मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करेगी: दिनेश चौधरी मंडल अध्यक्ष

रमेश दूबे

मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव इस समय हो रहा है ।याह सीट वहां के विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा में जाने के बाद रिक्त हुई थी।संत कबीर नगर जनपद के नाथनगर मंडल के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का पीडीए फॉर्मूला जनता जान चुकी है। वहीं बसपा हासिए पर चली गई है। ऐसे में आम जनता भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज कराने जा रही है।

दिनेश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं प्रदेश की योगी सरकार की योजना और सुशासन जनता को रास आ रहा है ।अभी पिछले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा 2027 के चुनाव में कोई भारतीय जनता पार्टी के टक्कर में ही नहीं रहेगा।

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को बेहतर प्रबंधन के लिए मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

रमेश दूबे

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में बेहतर प्रबंधन प्रणाली को लागू करने एवं नीतियां बनाने हेतु मिला इन्टरनैशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ), प्रमाण पत्र।गुणवत्ता के क्षेत्र में सभी मानकों को अपनाकर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर बनाई गई नीतियां एवं संचालन हेतु आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र ,विश्व स्तरीय स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (OHSMS) के बेहतर ढंग से अपनाने हेतु आईएसओ 45001 के साथ ही आईएसओ 22000 खाद्य सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (FSMS) के अनुपलान हेतु प्राप्त हुए इसके साथ आईएसओ 27001 इन्फ़ॉर्मेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसएमएस) प्राप्त करने वाली ही उत्तर प्रदेश की पहली डिस्टिलरी बनी।प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी द्वारा समुचित सरकारों द्वारा अधिकृत सभी मानकों के साथ साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन भी तेजी से कराया जाता है,तथा उन्ही कार्यो के कारण कंपनी को SA 8000 (सामाजिक उत्तरदायित्व) मानक जो की वैश्विक अग्रणी सामाजिक प्रमाणन है, जिसे 1989 में सोशल अकाउंटेबिलिटी इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया था तथा सभी मानकों को सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा अपनाया गया है ,और एलएमएस तथा क्यूआरओ द्वारा सत्यापन के बाद यह प्रामण पत्र कंपनी को प्राप्त हुए। प्रबंध निदेशक ने इसकी जिम्मेदारी कॉर्पोरेट हेड एचआर,प्रशासन ,विधि , सीएसआर ,एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को दिया था जिन्होंने इस ऑडिट को लीड करते हुए सभी प्रमाण पत्र प्राप्त किये। ऑडिट की रुपरेखा और निगरानी का कार्य निदेशक अमित महर्षि तथा निदेशक हिमांशु अग्रवाल के देखरेख में हुवा, एवं नीतियों को बनाने एवं स्थापित करने की जिम्मेदारी एसोसिएट उपाध्यक्ष शांतनु वसु ,एवं फाइनांस हेड मोहित त्यागी ,रितेश , साकेत ने किया। प्रमणपत्र प्राप्त होने पर सभी ने प्रसन्नता जाहिर किया और प्रतिबद्धतता दोहराते हुए कहा की चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी सदैव नित नए आयामों को स्थापित करेगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया।

नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष के द्वारा जरूरतमंदों में वितरित किया गया सैकड़ो कंबल

रमेश दूबे

भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सरोज नंदिनी पांडे के द्वारा नगर पंचायत हैसर के वार्ड नंबर 6 में सैकड़ो जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचना बहुत ही पुण्य का कार्य है ।

सरोज नंदिनी ने कहा की वह हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी ।

इस मौके पर सभासद राजन पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र पांडे सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

एसओजी व बखिरा पुलिस द्वारा लूट के मामले का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर

संतकबीरनगर ।वादी अशोक गुप्ता पुत्र रामदुलारे निवासी लोहरसन थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा पर दिनांक 06.01.2025 को अज्ञात लोगों द्वारा हरापट्टी ईदगाह थाना बखिरा के पास उसके ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक में लदा गेंहू करीब 490 बोरी को गायब करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 09/2025 धारा 126(2), 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल केशवनाथ के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी प्रभारी सर्वेश राय व थाना प्रभारी बखिरा लालबिहारी निषाद द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.01.2025 को उक्त गेंहू को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश के दौरान अभियुक्त बृजेश सिंह, नीरज गुप्ता एवं श्रेष्ठ यादव को समय करीब 22.00 बजे डीघा बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया एवं इनसे पूछताछ व मुखबीर की सूचना पर दिनांक 10.01.2025 को प्रातः 07.30 बजे ग्राम अहरा थाना मुण्डेरवा के पास उक्त गेंहू में से 370 बोरी गेंहू अक्षय अग्रहरि अपने ड्राइवर इन्द्रजीत के साथ बेचने हेतु अपनी खुद की ट्रक UP51AT 2343 के साथ गोरखपुर लेकर जाते हुए गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

1. अक्षय अग्रहरी पुत्र रामचन्द्र अग्रहरी निवासी जगन्नाथपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

2.नीरज गुप्ता पुत्र रामभागवत गुप्ता निवासी ग्राम महसो थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

3. श्रेष्ट यादव पुत्र संजीव यादव निवासी जखनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

4. इन्द्रजीत पुत्र बलिराम निवासी जनजनकला थाना लालगंज जनपद बस्ती ।

5. बृजेश सिंह पुत्र चरित्र प्रसाद निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

बरामदगी का विवरणः-

1. 01 अदद ट्रक UP51AT2343 ।

2. 474 बोरा गेहूँ ।

3. 9000 रूपये नगद व आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताये कि अक्षय कुमार अग्रहरि पुत्र रामचन्द्र अग्रहरि के बड़े भाई विनोद अग्रहरि का अशोक गुप्ता निवासी लोहरसन थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के लड़के आशीष से व्यापारिक लेन देन में करीब 9 लाख रूपये बकाया था,जिसको लेकर दोनो पक्षो में विवाद था ।

विनोद अग्रहरि एवं इनके भाई अक्षय अग्रहरि ने अपना पैसा वसूलने के उद्देश्य से योजना बनाकर अक्षय अग्रहरि के दोस्तो के साथ दिनांक 6.1.2025 को शाम करीब 8.00 बजे नंदौर चौराहे से दो कार से अशोक गुप्ता (वादी मुकदमा) के ट्रक नं0 UP58T 4104 का पीछा किये,उक्त ट्रक को अशोक गुप्ता का ड्राइवर खलीलाबाद के लिए लेकर आ रहा था । पकड़े गये अभियुक्तो ने बताया कि यह लोग कस्बा बखिरा के पास हरापट्टी इदगाह के सामने सुनसान स्थान पर गाड़ी को ओवरटेक करके रोक दिये तथा अपने को आरटीओ बताते हुए चेकिंग के नाम पर ड्राइवर को नीचे उतारे उसे अपने साथ VERNA कार में धक्का देकर जबरन बैठा लिए तथा ट्रक को अक्षय अग्रहरि स्वयं चलाते हुए खलीलाबाद की तरफ चला और बाकी साथी दोनो कार से ड्राइवर को आँख बाँधकर पीछे पीछे लेकर आये,नेदुला चौराहे के पास विनोद अग्रहरि अपने ड्राइवर इन्द्रजीत पुत्र बलिराम को ट्रक चलाने हेतु दे दिये तथा सभी लोग एक साथ जाकर ट्रक को कस्बा महदेवा थाना लालगंज में अपने नये मकान में खाली करा लिये और पुनः ट्रक को वापस लाकर चुरेब के पास हाइवे पर छोड़ दिये ।

अशोक गुप्ता के ड्राइवर हमीदुल्लाह को भी वही पर उतार कर वापस चले गये । दिनांक 10.01.2025 को प्रातः 7.30 बजे ग्राम अहरा थाना मुण्डेरवा के पास उक्त गेंहू में से 370 बोरी गेंहू अक्षय अग्रहरि अपने ड्राइवर के साथ बेचने हेतु अपनी खुद की ट्रक UP51AT 2343 के साथ गोरखपुर लेकर जाते हुए पकड़े गये तथा शेष 104 बोरी माल इनकी पूछताछ के बाद निशानदेही पर इनके गोदाम कस्बा महदेवा थाना लालगंज बस्ती से बरामद हुआ है । प्रकरण में प्राप्त तथ्य के आधार पर अभियोग को धारा 310(2), 317(3) बीएनएस में तरमीम कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

1. प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय, का0 वीर बहादुर यादव, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 सुभम कुमार, का0 अरूण कुमार, का0 दीपक सिंह, का0 विवेक मिश्रा एसओजी संतकबीरनगर ।

2. थानाध्यक्ष बखिरा लालबिहारी निषाद, व0उ0नि0 रजनीश राय, उ0नि0 रामप्रवेश यादव, हे0का0 रमेश मिश्रा, हे0का0 अमित सिंह , हे0का0 अनिल यादव, का0 शैलेन्द्र यादव ।

3. हे0का0 ललित कुमार, का0 ज्ञानप्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 पीयूष गुप्ता, का0 नितीश कुमार सर्विलांस टीम संतकबीरनगर ।

नोटः- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा गिरफ्तारी व बराममदगी करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 25000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।

प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं की निगरानी के लिए समिति का गठन

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद में पूर्व से ही तमाम प्रकार की शिकायत आ रही थी।ऐसे में प्रशासन ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।प्राइवेट चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने वाली आशाओं की निगरानी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार में निगरानी समिति का गठन किया गया है।

समिति के अध्यक्ष पद पर अधीक्षक डॉ. प्रशांत कुमार, सदस्य सचिव बीपीएम सदस्य सचिव बीपीएम रविकांत भारती,सदस्य राकेश यादव, चंद्रभूषण भारती ,नीलम राव, नीलम चौधरी (जो मौजूद रहेगा) के रूप में नियुक्त किया गया है। गठित निगरानी समिति प्राइवेट चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के मामले पर निगाह रखेगी ।आशाओं द्वारा प्राइवेट अस्पताल में प्रसव कराए जाने की स्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जर्नलिस्ट कौंसिल आॅफ इंडिया ने सौंपा ज्ञापन

रमेश दुबे

संत कबीर नगर। छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार ही हुई जघन्य हत्या और शव को छिपाने के प्रयास के मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को जर्नलिस्ट कौंसिल आॅफ इंडिया के बैनर तले पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, हत्यारों को सरेआम फांसी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग किया है।

जर्नलिस्ट कौंसिल आॅफ इंडिया के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र के नेतृत्व में पत्रकारों की एक टीम सोमवार को धनघटा तहसील मुख्यालय पहुंची। जहां पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी पत्रकारिता के जरिए मोर्चा खोलने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के खिलाफ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम धनघटा को सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष अमित प्रताप मिश्र ने कहा कि आज के परिवेश में जब पत्रकार समुदाय अपनी लेखनी से अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाता है तो भष्टार्चारियो और अपराधियों द्वारा उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती है।

छत्तीसगढ़ की घटना जिसका जीता जागता उदाहरण है। श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने दिवंगत मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को सरेआम फांसी देने के साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग किया। श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल का पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों को न्याय दिलाने के साथ ही राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार को उजागर करके देश के नव निर्माण में अपना योगदान देता है।

ऐसे में पत्रकारों को पूरी सुरक्षा दिया जाना न्यायोचित होगा। एसडीएम ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनके मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संदर्भित कर दिया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार वरुणेंद शर्मा, रमेश दूबे, बलवंत पांडेय, घनश्याम तिवारी, अश्वनी पांडेय, पन्नेलाल यादव, अभिमन्यु उपाध्याय, दुर्गेश मिश्र, प्रमोद गोस्वामी, अकील अहमद, अमित कुमार पांडेय सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

ब्लाक सभागार में मनोनीत मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी का जबरदस्त का स्वागत

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधान सभा क्षेत्र के नाथनगर मंडल के भाजपा के मनोनीत मंडल अध्यक्ष दिनेशचन्द्र चौधरी का शनिवार को नाथनगर ब्लाक कार्यालय के सभागार में स्थानीय विधायक गणेशचन्द्र चौहान, नाथनगर के ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव समेत तमाम अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जगदम्बालाल श्रीवास्तव की उपस्थिति में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक और ब्लाक प्रमुख समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से नाथनगर मंडल के मनोनीत अध्यक्ष दिनेशचन्द्र चौधरी को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने कहा कि मनोनीत मंडल अध्यक्ष श्री चौधरी बेहद ऊर्जावान और मेहनती कार्यकर्ता हैं। उनके नेतृत्व में नाथनगर मंडल में पार्टी को मजबूती मिलेगी। नाथनगर के ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने कहा कि मनोनीत मंडल अध्यक्ष दिनेशचन्द्र चौधरी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता है। पूर्व से ही वह कार्यकर्ताओं के साथ संघर्ष करते चले आ रहे हैं। स्वागत समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बलाल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोनीत भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र चौधरी ने कहा पार्टी ने जिस उम्मीद से उनको यह दायित्व सोपा है उस पर वह तन मन धन से शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पार्टी को सभी वर्गों की पार्टी बनाते हुए अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर रामबचन राजभर, रामचन्द्र चौधरी, अरण सिंह, सईदवर, कपिलदेव चौधरी, विन्ध्यवासिनी चौधरी, मकरध्वज चौधरी, दशरथ चौधरी, सुरेश द्विवेदी, बुद्धिसागर पांडेय, बजरंगी यादव, ध्रुपचन्द्र त्रिपाठी, युग्गीलाल शर्मा, कमल वर्मा, आशुतोष, संतलाल मौर्य, रक्कू पाल व रजनी पांडेय आदि उपस्थित रहे।

*पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर- जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव सृजित नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के मुखलिसपुर स्थित आवास पर शनिवार को जिले के पत्रकारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित इस सम्मान समारोह में धनघटा विधानसभा के पूर्व विधान सभा प्रभारी नीलमणि ने सभी कलमकारों को अंग वस्त्र, हॉट पॉन्ड्स, पेन और डायरी भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि कलमकार शोषितों, पीड़ितों और मजलूमों की आवाज होते हैं। समाज में समानता, विकास कार्यों में पारदर्शिता और जन कल्याणकारी योजनाओं में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय विपरीत हो या मौसम हर पल लोगों की आवाज उचित फोरम तक पहुंचा कर लोगों को न्याय दिलाने में इनकी भूमिका अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि कलमकारों के सम्मान से समाज के दबे कुचले, पीड़ित और उपेक्षित तबके की आवाज और बुलंद होगी। उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के संपादन का सवाल हो या फिर समाज के हर तबके को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे उनके किसी प्रयास में यदि कहीं जाने अंजाने में कोई त्रुटि नजर आए तो अपनी लेखनी से उसे उजागर करते हुए सुधार का मौका जरूर दें। श्री मणि ने पत्रकारों को सच की आवाज बताते हुए हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहने का भरोसा दिलाया।

इससे पहले पत्रकार गोरखनाथ मिश्र ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह को जिले का ऐसा इकलौता कार्यक्रम बताते हुए उनके प्रति सभी पत्रकारों की तरफ से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को रमेश दुबे और अमित प्रताप मिश्र ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल राय, अमित पांडेय, अभय नाथ दूबे, बुद्धिसागर मिश्र, इंद्रेश यादव, रितेश उपाध्याय, कृष्णा अग्रहरि, जगदीश पांडेय, वरुणेंद्र शर्मा, अनुभव शुक्ला, आनंद पांडेय, विनोद दुबे, खगेंद्र मिश्र, मो अकरम खान, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, साहिल खान, आलमगीर सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

फिल्म अभिनेता सीपी भट्ट को किया सम्मानित


दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर ।खलीलाबाद संत कबीर नगर में "संत कबीर फिल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर" फिल्म संस्था फिल्म यूनियन की तरफ से कला,संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट" योगदान देने के लिए "संत कबीर फिल्म संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/फिल्म अभिनेत सीपी भट्ट जी को "संत कबीर फिल्म अवॉर्ड 2024 ("देश का गौरव - प्रशस्ति पत्र") देकर सम्मानित किये जाने का कार्य डॉ डी०के०गौतम (टऊ बुद्धा हॉस्पिटल) खलीलाबाद, धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" फिल्म डायरेक्टर/चेयरमैन "संत कबीर फिल्म & टेलीविजन वेलफेयर, शक़्क्ति श्रीवास्तव "बाबुल",पवन पांडेय भजन गायक, दिलीप उपाध्याय( पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ )संजय श्रीवास्तव,श्री मनोज माही एक्टर,श्री अविनाश एक्टर के द्वारा किया गया।इसके लिए फिल्म यूनियन परिवार की तरफ से श्री सीपी भट्ट जी फिल्म अभिनेता/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष "संत कबीर फिल्म संस्था को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं

मंडल अध्यक्ष सरोज नंदिनी के प्रथम नगर आगमन पर हुआ जबरदस्त स्वागत

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद हैसर मंडल के भाजपा की नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सरोज नंदनी पांडे के प्रथम आगमन पर जबरदस्त स्वागत किया गया ।

लंबे वाहनों के काफिले के साथ सरोज नंदिनी पांडे जैसे ही धनघटा मुख्य चौराहे पर पहुंची कार्यकर्ता समर्थक उनको फूल मालाओं से लाद दिए।

गगन भेदी नारों के साथ उनका स्वागत किया गया।

वहीं सरोज नंदिनी पांडे ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व उनको सौपा है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगी। तन मन धन से पार्टी के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

स्वागत करने वाले में पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, सीमा चौहान राहुल शर्मा मंडल महामंत्री देवानंद पांडे सेक्टर प्रमुख राजन पांडे मंडल उपाध्यक्ष रामचरित चौरसिया मंडल मंत्री सीमा चौहान मंडल मंत्री धर्मेंद्र पाठक सेक्टर प्रभारी अखिलेश पाठक शिव शंकर विश्वकर्मा अमरेश चौहान शिव प्रसाद मद्धेशिया रितु देवी राजन पांडे सभासद सुधांशु पांडे साहित्य सहकार लोग मौजूद रहे।