तेली साहू समाज मिलन समारोह में समाज को आगे बढ़ाने पर जोर
जहानाबाद: तेली साहू समाज का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिले के साथ ही अन्य जिलों से भी समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने और एकजुटता बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श किया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित समाज के सदस्यों ने समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और एकता को मजबूत करने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि समाज के विकास के लिए आवश्यक है कि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर प्रतिष्ठित पदों पर आसीन हों। हालांकि, समाज में शिक्षा का स्तर पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है, लेकिन इसे और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने राजनीतिक हिस्सेदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तेली समाज की बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद राजनीतिक दल समाज को उचित महत्व नहीं देते। इस मुद्दे को हल करने के लिए समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है। यह भी निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक दल समाज के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक चुनावी टिकट देंगे, उन्हीं का समर्थन आगामी चुनावों में किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए दही-चूड़ा और तिलकुट भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल जदयू की महासचिव कंचन गुप्ता ने समाज को संगठित करने और राजनीति में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। वहीं, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार ने पटना में 9 फरवरी को होने वाली "तेली हूंकार रैली" में भाग लेने का आग्रह किया, ताकि राजनीतिक दलों को समाज की ताकत का एहसास कराया जा सके। इस अवसर पर प्रदेश वैश्य अध्यक्ष सुंदर साहू, युवा अध्यक्ष नित्यनंद गुप्ता, दामोदर जी, अजय गुप्ता, वार्ड पार्षद शैलेश कुमार, विजय साव, धनंजय साव, मोनू कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, संजय साहू, राज कुमार समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन समाज में एकता और शिक्षा के महत्व को पुनः दोहराते हुए किया गया।
Jan 12 2025, 20:30