आजमगढ़ : मऊ के नूर हसन , मिर्जापुर के विकास और सोनीपत के बलराम ने क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में लहराया परचम
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर में मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को नवयुवक क्रांति दल की तरफ से अंतरराज्यीय क्रांति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे 38 ज़िलों के लगभग 550 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मऊ के नूर हसन ने प्रथम, मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय ,सोनीपत हरियाणा के बलराम सिंह तृतीय स्थान पर रहकर क्रान्तिदौड़ प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया । प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद अजीम, कोतवाल सच्चिदानंद यादव, डाक्टर मनोज यादव ने शांति का प्रतीक आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया। दौड़ प्रतियोगिता कस्बा के श्री शंकर जी तिराहा से शुरू होकर रोडवेज, पशु अस्पताल, पुरानी मिर्च मंडी, रोड होते हुए शंकर तिराहे पर समाप्त हुई। धावकों में आगे रहने वाले 20 , 20 प्रतिभागियों को छांट कर सभी को चौथे राउंड में शामिल कर दौड़ाया गया। इसमे मऊ के नूर हसन ने प्रथम पुरस्कार बाइक मिर्जापुर के विकास पटेल द्वितीय पुरस्कार फ्रीज और सोनीपत हरियाणा के बलराम सिंह तृतीय पुरस्कार आटा चक्की मशीन को जीत लिया । विजेताओ को नवयुवक क्रांति की तरफ से बाइक, फ्रीज , सोने की अंगूठी, और आटा चक्की प्रदान किया। सान्त्वना पुरस्कार में अन्य 87 धावकों को सायकल , पंखा, रूम हीटर और घड़ी वितरित की गई। दौड़ के दौरान आंशिक रूप से यातायात ठप रहा। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रदान किया।
दौड़ को देखने के लिए काफी संख्या में सड़कों के किनारे लोगो की भीड उमड़ पड़ी। संचालन अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र बहादुर यादव, अमित जायसवाल, शीतला प्रसाद, संतोष सोनी, सुरेश सोनकर, अनिल कुमार, संतोष, नासिर अहमद , जमशेद अहमद, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रज़ापति, राजू प्रजापति, राजेश्वर, बृजेश यादव, रमेश सोनी सहित आदि लोग रहे।
Jan 14 2025, 20:56