*भैंसा बाजार देशी शराब की दुकान पर आटो चालक और बाइक सवार युवकों के बीच मारपीट*
खजनी गोरखपुर।बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार कस्बे में दो पक्षों में मारपीट हो गई। चौकी पर सूचना दिए जाने के बाद चौकी इंचार्ज द्वारा केस दर्ज कर दोनों पक्षों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर तहसील न्यायालय भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित आॅटो चालक ने भैंसा बाजार में बाइक को टक्कर मार कर भाग निकला और आगे जाकर देशी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने लगा। घटना में बाइक का बैक लाइट टूट गया। बाइक सवार युवकों ने आॅटो चालक से टक्कर मार कर भागने पर मरम्मत का खर्च देने की मांग की जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। युवकों ने फोन करके अपने समर्थकों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई आरोप है कि आॅटो चालक और उसके समर्थकों ने बाइक सवार युवकों की पिटाई करते हुए उनकी पल्सर,अपाची और हीरो होंडा बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान देशी शराब के दुकानदार और बाहर चिखना बेचने वाले सीसीटीवी कैमरे बंद कर मौके से फरार हो गए।
घटना के संदर्भ में चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया गया है और शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है।
Jan 17 2025, 20:04