दिलजीत दोसांझ के बाद हनी सिंह ने कसी कमर, 10 शहरों में होने वाले हैं म्यूजिकल कॉन्सर्ट

Image 2Image 4

डेस्क: दिलजीत दोसांझ के बाद शानदार म्यूजिकल टूर 'दिल लुमिनाटी' के बाद हनी सिंह भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं। हनी सिंह भी इस साल अपना 'मिलियनेयर इंडिया म्यूजिकल टूर' शुरू करने जा रहे हैं। ये टूर भारत के 10 शहरों में होगा। इसके टिकिट भी आज से लाइव हो जाएंगे। हनी सिंह ने घोषणा की कि वह अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री, यो यो हनी सिंह: फेमस की रिलीज के बाद भारत का दौरा करेंगे। भारत में हनी सिंह के संगीत समारोहों के लिए टिकट कैसे खरीदें?

हनी सिंह के भारत कॉन्सर्ट के टिकट जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बेचे जाएंगे। टिकटों की बिक्री शनिवार, 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे शुरू होगी। शो की कुल अवधि चार घंटे है और यह हनी सिंह के कुछ गानों के विषयों को ध्यान में रखते हुए 16 साल से कम उम्र के लोगों के लिए नहीं है। टिकट की कीमतें अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं और बिक्री शुरू होने के बाद ही पता चलेंगी। हालांकि हनी सिंह लंबे अंतराल के बाद प्रदर्शन करेंगे, इसलिए उनके दौरे को लेकर काफी उम्मीदें हैं।

ब्राउन मुंडे गायक इस साल फरवरी से भारत के 10 शहरों में प्रदर्शन करेंगे। यह दौरा 22 फरवरी को मुंबई में शुरू होगा और 5 अप्रैल को कोलकाता में समाप्त होगा। हनी सिंह के मिलियनेयर इंडिया टूर के सभी शो का समय शाम 6 बजे है। कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल के गेट शो शुरू होने से आधे घंटे पहले खुलेंगे। शो की कुल अवधि चार घंटे होगी।

हनी सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से प्रशंसकों को अपने टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लिखा, 'इस अनुभव को मत चूको दोस्तों, करमपुरा की सड़कों से लेकर करोड़पति गलियारों तक यहां आपका योयो आता है। मिलियनर टूर सिर्फ एक टूर नहीं है, ये मेरी कहानी है जिसे अब मैं आप सबके साथ जीऊंगा।' 11 जनवरी। टिकट केवल पर प्राप्त करें।' हनी सिंह के कार्यक्रम के लिए उत्साह बहुत अधिक है और प्रशंसक उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।

ये है पूरा कार्यक्रम

मुंबई February 22

लखनऊ February 28

दिल्ली March 1

इंदौर March 8

पुणे March 14

अहमदाबाद March 15

बैंगलुरु March 22

चंडीगढ़ March 23

जयपुर March 29

कोलकाता April 5

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS कार्यालय में की तोड़फोड़, KTR ने कहा- 'ये उनकी आदत बन गई है'

Image 2Image 4

डेस्क: तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोंगीर स्थित बीआरएस के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां भी चलाई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस के एक नेता द्वारा मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी किये जाने के बाद तोड़फोड़ की। घटना को लेकर अब बीआरएस के नेताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बीआरएस पार्टी के नेताओं ने भोंगीर स्थित कार्यालय में कांग्रेस नेताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का विरोध किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीआरएस नेता रामकृष्ण रेड्डी ने भोंगीर स्थित पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरएस कार्यालय में फर्नीचर और अन्य सामान भी कथित तौर पर तोड़ दिये। पुलिस के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने इस घटना को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। बीआरएस नेता के टी रामा राव ने कहा, “विपक्षी दलों के कार्यालयों पर हमला करना कांग्रेस की आदत बन गई है।” उन्होंने कहा कि वे इंदिराम्मा के साम्राज्य के नाम पर सत्ता में आ रहे हैं और तेलंगाना में गुंडा साम्राज्य चला रहे हैं। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर साबित कर रही है कि दस साल तक शांतिपूर्ण रहने वाला तेलंगाना राज्य आज अराजकता का अड्डा बन गया है और हमले और दंगे ही उसकी पहचान बन गए हैं। मैं बीआरएस पार्टी कार्यालय पर हमला करने वाले कांग्रेस के गुंडों और उनके पीछे के जिला कांग्रेस नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं।

महाकुंभ 2025: रुद्राक्ष बाबा की अनोखी साधना, शरीर पर धारण किए सवा लाख रुद्राक्ष, कहा- मिलती है अपार शांति

Image 2Image 4

डेस्क: महाकुंभ में नागा साधुओं की एंट्री हो चुकी है। नागा जब 14 जनवरी को पहला अमृत स्नान करेंगे, उसके बाद महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। महाकुंभ में नागा ही सबसे बड़ी पहेली हैं। इनकी साधना को लेकर बहुत से रहस्य हैं। इनके शाप को लेकर बहुत भय भी बना रहता है। इनके खानपान, सिद्धियों और तमाम बातों को लेकर खूब बातें होती हैं।

इस महाकुंभ में रुद्राक्ष बाबा खूब चर्चा में हैं। रुद्राक्ष बाबा लगातार फिर से अपने कंधे तक सवा लाख रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं। यह नागा बाबा जूना अखाड़ा से हैं और इनका कहना है कि ये भगवान शिव के आराधक हैं और भगवान शिव के आंसुओं को अपने शरीर पर धारण किए हुए हैं। इससे काफी ज्यादा शांति मिलती है। इसके अलावा रुद्राक्ष बाबा का यह भी कहना है कि पहले जितने भी कुंभ में वह शामिल हुए हैं, उन कुंभ से बहुत ज्यादा अच्छी व्यवस्था इस बार के महाकुंभ में है।

महाकुंभ का क्रेज विदेशियों में भी दिखाई दे रहा है और वह बड़ी संख्या में यहां पर पहुंच रहे हैं। स्पेन के एक शख्स ने बताया कि वह महाकुंभ की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 14 जनवरी को जब पहला अमृत स्नान होगा तो वह देखने लायक होगा। यहां का माहौल दिव्य लग रहा है और आध्यात्मिकता नजर आ रही है। इसके अलावा भी कई विदेशी महाकुंभ में पहुंचे हैं। अर्जेंटीना से महाकुंभ में 90 विदेशी पुरुष और महिला महाकुंभ में पहुंचे हैं जो 14 जनवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं। महाकुंभ मेले में कई महान साधु-संतों का जमावड़ा लगता है, जिसे देखने के लिए लोगों के अंदर एक अलग ही उत्सुकता रहती है। महाकुंभ का आयोजन 12 साल बाद होता है।

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम, इन राज्यों में भी मौसम विभाग का अलर्ट

Image 2Image 4

डेस्क: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश हुई। इस बारिश के बाद से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार शाम को हुई बारिश के बाद शहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने 1.6 मिलीमीटर (मिमी), पालम में 2.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में दो मिमी, पूसा में 1.5 मिमी और नजफगढ़ में चार मिमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं IMD के मुताबिक आज रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसमें करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, आयानगर और डेरामंडी सहित अन्य कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा रविवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इसके अलावा यूपी के मौसम में भी ठंड का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं इस दौरान घना कोहरा और बादल गरजने व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक यूपी में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

वहीं उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आज कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि सोमवार से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। वही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। बता दें कि बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर सहित आसपास के इलाकों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है जबकि निचले इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे।

बीजेपी नेता नितेश राणे का विवादित बयान, कहा-EVM का मतलब एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला, शशि थरूर ने लगाई फटकार

#bjpleaderniteshranestatementonevm

महाराष्‍ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है। नितेश राणे ने शुक्रवार को मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया।नितेश राणे ने कहा, हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा है।इसका मतलब है- एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला। विपक्षी इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं।

Image 2Image 4

महाराष्ट्र के सांगली की सभा में उन्होंने कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और इससे कभी इनकार नहीं किया। विपक्ष ईवीएम का मीनिंग नहीं समझा। इसका मतलब है- 'एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला'। राणे ने कहा- 'चुनाव जीतने के लिए हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था। मैंने उनसे कहा कि तुम जो चाहो करो, लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया हैं।

राणे ने आगे कहा कि मैं कट्टर हिंदू नेता हूं और मैं हमेशा उनके प्रति आलोचनात्मक रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुझे हराने की योजना बनाई। मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके। उन्होंने कहा- 'आप जानते हैं हमारे विरोधी ईवीएम को लेकर किस तरह चिल्लाते हैं। वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि कैसे हिंदू एकजुट होकर हिंदुओं को वोट दे रहे हैं। वे हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं। वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते।'

थरूर ने नितेश राणे को जमकर फटकारा

महाराष्‍ट्र मंत्री नितेश राणे के इस विवादित बयान पर एक बार फिर बवाल मच चुका है।नितेश राणे के बयान की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जमकर आलोचना की और नितेश राणे की जमकर फटकार लगाई है। कांग्रेस सासंद शशी थरूर ने कहा वाकई इस तरह की बात बहुत ही चौंकाने वाली है। हमें अपने देश के स्‍वतंत्रता संग्राम के मूल पाठ को समझना होगा। लोगों के एक समूह ने तब कहा कि कि धर्म उनकी राष्‍ट्रीयता का विषय हैं और वे वे चले गए और पाकिस्‍तान बनाया। तब ही हमारे नेता महात्‍मा गांधी ने कहा कि हमने हर किसी के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी है और हम हर‍ किसी के लिए ये देश बनाएंगे। हम लिखेंगे कि ये संविधान सबके लिए है और हर कोई समान अधिकारों के साथ रहेगा।

इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए-अठावले

नितेश राणे की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, नीतेश राणे महाराष्ट्र में मंत्री हैं। उनका ये बयान गलत है।ऐसा नहीं बोलना चाहिए। संविधान के मुताबिक देश चलता है। नितेश को इतना हार्ड स्टैंड नहीं लेना चाहिए। मुल्ला, मुस्लिम भी अपने ही हैं. हर समय मुल्ला पर हमला नहीं करना चाहिए।

भारत से ब्रह्मोस खरीदेगा इंडोनेशिया, गणतंत्र पर आ रहे राष्ट्रपति प्रबोवो फाइनल करेंगे डील

#indonesiatobuybrahmosmissilefromindia 

भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों की दुनिया भर में डिमांड बढ़ रही है। कभी हथियारों के सबसे बड़े आयातक रहे भारत के लिए यह बड़ी सफलता है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस बार गणतंत्र दिवस 2025 समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते हैं। उनकी यात्रा से ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रस्तावित निर्यात सहित द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को बढ़ावा मिल सकता है। 

Image 2Image 4

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के आयात के लिए इंडोनेशिया से बातचीत अंतिम चरण में है। हालांकि, इस सौदे पर पहले ही हस्ताक्षर हो सकते थे, लेकिन इंडोनेशिया के आंतरिक मामलों की वजह से इसमें देरी हुई। पूर्व रक्षा मंत्री और इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति और ताकतवर नेता सुहार्तो के दामाद प्रबोवो भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भी रिपब्लिक डे के मौके पर भारत आ रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्राध्यक्ष के साथ भारत कई समझौते कर सकता है। इनमें से एक समझौता ब्रह्मोस मिसाइलों को लेकर भी होने वाला है। 

मिसाइल की खासियत

इस मिसाइल को भारत, रूस ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत यह है कि इसे जल, जमीन और हवा से लॉन्च किया जा सकता है। यह मिसाइल दुश्मन को करीब 650 किलोमीटर दूर तक मार गिरा सकती है। यह दूर से ही अपने तय लक्ष्य को भेद सकती है। खास बात यह है कि यह मिसाइल इस तरह से डिजाइन की गई है कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेदने के दौरान भी वह रास्ता न भटके। यह मिसाइल समुद्र से लेकर ऊंचे पर्वतों तक पर दुश्मन के ठिकानों को भेद सकती है।

भारत और इंडोनेशिया के संबंध

भारत और इंडोनेशिया के द्विपक्षीय संबंध बीते कुछ सालों में मजबूत हुए हैं। भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में इंडोनेशिया को महत्वपूर्ण साझेदार देश माना जा रहा है। 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया दौरे के बाद दोनों देशों के बीच साझेदारी बढ़ गई थी। दोनों देशों के बीच इस साझेदारी का मुख्य स्तंभ समुद्री सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर आधारित है. 2018 में भारतीय नौसेना, इंडोनेशियाई नौसेना का द्विपक्षीय सैन्याम्यास समुद्र शक्ति हुआ था। हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ रही उपस्थिति और नतूना द्वीप के पास चीन की गतिविधियां बढ़ने की वजह से भारत और इंडोनेशिया समुद्री सहयोग बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा सकता था', राष्ट्रपति पद की रेस से हटने पर जो बाइडन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

#i_would_have_defeated_donald_trump_but_joe_biden

Image 2Image 4

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में हुए राष्ट्रपति चुनावों के करीब 2 महीने बाद एक बड़ा बयान दिया है। बाइडेन ने कहा है कि वह नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते लेकिन उन्होंने डेमोक्रिटिक पार्टी की एकजुटता की खातिर चुनाव के बीच अपनी उम्मीदवारी को वापस लेने का फैसला किया। बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों में बाइडेन की जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया था जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी।

जो बाइडन से यहां व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया, राष्ट्रपति महोदय, क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? क्या आपको लगता है कि आपने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) को अपना उत्तराधिकारी बनने का आसान मौका दिया? इसपर बाइडन ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता, हरा सकता था। मुझे लगता है कि कमला हैरिस ट्रंप को हरा सकती थीं।

बाइडन ने कहा, पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा। हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।

बता दें कि जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में 82 वर्षीय बाइडेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। डिबेट के बाद बाइडेन की पार्टी के लोग ही उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाने लगे थे और अंत में बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला कर लिया। बाइडेन के दौड़ से हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

दिल्ली में पोस्टर वॉरःशाह-ओवैसी-माकन समेत अन्य नेताओं की तस्वीरें शेयर कर बताया निकम्मा

#aam_aadmi_party_attacks_bjp_aimim_and_congress_in_new_poster

Image 2Image 4

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी द्वारा एक पोस्टर सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किया गया है। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों के नेताओं की तस्वीर को लगाते हुए उन्हें निकम्मा बताया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।राजनीतिक दलों में पोस्टर वॉर तेज होता जा रहा है।अब आम आदमी पार्टी ने अपने नए पोस्टर में भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम पर हमला बोला है। आप ने पोस्टर में इन सभी पार्टियों को एक साथ दिखाया है। आप ने पोस्टर में अमित शाह, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, संदीप दीक्षित, अजय माकन को एक साथ दिखाया है। वहीं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल है। पोस्टर में लिखा, 'एक तरफ निकम्मों की कतार, दूसरी ओर अकेला खड़ा ईमानदार।

इस तस्वीर पर एआईएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। शोएब जमई ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'निकम्मों की कतार कौन है मैं बताता हूं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन ये सब तिहाड़ जेल की खिचड़ी खाकर आए हैं। किसी क्रांतिकारी काम के लिए ये अंदर नहीं गए। बल्कि भ्रष्टाचार, शराबखाने खोलने और करोड़ों रुपये डकारने के आरोप में अंदर गए। दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी हैं, जिन्होंने हैदराबाद में विकास कार्य किए। उनके उपर कौन से भ्रष्टाचार के आरोप हैं, कुछ भी नहीं। कौन है निकम्मा, किसकी है निकम्मों की कतार। निकम्मों की कतार में आम आदमी पार्टी के आधे नेता तो लाइन में लगे हैं।

एआईएमआईएम नेता ने आगे कहा, 'तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से दिल्ली का यह हाल है कि दिल्ली गैस चेंबर बन गया। अरविंद केजरीवाल तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से दिल्ली की बेटियां सुरक्षित नहीं है। आपके निकम्मेपन की वजह से दिल्ली के अंदर सड़के टूटी पड़ी हैं और अवसंरचना खत्म हो गया है। आपके निकम्मेपन की वजह से मुसलमान बस्तियों में गंदगी का ढेर पड़ा है। अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से वक्फ बोर्ड की जमीनें दिल्ली के अंदर लूट ली गई। अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से शाही ईदगाह की जमीनों को लूट ली गई। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बोलने से पहले जुबान संभाल के रखिएगा। हैदराबाद जाकर देख लीजिए कि वहां कितना काम किया जाता है। इसलिए तुलना बिल्कुल भी नहीं हो सकता। जनता इस बार अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन का जवाब दिल्ली की जनता देगी।'

आप विधायक की गोली लगने से मौत, रिवाल्वर साफ करते वक्त दब गया ट्रिगर

#aap_mla_gogi_dies_under_suspicious_circumstances

पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है। मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है। गोली कब कैसे क्यों चली इसकी अभी जानकारी नहीं है। गोली लगने के बाद गोगी के परिवार वालों ने उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कवराया। लेकिन शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग उनको मृत घोषित कर दिया गया।

Image 2Image 4

विधायक देर रात एक कार्यक्रम से लौटे थे। गुरप्रीत गोगी बस्सी शुक्रवार की रात को भाई रणधीर सिंह नगर इलाके में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से भी मिले थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद वह देर रात घर पहुंचे थे। घर आने के बाद ने उन्होंने घरवालों से खाना मांगा था। पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी। इसी दैरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी घबरा गई और तुरंत पति के कमरे में पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि पति खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े हुए थे। घटना के तुरंत बाद पत्नी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

कांग्रेस से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा

कांग्रेस में रहकर अपना राजनीतिक कॅरिअर शुरू करने वाले गुरप्रीत गोगी पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के नजदीकी थे। पिछली सरकार में पूर्व मंत्री के साथ आई रिश्तों में खटास के चलते उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले आप में शामिल हो गए थे। आप ने भी उन्हें आशु के ही खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया था। अपने ही राजनीतिक गुरु को पटखनी देने में कामयाब हुए गोगी बड़े अंतर से जीत गए।

अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल चुके थे मोर्चा

गोगी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने बुड्ढा दरिया प्रोजेक्ट की शिलान्यास पट्टिका भी तोड़ दी थी। इलाके में चार बार पार्षद रहे गोगी ने इस बार निकाय चुनाव में पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गईं।

दिल्ली समेत 16 राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की मार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

#imdalertcoldwaverainandsnow

उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बारिश, ओले और बिजली गिरने की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने अगले दो दिन 16 राज्यों में घना कोहरा और मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं तेज तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं

Image 2Image 4

अगले दो दिन यहां घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 12-13 जनवरी व पूर्वी यूपी में 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है।अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद फिर गिरावट आएगी। अगले दो दिन में मध्य भारत में पारा 3-4 डिग्री चढ़ सकता है।

बारिश और बर्फबारी

यह विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का मिश्रण लेकर आएगा। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी इस समयावधि के दौरान इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार खास तौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 11 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जो 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड तक फैल सकती है। इसके अलावा, राजस्थान में 11 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है, जबकि दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।

दक्षिण में बारिश से हाहाकार

भारत के दक्षिणी हिस्से भी मौसम परिवर्तन से अछूते नहीं रह सकते। IMD ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की पहचान की है। इससे 11 और 12 जनवरी को पूरे राज्यों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर राज्यों में 13 जनवरी को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जो देश भर में मौसम की गड़बड़ी के व्यापक प्रभाव का संकेत है।