हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने सदन में 72 सवाल उठाये।
रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की पहली बार में ही देश के सर्वोच्च सदन संसद के तीनों सत्रों में बेमिसाल उपलब्धि रही। उन्होंने तीन सत्रों के 54 दिनों की सदन अवधि में कुल वर्किंग डे 44 में दमदार अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अनमोल अवधि में अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी और कल्याणकारी कुल 72 मुद्दे उठाए और 07 बार उन्हें लोकसभा के पटल बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य बनाया गया जिसमें प्राक्कलन समिति, कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल है। हजारीबाग जिला मुख्यालय में सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों और विकास को नई गति दी। सदन में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही लगातार लोकसभा क्षेत्र के दौरे और सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरसक प्रयास किया। उक्त बातों की जानकारी खुद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को रामगढ़ शहर के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन सभागार में एक विशेष प्रेस- वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा । साल के अंतिम समय में सांसद मनीष जैसवाल कोई बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सारी बाद जिले और रामगढ़ जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का पार्टी ने जवाबदेही सौंपा। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने कुशल प्रबंधकीय कला, ताबड़तोड़ सघन चुनावी दौरा, एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच विशेष समन्वय व सीधा संवाद और मतदाताओं जुड़कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 5 में से 4 विधानसभा और हजारीबाग जिले के कुल 5 में से सभी पांचों विधानसभा सीट पर चैट जी दिलाकर करीब 25 साल बाद एनडीए का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया।
जिसकी प्रशंसा संगठन से लेकर जनता के जुबां पर है। हजारीबाग के सांसद सेवा कार्यालय के तर्ज़ पर जल्द ही रामगढ़ जिले की जनता के सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में ही सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा । आमजनमानस के इन मुद्दों को उठाकर सुर्खियों में आए मनीष जायसवाल प्रथम सत्र : 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक चला। इसमें मुख्यत: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूसरा मानसून सत्र : 22 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चला। इस सत्र में पहली बार अपने क्षेत्र की समस्याओं का उठाने का अवसर मिला। इसमें शून्य काल में हजारीबाग को प्रमुख शहरों से रेलवे के माध्यम से जोड़ने का मुद्दा उठाया। 377 के तहत झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, डिमांड एवं ग्रांट के तहत शिक्षा नीति में सुधार की मांग, शुक्रवार की छुट्टी, राइट्स ऑफ एजुकेशन की माइनोरिटी के तहत नीति में सुधार की चर्चा, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की मांग प्रमुख रही। दूसरे सत्र के दौरान क्षेत्र के गंभीर विषयों पर कुल 26 सवाल (तारांकित व आतारांकित) पूछे। इनके जवाब में मंत्रालय की ओर से कार्यवाही का आश्वाशन मिला। इसी तरह विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुआ शीतकालीन सत्र : 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक चला। इस दौराऊ विपक्ष के जिनमें कई सारे बिल की प्रस्तुति भी हुई। इस सत्र में तारांकित व अतारांकित प्रश्नों को मिला कर कुल 37 सवाल पूछे। इनमें मुख्य कैंसर हॉस्पिटल, हजारीबाग में नए एम्स, हवाई अड्डे, हाईवे पर ब्लैक स्पॉट के सुधार की मांग, तत्कालीन आलू के मूल्यों में वृद्धि की समस्या आदि रहे। जिन विषयों पर पिछले दो सत्रों में अपनी बात रखने का अवसर मिला वह निम्नलिखित हैं हजारीबाग लोकसभा के सबसे ज्वलंत मुद्दे के साथ शुरुआत की।हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद आदि गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग सदन पटेल पर सरकार के समक्ष रखा।दूसरे सत्र में एक बार पुन: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत यात्री सुविधाएं बढ़ाने और हजारीबाग से "दिल्ली - कोलकाता - वेल्लोर" के लिए ट्रेन देने की मांग की। रामगढ़ में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (ISM) खोले जाने की मांग शिक्षा मंत्री जी के समक्ष रखा।बंगाल सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में आलू की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, इस महत्वपूर्ण विषय को लोकसभा में सरकार व देश के समक्ष रखा। सदन में शिक्षा के अनुदानों पर हो रही चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखने का मौका पहले ही सत्र में मिला। झारखंड के दो जालंत मुद्दे भी सदन पटेल पर रखे : 1) पहले पारा शिक्षकों को वोट लेने के लिए झूठे वादे करके ठगा गया और अब जब वे अपने हक व अधिकार की बात कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है और उन पर सरकार आंसू गैस छोड़ रही है। 2) सरकारी स्कूलों के नाम को उर्दू स्कूल किया जा रहा है और रविवार की जगह झारखंड के सैकड़ों स्कूलों में छुट्टियां शुक्रवार को दी जा रही हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इन दोनों स्थानों का डीपीआर (डीपीआर) बनाने के लिए एवं लॉन्ग टर्म (लोंग टर्म) निवारण के लिए मंत्री महोदय ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। 6) चौपारण - बरकट्ठा पुल पिछले 10+ वर्षों से निर्माणाधीन है परंतु अब भी यह ब्रिज पूरा नहीं हो सका। जिस कारण ब्रिज के दोनों तरफ के रोड की दशा नरकीय है। चौपारण-बरकट्ठा ब्रिज में हो रहे विलंब के संबंध में मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों तथा मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से बात एवं समीक्षा बैठक कर इसे दूर करने का भी आश्वासन मंत्री ने दिया है। सांसद ने कहा कि पुन: मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से मिलकर इस विषय को गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ाएंगे। हजारीबाग हवाई अड्डा : प्रश्न के माध्यम से दो बार हजारीबाग में एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित मांग सदन पटल पर रखा। साथ ही नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू जी से औपचारिक भेंट की। इस अवसर पर मंत्री से हजारीबाग में हवाई अड्डे निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हजारीबाग हवाई अड्डा के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं, हर स्तर व माध्यम से हर संभव प्रयास किया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर और लोकसभा में प्रश्न के माध्यम से लगातार लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाने के लिए प्रयासरत हैं। एक सफलता हमें मिली है जिसके अंतर्गत एक ट्रेन नागपुर मुंबई तक हजारीबाग को जोड़ रही है। अब प्रयास है कि क्षेत्र को दक्षिण भारत कोलकाता दिल्ली जैसे राज्यों से जोड़ा जाए। साथ ही मनीष का प्रयास है कि लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लाकर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए। सांसद मनीष जायसवाल को लोकसभा की इन तीन समितियों में सदस्यता मिली है जिसमें: 1. प्राक्कलन समिति , 2. कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति, 3. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति, प्राक्कलन समिति में अब तक कुल 11 बैठकें तथा एक दौरा हुआ है।1.-आईटीसी द्वारा टूरिज्म के प्रमोशन व डेवलपमेंट कार्य,2.-रेलवे के संचालित प्रॉजेक्ट व यात्रियों के सुरक्षा का विषय,3.-राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सुधार व प्रसार दल 4.-बीएसएनएल के प्रोफार्मेंस का विषय,ई-गैस पाइप लाइन के प्रसार व कार्य स्थिति का विषय, 5-सोलर पार्क,6-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, 7-अमृत भारत स्टेशन, पीएम कुसुम योजना,8-पीएम सूर्या हर घर मुफ्त बिजली का विषय समिति दौरे में बीपीसीएल एचपीसीएल, ओएनजीसी व अन्य गैस कम्पनियों के कार्योंं की समीक्षा तथा क्षेत्र के विषयों की उठाना, रेलवे व आईसीआरए के कार्यों की समीक्षा बैठक आदि विषय उठाए गए। कोल एवं माइंस की सलाहकार समिति की अब तक कुल एक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें डीएमएफटी (प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना) की समीक्षा तथा सुधार का बासर रखा। मौके पर रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल,भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, इलारानी पाठक, राजू राजू कुशवाहा, रंजीत पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, मनोज गिरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, नरेश कुमार, बबलू साव, सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, सागर दांगी, महेंद्र प्रजापति, राजीव रंजन प्रसाद, धनंजय पुटूस, संजय साहा, ऋषिकेश सिंह, मिथलेश मंडल, ब्रजेश पाठक, राकेश सिन्हा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Jan 12 2025, 20:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k