*थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर फूल माला पहनाकर विदाई*

खजनी गोरखपुर।थानाध्यक्ष रहे सदानंद सिन्हा का स्थानांतरण जिले के राजघाट थाने में होने पर आज उन्हें थाना परिसर में फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, धार्मिक चित्र एवं पुस्तकें भेंट देकर विदाई की गई। इससे पूर्व थाना परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में थानाध्यक्ष की विदाई के दौरान खजनी कस्बे के व्यापारियों आसपास के गांवों के ग्रामप्रधानों समेत दर्जनों की संख्या में संभ्रांतजन और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। लोगों ने सदानंद सिन्हा के सरल व्यक्तित्व और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।

इस अवसर सुरेश शुक्ला, नन्हेलाल यादव, लालबहादुर पांडेय, संतोष तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, एसएसआई बलराम पांडेय, एसआई राहुल मिश्रा, अभिषेक सिंह, राजीव तिवारी, राजेश सिंह, के.एन. कुशवाहा समेत थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*दुकान में लड़कियों से छेड़खानी रोकने पर दुकानदार से मारपीट*

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार कस्बे में स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में कपड़े खरीदने पहुंची लड़कियों से कुछ युवक अश्लील भद्दे इशारे करते हुए उन्हें दुकान से बाहर निकलने का इशारा करने लगे। कपड़े खरीद रही लड़कियों ने उस ओर ध्यान नहीं दिया। इस बीच भैंसा बाजार के निवासी युवक बृजेश यादव, प्रदीप यादव दुकान के भीतर पहुंच कर लड़कियों से अभद्रता और छेड़खानी करने लगे, जिस पर दुकान के मालिक पंकज मौर्या ने विरोध करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोका तो नाराज युवकों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। पीड़ित दुकानदार ने हरनहीं चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि चौकी इंचार्ज राकेश पाण्डेय ने एक आरोपित को पूछताछ के हिरासत में लिया लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

*विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला इनामियां जेल भेजा गया*

खजनी गोरखपुर।नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करके 2 लाख रूपए की ठगी करने वाले तथा लोगों के आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि वापस नहीं लौटाने वाले 5 हजार रूपए के इनामियां वांछित अभियुक्त को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

खजनी थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 266/2022 की धारा 420,406 के आरोपित अभियुक्त दीपेन्द्रधर दुबे पुत्र स्वर्गीय सतीश दुबे 39 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट नकईल थाना मदनपुर जिला देवरिया बीते 2 वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आरोपित के खिलाफ जिले के पुलिस कप्तान द्वारा 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। जिसे थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा एसआई अशोक यादव क्राइम ब्रांच चौकी इंचार्ज इंजीनियरिंग कॉलेज एसआई विजय गौड़ एसआई ओमप्रकाश तथा कांस्टेबल आनंद कुमार, इंद्रजीत यादव, जितेंद्र यादव और महिला कांस्टेबल शीलू सिंह की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

*राजस्व टीम ने खजनी कस्बे में किया सिकरीगंज मार्ग का सीमांकन*

खजनी गोरखपुर।।कस्बे में पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम ने गोरखपुर खजनी सिकरीगंज मार्ग का सीमांकन किया, इस दौरान कस्बे के निवासी पूर्व ग्रामप्रधान गब्बु मद्धेशिया ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामसागर निगम, बालमुकुंद, रामचंद्र जायसवाल समेत दर्जनों लोगों ने सड़क के गलत सीमांकन का आरोप लगाते हुए राजस्व टीम का विरोध किया, वहीं प्रेमशंकर मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रेम नारायण त्रिपाठी,दूधनाथ दूबे,आदि दर्जनों लोगों ने सीमांकन को सही बताया।

दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा बीते दिनों कस्बे में सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए लोगों के घरों और दुकानों की दिवारों पर चिन्ह् लगा कर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी गई थी। स्थानीय निवासियों ने उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह को प्रार्थनापत्र देकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा दिए गए अतिक्रमण हटाने की नोटिस का विरोध जताया था, जिस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक खजनी तथा लेखपाल राजीव रंजन शर्मा, सतीश सिंह और हर्षित सिंह की टीम गठित कर थानाध्यक्ष खजनी को शांति व्यवस्था हेतु पुलिस टीम उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।

स्थानीय लोगों के भारी विरोध और समर्थन के बीच आज स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच राजस्व टीम के द्वारा कस्बे में स्थित सिकरीगंज मार्ग रोड का लगभग 80 फीसदी सीमांकन पूरा किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की पटरियों के किनारे कम या अधिक भूमि पर चिन्ह् लगाए जाने की पुष्टि हुई।

आस्था, मनोरंजन और रोजगार का संगम बना खिचड़ी मेला

गोरखपुर, 16 जनवरी। नाथपंथ के विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में आयोजित खिचड़ी मेला आस्था, मनोरंजन और रोजगार का संगम बन गया है। यहां बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर खिचड़ी चढ़ाने के बाद श्रद्धालु मेले में मनोरंजन कर जरूरी सामानों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक है कि यहां दुकान लगाने वालों का रोजगार-कारोबार उनकी आर्थिकी में अभूतपूर्व वृद्धि कर रहा है। मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। बुधवार और गुरुवार को भी समूचा मेला परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहा। खिचड़ी मेला महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यहां श्रद्धालुओं से लेकर कारोबारियों तक के लिए सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

गोरखनाथ मंदिर में इस साल मकर संक्रांति के दिन उमड़ा आस्था का जनसैलाब अभूतपूर्व रहा। इस पावन पर्व पर पंद्रह लाख से अधिक श्रद्धालुओं का मंदिर आना हुआ। श्रद्धा का उफान ऐसा था कि भोर से लेकर शाम तक गोरखनाथ मंदिर आने वाले दो प्रमुख मार्गों (धर्मशाला से और बरगदवा से) पर कुल मिलाकर करीब तीन किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की कतार नहीं टूटी। यह कतार लंबाई में तो थी ही, चौड़ाई में भी पूरे सड़क को कवर किए हुए थी। मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी मेले के दुकानदारों की आर्थिकी में आकाशीय समृद्धि हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि खिचड़ी मेले के दौरान मकर संक्रांति पर प्रति श्रद्धालु द्वारा प्रसाद, फूलमाला, मनोरंजन, नाश्ता और जरूरी सामानों की खरीदारी पर औसतन 300 रुपये ही खर्च किए गए हों तो गुरु गोरखनाथ के प्रति उमड़ी श्रद्धा ने एक दिन में ही 45 करोड़ रुपये की आर्थिक गतिविधियों को गति दी।

मेला प्रबंधक शिव शंकर उपाध्याय बताते हैं कि खिचड़ी मेले में आने वाले दुकानदारों का कारोबार प्रतिवर्ष बहुत ही अच्छा होता है और इस बार इसमें और भी अप्रत्याशित वृद्धि होती दिख रही है। मेले में करीब छह सौ दुकानें सजी हैं। दुकान लगाने वाले 90 प्रतिशत कारोबारी प्रदेश के अन्य जिलों या अन्य राज्यों से हैं। यहां राजस्थान, दिल्ली कोलकाता के अलावा प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, इटावा, बुलंदशहर आदि जिलों से बड़ी संख्या में कारोबारियों ने दुकानें लगाई हैं। इस बार आस्था का जन ज्वार देखकर सभी बेहद प्रफुल्लित हैं। मंदिर परिसर में डेढ़-दो माह तक लगने वाला खिचड़ी मेला भी जाति-धर्म के बंटवारे से इतर बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका का माध्यम बना हुआ है। मंदिर परिसर में नियमित रोजगार करने वालों से लेकर मेला में दुकान लगाने वालों तक, बड़ी भागीदारी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की है।

गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

गोरखपुर महोत्सव समिति एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में जिला स्तरीय टेबुल टेनिस बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ/वरिष्ठ भाजपा नेता गोरखपुर विराजमान थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं पुष्पगच्छ भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में विनोद पाण्डेय राष्ट्रीय खिलाड़ी टेबुल टेनिस, आशीष जायसवाल, संजय शर्मा, संजीव, कन्हैया कुमार, कु0 नेहा सिंह, चन्द्रेश पटेल, अभिषेक चौरसिया, कृष्णा, हर्षित कुमार आदि उपस्थित थें।

मुख्य अतिथि नें प्रतियोगिता के उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर जिला स्तरीय बालक/बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपने कर कमलो से पुरस्कृत करते हुए विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, आफिसियल्स एवं आयोजको को सफल आयोजन हेतु बधाई दी।

जिला स्तरीय टेबुल टेनिस बालक/बालिका प्रतियोगिता का परिणाम

बालक वर्ग

क्र.सं. प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान

1 अक्षित खैतान, अक्षत जायसवाल कृष्णा चौहान

बालिका वर्ग

क्र.सं. प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान

1 सोनल कुमारी कु0 अंशु कु0 खुशी

कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने मनाया बसपा सुप्रीमो मायावती का 69 वां जन्मदिन

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व सांसद सुश्री बहन कुमारी मायावती का 69वा जन्म दिवस वैष्णवी लान सिविल लाइन गोरखपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती रहे, तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर व विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश निषाद मुख्य सेक्टर प्रभारी व दिलीप कुमार मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे।

मुख्यअतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि बहन जी का जन्मदिन जन कल्याणकारी के रूप में मनाया जाता है ।बसपा गरीबों में मजुल्मो ,दबे कुचले ,वंचित, समाज की पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी के रीड है उनके सहयोग से ही पार्टी चलती है आज हम लोगों को यहां से संकल्प लेकर जाना है कि 2027 में बसपा की सरकार बनाना है अभी से भाईचारा बनाते हुए बसपा शासन में किए हुए विकास कर को बताना है। क्योंकि बसपा में ही सभी वर्ग के लोग सुरक्षित थे मान सम्मान सिर्फ बसपा में ही है बसपा से विरोध करने वाले लोग आज कहीं के नहीं है भारतीय जनता पार्टी में आज पूरा प्रदेश व देश परेशान है विशिष्ट अतिथि हरि प्रकाश निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि बहन जी के शासन में जिस समाज का राजनीतिक दुनिया कभी थी ही नहीं बसपा सरकार में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला आज देखिए बीजेपी के शासन में सपा की तरह जातिवाद धर्म बाद हो रहा है।

दिलीप कुमार, नवल किशोर नथनी, अमरचंद दुबे, संजय पांडे जी ने भी अपनी-अपने विचार रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा आप ही की बदौलत उत्तर प्रदेश में चार-चार बसपा की सरकार बनी आज बहन जी के जन्म दिवस पर आप सभी सम्मानित कार्यकर्ता साथी बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी मजबूत करें ताकि 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ बसपा की सरकार बने कार्यक्रम में सर्वश्री विद्यानंद यादव पार्षद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार कमलेश कुमार गौतम जिला प्रभारी वकील राज जी धर्मवीर भारती भवनाथ राय एजाज अहमद राजू गुप्ता लक्ष्मण राणा रामदेव पासवान घनश्याम रही किरण चौहान माता पार्वती गुड़िया जायसवाल पशुपतिनाथ रघुकुल देवकीनंदन सुरेंद्र भारती राम गति निषाद रामप्रीतू सिया असलम अली संतोष ठठेरा राजेश पांडे जनार्दन सिंह रमेश चंद्र त्रिपाठी योगेंद्र बौद्ध दुधराम वीरेंद्र राधेश्याम अमरचंद दुबे मेराज अहमद ओम नारायण पांडे संगम गौतम हरिश्चंद्र गौतम सुनील कुमार भारती जयकर प्रसाद राम यू पवन त्यागी दीपू कुमार राम मिलन निराला महानंद गौतम राजेश मलिक श्री नारायण श्री राम बाबू विरेंद्र राव धर्म भाई चमार राजेंद्र जाटव दिनेश कुमार विवेक कनौजिया संदेश कन्नौजिया सैयद हसन अंसारी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गोरखपुर। मैनपुरी की लोकप्रिय सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी {भाभीजी} का जन्मदिन मनाया गया।

लोकप्रिय सांसद श्रीमती डिंपल यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ महानगर के पूर्व सचिव आफताब अहमद एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जावेद खा के नेतृत्व में शाहपुर स्थित एशियन सेवा संस्थान अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों के बीच में केक काटकर मिठाई, फल, चॉकलेट इत्यादि वितरित कर उत्साह पूर्वक मनाया गया।

डिंपल यादव जी के जन्मदिन समारोह के पावन अवसर पर अपना विचार व्यक्त करतें हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं जावेद खा ने कहा कि लोकप्रिय सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी उत्तर प्रदेश की भविष्य और उम्मीद हैं। उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को एक नई दिशा मिलेगी l माननीया भाभीजी सादगी, शालीनता, सरलता, सहजता की मिशाल हैं।

जन्मदिन समारोह के अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ अहमद व ने कहा कि पुर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में, महिला हेल्प लाईन 1219 एवं महिला सुरक्षा के लिए बनाई गयी महत्वपूर्ण योजनाएं, डिम्पल यादव के सुझाव से बनाई गईं थीं और आज भी इन कल्याणकारी योजनाओं से महिलाएँ अपने आप को सुरक्षित महसूस करतीं हैं l

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जावेद खा, गुड़िया खातून, कंचन श्रीवास्तव, खालिक अली सोनू, हिमालय, विजयनाथ यादव, आफताब अहमद, इम्तियाज अहमद, आमिर अंसारी, शहाबुद्दीन अली, कुमार, मोहम्मद नदीम, टिंकू, आमिना खातून, सत्य प्रकाश जायसवाल, अभिमन्यु मौर्य, ध्रुव त्रिपाठी विनोद यादव, विजय यादव, राहुल निषाद, पंचदेव यादव, सोनू सिंह, अंकित गॉड, शिवम यादव, कमलेश यादव, मुन्ना, नीतीश वर्मा, नीतीश वर्मा, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, गोलू यादव, अनूप यादव, सद्दाम हुसैन, आदि लोग उपस्थित रहे।

खजनी थाना क्षेत्र में बनेंगी दो नई पुलिस चौकियां

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में उनवल नगर पंचायत पुलिस चौकी और महुआडाबर पुलिस चौकी के बाद दो नई पुलिस चौकियां खुलने जा रही हैं। घनी आबादी और क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था के बेहतरीन प्रबंधन के लिए पुलिस चौकियों से आम जन मानस को बड़ी सहूलियत मिलती है। इसके साथ ही सामान्य विवादों, छोटी बड़ी आपराधिक घटनाओं, आकस्मिक दुर्घटनाओं तथा शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और त्वरित कार्रवाई में पुलिस के लिए भी आसानी रहती है।

खजनी थाने के भगवानपुर एरिया महुआडाबर पुलिस चौकी तथा खजनी थाने से दूर स्थित है। आकस्मिक घटनाओं के दौरान लगभग 10/12 किलोमीटर की दूरी तय करके मौके पर पहुंचने में समय लगता है, कुछ इसी प्रकार हरनहीं सिसवां सोनबरसां मार्ग पर स्थित रकौली और खजुरी बाजार की दूरी भी अधिक है।

बीते दिनों जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार

एवं क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में खजनी थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के प्रयास से भगवानपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान शैलेन्द्र सिंह के द्वारा गांव के मझवां टोले पर स्थित 17 डेसीमल ग्राम समाज की सरकारी जमीन चिह्नित कर पुलिस चौकी के लिए उपलब्ध कराई गई। मौके पर पहुंच कर लेखपाल के द्वारा जमीन चिह्नित कर दी गई है। जिसे जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश एवं एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर के द्वारा नई पुलिस चौकी बनाने के लिए सहजनवां तहसील में खतौनी में दर्ज करा दिया गया है। इसी प्रकार रकौली बाजार में दुघरा मार्ग पर स्थित एक सरकारी अर्द्धनिर्मित भवन को पुलिस चौकी बनाने के लिए चिन्हित किया गया है।

सूत्रों की मानें तो गणतंत्र दिवस तक समय मिलते ही भगवानपुर पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का शुभारंभ शिलान्यास किया जाएगा।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा ने बताया कि एसएसपी सर की अनुमति मिलते ही भूमि पूजन शिलान्यास के बाद नई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

*श्रद्धा पूर्वक मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व*

खजनी गोरखपुर।इलाके में मकर संक्रांति पर्व श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने आस्था के साथ प्रात:स्नान और दान पूण्य किए साथ ही बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर पहुँच कर खिचड़ी चढाई, घरों में भी पारंपरिक ढंग से खिचडी मनाई गई। मकर संक्रांति के मौके पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पर्व स्नान के लिए लोग प्रयागराज में गंगा स्नान और संगम स्नान के लिए रवाना हुए वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या, बड़हलगंज, और गोला बाजार सरयू नदी में तथा गोरखपुर राप्ती नदी में स्नान और दान पुण्य किए। घरों में कुलपुरोहितों को दान दिए।

तहसील क्षेत्र के उनवल, खजनी, बहुरीपार, रामपुर पाण्डेय, बढ़नी, रकौली, सिसवां, खजुरी, हरनहीं आदि स्थानों से लोग पर्व स्नान के लिए रवाना हुए।कई स्थानों पर सार्वजनिक रूप से भंडारा करके खिचडी का प्रसाद बाँटा गया।