आगामी 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विराट टुसू मेला का किया जाएगा आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर, 19 जनवरी : झारखंड वासी एकता मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो व संयोजक सह सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आगामी 21 जनवरी (मंगलवार) को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विराट टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा. 

इस वर्ष भी मेला में टुसू प्रतिमा व चौड़ल लेकर आनेवाले प्रतिभागियों को अलग अलग श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही बुढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को भी नकद इनाम दिए जाएंगे. सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा. 

पुरस्कार के मद में सांत्वना पुरस्कार छोड़कर तीन श्रेणियों (टुसु, चौड़ल व बुढ़ी गाड़ी नाच) में कुल 15 पुरस्कार दिए जाएंगे. वे आज सोनारी स्थित निर्मल भवन में पत्रकार सम्मेलन में उक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मेला में झारखंड सहित ओड़िशा, पश्चिम बंगाल तथा छत्तीसगढ़ राज्य के कई जिलों से भी कई लोग व समिति मेला में भाग लेंगे. सुबह 7 बजे से ही लोग मेला में टुसु व चौड़ल लेकर पहुंचने लगते हैं. बताया कि मेले की शुरुआत वर्ष 2006 में पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो ने की थी. तभी से आज तक हर वर्ष 21 जनवरी को टुसू मेला का आयोजन हो रहा है. मेला में आनेवालों की सुरक्षा के लिए मंच के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे. 

विद्युत महतो ने कहा कि बदलते परिवेश में परिधान के साथ साथ सोच न बदले, इसलिए इस पर्व के रीति रिवाज को जीवित रखने की ज़रूरत है. हर जगह मकर व टुसु पर्व के महान विरासत को कायम रखने की जिम्मेवारी आनेवाली पीढ़ी पर है. उन्होंने राज्य सरकार से टुसु पर तीन दिन की छुट्टी घोषित करने की मांग की.

आस्तिक महतो ने कहा कि गत वर्ष लगभग 200 से अधिक टीम पहुँची थी, उम्मीद है कि इस बार और अधिक टीम पहुँचेगी. उन्होंने अन्य समाज के लोगों को भी मेला में आकर अपनी संस्कृति व कला को प्रदर्शित करने का आमंत्रित किया. कहा कि अन्य प्रदेश के लोग भी आएं और झारखंड की संस्कृति को नजदीक से देखें. साथ ही युवाओं से उन्होंने अपनी संस्कृति व धरोहर को बचाने की अपील की.

टुसू प्रतिमा का पुरस्कार

प्रथम-31 हजार

द्वितीय-25 हजाार

तृतीय-20 हजार

चतुर्थ-15 हजार

पंचम-11 हजार

छठा-7 हजार

सातवां-5 हजार रु

चौड़ल का पुरस्कार

प्रथम-25 हजाार

द्वितीय-20 हजार

तृतीय-15 हजार

चतुर्थ-5 हजार रु

 

बुढ़ी गाड़ी नाच का पुरस्कार 

प्रथम-15 हजार

द्वितीय-11 हजार

तृतीय-7 हजार

चतुर्थ-5 हजार

लोयोला स्कूल टेल्को में 8वी वार्षिक खेल दिवस समारोह का किया गया आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

लोयोला स्कूल टेल्को में 8वें वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। मुख्य अतिथि श्री कृष्णा कुमार, जिनको स्वच्छ भारत मिशन में योगदान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, इन्होने कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि श्री ज्ञानेंद्रन करन, लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र और टाटा स्टील के प्रमुख कानूनी सलाहकार, भी उपस्थित रहे। इन्होंने खेल को जीवन का एक अभिन्न हिस्सा मानते हुए जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी l 

फादर केएम जोसेफ, रेक्टर,  लोयोला स्कूल बिस्टुपुर के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीस, कार्मल स्कूल की प्राचार्या,उप प्राचार्या एवं हमारे लोयोला स्कूल टेल्को की प्राचार्या श्रीमती चरणजीत ओसन,प्रशासक फादर जेरी,समन्वयक शिक्षिका  रेशमा ,जिन्नत मारिया सुंडी, और मॉडरेटर कॉलिंग जेवियर इस अवसर को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे l

 लक्ष्य को प्रमुखता से दर्शाया गया लोयोला स्कूल के चार दल का प्रतिनिधित्व करती है। मुख्य अतिथि द्वारा खेल ध्वज फहराया गया, खेल लौ जलाई गई, चार सदनों के रंगों के गुब्बारे छोड़े गए, कप्तानों द्वारा खेल शपथ ली गई और खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई।

उद्घाटन समारोह में छात्रों ने '(मार्चपास्ट )कदम से कदम मिलाया तत्पश्चात खेल दिवस के अवसर पर नर्सरी  एलकेजी, और यूकेजी के बच्चों की सांनटाक्लोज , हीरन और हिम मानव की वेशभूषा तथा उनके द्वारा नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया l

कक्षा 1,2,3 के छात्रों ने जर्मन नृत्य के माध्यम से जीवन के रंगों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया, तथा कक्षा 4,5,और 6 के बच्चों ने एकता का का बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया ।

कुल 30 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें फ्लैट दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़ आदि शामिल थीं।

 विशिष्ट अतिथि आनंद बिहारी दुबे ने समापन पर अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का मनोबल बढ़ाया।

 समारोह में ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड दोनों आयोजनों में छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी गई और सम्मानित किया गया। विभिन्न श्रेणियों में विशेष ट्राफियाँ प्रदान की गईं।

 इंटरस्कूल हाउस बास्केटबॉल चैंपियन (लड़के):  लेपर्ड हाउस  

 बास्केटबॉल चैंपियन (लड़का ):

 लेपर्ड हाउस  

 बास्केटबॉल चैंपियनशिप लड़कियां :- जैगुआर हाउस

 वॉलीबॉल चैंपियंस (लड़के और लड़कियाँ ):   जैगुआर हाउस  हाउस 

 फुटबॉल चैंपियन (लड़के): लेपर्ड हाउस

 क्रिकेट :- चीता हाउस 

 किंग ऑफ ट्रैक (लड़के): सिद्धांत कश्यप 8c जगवार हाउस 

 ट्रैक की रानी :- जसप्रीत कौर चीता हाउस 9a 

 मैदान का राजा  :- रोनित बकला 9लेपडे हाउस 

 मैदान की रानी :- श्रीजया ठाकुर क्लास 6a पैंथर हाउस

 सर्वश्रेष्ठ एथलीट :- लड़का समीर महतो जैगुआर हाउस 6b 

 सिद्धांत कश्यप जैगुआर हाउस 8c 

 सर्वश्रेष्ठ एथलीट ( लड़की ): जसप्रीत कौर 9 A

 सर्वोत्तम अनुशासन: चीता हाउस

 सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट: पैंथर हाउस

 ओवर ऑल चैंपियन: जवार हाउस

 प्रथम उपविजेता: पैंथर हाउस

 द्वितीय उपविजेता: लेपर्ड हाउस 

 समापन समारोह श्री आंनद बिहारी द्वारा स्कूल के बच्चों को जीवन में सदैव आगे बढ़ाने और संघर्ष करने की प्रेरणा दी और प्रिंसिपल श्रीमती चरणजीत ओसन के धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन लोयोला स्कूल गीत के साथ हुआ।

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने पुरीधाम में महाप्रभु जगन्नाथ के सपरिवार किये दर्शन


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की शानदार जीत के बाद विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को अपने परिवार के संग ओडिशा की पावन धरा पुरीधाम पहुंचकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के दर्शन और पूजन किया।

 विधायक पूर्णिमा साहू ने महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर जमशेदपुरवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रार्थना की। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हें दिया है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगी। महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करती हूं कि वे मुझे जनता की सेवा में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शक्ति प्रदान करें।

सरयू राय ने कई छठ घाटों का किया मुआयना

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय ने बुधवार को मानगो क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया. कई स्थानों पर उन्हें गंदगी और अन्य कई कमियां दिखाई दी. 

उन्होंने जिम्मेदारी लोगों से इस संबंध में फोन पर बात की और कमियों को दूर करने के संबंध में निर्देशित किया. इसके बाद उन्होंने बालीगुमा बागान एरिया में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से मिल कर बताया कि इस बार पश्चिमी विधानसभा चुनाव में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है. 

उन्होंने लोगों से कहा कि आतंक, भ्रष्टाचार आदि के खात्मे के लिए सिलेंडर छाप पर वोट देना है ताकि जमशेदपुर पश्चिमी में एक मजबूत विधायक और रांची में एक काम करने वाली एनडीए की बेहद मजबूत सरकार बन सके. देर शाम श्री राय ने कई स्थानों पर खरना का प्रसाद भी ग्रहण किया.

भाजपा की प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की डीएनए में है

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को जमशेदपुर के भाजपा महानगर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।

 प्रतुल ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की डीएनए में है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ,इरफान अंसारी कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना के प्रवक्ता ने महिलाओं के लिए घटिया शब्दों का प्रयोग किया।

 आश्चर्यजनक रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इन नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

प्रतुल ने कांग्रेस के डॉ अजय पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने तो एक आदिवासी बेटी का अपमान किया जो देश के सर्वोच्च पद पर बैठी हैं। प्रतुल ने कहा कि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के बारे में डॉ अजय कुमार ने जिस तरह टिप्पणी की वह अशोभनीय है। 

 डॉ अजय ने जमशेदपुर पूर्वी से प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की तुलना बाजार में बिकने वाले सामान से कर दी थी।

 कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के बयान का खंडन नहीं किया। मतलब साफ है कि कांग्रेस महिलाओं को लेकर सोच अच्छा नही है प्रतुल ने कहा कि महिलाएं भी अपने अपमान का जवाब वोट के जरिए चोट करके देंगी।

प्रतुल ने कहा इस सरकार के कार्यकाल में 7400 बेटियों के साथ बलात्कार हुआ। जिसमें एक तिहाई एससी एसटी बेटियां हैं। 25% से भी काम ऐसे मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हुआ। यही इस सरकार की महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच को दिखाता है।

प्रतुल ने कहा कि एन डी ए के सरकार में महिलाएं लगातार तरक्की कर रही हैं। एक साधारण जनजातीय पृष्ठभूमि से आकर राष्ट्रपति बनने वाली द्रौपदी मुर्मू का अपमान देश नहीं भूलेगा। भारत के ग्रामीण स्थानीय निकाय में 46% निर्वाचित प्रतिनिधि महिलाएं हैं।

 43% विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित स्नातक महिलाएं है। सशस्त्र बलों में और लड़ाकू विमान को भी आज महिलाएं चला रही हैं। नारी शक्ति की इस बढ़ती ताकत से कांग्रेस विचलित हो गई है और घटिया शब्दों का प्रयोग कर रही है।

 प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ की विधायक भावना बोहरा, जिला महामंत्री अनिल मोदी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली व अन्य मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर किया कन्यापूजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर:- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया. पत्नी सुधा गुप्ता के संग अपने कदमा स्थित आवास पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नें सर्वप्रथम नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया।

बता दें कि शारदीय नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है. महानवमी के दिन कुंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि कन्या में मन का स्वरूप निवास करता है और कन्या की पूजा करने से मन प्रसन्न होता है. कन्याओं की पूजा करने के बाद 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महानवमी के इस शुभ दिन पर छोटी-छोटी देवियों के श्रीचरणों से आशीर्वाद लिया, जिन्होंने मेरे मन को खुशियों से भर दिया है. उन्होंने कहा कि बेटियां सुख, समृद्धि और प्रगति का आधार हैं. उनकी पूजा सर्वोत्तम पूजा है. बेटियों से ही संसार बढ़ता है. समाज में बेटी का सम्मान सर्वोपरि है. बेटियों की सेवा ही मां की सच्ची पूजा है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया है।

साकची गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी ओर से टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस श्री रतन टाटा को दी गयी श्रद्धांजलि*
Image 2Image 3Image 4Image 5

देश रत्न,उद्योगपति और संवेदनशील व्यक्ति,टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस श्री रतन टाटा जी के निधन पर साकची गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी और सिख बीजेपी नेता सतबीर सिंह”सोमू” द्वारा गुरूद्वारा साहिब साकची में श्रद्धांजलि हेतु अरदास की गई. इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया जिसमे मुख्य रूप से सेंट्रल गुरूद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह,साकची गुरूद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह,महासचिव परमजीत सिंह काले,सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह समेत समाज के कई वरिष्ठ जन शामिल हुये. उपस्थित वक्ताओं ने कहा उनका जाना न केवल उद्योग जगत, बल्कि संपूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके कुशल नेतृत्व में टाटा ग्रुप की कंपनियों ने देश के विकास में अहम योगदान दिया। देश की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग को गति देने के साथ ही युवा उद्यमियों को भी उन्होंने काफी बढ़ावा दिया। राष्ट्र सेवा में उनके अमूल्य योगदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। वाहेगुरु उनको अपने चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर बीजेपी सिख नेता सतबीर सिंह”सोमू,*अध्यक्ष सरदार निशांन सिंह, महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह गांधी, अर्जुन वालिया,अमरपाल सिंह,गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरिंदर सिंह सिंदा,हरजीत सिंह,वीरजी खालसा सेवा दल हरवीर सिंह,जगतार सिंह,जोगिंदर सिंह जोगी,सिख स्त्री सत्संग सभा साकची और काफ़ी संखिया में उपस्थित थे.
टाटा स्टील ग्रोथ शॉप की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत रतन टाटा को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी*
Image 2Image 3Image 4Image 5


टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के जेनरल मैनेजर शरद शर्मा की ओर से पद्मभूषण एवं पद्मविभूषण से सम्मानित भारत के रत्न, स्वर्गीय रतन टाटा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैनेजमेंट के पदाधिकारियों के साथ साथ टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, महामंत्री शिवलखन सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, ट्रेजरर दिलीप कुमार महतो तथा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ साथ टी जी एस के सभी कर्मचारी उपस्थित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने उनके साथ बिताए अपने अनुभव को लोगों के बीच साझा किया और कहा कि किस तरह लोगों को वे सम्मान देते थे तथा साधारण जीवन सहजता के साथ व्यतीत करते थे। उनसे बहुत चीजें हमें सीखकर अपने जीवन में अमल में लाना चाहिए।
पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने कसा सरयू राय पर तंज


Image 2Image 3Image 4Image 5

कहा -विधायक सरयू राय ने 5 साल में भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूलजाना ये बेहतरीन कार्य किए.  

जमशेदपुर पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्षों में विधायक सरयू राय ने भटकाना, लटकाना, अटकाना, मटियाना और भूलजाना ये पांच बेहतरीन कार्य किए.  

यही उनका चरित्र भी है. सरयू राय ने पांच वर्षों में केवल जनता को ठगा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. 

डा.अजय कुमार ने कहा कि विधायक सरयू राय गायब होने की कला में माहिर है. जब लालबाबा फाउंड्री स्थित गोदाम को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की टीम दल बल के साथ पहुंची तब विधायक मौके से गायब रहे. लोग अपने विधायक सांसद को दीया लेकर ढ़ूढ रहे थे और विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो नदारद थे. जबकि एक दिन पहले वे लोगों को आश्वासन देकर आए थे और मुझ पर आरोप लगा रहे थे. 

मैं जिला प्रशासन की टीम से भिड़ गया क्योंकि मुझे ठेके नहीं लेने है और जिन्हें लेने हैं वो मौके से गायब रहा. इससे साबित होता है कि कौन कॉर्पोरेट घराने की दलाली करता है. जनता सब हिसाब चुकता करेगी.

पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन के काफिले मे लगे वाहनों को राज्य सरकार ने किया वापस, चम्पाई सोरेन ने कहा ‘जिस प्रकार भ्रमण कर रहें थे, उसी प्रकार भ्रमण

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के काफिले मे लगे वाहनों को राज्य सरकार ने वापस किया, उस पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि सुरक्षा की चिंता नहीं, जिस प्रकार भ्रमण कर रहें थे, उसी प्रकार भ्रमण करेंगे, राज्य मे बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

 मईया योजना पर कहा कि उन्ही की शुरुआत की गईं योजना है, उसी को सरकार चला रही है, किसी की यात्रा करने से और उसे योजना अपना कहने से कोई फायदा नहीं जानता सब देख रही है सब जानती है, अब मेरी सुरक्षा मेरी जनता करेगी, संघर्ष का नेता हूं आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी सुरक्षा में राज्य सरकार की तरफ से दी गई सारी गाड़ियां वापस कर दी हैं। दरअसल, सरकार की तरफ से उनसे तीन गाड़ियां वापस मांगी जा रही थीं। इस बात पर उन्होंने सभी गाड़ियों को वापस कर दिया।

यह भी बताया जा रहा है कि उनको एक सफारी गाड़ी दी गई थी, जिसका एसी भी काम नहीं कर रहा था। इसलिए उन्होंने सारी गाड़ियों को लौटाना ही सही समझा। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के हिसाब से ये असंवैधानिक मामला है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है।

बताया जाता है कि राज्य सरकार की ओर से उनको तीन वाहन वापस करने के लिए कहा गया था लेकिन चंपाई सोरेन में अपनी सुरक्षा में लगीं सभी छह वाहनों को राज्य सरकार को वापस कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे आने वाले दिनों चंपाई खेमे और जेएमएम खेमे के बीच की दूरियां और अधिक बढ़ सकती हैं।