सांसद मनीष जायसवाल ने की गरीबों के बीच कंबल वितरण

रामगढ : विगत कुछ दिनों से ठंड और शीतलहर काफी बढ़ी हुई है जिससे गरीबों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीबों की इस परेशानी को देखते हुए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद गरीब, असहाय और मजबूर लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया जा रहा है । इसी कड़ी में सांसद ने रविवार को रामगढ़ शहर के लेप्रोसी कॉलोनी वासियों के बीच पहुंचकर उन्होंने ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सैकड़ों कंबल का वितरण किया। पूछे जाने पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है , जरूरतमंदों की सेवा करके असली खुशी मिलती है।कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थि भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने कहा सांसद मनीष जायसवाल जनता के हर दुख में खड़े रहते हैं, यही कारण है कि जनता को जब भी कोई परेशान होती है तो मनीष जायसवाल हमेशा उनकी परेशानी का समाधान कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं।इस मौके पर उपस्थि प्रवीण मेहता, राजीव जायसवाल, राजू चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम पांडे, रंजीत पांडे, इला रानी पाठक, राजीव रंजन, सत्यजीत सिंह, अनमोल सिंह, पंकज कुमार ,विजय जायसवाल, धीरज कुमार, नूतन कुमार ,सागर दांगी,रणजीत सिंहा,अजय राम,अमर बोदरा,अंकित सिंह,राहुल पासवान आदि।
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन कल

रामगढ : दुलमी प्रखंड के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन आगामी 13 जनवरी 2025 को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और स्थानीय विधायक ममता देवी के कर कमलों से संपन्न होगा। यह विद्यालय क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और सुरक्षित आवासीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए रामगढ़ जिला उपायुक्त (डीसी) चंदन कुमार ने विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और उद्घाटन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। डीसी श्री चंदन कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समारोह को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के मुख्य बिंदु , उद्घाटन समारोह: शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम: विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।विद्यालय का भ्रमण: अतिथियों और आगंतुकों को विद्यालय की विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन कराया जाएगा। विद्यालय का महत्व यह विद्यालय क्षेत्र की बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षिक मंच प्रदान करेगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक होगा। इसके माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा का समान अवसर मिलेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकेंगी। दुलमी प्रखंड के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाएं और इसे सफल बनाएं। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश बिडिओ अमित मिश्रा आदि।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सदन में 72 सवाल उठाये।
रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की पहली बार में ही देश के सर्वोच्च सदन संसद के तीनों सत्रों में बेमिसाल उपलब्धि रही। उन्होंने तीन सत्रों के 54 दिनों की सदन अवधि में कुल वर्किंग डे 44 में दमदार अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अनमोल अवधि में अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी और कल्याणकारी कुल 72 मुद्दे उठाए और 07 बार उन्हें लोकसभा के पटल बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य बनाया गया जिसमें प्राक्कलन समिति, कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल है। हजारीबाग जिला मुख्यालय में सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों और विकास को नई गति दी। सदन में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही लगातार लोकसभा क्षेत्र के दौरे और सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरसक प्रयास किया। उक्त बातों की जानकारी खुद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को रामगढ़ शहर के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन सभागार में एक विशेष प्रेस- वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा । साल के अंतिम समय में सांसद मनीष जैसवाल कोई बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सारी बाद जिले और रामगढ़ जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का पार्टी ने जवाबदेही सौंपा। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने कुशल प्रबंधकीय कला, ताबड़तोड़ सघन चुनावी दौरा, एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच विशेष समन्वय व सीधा संवाद और मतदाताओं जुड़कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 5 में से 4 विधानसभा और हजारीबाग जिले के कुल 5 में से सभी पांचों विधानसभा सीट पर चैट जी दिलाकर करीब 25 साल बाद एनडीए का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया।
जिसकी प्रशंसा संगठन से लेकर जनता के जुबां पर है। हजारीबाग के सांसद सेवा कार्यालय के तर्ज़ पर जल्द ही रामगढ़ जिले की जनता के सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में ही सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा । आमजनमानस के इन मुद्दों को उठाकर सुर्खियों में आए मनीष जायसवाल प्रथम सत्र : 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक चला। इसमें मुख्यत: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूसरा मानसून सत्र : 22 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चला। इस सत्र में पहली बार अपने क्षेत्र की समस्याओं का उठाने का अवसर मिला। इसमें शून्य काल में हजारीबाग को प्रमुख शहरों से रेलवे के माध्यम से जोड़ने का मुद्दा उठाया। 377 के तहत झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, डिमांड एवं ग्रांट के तहत शिक्षा नीति में सुधार की मांग, शुक्रवार की छुट्टी, राइट्स ऑफ एजुकेशन की माइनोरिटी के तहत नीति में सुधार की चर्चा, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की मांग प्रमुख रही। दूसरे सत्र के दौरान क्षेत्र के गंभीर विषयों पर कुल 26 सवाल (तारांकित व आतारांकित) पूछे। इनके जवाब में मंत्रालय की ओर से कार्यवाही का आश्वाशन मिला। इसी तरह विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुआ शीतकालीन सत्र : 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक चला। इस दौराऊ विपक्ष के जिनमें कई सारे बिल की प्रस्तुति भी हुई। इस सत्र में तारांकित व अतारांकित प्रश्नों को मिला कर कुल 37 सवाल पूछे। इनमें मुख्य कैंसर हॉस्पिटल, हजारीबाग में नए एम्स, हवाई अड्डे, हाईवे पर ब्लैक स्पॉट के सुधार की मांग, तत्कालीन आलू के मूल्यों में वृद्धि की समस्या आदि रहे। जिन विषयों पर पिछले दो सत्रों में अपनी बात रखने का अवसर मिला वह निम्नलिखित हैं हजारीबाग लोकसभा के सबसे ज्वलंत मुद्दे के साथ शुरुआत की।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद आदि गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग सदन पटेल पर सरकार के समक्ष रखा।दूसरे सत्र में एक बार पुन: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत यात्री सुविधाएं बढ़ाने और हजारीबाग से "दिल्ली - कोलकाता - वेल्लोर" के लिए ट्रेन देने की मांग की। रामगढ़ में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (ISM) खोले जाने की मांग शिक्षा मंत्री जी के समक्ष रखा।बंगाल सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में आलू की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, इस महत्वपूर्ण विषय को लोकसभा में सरकार व देश के समक्ष रखा। सदन में शिक्षा के अनुदानों पर हो रही चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखने का मौका पहले ही सत्र में मिला। झारखंड के दो जालंत मुद्दे भी सदन पटेल पर रखे : 1) पहले पारा शिक्षकों को वोट लेने के लिए झूठे वादे करके ठगा गया और अब जब वे अपने हक व अधिकार की बात कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है और उन पर सरकार आंसू गैस छोड़ रही है। 2) सरकारी स्कूलों के नाम को उर्दू स्कूल किया जा रहा है और रविवार की जगह झारखंड के सैकड़ों स्कूलों में छुट्टियां शुक्रवार को दी जा रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इन दोनों स्थानों का डीपीआर (डीपीआर) बनाने के लिए एवं लॉन्ग टर्म (लोंग टर्म) निवारण के लिए मंत्री महोदय ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। 6) चौपारण - बरकट्ठा पुल पिछले 10+ वर्षों से निर्माणाधीन है परंतु अब भी यह ब्रिज पूरा नहीं हो सका। जिस कारण ब्रिज के दोनों तरफ के रोड की दशा नरकीय है। चौपारण-बरकट्ठा ब्रिज में हो रहे विलंब के संबंध में मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों तथा मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से बात एवं समीक्षा बैठक कर इसे दूर करने का भी आश्वासन मंत्री ने दिया है। सांसद ने कहा कि पुन: मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से मिलकर इस विषय को गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ाएंगे। हजारीबाग हवाई अड्डा : प्रश्न के माध्यम से दो बार हजारीबाग में एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित मांग सदन पटल पर रखा। साथ ही नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू जी से औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर मंत्री से हजारीबाग में हवाई अड्डे निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हजारीबाग हवाई अड्डा के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं, हर स्तर व माध्यम से हर संभव प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर और लोकसभा में प्रश्न के माध्यम से लगातार लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाने के लिए प्रयासरत हैं। एक सफलता हमें मिली है जिसके अंतर्गत एक ट्रेन नागपुर मुंबई तक हजारीबाग को जोड़ रही है। अब प्रयास है कि क्षेत्र को दक्षिण भारत कोलकाता दिल्ली जैसे राज्यों से जोड़ा जाए। साथ ही मनीष का प्रयास है कि लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लाकर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए। सांसद मनीष जायसवाल को लोकसभा की इन तीन समितियों में सदस्यता मिली है जिसमें: 1. प्राक्कलन समिति , 2. कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति, 3. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति, प्राक्कलन समिति में अब तक कुल 11 बैठकें तथा एक दौरा हुआ है।1.-आईटीसी द्वारा टूरिज्म के प्रमोशन व डेवलपमेंट कार्य,2.-रेलवे के संचालित प्रॉजेक्ट व यात्रियों के सुरक्षा का विषय,3.-राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सुधार व प्रसार दल 4.-बीएसएनएल के प्रोफार्मेंस का विषय,ई-गैस पाइप लाइन के प्रसार व कार्य स्थिति का विषय, 5-सोलर पार्क,6-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, 7-अमृत भारत स्टेशन, पीएम कुसुम योजना,8-पीएम सूर्या हर घर मुफ्त बिजली का विषय समिति दौरे में बीपीसीएल एचपीसीएल, ओएनजीसी व अन्य गैस कम्पनियों के कार्योंं की समीक्षा तथा क्षेत्र के विषयों की उठाना, रेलवे व आईसीआरए के कार्यों की समीक्षा बैठक आदि विषय उठाए गए। कोल एवं माइंस की सलाहकार समिति की अब तक कुल एक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें डीएमएफटी (प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना) की समीक्षा तथा सुधार का बासर रखा। मौके पर रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, इलारानी पाठक, राजू राजू कुशवाहा, रंजीत पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, मनोज गिरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, नरेश कुमार, बबलू साव, सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, सागर दांगी, महेंद्र प्रजापति, राजीव रंजन प्रसाद, धनंजय पुटूस, संजय साहा, ऋषिकेश सिंह, मिथलेश मंडल, ब्रजेश पाठक, राकेश सिन्हा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जाएगा साथ ही लोगों को सुविधा प्रदान करना हमारी जवाबदेही : ममता देवी

रामगढ ( गोला) : गोला प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के सोनडिमरा उप स्वास्थ्य केंद्र में चहारदीवारी निर्माण व सोनडिमरा में ही धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पहुंचे पर विधायक का स्थानीय महिलाओं के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। भूमिपूजन के बाद विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी जवाबदेही है। साथ ही कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास योजनाओं को धरातल में उतारा जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार, बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो, प्रदीप कुमार महतो, दिनेश महतो, दिलीप कुमार महतो, जितेंद्र कुमार, मंटू महतो, कृष्ण महतो, खुदुश अंसारी, कुलेश्वर मौजूद थे
रामगढ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी थाना एवं न्यायालय के नोडल पदाधिकारी के बीच समन्वय बनाने को लेकर बैठक की गई।
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार एवं चंदन वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रामगढ़-सह- कोर्ट नोडल पदाधिकारी, रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के कार्यालय कक्ष में कोर्ट नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया तथा उक्त बैठक में सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहें।बैठक में थाना एवं संबंधित न्यायालय के बीच बेहतर समन्वय बनाने, सरकारी/आम गवाहों को न्यायालय में ससमय उपस्थित कराने, न्यायालय से प्राप्त पुराने/टारगेटेड काण्डों से संबंधित समन/वारंट / कुर्की का ससमय निष्पादन करने, सीपीएमएस के माध्यम से नोटिस का ससमय तामिला कराने, सीआईपीयु से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने, प्रतिदिन न्यायालय के कार्यवाहियों को अद्यतन करने, प्रत्येक माह रिहा हुए काण्डो के जजमेंट का अवलोकन कर अपील योग्य चिन्हीत काण्डों में अपील दायर करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
रामगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का पुनः भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के बाद शनिवार को माता छिन्नमस्तिके मन्दिर में पूजा अर्चना करने रजरप्पा जाने के क्रम में भाजपा रामगढ़ जिला के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में होटल सैनी, रामगढ़ में 11:30 बजे उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।सभी भाजपाइयों के चेहरे पर विजय भाव की खुशी थी। पटेल चौक पर जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी । कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, रघुबर दास जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। उन्हें अंग वस्त्र, बुके और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार गुप्ता रणंजय कुमार कुंटू बाबू, प्रो संजय प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी ,महेंद्र प्रजापति ,राजू कुशवाहा, दिनेश प्रसाद,राजू चतुर्वेदी ,विजय जायसवाल , दिलीप सिंह, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, राजीव पामदत्त , संतोष शर्मा, प्रवीण कुमार सोनू,भीम सैन चौहान, धनंजय कुमार पुटूस,शीतल सिंह, मनोज गिरी उमेश प्रसाद कुश श्रीवास्तव , धीरज साहू, विपिन गुप्ता ,रॉबिन गुप्ता, विनोद प्रसाद, दीनदयाल कुमार ,अमित साहू, दीपक सोनकर,रामगढ़ कैंट मंडल महामंत्री ऋषिकेश सिंह मिथिलेश मंडल ,अजीत गुप्ता ,अभिषेक चौधरी, रूपा कुमारी, सुरजीत सिंह छाबड़ा ,मणि शंकर ठाकुर, राजेश ठाकुर, सत्यजीत सिंह बृजेश पाठक, उपस्थित थे।
रामगढ़ पुलिस के 03 पुलिस को मिला प्रोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर प्रोन्नति के लिए दी बधाई

रामगढ़ :पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची का कार्यालय आदेश ज्ञापांक-1418/पी०, दिनांक 31 दिसंबर 24 के आलोक मे झारखण्ड पुलिस के विभिन्न जिलों के कुल 98 पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान करते हुए विभिन्न जिला/ईकाई में स्थानान्तरित किया गया है। जिसमें रामगढ़ जिला के कुल 03 पुलिस अवर निरीक्षक को पुलिस निरीक्षक की कोटि में प्रोन्नति प्रदान किया गया है। वही शनिवार को रामगढ़ जिलाबल का पिपिंग समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें नव प्रोन्नत पु०नि० सरबक्स सिंह सिद्धू, पु०नि० अर्जुन उरॉव, म०पु०नि० मोनिका टुडू को पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ द्वारा स्टार लगाकर प्रोन्नति के लिए बधाई दी गई तथा भविष्य में लग्न एवं मेहनत से और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पेट्रोल पंप संगठन के साथ बैठक व नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन।
रामगढ़: दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिले के पेट्रोल पंप संगठन के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जिले के पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का बैनर लगाने का निर्देश दिया गया वहीं इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बिना हेलमेट लगाए आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को रामगढ़ शहर अंतर्गत शनिचरा हाट के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने अथवा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक किया गया। मौके पर सड़क सुरक्षा की टीम उपस्थित थी।
रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के एसपी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर के एक अपराधी को मार गिराया।

रामगढ (कुजू) : रामगढ़ एवं हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के संयुक्त टीम बनाकर कुज्जू के मुरपा मांझी टोला में पुलिस और अपराधीयो के मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि आलोक उर्फ राहुल तुरी जो कोयला व्यवसाईयों से लेकर लोगों में अपनी दहशत बरकरार रखने के लिए आए दिन गोलीबारी कर रहे थे पूर्व में उरिमारी के विस्थापित नेता संतोष सिंह की हत्या की जिम्मेदारी आलोक गिरोह ने ली थी कुज्जू पुलिस मुठभेड़ में राहुल तुरी उर्फ आलोक को ही मार गिराया। वही एक अपराधी आकाश करमाली को गिरफ्तार कर लिया गया है दो भागने में सफल रहे जिसकी अनुसंधान में जुटी हुई है पुलिस जल्द ही उन्हें भी दबोचा जाएगा इन लोगों के पास से कुछ असल हथियार और एक झोला मोबाइल बरामद किया गया है इस मोबाइल के जरिए व्यवसाईयों को डराने धमकाने का काम करते थे और लूवी वसूलते थे कुज्जू के एक कोयला व्यवसाय के बेटे अनिल केसरी को राहुल दुबे गैंग के द्वारा निशाना बनाकर घायल कर दिया गया था इस प्रकार से कुज्जू में अपराधियों की दबस बढ़ती जा रही थी जिसको देखते हुए जिले के पुलिस कप्तान सक्रियता दिखलाते हुए करवाई किया।
ऐपवा ने फातिमा शेख का जयंती दिवस मनाया वार्ड नं 7 के पोचरा में फातिमा शेख का जयंती दिवस मनाया।
रामगढ : अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा ने देश व्यापी अभियान सावित्रीबाई फुले के जयंती दिवस 3 जनवरी से फातिमा शेख की जयंती दिवस 9 जनवरी तक बहनापा अभियान सप्ताहिक अभियान कार्यक्रम के तहत पोचरा में ऐपवा रामगढ़ जिला कमिटी सचिव नीता बेदिया सावित्रीबाई फुले एवं फातिमा शेख के चित्र पर माल्यार्पण किए और उपस्थित ऐपवा सदस्य झुमा घोषाल, मुनी देवी, पंचमी देवी,सुरती देवी,उपासी देवी, सावित्री देवी, ललीता देवी,मोहगी देवी,सरीता देवी , ममता पुर्णी,बिंदीया,शिला,सहबतीया, राखी,अन्नु,ठंडामनी, मिलों,झुलीया, कुंती, सबिता, सारों,नुनीता, मुन्नी, फागुनी , गुलकंद,पार्वती, पदुम,प्रियंका, आंचल, कविता, गीता, मनीषा अन्य दर्जनों महिला बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित की। और महिलाओं ने केक काट कर नारेबाजी की कि शिक्षा का नीजिकरण बंद करो,समान शिक्षा लागू करो लड़कियों को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा दो, रसोइया गैस प्रति सिलेंडर 450/= रुपए लागू करो आदि नारे के साथ जयंती दिवस मनाई गई।