*जिले में पांच करोड़ से बनेंगे दो लघु सेतु 150 गांव के लोगों को होगी सहूलियत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के ज्ञानपुर और डीघ ब्लॉक में लघु सेतु बनाने की शासन से स्वीकृति मिली है। करीब पांच करोड़ की लागत से मोरवा नदी पर डीएम कार्यालय के समीप और सुभाषनगर-रोही मार्ग पर स्थित नाला पर लघु सेतु का निर्माण होगा। पहली किस्त के रूप में ढाई करोड़ जारी होने पर लोक निर्माण विभाग निर्माण की कवायद में जुट गया है। नए लघु सेतु के निर्माण से 150 से अधिक गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगी।जिले में दो छोटी नदियां मोरवा और वरुणा बहती हैं। इसके अलावा कई बड़े नाले भी हैं। जिन पर दो से ढाई दशक पूर्व बनाए गए सेतु या तो जर्जर हो चुके हैं या बने ही नहीं है। जिससे एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए लोगों को चार से पांच किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। मोढ़-सरपतहां मार्ग पर डीएम कार्यालय के समीप मोरवा नदी पर बना पुल सालों पुराना है। पूर्व के सर्वे में उक्त पुल जर्जर होने पर लोक निर्माण विभाग ने 2024 में प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसे अब स्वीकृति मिली है। इसी तरह सुभाषनगर-रोही मार्ग पर नाले पर भी एक लघु सेतु के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। मोरवा नदी पर बनने वाले लघु सेतु पर करीब तीन करोड़ 50 लाख और सुभाषनगर में नाले पर बनने वाले सेतु पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने लघु सेतु के निर्माण के लिए 50 फीसदी रकम भेज दी है। मोढ़-सरपतहां मार्ग पर वैसे तो दिन भर हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन भारी वाहनों के आने पर दिक्कत होती है। उक्त मार्ग से जौनपुर के सीमावर्ती गांव के लोग मोढ़, ज्ञानपुर होकर विंध्याचल दर्शन आदि के लिए भी जाते हैं। नया पुल बनने से भारी वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत नहीं होगी। यहीं नहीं दोनों लघु सेतु बनने से 150 से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
*2022 से अब तक 12 लघु सेतु बनकर तैयार*
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जैनूराम ने बताया कि साल 2022 से 2024 तक चरणवार तरीके से 12 लघु सेतु स्वीकृत हुए। इसमें अधिकतर पूर्ण हो चुके हैं। इनके बनने से राहगीरों, वाहन सवार लोगों को काफी आराम होगा। इसमें वरुणा नदी के पूरेबदल-सांड़ा, हरदुआ-रामनगर, तुलसीपुर कठार, मेड़हा समधा ताल, मोरवा नदी पर बढ़ौना-चकभवानीबीर, पूरेमुड़िया-रामपुर, जोगीपुर-धसकरी, आकोपुर-कोदैला, बसपरा-माधोरामपुर, कैंड़ा-तिलकनाथ घाट पर बने लघु सेतु शामिल हैं।
दो लघु सेतु निर्माण के लिए स्वीकृत मिली है। पांच करोड़ से बनने वाले सेतु के लिए पहली किश्त मिल गई है। जल्द ही निविदा जारी कर निर्माण किया जाएगा। जैनू राम एक्सईएन पीडब्ल्यूडी
Jan 12 2025, 16:36