गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का परिणाम
गोरखपुर महोत्सव समिति एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा आज दिनांक 09 जनवरी 2025 को वाटर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स नौकायन केन्द्र रामगढ़ ताल गोरखपुर में जिला स्तरीय बालक रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आनन्द वर्ध्दन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण,गोरखपुर उपस्थित थें। जिन्हे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नें समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों व आफिसियल्स को आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में उदय प्रताप सिंह सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गगन गोयल, नरेन्द्र कोठारी आदि उपस्थित थें तथा पुरस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर विराजमान थें तथा मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके,अंगवस्त्र देकर स्वागत किया इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नें जिला स्तरीय रोइंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों व आफिसियल्स को आशीर्वचन प्रदान किया तथा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गनेश निषाद, श्रीमती संध्या यादव, विकास पाल,कु0 नेहा सिंह,श्री संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें मुख्य अतिथि, अतिथिगण,निर्णायकगण, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिय,स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला स्तरीय रोइंग प्रतियोगिता का परिणाम:-
क्र.सं. इवेन्ट प्रथम स्थान द्वितीय तृतीय
1 सिंगल स्कल 500 मी0 शिवराज पाटिल चन्दन सिंह राहुल कलवानिया
2 डलब स्कल 500 मी0 सुमित राठी, हरीनाथ यादव गिगराज पूनिया,गौरव कुमार अमित मीना,राहुल जुनजडीया
3 काक्लेक्स पेयर 500 मी0 अमित मीना,गौरव कुमार अनिकेत गिरी,सुमित राठी अभिषेक गिरी,साहिल राना
4 क्वाड्रपल स्कल 500 मी0 दीक्षा कुशवाहा,रुपल यादव
निकिता चौधरी,कनक निषाद अभय प्रताप,विश्वजीत
अंकित चौधरी,रितेष चौधरी अंकित यादव,जय चौधरी
सुन्दरम यादव,राहुल कलवानिया
जिला स्तरीय बालक/बालिका बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का परिणाम:-
क्र.सं. बालिका वर्ग बालक वर्ग
1 एकल वर्ग-
रिधिमा यादव, प्रथम स्थान
टिविंकल चौहन, द्वितीय स्थान
शगुन, तृतीय स्थान एकल वर्ग-
हुसैन अंसारी प्रथम स्थान
आदित्या सागर अग्रहरी द्वितीय स्थान
विभास मालवीय तृतीय स्थान
2 युगल वर्ग-
शगुन,रिधिमा यादव प्रथम स्थान
टिविंकल चौहन, अंजली चौहान द्वितीय स्थान
शमिमा खातुन,प्रिती पाल तृतीय स्थान युगल वर्ग-
हुसैन अंसारी,अमन मध्देशिया प्रथम स्थान
विभास मालवीय,शुभम पाण्डेय द्वितीय स्थान
हर्षित बंसल, अंशुमन मल्ल तृतीय स्थान
निर्णायक कि भूमिका श्यामधर ओझा, चन्दन तिवारी, सत्यम त्रिपाठी, जुनैद अहमद, अमन आदि नें निभायी।
जिला स्तरीय बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-
गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 08 टीमों नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लक्ष्य एकेडमी गोरखपुर बनाम सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर के मध्य खेला गया तथा मैच से पूर्व मुख्य अतिथि डॉ0 एस सी कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 एस के सिंह नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया जिसमें लक्ष्य एकेडमी गोरखपुर नें सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर को 56-44 अंको के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी।
तृतीय स्थान हेतु सेन्ट जोसेफ स्कूल खोराबार बनाम सरमाउण्ट एकेडमी गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जोसेफ स्कूल खोराबार नें सरमाउण्ट एकेडमी गोरखपुर को रोमांचक मुकाबले में 27-14 अंको से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, दिलीप कुमार वर्मा, आर सी सिंह, एके देव, शिव शंकर प्रसाद, अजीथ, डी के पाण्डेय, नुरुद्दीन अहमद, दिलीप निषाद आदि नें निभाई।
जिला स्तरीय हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-
गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 08 टीमों नें प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम संजय राय राष्ट्रीय हैण्डबाल खिलाड़ी नें फाइनल मैच के टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह, नफीस अहमद, अक्षय लाल, साधु प्रसाद आदि उपस्थित थें।
हैण्डबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी गोरखपुर बनाम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी नें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम को 16-13 गोल से पराजित कर चैम्पियन बनी।
तृतीय स्थान हेतु महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू बनाम सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू नें सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल को 11-05 गोल के अन्तर से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम सेमीफाइनल मैच लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी बनाम सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी नें सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल को 09-02 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम नें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू को 13-11 गोल के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संजय राय,श्री जितेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी सिंह,कु0 मान्या चौधरी, अश्वनी, अमित, सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, विनय ओझा, सुरज कुमार आदि नें निभाई।
जिला स्तरीय बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम:-
गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 बालक तथा 38 बालिकाओं नें भाग लिया। सर्वप्रथम कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चन्द्रविजय सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान गोरखपुर नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, अवधेश यादव, गिरधारी, अनिष कुमार, ओसामा जौहर, रामाकान्त, ओमकार यादव, श्यामपाल, चन्द्रपाल,कु0 बेबी सिंह,श्री चन्द्रेश पटेल, आदि उपस्थित थें।
भार वर्ग बालक वर्ग फ्री स्टाईल
प्रथम द्वितीय तृतीय
57 किलो ग्राम अंकित भास्कर, कौड़ीराम अभिषेक यादव पक्की बाग सुमिति यादव रेलवे स्टेडियम
61 किलो ग्राम हिमांशू यादव स्पोर्ट्स कालेज गौरव यादव रीजनल स्टेडियम पियुष यादव स्पोर्ट्स कालेज
65 किलो ग्राम आकाश यादव स्पोर्ट् कालेज आदित्य यादव रीजनल स्टेडियम अंकित यादव चतुरबन्दुआरी
70 किलो ग्राम अमन यादव स्पोर्ट्स कालेज शिवानन्द पक्की बाग संदीप साहनी चतुरबन्दुआरी
74 किलो ग्राम विजय लाल यादव चतुरबन्दुआरी अनुराग यादव स्पोर्ट्स कालेज श्लोक यादव रीजनल स्टेडियम
79 किलो ग्राम निकेश यादव स्पोर्ट्स कालेज अभिनन्दन यादव रीजनल स्टेडियम रमेश प्रजापति रेलवे स्टेडियम
86 किलो ग्राम निरज यादव स्पोर्ट्स कालेज सत्यम यादव रीजनल स्टेडियम आकाश यादव कृष्णा नगर
92 किलो ग्राम अमन यादव रीजनल स्टेडियम अमित यादव स्पोर्ट्स कालेज सचिन चतुरबन्दुआरी
97 किलो ग्राम अकुश यादव स्पोर्ट्स कालेज निक्कु यादव रीजनल स्टेडियम समीर यादव रीजनल स्टेडियम
125 किलो ग्राम अतुल पाल रीजनल् स्टेडियम सत्यम पाल रीजनल स्टेडियम शुभम यादव रीजनल स्टेडियम
भार वर्ग बालक वर्ग ग्रीको रोमन
प्रथम द्वितीय तृतीय
55 किलो ग्राम सत्यम कुमार चतुरबन्दुआरी राहुल मौर्या स्टेडियम जंगल कौड़िया विक्की यादव रीजनल स्टेडियम
60 किलो ग्राम विपुल यादव स्पोर्ट्स कालेज माधव यादव स्पोर्ट्स कालेज शुभम यादव रीजनल स्टेडियम
63 किलो ग्राम सौरभ यादव रीजनल स्टेडियम सर्वजीत माड़ापार विशाल यादव रेलवे स्टेडियम
67 किलो ग्राम प्रदीप कुमार स्पोर्ट्स कालेज सचिन यादव स्टेडियम जंगल कौड़िया निरज यादव रेलवे स्टेडियम
72 किलो ग्राम अनुभव यादव रेलवे स्टेडियम संदेश स्पोर्ट्स कालेज नीलकमल रेलवे स्टेडियम
77 किलो ग्राम सतीश यादव रीजनल स्टेडियम शुभम यादव स्पोर्ट्स कालेज अंश चौधरी रेलवे स्टेडियम
82 किलो ग्राम विनीत यादव रीजनल स्टेडियम निखिल निषाद कृष्णा नगर मृत्युंजय शाही रीजनल स्टेडियम
87 किलो ग्राम अंश यादव रीजनल स्टेडियम अमन यादव कृष्णा नगर शाकिर अली रीजनल स्टेडियम
97 किलो ग्राम विक्रांत सिंह रीजनल स्टेडियम संदीप यादव बड़गहन धनन्जय यादव रीजनल स्टेडियम
130 किलो ग्राम अमन यादव रीजनल स्टेडियम इरशाद शाह रीजनल स्टेडियम आयुष यादव रीजनल स्टेडियम
भार वर्ग बालिका वर्ग
प्रथम द्वितीय तृतीय
50 किलो ग्राम सुकन्या स्पोर्ट्स कालेज आकृति अम्बेडकर जंगल कौड़िया मन शर्मा स्पोर्ट्स कालेज
53 किलो ग्राम प्रिती यादव स्पोर्ट्स कालेज अनुष्का सिंह स्पोर्ट्स कालेज निशा स्पोर्ट्स कालेज
55 किलो ग्राम खुशी स्पोर्ट्स कालेज आज्ञा सिंह स्पोर्टस कालेज सुप्रिया यादव सहजनवां
57 किलो ग्राम हर्षिता स्पोर्ट्स कालेज मधु यादव रीजनल स्टेडियम श्रुति यादव रीजनल स्टेडियम
59 किलो ग्राम चारु चाँदनी स्पोर्ट्स कालेज कविता स्पोर्ट्स कालेज प्रियांशि स्पोर्ट्स कालेज
62 किलो ग्राम अंशिका चौहान स्पोर्ट्स कालेज साधना स्पोर्ट्स कालेज रागनी स्पोर्ट्स कालेज
65 किलो ग्राम कामिनी यादव स्पोर्ट्स कालेज आरुषि सहजनवां अंशिका यादव भौवापार
68 किलो ग्राम नैना सिंह स्पोर्ट्स कालेज अनन्या गिरी रीजनल स्टेडियम सुनिता रीजनल स्टेडियम
72 किलो ग्राम कुमारी अंशिका स्पोर्ट्स कालेज समृध्दि चौहान रीजनल स्टेडियम साक्षी यादव रीजनल स्टेडियम
76 किलो ग्राम अवनी राठी स्पोर्ट्स कालेज शिखा शर्मा रीजनल स्टेडियम अन्तिमा मिश्रा सहजनवां
जिला स्तरीय फुटबाल बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-
जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सनातन एफसी बनाम सेन्ट जूड्स स्कूल के मध्य़ खेला गया जिसमें सनातन एफसी नें सेन्ट जूड्स स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 01-0 गोल के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी।
तृतीय स्थान हेतु भगवानपुर बनाम सनातन ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें भगवानपुर नें सनातन ब्लू को 03-01 गोल के अन्तर से पराजित किया।
प्रथम सेमीफाइनल मैच सनानत एफसी बनाम सनातन ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें सनातन एफसी नें सनातन ब्लू को 02-01 गोल के अन्त से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
द्वितीय सेमीफाइनल मैच सेन्ट जूड्स स्कूल बनाम स्टार क्लब भगवानपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जूड्स स्कूल नें स्टार क्लब भगवानपुर को 03-01 गोल के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मेहताब अहमद, आमिर खान, रतन सिंह, ओ पी गौड़, अश्वनी यादव, घनश्याम सिंह, संजय साहनी, सगीर अहमद, विकास कुमार, संजय चौहान आदि ने निभाई।
जिला स्तरीय वालीबाल बालिका/बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-
गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक/बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में 14 टीम तथा बालिका वर्ग में 10 टीमें प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी नें टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया इस अवसर पर बीएन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, बृजेश यादव, मोहन शुक्ला,कु0 रिया त्रिपाठी, बीरु, विष्णु सिंह,श्री रमन, अमित बच्चन, संदीप पुंण्डीर, शिव शंकर यादव आदि उपस्थित थें।
जिला स्तरीय वालीबाल बालिका प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम सेन्ट जूड्स स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्टेडियम गोरखपुर नें सेन्ट जूड्स स्कूल को 25-13, 25-12, 25-21 से पराजित कर चैम्पियन बनी।
तृतीय स्थान हेतु तिकोनिया जंगल बनाम कस्तुरबा इण्टर कालेज गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें तिकोनिया जंगल नें कस्तुरबा इण्टर कालेज को 25-15, 25-15 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम सेमीफाइनल सेन्ट जूड्स स्कूल बनाम तिकोनिया जंगल के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जूड्स स्कूल नें तिकोनिया जंगल को 25-19, 26-24 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम कस्तुरबा इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम नें कस्तुरबा इण्टर कालेज को 25-15, 25-10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
जिला स्तरीय वालीबाल बालक प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम भैरोपुर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम नें भैरोपुर को रोमांचक मुकाबले में 25-23, 25-20, 21-25, 22-25, 12-15 से पराजित कर चैम्पियन बनी।
तृतीय स्थान हेतु डॉन बास्को स्कूल बनाम बीआईटी गीडा के मध्य खेला गया जिसमें डॉन बास्को नें बीआईटी गीडा को रोमांचक मुकाबले में 25-17, 25-16 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम सेमीफाइनल में मैच भैरोपुर बनाम डॉन बास्को स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें भैरोपुर नें डॉन बास्को स्कूल को रोमांचक मुकाबले 25-16, 30-28, 21-25, 25-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम बीआईटी गीडा के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर नें बीआईटी गीडा को 25-12, 25-16, 25-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
Jan 11 2025, 18:14