पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर कांग्रेस का तंज, जयराम रमेश ने कहा-8 महीने पहले खुद को बताया था नॉन बायोलॉजिकल
#congress_leader_jairam_ramesh_take_a_dig_at_pm_modi_first_podcast
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ अपना पॉडकास्ट डेब्यू किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया है। अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने निखिल कामथ के कई सवालों का जवाब दिया है। प्रधानमंत्री के इस पॉडकास्ट पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए इसे 'डैमेज कंट्रोल' बताया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री की इस बातचीत को लेकर निशाना साधा है।
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने एक भाषण दिया था जिसमें मैंने कहा था, मैं कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटूंगा और अपने लिए मैं कुछ नहीं करूंगा और मैं इंसान हूं जो गलतियां कर सकता हूं, लेकिन मैं बुरे इरादों से कभी कुछ गलत नहीं करूंगा। यह मेरे जीवन का मंत्र है। हर कोई गलती करता है, जिसमें मैं भी शामिल हूं। आखिरकार, मैं एक इंसान हूं, कोई भगवान नहीं।
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने रिएक्शन दिया है। राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, 'यह उसी व्यक्ति का बयान है जिसने 8 महीने पहले अपना 'नॉन-बायोलॉजिकल' स्टेटस घोषित किया था। यह स्पष्ट रूप से डैमेज कंट्रोल है।
बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें महसूस होता है कि वह जैविक नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजे गए हैं। उनकी यह टिप्पणी सुर्खियों में रही। इस टिप्पणी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने कई बार कोट किया और उनका मजाक भी उड़ाया। कांग्रेस ने उन्हें “गैर जैविक” और “दिव्य” कहा।
5 hours ago