आजमगढ़ : एमएलसी रामसूरत का मनाया गया जन्म दिन ,साल और कम्बल का किया गया वितरण, गरीबों की सेवा हमारी सबसे बड़ी मजबूती: एमएलसी राम सूरत
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल और मक्खापुर में एमएलसी राम सूरत राजभर का 64 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । इस दौरान पात्र लोगों में साल का वितरण भी किया गया । वक्ताओं ने एमएलसी राम सूरत राजभर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना किया । नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 3 गांधी नगर के राजभर बस्ती में गांव के लोगों के साथ लोकप्रिय नेता रामसूरत राजभर विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । लोगों को केक काट कर मिष्ठान्न वितरित किया । जन्मदिन के अवसर पर गरीब महिलाओं को ठंडक से बचलने के लिए साल वितरण किया गया । भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए एमएलसी राम सूरत राजभर गांव से लेकर विधान परिषद तक विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं । उनका प्रयास क्षेत्र के विकास के लिए बरदान साबित हो रहा है । अधिवक्ता ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रयास से अब क्षेत्र में मालूम हो रहा है कि कोई जनप्रतिनिधि सड़क से लेकर विधान परिषद तक क्षेत्र के लिए के विकास के लिए काम कर रहा है । एम एल सी राम सूरत राजभर ने अपने जन्मदिन पर गरीबों में कम्बल वितरित करते हुए कहा कि गरीब परिवारों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है । इन्ही गरीबो के आशीर्वाद से हम समाज की सेवा करने का अवसर हमे मिला है । यह सेवा मैं हमेशा करता रहूंगा ,जिससे हमारी मजबूती बनी रहे । इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, विक्रांत पांडे रमेश राजभर कृष्ण चंद्र पांडेय, छुट्टन गुप्ता, राम मिलन अग्रहरि, गोपाल राजभर ,दिल्लू राजभर ,सनी सिंह ,अतुल मोदनवाल आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : 120 लोगो का काटा गया विद्युत कनेक्शन ,6 लाख 80 हजार की हुई विद्युत बकाया वसूली चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आज़मगढ़ । जिले के फूलपुर ने विद्युत विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विद्युत बकाया वसूली के क्रम में विद्युत कैम्प लगाया गया । इस दौरान 120 लोगों का कनेक्शन काटा गया ,और 6 लाख 80 हजार की वसूली विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किया गया । चेकिंग के दौरान लोगों में हड़कंप मच गया । अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी ,अधिशाषी अधिकारी सुबह से गाव गाव डोर टू डोर बकायादारों के खिलाफ अभियान चला कर चेकिंग अभियान चलाया । उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिह के नेतृत्व में अवर अभियंता मनीष कुमार ने समस्त लाइन मैन बिद्युत सखी के साथ ग्राम पंचायत टेऊँगा के दलित बस्ती , राजभर बस्ती , अल्पसख्यक मुहल्ले के सैकड़ो घरों को डोर टू डोर निरीक्षण किया । जिसमें टेऊँगा गांव के 55 विद्युत उपभोक्ताओ का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया । 65 उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया का ओटीएस किया गया । टेऊँगा गांव से 5 लाख 10 हजार की वसुली की गई । इसी क्रम में सुदनीपुर बिद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा लाइन मैनो के साथ बक्सपुर, मेजवा,फूलपुर नगर के नदिया मुहल्ले में डोर टू डोर अभियान चला कर 30 उपभोक्ताओ के बिद्युत कनेक्शन को काट दिया गया ,और 15 ओ टी एस कर 1 लाख 50 हजार विद्युत राजस्व की वसुली किया गया । वही अवर अभियन्ता गद्दोपुर और बरईपुर ओम प्रकाश गौतम द्वारा पल्थी में कैम्प लगाया गया , चेकिंग अभियान चलाकर 35 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया । 22 उपभोक्ताओं का ओ टी एस किया गया । जिसमें 1 लाख 30 हजार रुपये की विद्युत वसुली की गयी । उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिह ने बताया कि उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश है ।हमसे जबाब सवाल प्रत्येक दिन हो रहा है । हम उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्यवाही कर रहे है। वही विद्युत चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं के हड़कंप मचा रहा । इस अवसर पर रूपेश राय, अंगद यादव ,रमाकान्त, आशीष पाल ,राजकुमार, बिपिन पाल, कलीम अहमद, अखिलेश, चंद्रशेखर, अरविंद, अजय प्रजापति,फूलचंद, सूरज सरोज आदि विद्युत कर्मचारी लोग रहे ।
आजमगढ़ : महेंद्र फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर हुआ ग्राहक सम्मान समारोह
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव स्थित महेंद्र फ्यूल एंड किसान सेवा केंद्र पर गुरुवार को स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माहुल नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली और विशिष्ट अतिथि इंडियन ऑयल के विपणन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव रहे। जिसमें इंडियन ऑयल के सभी ग्राहकों को माला पहनाकर स्वागत करने का साथ ही पंप पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर इंडियन ऑयल के विपणन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए जारी किए गए इनामी स्कैनर कोड की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और हर पेट्रोल पंप पर एक स्कैनर दिया गया है । जिसमे इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप से 31 मार्च पर 300 रुपए का पेट्रोल लेने पर मोटरसाइकिल और 1000 रुपए का पेट्रोल लेने पर कार इनाम में रखा गया है।पेट्रोल लेने के बाद ग्राहक पंप पर दिए गए स्कैनर को स्कैन कर इस प्रतियोगिता में भाग्य अजमा सकते है।मुख्य अतिथि चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि इंडियन ऑयल ने किसान सेवा केंद्र के माध्यम से शहर से लेकर गांव तक नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा है।उन्होंने ग्राहकों से इंडियन ऑयल द्वारा दी जा रही सुविधा का भरपूर लाभ लेने की लोगों से अपील किया। इस अवसर पर अक्षय जायसवाल,अभिषेक जायसवाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा,रमेश यादव, राकेश यादव,मो फहीम आदि रहें।अंत में पेट्रोल पंप मालिक महेंद्र जायसवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया।
आज़मगढ़ : जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या , परिजन लगा रहे पट्टीदारों पर हत्या का आरोप
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग़ालिबपुर गांव में सोमवार की देर रात जमीन के लिए दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । पवई थाना के ग़ालिबपुर गांव निवासी लालू प्रसाद और उनके पट्टीदार रामकृपाल के बीच काफी दिनों से जमीन के लिए विवाद चल रहा था। सोमवार की देर रात करीब 11:00 बजे इसे लेकर दोनों लोगों के बीच कहा सुनी शुरू हुई जो मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में लालू प्रसाद 38 वर्ष पुत्र ससेनू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास केवल लडकिया होने के कारण उसके पट्टीदार उसका हिस्सा नही दे रहे थे । परिजनों का आरोप है कि पट्टीदार कहते थे कि तुम्हारे पास मात्र लड़कियां है ,लड़का पैदा कर लो हिस्सा तुम्हारा दे देंगे । ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। मारपीट के समय मृतक लालू प्रसाद की पत्नी लालिमा घर पर नहीं थी। वह मायके गई हुई थी।

लालू प्रसाद के मौत की सूचना मिलने पर रात करीब 1:00 बजे घर पहुंची। मृतक लालू प्रसाद चार पुत्रियों के पिता थे। मृतक लालू प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी मौत के बाद से पुत्रियों के सिर से पिता का साया छिन गया। वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मालूम पड़ रहा है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
आजमगढ़ : अंतरराज्यीय साल्वर गैंग के 4 सदस्य हुए गिरफ्तार ,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कारवाई में प्रतियोगी परीक्षाओं के साल्वर गैंग के वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 1 अदद अर्टिका कार, 6 मोबाईल, 1 कूटरचित आधार कार्ड विशाल कुमार, 3 एडमिट कार्ड, 1 प्रश्न पुस्तिका बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि केन्द्राध्यक्ष शिब्ली नेशनल डिग्री कालेज आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में UPCCSCR 2024 ,25 की परीक्षा संचालित की जा रही थी जिसमें 4 जनवरी को को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष संख्या 103 में अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार ग्राम मऊपारा, देवकली गाजीपुर सामिलित हुआ, उक्त अभ्यर्थी का आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में केवाईसी अपडेट न हो पाने के कारण डाटा का मिलान नहीं हो पा रहा था, संदेहवश जब पूछा गया तो पहले स्वीकार करने से मना कर दिया एवं स्वयं को अनूप सागर पुत्र श्री वीरेन्द्र कुमार बताया परन्तु जब परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिस बल की सहायता से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त सम्मिलित अभ्यधी ने अपना सही नाम विकास कुमार पुत्र श्री राम आसरे प्रसाद निवासी असनिया कुआं, थाना कदम कुआं, पटना, बिहार बताया। अनूप सागर पुत्र वीरेन्द्र कुमार के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में सम्मलित विकास कुमार पुत्र राम आसरे प्रसाद ने यह भी बताया कि कुछ पैसों के बदले उसने यह काम किया है। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त रामप्रवेश यादव पुत्र सर्वराज यादव नि० चिताबन पट्टी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ने बताया कि दुर्गेश तिवारी बिहार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठने हेतु साल्वर की व्यवस्था कराता हूँ जिसमें विक्की कुमार की सहायता से परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में फोटो परिवर्तित कराकर साल्वर को बैठने के लिए भेजता हूँ। राम प्रवेश यादव ने यह भी बताया कि वर्ष 2021 के पूर्व से ही नौकरी दिलाने के लिए लोगों को फंसाता था और उनसे डील करके उनके स्थान पर साल्वर को बैठाकर परीक्षा दिलवाता था। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने का कार्य हम सभी लोग मिल करते हैं। हमारा एक संगठित गिरोह है। अपने संगठित गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर पूर्व से ही फर्जी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर को बैठाकर यह कार्य हम सभी मिल कर रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी के स्थान पर साल्वर को बैठाने के नाम पर लगभग 10 लाख रूपए में डील तय होती थी। इसमें से 2 लाख रूपए परीक्षा देने से पहले तथा शेष रूपए परीक्षा देने के बाद लिए जाते थे। उक्त कार्य में दुर्गेश तिवारी मुख्य भूमिका अदा करते थे। दुर्गेश तिवारी बिहार से साल्वर व फर्जी आधार कार्ड तैयार कराकर प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने हेतु साल्वर की व्यवस्था करते हैं। उत्तर प्रदेश में मैं सुनील कन्नौजिया, बबलू यादव, श्रवण कुमार यादव, सूर्यकान्त कुशवाहा उर्फ पिन्टू प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षार्थियों/कन्डीडेट की तलाश कर उनके साथ डील कर दुर्गेश तिवारी के साथ मिलकर योजना बनाकर फर्जी तरीके से परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने का कार्य किया जाता है। 4 जनवरी को इस मामले में साल्वर विकास कुमार उर्फ राकेश कुमार तथा पांच जनवरी को परीक्षार्थी अनुप सागर पुत्र विरेन्द्र कुमार एवं छ: जनवरी को रामप्रवेश यादव पुत्र सर्वराज यादव निवासी चितावन पट्टी थाना जमानिया जनपद गाजीपुर, सुनील कन्नौजिया पुत्र राजनाथ कन्नौजिया निवासी चौकिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, अंकित गुमा पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद निवासी इस्लामपुर थाना इस्लामपुर नालन्दा बिहार (साल्वर), अमित कुमार कन्नौजिया पुत्र मुंशीराम ,निवासी डोरा थाना सादात जनपद गाजीपुर के परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है।
आजमगढ़ : कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा हर पार्टी में वोट लेकर निषाद समाज को किया दरकिनार कर दिया
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा के तहत फूलपुर ,मुस्तफाबाद ,सरैया ,माहुल रसूलपुर आदि जगहों पर निषाद समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस दौरान सरैया में निषाद राज के प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने माल्यार्पण किया । फूलपुर तहसील के पवई कार्यक्रम में जाते समय शुक्रवार अपराह्न को फूलपुर बस स्टॉप, केवटाना मोहल्ला में सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। वही मुस्तफाबाद में प्रधान राम चन्दर बिन्द ,रसूलपुर में प्रधान श्री चन्द और सरैया में प्रधान प्रमोद बिन्द के नेतृत्व में निषाद समाज के लोगों ने स्वागत किया । मत्स्य पालन कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि संविधान में हम लोगों का उत्थान के लिए लिखा है। जिसमें चमार भाई लोग लड़कर अपना हिस्सा लिया। हम लोगों को हर पार्टी में वोट लेकर हमे दरकिनार कर दिया। हमे हमारा अधिकार नहीं मिला। हमे पिछड़ी जाति में शामिल कर हर अधिकार से वंचित कर दिया। हम आप सब के हित में संविधान में मिले अधिकारों को लेकर रहेंगे। आप सब हमारे मुहिम में जुड़ जाइए। अपने संबोधन में लोगों को जागरूक कर पार्टी के नारे को बुलन्द करवाया। भाजपा के साथ गठबंधन जरुर है ,लेकिन भाजपा निषाद समाज के हित पर ध्यान नही दे रही है ,अगर भाजपा ने निषाद समाज की उपेक्षा करती है तो 2027 के चुनाव में उसे भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । जिस ढंग बसपा से जुड़कर चमारों और धोबियों ने अपना अधिकार ले लिया उसी ढंग निषाद समाज के लोगों को भी निषाद पार्टी से जुड़ कर अपने अधिकारों को पाने के लिए लड़ना होगा । क्योंकि संविधान में आप को भी अपना हक है । बसपा के लोगों ने कई बार सरकार बनाई ,लेकिन निषाद समाज के लोगों को निषादों का अधिकार नही दिया ,और दरकिनार कर दिया ,ऐसे राजनैतिक पार्टियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । इस अवसर पर बिजय बहादुर बिंद ,राम मूरत बिन्द ,राजाराम बिन्द ,दशरथ बिन्द , प्रधान श्री चन्द बिन्द ,सोहनलाल बिन्द ,रोहित निषाद ,जियालाल बिन्द , सूर्यनाथ बिंद,रिंकू बिंद, सीताराम,,श्रवण, पवन कुमार बिंद,मनोज बिंद,विमलेश, सीमा बिंद, अनामिका, रेनू, सुझारत, हरिश्चंद आदि महिला पुरुष शामिल रहे ।
आजमगढ़ :होटल पर दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग, मची अफरा- तफरी, आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर और कारतूस बरामद

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ जिले के रोडवेज बंधा मोड़ पर रामनाथ होटल के पास और बिनायक हास्पिटल के सामने भोजन करते समय विवाद होने पर रिवाल्वर से फायरिंग करने और दहशत मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किए गये आरोपियों के पास से रिवाल्वर, कारतूस आदि बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक शहर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द को मुखबिर से सूचना मिली की रामनाथ होटल बन्धा रोड बिनायक हास्पिटल के सामने कुछ लोगों द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया है। जहां पर अपरा तफरी का माहौल है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची तो पता चला कि कृष्ण कुमार सिंह पुत्र वंशराज सिंह निवासी करतालपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, विक्की चौहान पुत्र राजकुमार चौहान निवासी कोडर अजमतपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़, भूपेन्द्र ठाकूर पुत्र सुदर्शन ठाकूर निवासी जयपुर थाना जयपुर जनपद कोराकोट उड़ीसा एंव चिरंजीवी पटनायक पुत्र सत्य नारायण पटनायक निवासी जामुण्डा थाना कोरी गुम्मा जनपद कोराकोट (उड़ीसा) का एक मादक पदार्थो की तस्करी करने का गिरोह है। जिनके द्वारा होटल पर खाने-पीने की बात को लेकर लाइसेंसी रिवाल्वर धारक कृष्ण कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उकसावे व ललकारने पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से होटल के कर्मचारियों की जान मारने के नियत से फायर किया गया था। जिससे मौके पर अपरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जांच के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गयी। साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। गुरुवार को पुलिस इन्हे गिरफ्तार कर ली। इनके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 19 कारतूस, छह मोबाइल, दो हजार रुपये आदि बरामद हुए।
आजमगढ़ : बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रवक्ता बने आशुतोष बिन्द ,लोगों में हर्ष
सिद्धेश्वर पांडेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के आधार पर फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरपुर बरौली निवासी आशुतोष बिन्द ने परीक्षा में प्रवक्ता पद हासिल किया है। आशुतोष बिन्द के प्रवक्ता पद पर चयन होने से क्षेत्र के लोगो खुशी व्याप्त है। आशुतोष बिन्द पुत्र स्व राम अजोर बिन्द निवासी सदरपुर बरौली ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास कर प्रवक्ता बन गए । इन्होंने हिंदी विषय के प्रवक्ता बने हैं। इन्होंने एमए बीएड एसटेट किया है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2024 को किया गया था। प्रवक्ता पद के लिए कुल 280 अनारक्षित उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं। इनका रैंक 129 रैंक पर आशुतोष बिन्द का प्रवक्ता पद के लिए चयन हुआ है । बड़े भाई डॉ सुदर्शन बिन्द और भाभी डॉ स्तुति बिन्द उत्तर प्रदेश में चिकित्साधिकारी पद पर कार्य रत है । आशुतोष बिन्द की बिहार में प्रवक्ता पद चयन होने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है ,और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
आजमगढ़ : केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के द्वारा हुआ सम्मान समारोह
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के प्रधान कार्यालय माहुल पर बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह के साथ ही साथ मीडिया कर्मियों और संस्था में महत्वपूर्ण कार्य करने वालो को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर यादव और सचिव श्याम सिंह ने मानवाधिकार के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक को अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा का अधिकार है ट्रस्ट के माध्यम से हम इस दिशा में पूरे देश में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाते हुए अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे। वरिष्ठ पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय ने कहा कि केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सराहनीय है । इस ढंग से सम्मान समारोह करना चाहिए । जिससे अच्छे कार्यो के प्रति लोगो का उत्साह बढ़े । थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।हमारा भी यह प्रयास रहता है कि जिस कुर्सी पर वो है उसकी गरिमा को बनाए रखते हुए कानून का शत प्रतिशत पालन हो अमीर और गरीब का भेदभाव न हो। इस अवसर पर शशिकांत पांडेय,अखिलेश चौबे,जितेंद्र शुक्ला,दीपक सिंह,अभिषेक पांडेय,अवनीश सिंह,राकेश श्रीवास्तव,सुशील अग्रहरि,टी डी सिंह,रूपेश तिवारी आदि रहे।
आजमगढ़ : एसडीएम ने अलाव की जानी हकीकत ,ठंड से कांप रहे गरीवों को दिया कम्बल
सिद्धेश्वर पांडेय
  ब्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर उपजिलाधिकारी ने ठंडक को देखते हुए फूलपुर नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रो मे अलाव जलने की हकीकत को जाना और ठंडक से कांप रहे गरीब परिवारों को कम्बल वितरित किया ।जहां अलाव नही जल रहा था तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारी ने अलाव भी जलवाए । गरीब परिवार के लोगों से मिलकर उनके खान पान के बारे में जानकारी लिया । मंगलवार की रात्रि में उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी के द्वारा फूलपुर नगर में अलाव हकीकत जानकारी लिया और गरीब परिवार के लोगों कम्बल को कम्बल देकर उनके खान पान के बारे जानकारी लिया । उपजिलाधिकारी के द्वारा इस ढंग मिलने पर ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि पहली बार कोई अधिकारी आकर हम गरीबो का हाल चाल ले रहा है । जहां अलाव नही जल रहा था वहाँ पर उपजिलाधिकारी के द्वारा तत्काल अलाव जलवाया गया । इस अवसर पर नायब तहसील अनुराग सिंह ,राजेश पाण्डेय ,लेखपाल नगेंद्र तिवारी के अलावा राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे ।