महागठबंधन में कौन आ रहा, कौन जा रहा हमें फर्क नहीं पड़ता- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र की राजनीति अक्सर सुर्खियों में रहती है. विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद से महागठबंधन में तल्खी नजर आ रही है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानीय निकायों के आगामी चुनाव अकेले लड़ेगी, जिससे विपक्षी दल की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं जब इस बारे में सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि महागठबंधन से कौन अलग हो रहा है कौन जुड़ रहा है हमे इससे मतलब नहीं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मुंबई और नागपुर महानगरपालिका अपने दम पर लड़ेंगे जो भी होगा हमें खुद देखना होगा. राउत ने कहा कि यह फैसला लोकल लेवल पर पार्टी मजबूत करने के लिए लिया गया है. नेता के इस बयान से महाविकास अघाड़ी में दरार की खबरें और भी तेज हो गईं.
संजय राउत खाली बैठे हैं, मैं उनकी तरह…
इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सवाल उठाया जा रहा है कि महागठबंधन टूटेगा की नहीं, तो मैं बता दूं कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ा. वहीं संजय राउत के शिवसेना तोड़ने वाले आरोप पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. जब सीएम ने पूछा गया कि राउत का आरोप है कि आपने उनकी शिवसेना तोड़ी है. इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राउत क्या कह रहे है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. वो खाली बैठे है, रोज कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. मैं उनकी तरह खाली नहीं बैठा.
राउत के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता’
दरअसल बीते दिन नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज ठाकरे हमारे मित्र हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे से भी हमारा कोई बैर नहीं है. इसके जवाब में आज संजय राउत ने नागपुर में कहा कि फडणवीस ने उनकी शिवसेना तोड़ी. इसी को लेकर सीएम ने कहा कि राउत के आरोपों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के ईवीएम पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर सीएम ने कहा कि उन्होंने राणे का बयान नहीं सुना ऐसे में वो इस पर कुछ नहीं कहेंगे.
Jan 11 2025, 19:31