दिहाड़ी मजदूर बिजली का फाल्ट ठीक करते समय सप्लाई आने पर मजदूर गया खंभे से चिपक, मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर,थाना क्षेत्र चांदा के सोनावा गांव में सोमवार शाम बिजली के खंभे पर फाल्ट ठीक करने चढ़े दिहाड़ी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। शव करीब दो घंटे तक खंभे पर लटका रहा। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया,मचा हड़कंप।

*बिजली का फाल्ट ठीक करते समय खंभे से चिपका रहा दिहाड़ी मजदूर*
सुल्तानपुर,थाना क्षेत्र चांदा के सोनावा गांव में सोमवार शाम बिजली के खंभे पर फाल्ट ठीक करने चढ़े दिहाड़ी मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। शव करीब दो घंटे तक खंभे पर लटका रहा। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जब वीडियो वायरल हुई तो अधिकारियों के होश उड़ गए। इसके बाद आनंद फानन में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया। चांदा थाना क्षेत्र के सोनावा मालियान गांव निवासी सुनील दुबे विद्युत निगम में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करता था। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार शाम वह सोनावा गांव में एचटी लाइन का फाल्ट ठीक करने चढा था। उनके साथ दो संविदा लाइन मैन और भी थे, लेकिन यह हादसा देखते ही वहां से सब नदारत हो गए।
*ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लगा आरोप,एपीओ से ग्राम प्रधान ने की थी अभद्रता*
सुल्तानपुर,धनपतगंज विकास खंड के भरसड़ा गांव में शुक्रवार को जांच को गए एपीओ से अभद्रता करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया। बताया जा रहा है कि नाराज ग्राम प्रधान ने एपीओ से गालीग-लौज कर कागज छीनकर फाड़ डाला था।

दरअसल ग्रामीणों ने भरसड़ा गांव में इंटर लाॅकिंग सड़क निर्माण की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। अधिकारियों के निर्देश पर एपीओ धनपतगंज मृत्युंजय शिकायत की जांच के लिए शुक्रवार को गांव पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधान से कार्य देखने की बात कही थी। ग्राम प्रधान से उनकी कहासुनी हो गई थी। निरीक्षण के बाद एपीओ ब्लॉक पहुंचे,तो ग्राम प्रधान भी पीछे से आ धमके। ग्राम प्रधान ने एपीओ से अभद्रता की। आरोप है कि प्रधान ने एपीओ के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिया था।
*महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे ने स्नान के बाद लौटनेे के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई*
प्रयागराज संगम में आज सोमवार से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे की ओर से स्नान के बाद लौटनेे के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें सोमवार व मंगलवार को आरंभिक स्टेशन प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए चलाई जाएंगी। दोनों ट्रेनों का स्टापेज सुल्तानपुर में होगा। इससे जिले वासियों को भी स्नान के बाद वापसी करने में सहूलियत होगी। आज सोमवार से प्रयागराज संगम में महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो रहा है। इसे लेकर रविवार से ही अयोध्या कैंट व अयोध्या धाम से प्रयागराज व फाफामऊ जंक्शन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
*स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने की मिली अनुमति*
सुल्तानपुर,शहर के तिकोनिया पार्क में नगर पालिका के प्रस्ताव पर शासन ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे दी है। यह प्रतिमा भारत विकास परिषद की ओर से स्थापित कराई जाएगी। रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगठन की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि शासन से प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मिल गई है। विशेष सचिव महेंद्र सिंह ने डीएम को पत्र भी जारी कर दिया है। पार्क के दक्षिण-पूर्वी कोने पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गोष्ठी में भारत विकास परिषद अध्यक्ष कमल सेठ, दिलीप बरनवाल,आलोक आर्य, अभय शर्मा,अरुण आर्य,अरुण सिंह, अनिल अग्रवाल,रजनीश मल्होत्रा मौजूद रहे। विज्ञापन उधर,NRMU की ओर से संघ भवन पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर गोष्ठी हुई। गोष्ठी में शाखा मंत्री सुरेश चंद्र द्विवेदी, केशव गुप्ता,ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव आसिम सज्जाद,हिमांशु चौबे,केदार सिंह,केपी यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।
*यूरिया की अब नहीं होगी किल्लत,सहकारी समितियों पर मौजूद*
जिले में यूरिया की अब किल्लत नहीं है। शनिवार 11 जनवरी को शाम 12 हजार मीट्रिक टन यूरिया सुल्तानपुर पहुंच गई है। कृषि विभाग अधिकारी सदानंद चौधरी ने किया है दावा कि अब यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। साधन सहकारी समितियों पर 3300 मीट्रिक टन व निजी दुकानों पर नौ हजार मीट्रिक टन यूरिया मौजूद है। यही नहीं,करीब 10 हजार बोतल नैनो यूरिया भी है उपलब्ध
जिले में पिछले एक हफ्ते से यूरिया की किल्लत की खबरें बराबर आ रही थीं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्टाॅक की जांच की तो,पता चला कि मोतिगरपुर के पांडेय बाबा स्थित साधन सहकारी संघ पारसपट्टी में 300 बोरी,पदारथपुर उपाध्याय समिति में 80 बोरी,मोतिगरपुर में संचालित मैरी संग्राम व दियरा समितियों को मिलाकर 200 बोरी यूरिया उपलब्ध है।
*एबीवीपी द्वारा युवा दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा महाराजा कुश मैराथन का आयोजन सुल्तानपुर पांचोपिरन में स्थित फोर्स फिजिकल एकेडमी मैदान में किया गया । जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महाराजा कुश मैराथन में छात्राओं के लिए दूरी 2400 मीटर थी जिसमें 31 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बिंदु निषाद, द्वितीय स्थान पर मुस्कान सिंह, तृतीय स्थान पर अंकिता पाण्डेय, चतुर्थ स्थान पर आंचल यादव , पंचम स्थान पर उमा वर्मा, षष्ठ स्थान पर अंतिमा यादव और सप्तम स्थान पर पूजा वर्मा रही । जबकि छात्रों के लिए दूरी 4800 मीटर थी जिसमें 19 छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल, द्वितीय स्थान पर राकेश कुमार, तृतीय स्थान पर प्रियांशू, चतुर्थ स्थान पर संयुक्त रूप से अभिषेक व संतोष मौर्या और पंचम स्थान पर सभाराज रहे । सभी विजेता छात्र और छात्राओं को पदक, सर्टिफिकेट और उपहार से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता इलाहाबाद विश्विद्यालय से आये अभिनव मिश्रा, खेलो भारत प्रान्त सह संयोजक रितिक द्विवेदी प्रांत उपाध्याय डॉ संतोष सिंह अंश, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रुद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रहे विक्रम सिंह, रेलवे पुलिस फोर्स अधिकारी नमन वर्मा , मुख्य कोच के रूप विपिन कुमार , जिला मीडिया संयोजक सत्यम चौरसिया, विवेक निषाद, मनीष यादव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में आलोक शुक्ल व संदीप दुबे रहे है।कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता संयोजक व नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह जी ने किया। सुबह स्वामी विवेकानंद पार्क की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में युवा एवं भारत का भविष्य विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यहाँ मुख्य वक्ता के रूप में प्रवासी कार्यकर्ता अभिनव मिश्रा ने कहा कि विवेकानंद का मानना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए। विवेकानंद ने जाति, वर्ग और भेदभाव को समाज की सबसे बड़ी बाधा माना. उनका संदेश था कि समाज की एकता ही उसकी शक्ति है. उन्होंने कहा, "भारत में जाति समस्या का समाधान समाज के निचले स्तर को ऊपर उठाने में है। इस अवसर पर अभाविप काशी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश, विभाग संयोजक शिवम दुबे, अभ्युदय कोंचिंग समन्वयक अपूर्वा दुबे, जिला मीडिया संयोजक सत्यम चौरसिया, विवेक निषाद, अंकुर मिश्रा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह ने किया।
*युवा दिवस पर विवेकानंद जी को करके नमन,गोमती मित्रों ने किया अपना श्रमदान संपन्न*
सुल्तानपुर,हर सप्ताह रविवार को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान गोमती मित्रों ने बादलों की लुका छुपी और भीषण सर्दी के बीच श्री सीता कुंड धाम पर प्रात 7:00 बजे से शुरू करते हुए 2 घंटे की अथक मेहनत के साथ नदी के तट से लेकर पूरे धाम परिसर को साफ सुथरा करने के साथ संपन्न किया,श्रमदान के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिसे युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है इस मौके पर उपस्थित गोमती मित्रों ने स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने गोमती मित्रों को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी जी का यह कहना कि उठो जागो और तब तक न रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो को गोमती मित्रों को अपने जीवन का ध्येय वाक्य बना लेना चाहिए। वरिष्ठ पदाधिकारी संत कुमार प्रधान जी ने बताया की सनातन संस्कृति को वैश्विक पटल पर पुनः प्रतिष्ठित करने का श्रेय स्वामी जी को ही जाता है।श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,अजीत शर्मा, राकेश मिश्रा,संत कुमार प्रधान, मुन्ना सोनी,सुजीत कसौधन,दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह, अभय,आयुष,लड्डू,शिवांश आदि उपस्थित रहे।
*लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर पटरी टूटने से टला के बड़ा हादसा*
सुल्तानपुर, लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर पटरी टूटने से टला के बड़ा हादसा। समय रहते लाइन क्रेक होने की सूचना पर पहुंचे रेल इंजीनियर। सुल्तानपुर उपमंडल के लंभुआ रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को हुई थी घटना। घंटे की मशक्कत के बाद रेल पथ किया गया दुरुस्त,बहाल किया गया रेल आवागमन। सूत्रों की माने तो कोई जनहानि नहीं हुई।रेलवे पटरी टूटने की सूचना के बाद रेल प्रशासन में मचा रहा हड़कंप।
*साइन सिटी का 50 हजार का‌ इनामी हुआ गिरफ्तार,STF एवं नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर,साइन सिटी का 50 हजार का‌ इनामी हुआ गिरफ्तार।एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के पयागीपुर चौराहे से किया गिरफ्तार।प्लाट बेचने के नाम पर किया गया था करोड़ों की ठगी।साइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा आरोपी विनय कुमार सिंह निवासी जिला बलिया थाना गंगवार अंतर्गत टेकारी का बताया गया मूल निवासी।नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, गिरफ्तारी के बाद की जा रही आवश्यक विधिक कार्रवाई।गौरतलब है कि एसटीएफ की पकड़ में आए अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सनाहा गांव निवासी आरोपी अब्दुल हक ने खुलासा किया कि 2014 से 2019 तक साइन सिटी कंपनी में चालक पद पर काम कर रहा था। वह साइन सिटी कंपनी के एमडी आसिफ नसीम की गाड़ी चलाता था। आसिफ नसीम ने आरोपी अब्दुल के काम को देखते हुए उसे सुल्तानपुर में नई साइट शुरू करने को कहा था।