कोहली के नेतृत्व में तेजस्वी से मिली महिलाओं की टोली
जहानाबाद: कार्यकर्ता संवाद यात्रा के तहत जहानाबाद पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ताओं की हाल-चाल ले रहे थे। इसी बीच पूर्व पूर्व जिला पार्षद व पार्टी नेत्री संजू कोहली बड़ी संख्या में महिलाओं की टोली के साथ तेजस्वी के पास पहुंची। तेजस्वी से मुलाकात के बाद कोहली ने कहा कि जिस तरह से माई बहिन योजना की बात हमारे नेता कर रहे हैं उससे महिलाओं का उत्साह काफी बढा है। उन्होंने कहा कि 17 महीने के शासनकाल में तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि वह जो कहते हैं वही करते हैं। ऐसे में आधी आबादी उनके वादों पर पूरी तरह से भरोसा कर रही है। कोहली ने कहा कि मुलाकात के दौरान हमारे नेता तेजस्वी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि हमारे कार्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि हम लगातार महिलाओं से मिलकर अपने नेता के विचारों को रख रहे हैं। इस बार आधी आबादी ने यह तय किया है कि तेजस्वी प्रसाद को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के मुख्यमंत्री बनने से ही बिहार की महिलाओं का कल्याण होगा। रोजगार देने वाले तेजस्वी हर एक क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे।
सच्चई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद: शिव मोहन सिंह ने बताया सोची-समझी साजिश
अरवल के कूर्था प्रखंड क्षेत्र के सच्चई पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिव मोहन सिंह पर लगाए गए अपहरण के आरोप को उन्होंने बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने इस मामले को एक साजिश करार देते हुए कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम निजामपुर निवासी और सच्चई पंचायत के पैक्स सदस्य कमलेश पासवान ने कूर्था थाना में आवेदन देकर शिव मोहन सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया। हालांकि, इस आरोप की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं। शिव मोहन सिंह ने कहा, "यह आरोप पूरी तरह मनगढ़ंत और सोची-समझी चाल है। मैं इस तरह की गतिविधियों से कोसों दूर हूं। यह केवल मुझे बदनाम करने का प्रयास है।" स्थानीय लोगों ने भी शिव मोहन सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि वे ईमानदार व्यक्ति हैं और इस तरह के आरोपों से उनका कोई संबंध नहीं हो सकता।
जब इस मामले पर कमलेश पासवान से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इससे मामले को लेकर संदेह और बढ़ गया है।
मामले की गहराई को देखते हुए यह प्रतीत होता है कि दोनों के बीच किसी कारणवश खटास उत्पन्न हो गई है और इसका फायदा उठाकर किसी ने शिव मोहन सिंह को फंसाने की कोशिश की है। शिव मोहन सिंह ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले ने पंचायत क्षेत्र में हलचल मचा दी है। अब सभी की निगाहें प्रशासन की जांच पर टिकी हैं, जिससे सच सामने आ सके और न्याय हो।
जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी ने आयोजित किया भव्य मिलन समारोह

जहानाबाद: जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी (जेडीसी) ने हाल ही में पी.आर. मैरिज हॉल, गौरक्षिणी में भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी फेस्ट का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों, अधिकारियों, और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों की भागीदारी के कारण खासा चर्चित रहा। कार्यक्रम में पीपीपीएस निदेशक अभिराम शर्मा, लोजपा नेत्री डॉ. इंदु कश्यप, जदयू जिलाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव, पूर्व एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने जहानाबाद के विकास और सामाजिक उत्थान से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर टॉक शो का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। अतिथियों ने शहर के विकास हेतु अपने सुझाव साझा किए और विकासात्मक योजनाओं पर जोर दिया। इसके साथ ही, समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जेडीसी अध्यक्ष देवांशु दीपक और उनके सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेडीसी टीम के अन्य सदस्यों, जैसे अमित कुमार, आशुतोष कुमार, पंकज कुमार, रितु रंजन, और अन्य कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अथक प्रयास किया।

समारोह के अंत में पारंपरिक व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने एकता और भाईचारे की भावना को और भी मजबूत किया। जेडीसी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और विकास को नई दिशा देने की अपनी प्रतिबद्धता को

जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण और स्काउट-गाइड सम्मान समारोह संपन्न

जहानाबाद। 12 जनवरी 2024 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर, जहानाबाद में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्काउट-गाइड सदस्यों को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी एवं स्काउट-गाइड के सम्मानित सदस्य निरंजन केशव प्रिंस ने की। उन्होंने कहा कि "नर सेवा ही नारायण सेवा" की भावना स्काउट-गाइड के कार्यों में प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देती है। उन्होंने स्काउट-गाइड को अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षक एमएलसी जीवन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है और उन्हें जरूरतमंदों की सेवा का महत्व समझाया जाता है।
मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि स्काउट-गाइड से प्रशिक्षित युवा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलता और सहजता से करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर नीतीश, गौतम, अंकित, रविरंजन, अभिजीत, निशा भारती, निभा, श्वेता, प्रियंका, सलोनी और रिया कुमारी जैसे स्काउट-गाइड सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मुख्य आयुक्त कुमार त्रिपुरारी उर्फ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार ने दिया। इस अवसर पर विभूति नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक विद्यासागर, शिक्षक सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद नेहरू युवा केंद्र, जहानाबाद के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कायनात इंटरनेशनल में कायनात यूथ क्लब द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायनात फाउंडेशन के चेयरमैन शकील अहमद काकबी ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद की जयंती को प्रेरणास्त्रोत के रूप में मनाते हुए युवाओं को प्रेरित करना और उनके सामाजिक योगदान को बढ़ावा देना था। युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और सामाजिक जागरूकता पर आधारित चर्चा जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ ली।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कायनात फाउंडेशन के चेयरमैन शकील अहमद काकबी ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिव जी राम ने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध कथन "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो" का उल्लेख करते हुए युवाओं को निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। बुद्ध अनुसंधान एवं प्रशिक्षण समिति के सचिव सुरेंद्र मोहन ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण का जिक्र करते हुए उनके विचारों और भारत की संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डाला।
विक्रम कुमार ने युवाओं से अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने और देश की सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में सिद्धि मोची, पूर्व एनवाईवी कमलाकांत भारद्वाज, नायर आलम, मोहम्मद अरफान, कासिम राजा, आयुष गौतम, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, शिक्षाविद् और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कायनात यूथ क्लब के सदस्यों ने किया। सभी ने इस आयोजन को प्रेरणादायक और सफल बताया। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और युवाओं ने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

विवेकानंद यूथ कॉन्टेस्ट में अव्वल चित्रांश विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जहानाबाद: श्री चित्रगुप्त सेवा संघ, जहानाबाद के युवा संभाग द्वारा आयोजित विवेकानंद यूथ कॉन्टेस्ट परीक्षा का परिणाम रविवार को  मैरिज हॉल में घोषित किया गया। इस अवसर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, डीएसपी रवि भूषण श्रीवास्तव, पूर्व एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, सीओ संजय अंबष्ट, संघ के संरक्षक बृजनंदन प्रसाद सिन्हा, अध्यक्ष सुबोध अंबर और महासचिव राकेश रौशन ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

अव्वल विद्यार्थियों की सूची

पहला स्थान: निहारिका बरियार, प्रत्युश राज, पल्लवी सिन्हा, नूपुर सिन्हा

दूसरा स्थान: साक्षी, भाव्या, आर्या कुमारी, कुमार प्रत्युश

तीसरा स्थान: दीक्षा, ऋतिका, शौर्य राज, स्नेहा कुमारी, प्राकृति कुमारी


कार्यक्रम की शुरुआत श्री चित्रगुप्त जी महाराज की आरती और मंगल गान से हुई। इसके बाद मंच संचालन करते हुए रितेश सिन्हा ने विजेता विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की।
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे आयोजनों में उनका हरसंभव सहयोग रहेगा। डीएसपी रवि भूषण श्रीवास्तव और प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा और प्रतियोगिता समाज में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

संघ के पदाधिकारियों और अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डॉ. राखी वर्मा, रामबिंदु सिन्हा, सुरेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, दिलीप सिन्हा, अंजनी प्रसाद, मुकेश कुमार, पवन कुमार, चित्रा सिन्हा, राधा सिन्हा, सोमलता सहाय, परीक्षा आयुक्त नितिश सिन्हा, देवांशु सिन्हा, किशन रंजन, अनूप कुमार सिन्हा, मनीष सिन्हा, ऋषिराज सिन्हा, पंकज सिन्हा, और विनीत किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बिंदु भूषण प्रसाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकजुटता और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने युवा संभाग की सराहना करते हुए भविष्य में और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चित्रांश छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और समाज में एकजुटता के महत्व को महसूस किया।

जहानाबाद पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जहानाबाद: जिले के पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस लाइन में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने किया।

इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का कार्य अत्यधिक चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण होता है। उन्हें समाज की सेवा के लिए दिन-रात तत्पर रहना पड़ता है, ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर चिकित्सीय जांच कराने की सलाह दी।

चिकित्सकों ने की जांच और दी सलाह
शिविर में डॉक्टर गिरीजेश कुमार सहित कई अनुभवी चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सकों ने रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, नेत्र परीक्षण समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की और उचित परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। पुलिसकर्मियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर उनके स्वास्थ्य सुधार में सहायक साबित होंगे।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। यह शिविर पुलिस कर्मियों की भलाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

तेली साहू समाज मिलन समारोह में समाज को आगे बढ़ाने पर जोर

जहानाबाद: तेली साहू समाज का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के साथ ही अन्य जिलों से भी समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने और एकजुटता बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित समाज के सदस्यों ने समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और एकता को मजबूत करने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के विकास के लिए आवश्यक है कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हों। हालांकि, समाज में शिक्षा का स्तर पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है, लेकिन इसे और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राजनीतिक हिस्सेदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तेली समाज की बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद राजनीतिक दल समाज को उचित महत्व नहीं देते। इस मुद्दे को हल करने के लिए समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है। यह भी निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक दल समाज के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक चुनावी टिकट देंगे, उन्हीं का समर्थन आगामी चुनावों में किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए दही-चूड़ा और तिलकुट भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल जदयू की महासचिव कंचन गुप्ता ने समाज को संगठित करने और राजनीति में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार ने पटना में 9 फरवरी को होने वाली "तेली हूंकार रैली" में भाग लेने का आग्रह किया, ताकि राजनीतिक दलों को समाज की ताकत का एहसास कराया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश वैश्य अध्यक्ष सुंदर साहू, युवा अध्यक्ष नित्यनंद गुप्ता, दामोदर जी, अजय गुप्ता, वार्ड पार्षद शैलेश कुमार, विजय साव, धनंजय साव, मोनू कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, संजय साहू, राज कुमार समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन समाज में एकता और शिक्षा के महत्व को पुनः दोहराते हुए किया गया।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में राष्ट्रीय युवा दिवस का उत्सव
जहानाबाद। स्थानीय एस.एस. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाई गई। एन.एस.एस. इकाई के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद और अन्य शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि युवा निःस्वार्थ कर्म, आत्मविश्वास और असीम ऊर्जा के साथ समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ० बाल भगवान शर्मा, डॉ० श्रीनाथ शर्मा, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक और डॉ० कमल कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एन.एस.एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने किया।

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता और चर्चा में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे महाविद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा।

चलो विवेकानंद बन जाएं
चलो विवेकानंद बन जाएं आत्म साक्षरता को बढ़ाएं प्रेरित होकर काम करें यूं न जीवन बेकार करें । दार्शनिक, आध्यात्मिक, समाज सुधारक आप हो हमारे प्रेरणा दायक, सामाजिक न्याय, समानता लाना सिखा मैंने आप से अपनाना। आत्म चेतना होता है क्या, क्यूं जरूरी है अपनाना ? लक्ष्य को अगर पाना है तो फिर क्यूं नहीं; मन को भटकाना? आत्म बोध विस्तार हो, जिससे जीवन साकार हो जीवन का उद्देश्य सफ़ल हो और हमारा लक्ष्य संधान हो। राष्ट्र के लिए काम किया आपने अपना पहचान दिया शेष से विशेष हों कैसे? कृत्यों से पहचान दिया। स्वदेशी होता है क्या ? आपने सबको समझाया। विश्व में राष्ट्र का नाम हो कैसे? दूर दृष्टि दिखलाया। जीवन हरदम समतल नहीं चुनौतियां स्वीकारना सिखलाया आत्मविश्वास क्या चीज है विश्वासी होना सिखलाया। ये चंद पंक्तियां हैं श्रीमान आपके मनोभाव, मेरी वाणी अद्भुत, अद्वितीय...विवेकानंद जी के अनंत उपकार अनंत कहानी.....…