रांची में चल रही योजनाओं और शहर के निर्माणाधीन फलाई ओवर के कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करने का डीसी ने दिया निर्देश
रांची :- रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज 13 जनवरी को रांची समाहरणालय में जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सभी पदाधिकारी/कर्मी जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहें आइकार्ड लगाए। सभी पदाधिकारी व कर्मी को ससमय कार्यालय आ कर बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने को कहा। आमजनों के कार्य का निष्पादन हर हाल में हो और उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नही हो यह सुनिश्चित रहें।
ससमय लंबित दाखिल ख़ारिज निष्पादन कराए
उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को यह स्पस्ट निर्देश दिया कि अंचल में आने वालें दाखिल ख़ारिज ससमय कराए। दाखिल ख़ारिज/भूमि सम्बंधित मामलें जिन अंचलों में काफ़ी समय से लंबित है, वैसे अंचलों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। साथ में उपायुक्त द्वारा कहा गया की दाखिल ख़ारिज के मामलें अंचलों में आते है उन्हें बिना जायज कारण के ख़ारिज ना करें।
रांची में निर्माणाधीन फलाई ओवर के कार्यों में आ रही अड़चनो को दूर करे
झारखण्ड सरकार द्वारा शहर में बन रहें फलाई ओवर को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहें है। इसे लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन फलाई ओवर के कार्यों में आ रही अड़चनो को दूर करते हुए इसे जल्द पूरा करे।
उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को कहा की शहरी आधारभूत संरचना को अच्छे से देखते हुए निर्माणाधीन सभी परियोजना को जल्द पूरा कराने की दिशा पर ठोस कार्य करें। उन्होंने कहा कि रांची जिला में विधि व्यवस्था की पूरी प्रतिवेदन हर दिन दे ताकि ससमय ऐसे मामलों का निष्पादन कराया जा सकें।
Jan 15 2025, 14:19