सीएम करेंगे 180 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत दरभंगा जिले का एक दिवसीय दौरा करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान वे करीब 180 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में बनाए गए हेलिपैड पर पहुंचेंगे और करीब चार घंटे दरभंगा में रहेंगे। उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए किया गया है।
दरभंगा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
10:40 बजे: सीएम विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी स्थित हेलिपैड पर पहुंचेगें।
10:45 से 10:55 बजे: सीएम वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगे।
11:00 बजे: सिमरी के चंदसार पोखर पहुंचेंगे, जहां वे मत्स्य विपणन कीट और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
11:15 बजे: सीएम सिमरी के मध्य विद्यालय पहुंचेंगे, जहां केजीबीवी भवन का लोकार्पण करेंगे और पोषण वाटिका का निरीक्षण करेंगे।
11:30 बजे: सिमरी हाई स्कूल में जिला स्तरीय अन्य विभागीय योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
12:00 बजे: दरभंगा बस अड्डे के विकास प्रस्ताव का निरीक्षण करेंगे और शहर के जाम की समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे।
12:30 बजे: सीएम हराही तालाब पहुंचेंगे, जहां तालाब की समस्या के समाधान का निरीक्षण करेंगे।
12:40 बजे: कर्पूरी चौक पहुंचेंगे, जहां शहर की यातायात और जाम की समस्या का समाधान करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण संबंधी प्रस्ताव का अवलोकन करेंगे।
2:00 बजे: सीएम समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
3:00 बजे: बैठक के बाद वे मधुबनी जिले के लिए रवाना होंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं। शहरी क्षेत्र में मालवाहक वाहनों का परिचालन सुबह 6 बजे के बाद पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जाने वाली दुकानें, ठेले और वाहन हटा दिए जाएंगे।
आम जनता के आवागमन के लिए दिल्ली मोड़, बाजार समिति, खनकाह चौक, भोगेन्द्र चौक और अन्य प्रमुख चौकों पर वन वे व्यवस्था लागू होगी। बसों का परिचालन ओवर ब्रीज के माध्यम से किया जाएगा और बसों के ठहराव के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से दरभंगा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं को गति मिलेगी, जिससे क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Jan 14 2025, 18:06