राहुल गांधी ने रिठाला में पूर्वांचलियों के साथ मनाई मकर संक्रांति
आज देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है लेकिन दिल्ली से लेकर बिहार तक दही-चूड़ा के राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है- बीजेपी और आम आदमी पार्टी की नजर पूर्वांचलियों के वोट पर है, वहीं इस रेस में कांग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं करना चाहती. लिहाजा राहुल गांधी आज के दिन दिल्ली के रिठाला पहुंचे और दही-चूड़े का भी आनंद लिया. रिठाला में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं.
रिठाला में राहुल गांधी ने मकर संक्रांति समारोह में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. बच्चों और महिलाओं के साथ त्योहार मनाया. राहुल गांधी ने यहां पूर्वांचल के लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की. साथ ही दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में जनसभा को संबोधित किया था. यहां से उन्होंने बीजेपी और आप पर हमले कर चुनावी प्रचार का आगाज किया था.
महिलाओं ने खिलाया राहुल का दही-चूड़ा
रिठाला विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी जहां दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए, वहां की तस्वीरों को देखा जा सकता है. यहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है. राहुल गांधी को महिलाएं अपने हाथ से दही-चूड़ा खिलाती हैं और उसके बाद राहुल भी खुद महिलाओं को दही-चूड़ा खिलाते हैं. राहुल इस दौरान महिलाओं से बातचीत कर उनसे हाल चाल पूछते हैं.
आपको बता दें कि रिठाला में पूर्वांचल के काफी लोग रहते हैं. यहां से सुशांत मिश्रा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. राहुल गांधी ने यहां कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से कई मुद्दों पर बात की.
महिलाओं को प्रतिमाह 2500 देना का किया वादा
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने पर आप सरकार के महिलाओं को 2100 के जवाब में 2500 रुपये हर महीने देने का वादा किया है. वहां आप और बीजेपी दोनों ही दलों की नजर पूर्वांचली वोटर्स पर भी है. दोनों दल एक दूसरे पर हमले पर करे हैं. इस बीच कांग्रेस ने भी महिलाओं और पूर्वांचली वोटर्स को अपने पाले में लाने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है.
Jan 14 2025, 16:44