*राजस्व टीम ने खजनी कस्बे में किया सिकरीगंज मार्ग का सीमांकन*
खजनी गोरखपुर।।कस्बे में पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम ने गोरखपुर खजनी सिकरीगंज मार्ग का सीमांकन किया, इस दौरान कस्बे के निवासी पूर्व ग्रामप्रधान गब्बु मद्धेशिया ग्रामप्रधान अर्जुन जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामसागर निगम, बालमुकुंद, रामचंद्र जायसवाल समेत दर्जनों लोगों ने सड़क के गलत सीमांकन का आरोप लगाते हुए राजस्व टीम का विरोध किया, वहीं प्रेमशंकर मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रेम नारायण त्रिपाठी,दूधनाथ दूबे,आदि दर्जनों लोगों ने सीमांकन को सही बताया।
दरअसल लोक निर्माण विभाग द्वारा बीते दिनों कस्बे में सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए लोगों के घरों और दुकानों की दिवारों पर चिन्ह् लगा कर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दी गई थी। स्थानीय निवासियों ने उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह को प्रार्थनापत्र देकर पीडब्ल्यूडी के द्वारा दिए गए अतिक्रमण हटाने की नोटिस का विरोध जताया था, जिस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक खजनी तथा लेखपाल राजीव रंजन शर्मा, सतीश सिंह और हर्षित सिंह की टीम गठित कर थानाध्यक्ष खजनी को शांति व्यवस्था हेतु पुलिस टीम उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।
स्थानीय लोगों के भारी विरोध और समर्थन के बीच आज स्थानीय लोगों की भारी भीड़ के बीच राजस्व टीम के द्वारा कस्बे में स्थित सिकरीगंज मार्ग रोड का लगभग 80 फीसदी सीमांकन पूरा किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की पटरियों के किनारे कम या अधिक भूमि पर चिन्ह् लगाए जाने की पुष्टि हुई।
Jan 16 2025, 21:29