करीना के बयान दर्ज
सैफ अली खान केस को लेकर मुंबई पुलिस ने करीना का बयान दर्ज किया है. पुलिस ने लीलावती अस्पताल जाकर सैफ का भी बयान दर्ज किया. वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में उनका बयान दर्ज किया गया. वारदात के करीब 50 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. उसे अब तक इस केस जुड़े कोई सुराग नहीं मिले हैं. अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इसके अलावा जिन लोगों से पूछताछ हुई है, उन लोगों में 3 गार्ड, सैफ का स्टॉफ, सोसाइटी के 4 लोग शामिल हैं.
इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम से भी जानकारी ली गई है. 2 संदिग्ध लोगों से पूछताछ हुई है. 5 अनजान लोग और परिवार के लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जिन दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था. कल यानी शुक्रवार को जिस एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, वह सैफ केस में शामिल नहीं था इसलिए पुलिस ने उसे छोड़ दिया था.
इस एंगल पर भी जांच जारी
क्या सीसीटीवी में दिखा शख्स ही हमलावर है?
हमलावर की घर में एंट्री में मदद किसने की?
घर की रेकी हुई तो कब और किसने की ?
चाकू का एक टुकड़ा मिला है दूसरा हिस्सा कहां है?
हमलावर पर पुलिस का खुलासा
मुंबई पुलिस सूत्रों से हमलावर पर बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, सैफ अली खान के घर रेकी का शक है. हमलावर पहले भी सैफ के घर जा चुका था. वह सैफ के घर से अच्छी तरह से वाकिफ था. वह घर में एंट्री का रास्ता जानता था. उसका भागने का प्लान तैयार था. हमालर को फायर एग्जिट सीढ़ियों का पता था. वह सीसीटीवी के ब्लाइंड स्पॉट का पता था. पुलिस का कहना है कि हमलावर के और भी मददगार हो सकते हैं. उसके मददगारों की भी तलाश जारी है. सभी विजिटर्स की जांच हो रही है.
Jan 18 2025, 09:57