साड़म में टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, 24 टीमें ले रही है भाग
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
गोमिया प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत के ज्योति क्लब क्रिकेट मैदान में मंगलवार को एन.वाई.एस. ज्योति क्लब के द्वारा टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी सुरजलाल सिंह एवं व्यवसायी जयप्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस टूनामेंट का उद्घाटन मैच ड्रैगन इलेवन गोमिया एवं निंजा इलेवन तुलबुल के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रैगन इलेवन ने निर्धारित बीस ओवर में 123 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए निंजा इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 60 रन हीं बना पाई और इस तरह ड्रैगन इलेवन की टीम 63 रन से जीत हासिल किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरजलाल सिंह ने कहा कि साड़म का ज्योति क्लब आज अपनी पचासवीं वर्षगांठ मना रहा है, जो क्षेत्र वासियों के लिए अपने आप मे गौरव की बात है। यह क्लब लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर, वर्षो से यहां के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने का काम कर रहा है। कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी, खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, जिससे वे आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। व्यवसायी जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में एक संघर्ष की भावना जागृत होती है और वे आगे चलकर खेल को अच्छे तरीके से खेलते हैं। जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उदघाटन मैच में कमेंटेटर की भूमिका अजित नारायण प्रसाद ने निभाई। मौके पर उपमुखिया पंकज जैन, पंसस चांदनी देवी, आयोजन समिति के गौतम केवट, लक्ष्मीकांत तिवारी, शुभम उपाध्याय, अंकुर राउत, विशाल केवट, नितिन तिवारी, समाजसेवी गोपाल तिवारी, विकास तिवारी, राजेश प्रसाद, सुदामा तिवारी, राधाबल्लभ डे, प्रेम जैन, सतेंद्र प्रसाद, अमित राउत, सुमित, शंकर, विक्की, विवेक आदि उपस्थित थे।
Jan 11 2025, 20:23