दिल्ली में पोस्टर वॉरःशाह-ओवैसी-माकन समेत अन्य नेताओं की तस्वीरें शेयर कर बताया निकम्मा

#aam_aadmi_party_attacks_bjp_aimim_and_congress_in_new_poster

Image 2Image 4

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी द्वारा एक पोस्टर सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किया गया है। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल ने विरोधी पार्टियों के नेताओं की तस्वीर को लगाते हुए उन्हें निकम्मा बताया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।राजनीतिक दलों में पोस्टर वॉर तेज होता जा रहा है।अब आम आदमी पार्टी ने अपने नए पोस्टर में भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम पर हमला बोला है। आप ने पोस्टर में इन सभी पार्टियों को एक साथ दिखाया है। आप ने पोस्टर में अमित शाह, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, असदुद्दीन ओवैसी, संदीप दीक्षित, अजय माकन को एक साथ दिखाया है। वहीं, दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल है। पोस्टर में लिखा, 'एक तरफ निकम्मों की कतार, दूसरी ओर अकेला खड़ा ईमानदार।

इस तस्वीर पर एआईएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। शोएब जमई ने वीडियो जारी करते हुए कहा, 'निकम्मों की कतार कौन है मैं बताता हूं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन ये सब तिहाड़ जेल की खिचड़ी खाकर आए हैं। किसी क्रांतिकारी काम के लिए ये अंदर नहीं गए। बल्कि भ्रष्टाचार, शराबखाने खोलने और करोड़ों रुपये डकारने के आरोप में अंदर गए। दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी हैं, जिन्होंने हैदराबाद में विकास कार्य किए। उनके उपर कौन से भ्रष्टाचार के आरोप हैं, कुछ भी नहीं। कौन है निकम्मा, किसकी है निकम्मों की कतार। निकम्मों की कतार में आम आदमी पार्टी के आधे नेता तो लाइन में लगे हैं।

एआईएमआईएम नेता ने आगे कहा, 'तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से दिल्ली का यह हाल है कि दिल्ली गैस चेंबर बन गया। अरविंद केजरीवाल तुम्हारे निकम्मेपन की वजह से दिल्ली की बेटियां सुरक्षित नहीं है। आपके निकम्मेपन की वजह से दिल्ली के अंदर सड़के टूटी पड़ी हैं और अवसंरचना खत्म हो गया है। आपके निकम्मेपन की वजह से मुसलमान बस्तियों में गंदगी का ढेर पड़ा है। अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से वक्फ बोर्ड की जमीनें दिल्ली के अंदर लूट ली गई। अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से शाही ईदगाह की जमीनों को लूट ली गई। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बोलने से पहले जुबान संभाल के रखिएगा। हैदराबाद जाकर देख लीजिए कि वहां कितना काम किया जाता है। इसलिए तुलना बिल्कुल भी नहीं हो सकता। जनता इस बार अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन का जवाब दिल्ली की जनता देगी।'

आप विधायक की गोली लगने से मौत, रिवाल्वर साफ करते वक्त दब गया ट्रिगर

#aap_mla_gogi_dies_under_suspicious_circumstances

पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई है। मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है। गोली कब कैसे क्यों चली इसकी अभी जानकारी नहीं है। गोली लगने के बाद गोगी के परिवार वालों ने उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कवराया। लेकिन शुक्रवार रात 12 बजे के लगभग उनको मृत घोषित कर दिया गया।

Image 2Image 4

विधायक देर रात एक कार्यक्रम से लौटे थे। गुरप्रीत गोगी बस्सी शुक्रवार की रात को भाई रणधीर सिंह नगर इलाके में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से भी मिले थे। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद वह देर रात घर पहुंचे थे। घर आने के बाद ने उन्होंने घरवालों से खाना मांगा था। पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी। इसी दैरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी घबरा गई और तुरंत पति के कमरे में पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि पति खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े हुए थे। घटना के तुरंत बाद पत्नी ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

कांग्रेस से शुरू की थी राजनीतिक यात्रा

कांग्रेस में रहकर अपना राजनीतिक कॅरिअर शुरू करने वाले गुरप्रीत गोगी पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु के नजदीकी थे। पिछली सरकार में पूर्व मंत्री के साथ आई रिश्तों में खटास के चलते उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले आप में शामिल हो गए थे। आप ने भी उन्हें आशु के ही खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया था। अपने ही राजनीतिक गुरु को पटखनी देने में कामयाब हुए गोगी बड़े अंतर से जीत गए।

अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल चुके थे मोर्चा

गोगी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने बुड्ढा दरिया प्रोजेक्ट की शिलान्यास पट्टिका भी तोड़ दी थी। इलाके में चार बार पार्षद रहे गोगी ने इस बार निकाय चुनाव में पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन वह चुनाव हार गईं।

दिल्ली समेत 16 राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की मार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

#imdalertcoldwaverainandsnow

उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बारिश, ओले और बिजली गिरने की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम विभाग ने अगले दो दिन 16 राज्यों में घना कोहरा और मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी हिमपात हो सकता है। कहीं-कहीं तेज तो कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं

Image 2Image 4

अगले दो दिन यहां घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान के कुछ हिस्सों में 12-13 जनवरी व पूर्वी यूपी में 11 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है।अगले तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं। इसके बाद फिर गिरावट आएगी। अगले दो दिन में मध्य भारत में पारा 3-4 डिग्री चढ़ सकता है।

बारिश और बर्फबारी

यह विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का मिश्रण लेकर आएगा। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में भी इस समयावधि के दौरान इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार खास तौर पर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 11 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जो 11 और 12 जनवरी को उत्तराखंड तक फैल सकती है। इसके अलावा, राजस्थान में 11 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है, जबकि दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।

दक्षिण में बारिश से हाहाकार

भारत के दक्षिणी हिस्से भी मौसम परिवर्तन से अछूते नहीं रह सकते। IMD ने दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की पहचान की है। इससे 11 और 12 जनवरी को पूरे राज्यों में बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में इन दिनों हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर राज्यों में 13 जनवरी को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जो देश भर में मौसम की गड़बड़ी के व्यापक प्रभाव का संकेत है।

पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस का तंज, जयराम रमेश ने कहा-8 महीने पहले खुद को बताया था नॉन बायोलॉजिकल

#congress_leader_jairam_ramesh_take_a_dig_at_pm_modi_first_podcast

Image 2Image 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया है। अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने निखिल कामथ के कई सवालों का जवाब दिया है। प्रधानमंत्री के इस पॉडकास्ट पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए इसे 'डैमेज कंट्रोल' बताया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री की इस बातचीत को लेकर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने एक भाषण दिया था जिसमें मैंने कहा था, मैं कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटूंगा और अपने लिए मैं कुछ नहीं करूंगा और मैं इंसान हूं जो गलतियां कर सकता हूं, लेकिन मैं बुरे इरादों से कभी कुछ गलत नहीं करूंगा। यह मेरे जीवन का मंत्र है। हर कोई गलती करता है, जिसमें मैं भी शामिल हूं। आखिरकार, मैं एक इंसान हूं, कोई भगवान नहीं।

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रिएक्शन दिया है। राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'यह उसी व्यक्ति का बयान है जिसने 8 महीने पहले अपना 'नॉन-बायोलॉजिकल' स्टेटस घोषित किया था। यह स्पष्ट रूप से डैमेज कंट्रोल है।

बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें महसूस होता है कि वह जैविक नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजे गए हैं। उनकी यह टिप्पणी सुर्खियों में रही। इस टिप्पणी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने कई बार कोट किया और उनका मजाक भी उड़ाया। कांग्रेस ने उन्हें “गैर जैविक” और “दिव्य” कहा।

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ मीम्‍स, पॉडकास्ट में हंसते हुए क्‍या बोले पीएम मोदी?

#pm_modi_podcast_viral_video_question_on_italy_pm_giorgia_meloni

Image 2Image 4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की दोस्ती अक्सर चर्चाओं में रहती है। मेलोनी ने कई मौकों पर पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन की सराहना की है। वहीं, सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर बनने वाले मीम्‍स भी खूब वायरल होते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में अपने ऊपर बने 'मेलोडी मीम्स' पर रिएक्ट किया। यह मीम्स इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ उनकी मुलाकात के बाद वायरल हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इन मीम्स पर हंसते हुए कहा कि वो तो चलता रहता है।

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट निखिल कामथ ने बड़े सहज तरीके से कई रोचक सवाल पूछे हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से संबंधित सवाल की हो रही है। दरअसल, निखिल कामथ ने इंटरव्यू के दौरान पूछा, लोग इंटरनेट पर कहते हैं कि आपको इटली के बारे में बहुत कुछ पता है। यह सवाल दागकर निखिल मुस्कुराने लगे। कुछ सेंकेड रुके फिर बोले कि आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे। कामथ ने पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के 'मेलोडी मीम्स' को लेकर सवाल किया। पूछा कि क्या उन्होंने ये मीम्स देखे हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि वो तो चलता रहता है। पीएम मोदी ने आगे बताया कि वो ऑनलाइन चर्चाओं या मीम्स पर समय बर्बाद नहीं करते।

निख‍िल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में पीएम मोदी ने कहा, एक दौर वो भी था जब अमेर‍िकन सरकार ने मेरा वीजा रद्द कर द‍िया था। व्‍यक्‍त‍ि के रूप में मेरा अमेर‍िका जाना नहीं जाना, कोई बड़ी बात नहीं थी। लेकिन एक चुनी हुई सरकार के मुख‍िया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। मुझे मन में कसक थी। क्‍या हो रहा है। कुछ लोगों ने झूठ चला द‍िया और दुन‍िया ने ये मान ल‍िया। इस तरह के निर्णय होने लगे। क्‍या ऐसे चलती है दुन‍िया। तभी मैंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, मैं अब ऐसा ह‍िन्‍दुस्‍तान देखता हूं क‍ि दुन‍िया वीजा के ल‍िए लाइन में खड़ी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा-ये 2005 का मेरा स्‍टेटमेंट है। आज 2025 है, देख लीजिए। मुझे द‍िख रहा है क‍ि अब समय भारत का है।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट, लेकिन पाकिस्तान को लेकर फंस रहा पेच

#indonesian_president_invited_as_republic_day_chief_guest_but_issue

Image 2Image 4

इस बार भारत सरकार ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबावो सुबियांतो को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। मगर अब तक सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी बीच इस मामले में एक पेच फंस गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राष्ट्रपति सुबियांतो 26 जनवरी को पाकिस्तान भी जाएंगे।इस पेच को दूर करने में भारत सरकार जुटी है। इसको दूर करने के बाद ही उनके आधिकारिक भारत दौरे की घोषणा हो सकती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से लिखा है कि सुबियंतो 26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि होंगे। मगर अब तक यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आम तौर पर इस तरह की घोषणा महीनों पहले ही कर दी जाती है। घोषणा में देरी की वजह यह है कि पाक मीडिया में यह खबर है कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति 26 जनवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं।

सुबियांतो को न्योते की बात भी पिछले साल नवंबर में सामने आ गई थी लेकिन आधिकारिक ऐलान में देरी हो रही है। इस देरी के बीच, पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आईं कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति 26 जनवरी को तीन दिन की यात्रा के लिए इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं। हालांकि, सुबियांतों को मनाने की चल रही कोशिशों के बीच सूत्रों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि तो सुबियांतो ही होंगे।

भारत ने हाल ही में दूसरे देशों के नेताओं को प्रोत्साहित किया है कि वे भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तान को अपने कार्यक्रम में शामिल न करें और दोनों देशों के साथ अपने संबंधों को अलग-अलग रखें। ऐसा माना जा रहा है कि भारत ने इस मुद्दे को इंडोनेशिया के साथ कूटनीतिक रूप से उठाया है, और सुबियांतो को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सीधे इस्लामाबाद जाने से रोकने की कोशिश कर रहा है।

ऐसा माना जाता है कि भारतीय सैन्य परेड के तुरंत बाद इस्लामाबाद की यात्रा भारत के लिए नकारात्मक संकेत दे सकती है, खासकर पाकिस्तान के साथ सीमा पार आतंकवाद जैसे विवादित मुद्दों के चलते।

दिल्ली में चुनाव से पहले पूर्वांचली वोटर्स पर बीजेपी और आप आमने-सामने, जानें किन सीटों पर पूर्वांचलियों का दबदबा

#delhiassemblyelection2025bigfightforpurvanchalvoters

Image 2Image 4

दिल्ली में वोटर लिस्ट के नाम पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार आपस में भिड़े हुए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ी संख्या में फर्जी वोटरों को जोड़ा जा रहा है। केजरीवाल ने कहा है, एक लाख की छोटी सी विधानसभा सीट है, उसमें पिछले 15 दिन में 13 हजार नए वोटर बनने की एप्लिकेशन कहां से आ गई? जाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार से ला लाकर, आस-पास के स्टेट से लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं ये लोग। आम आदमी के इस आरोप को बीजेपी ने पूर्वांचली वोटरों से अपमान से जोड़ा है।

भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचली वोटर का अपमान किया है। इसे लेकर दिल्ली में शुक्रवार को खूब बवाल हुआ। भाजपा ने केजरीवाल का घेराव किया। इस दौरान खूब गहमागहमी दिखी। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर यह प्रदर्शन किया।

दिल्ली में वोटर लिस्ट और पूर्वांचलियों पर पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार आपस में भिड़े हुए हैं। दिल्ली में पूर्वांचली वोटर सियासी लिहाज से काफी अहम हैं। पूर्वी यूपी और बिहार के वोटरों को पूर्वांचली वोटर कहते हैं। उनकी तादाद दिल्ली में अच्छी खासी है। आंकडों में देखें तो करीब 25 से 30 फीसदी पूर्वांचली वोटर दिल्ली में रहते हैं।25 से 30 फीसदी वाले ये पूर्वांचली वोटर्स दिल्ली की कई सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करते हैं।

पहले भी यूपी-बिहार पर कर चुके हैं टिप्पणी

केजरीवाल की जुबान से पहली बार बिहार-यूपी को केंद्र कर प्रतिकूल प्रभाव वाली टिप्पणी नहीं निकलती है। इससे पहले 2019 में भी केजरीवाल ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे काफी बवेला मचा था। पहली बार केजरीवाल ने कहा था कि बिहार जैसे राज्यों से लोग 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आ जा रहे हैं और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराते हैं। उनके इस बयान पर भाजपा और जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।केजरीवाल अब कह रहे हैं कि भाजपा बिहार-यूपी से लोगों को दिल्ली लाकर वोटर बनवा रही

दिल्ली की पूर्वांचल बहुल सीट

दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ-साथ प्रवासियों का शहर कहा जाता है। दिल्ली की आबादी में करीब 40 फीसदी प्रवासी ही हैं जो उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के अलग अलग राज्यों में रोज़गार की तलाश में आते हैं। पूर्वांचली लगभग 70 सीटों में आधे पर जीत हार में फर्क डालते हैं। बुराड़ी, लक्ष्मी नगर, पड़पड़गंज, राजेंद्र नगर, बादली, मॉडल टाउन, घोंडा, करावल नगर, किराड़ी, रिठाला, छतरपुर, द्वारका, पालम, विकासपुरी, बदरपुर, संगम विहार और जनकपुरी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में वो प्रमुख सीटे हैं जहां पर पूर्वांचली वोटर जिधर जाता है उसी की जीत तय मानी जाती है।

दिल्ली में पूर्वांचल का प्रभाव

दिल्ली में बसे पूर्वांचल के लोग तकरीबन दो दर्जन सीटों पर अपना प्रभाव रखते हैं। यही वजह है कि बिहार मूल की राजनीतिक पार्टियां भी दिल्ली चुनाव में ताल ठोंकने के लिए बेचौन दिखती हैं। जेडीयू और आरजेडी के अलावा एलजेपी भी पिछले चुनावों में किस्मत आजमा चुकी हैं। इस बार भी तीनों पार्टियों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तो बाजाप्ता प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली में एनडीए के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कुछ ही दिनों पहले कही थी।

हिंदी भाषा को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्या कहा, मच गया बवाल

#ravichandran_ashwin_statement_creates_controversy_on_hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके इस फैसले से सभी को हैरानी हुई थी। इसके बाद अब अश्विन ने एक और हैरान करने वाली बात कही है जिससे विवाद खड़ हो गया है। अश्विन एक कॉलेज में ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचे थे जहां उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है।उनके हिंदी भाषा को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में बहस छिड़ गई है।

Image 2Image 4

चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स से बातचीत के दौरान अश्विन ने उनसे सवाल किया। अश्विन ने एक इवेंट में कहा, “यहां पर अंग्रेजी के छात्र मुझे ‘हां’ कहें। फिर अश्विन ने कहा, तमिल। जब अश्विन ने तमिल कहा तो भीड़ से काफी आवाज आई। जब अश्विन ने हिंदी कहा तो भीड़ से कोई आवाज नहीं आई। इसपर अश्विन ने कहा, हां, हिंदी एक आधिकारिक भाषा है न कि राष्ट्रीय भाषा।

अश्विन का यह बयान ऐसे समय में आया जब 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जा रहा है। अश्विन के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। कई विरोधी पार्टियां जिसमें तमिलनाडु में सरकार चला रही डीएमके ने केंद्र पर ये आरोप लगाए हैं कि वह जानबूझकर हिंदी थोप रही है। अश्विन के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है। कई लोग उनके खिलाफ में उतर आए हैं तो। सोशल मीडिया पर अश्विन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच जो कि ब्रिसबेन में खेला गया था इसके बाद अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अश्विन ने भारत के लिए 287 मैच खेलें और कुल 765 विकेट चटकाए। उन्होंने सभी फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया लेकिन खासकर टेस्ट में वे खूब कामयाब हुए। टेस्ट में अश्विन अनिल कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (537) लेने वाले भारतीय बॉलर हैं।

एक - दो दिन के अंदर मौसम में फिर आने वाला है बड़ा बदलाव


Image 2Image 4

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

एक - दो दिन में ही मौसम में फिर बड़ा बदलाव आने वाला है। उत्तर भारत में तापमान में हल्की वृद्धि के बाद फिर गिरावट होने जा रही है। इस महीने का तीसरा बड़ा पश्चिमी विक्षोभ आज पहाड़ों पर पहुंचने वाला है। इसी दौरान बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी लेकर हवाएं भी आने वाली हैं।

दोनों तरह की हवाएं मैदानी क्षेत्र में संघनित होंगी, जिसके असर से अगले एक-दो दिनों के भीतर उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। राजस्थान में इसका असर तो दिखने भी लगा है। वहां चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन चुका है, जो धीरे-धीरे दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश की ओर खिसक रहा है।

भारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने चक्रवातीय हवा के रूप में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11-12 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उसके असर से मैदानी क्षेत्रों में हवा की दिशा में परिवर्तन होगा। इस दौरान उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में छिटपुट वर्षा हो सकती है।आइएमडी के अनुसार 11 जनवरी को हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी। साथ ही दक्षिण हरियाणा एवं राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं। पंजाब के पश्चिमी क्षेत्र एवं राजस्थान के क्षेत्रों में 11 जनवरी से बादल पहुंचने लगेंगे।मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दस जनवरी के बाद अगले दो सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम में कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना नहीं है। ऐसे में मौसम सामान्य रह सकता है। किंतु बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी लेकर आने वाली हवाओं का विस्तार मध्य प्रदेश के बैतूल जिले तक हो सकता है। इसके असर से 14 एवं 15 जनवरी को मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

पूर्वांचलियों को बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान, काटे जा रहे उनके वोट”, केजरीवाल के इस बयान पर दिल्ली में बवाल

#bjp_vs_aap_row_over_purvanchal_voters

दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल के पूर्वांचलियों वाले बयान पर दिल्ली में बवाल मच गया है। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। यह मार्च अशोक रोड से केजरीवाल के घर तक निकाला गया। बीजेपी ने इसे पूर्वांचल सम्मान मार्च नाम दिया है। सांसद मनोज तिवारी इसे लीड किया। बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता केजरीवाल के घर पर प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। कई प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर चढ़ गए।पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

Image 2Image 4

विरोध मार्च को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान बीजेपी करती है। प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल बोले कि वे अपने घर के बाहर एक टेंट लगा देता हूं। बीजेपी के अपने 100 लोगों को वहीं बैठा दे। बस आरोप वाले बैनर रोज बदल दिया करे।

इससे पहले बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सत्ता जाने के भय से अरविंद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। अपनी सत्ता खोने का बदला केजरीवाल जी आप दिल्ली वालों से ले रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं। मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि आप की सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें। भाजपा अब धरना पार्टी बन गई है। कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचल और दलितों के वोट काट रही है।'