आमी नदी में अज्ञात युवक का शव मिला

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में बीती रात लिंक एक्सप्रेस-वे के पास आमी नदी के पानी में एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खजनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया है। मृत युवक का क्षत-विक्षत शव लगभग 4 दिन पुराना बताया गया। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सांसद रवि किशन शुक्ला को केंद्रीय सैनिक बोर्ड का सदस्य किया गया नामित

गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला को केंद्र सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें केंद्रीय सैनिक बोर्ड पर संसद सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस नामांकन के तहत उन्हें देश के सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करना होगा।

इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह सरकार का सांसद रवि किशन पर गहरा विश्वास और उनके कार्यों के प्रति सराहना को दर्शाता है। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि सांसद रवि किशन इस नई जिम्मेदारी को अपने बहुमूल्य समय और समर्पण के साथ निभाएंगे।

केंद्रीय सैनिक बोर्ड: एक परिचय

केंद्रीय सैनिक बोर्ड देश के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो उनके हितों की रक्षा और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में सहायक भूमिका निभाती है। इस बोर्ड में सांसद रवि किशन की नियुक्ति यह दर्शाती है कि उनकी अनुभव और प्रतिबद्धता को सरकार ने उचित महत्व दिया है।

सांसद रवि किशन पहले से निभा रहे अहम जिम्मेदारियां

सांसद रवि किशन शुक्ला पहले से ही कई महत्वपूर्ण समितियों और जिम्मेदारियों का हिस्सा हैं:

1. स्थायी समिति रक्षा:

- रक्षा नीति औरय योजनाओं की समीक्षा।

- सैनिकों के कल्याण और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सुझाव।

2. परामर्शदात्री समिति (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय):

- ऊर्जा संसाधनों के उपयोग और प्रबंधन पर परामर्श।

- मंत्रालय की योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव।

3. विशेष आमंत्रण:

- मौद्रिक नीति और बिजली क्षेत्र में सुझाव और मार्गदर्शन।

सांसद रवि किशन की प्रतिक्रिया

इस नामांकन पर सांसद रवि किशन ने कहा: "केंद्रीय सैनिक बोर्ड पर नामांकित होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह अवसर मुझे हमारे सैनिकों और उनके परिवारों के लिए कुछ विशेष करने का मौका देगा। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा।"

जनता और क्षेत्रीय प्रतिक्रिया गोरखपुर की जनता ने सांसद रवि किशन को बधाई दी और इसे क्षेत्र का गौरव बताया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सांसद रवि किशन के प्रयासों से गोरखपुर और देश दोनों का नाम रोशन हो रहा है।

सरकार का विश्वास, सांसद की प्रतिबद्धता सांसद रवि किशन का यह नामांकन दर्शाता है कि वे सरकार के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं। उनकी बहुआयामी भूमिका और सक्रियता ने न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे देश में उनकी छवि को और सशक्त बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संसदीय कार्य मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।

गोरखपुर और देशवासियों की आशा है कि सांसद रवि किशन अपने इस नए दायित्व को भी उतनी ही जिम्मेदारी से निभाएंगे, जितनी उन्होंने अपनी अब तक की भूमिकाओं में निभाई है।*

गोरखपुर महोत्सव में सीआरसी द्वारा आयोजित हुई समावेशी खेल प्रतियोगिता

गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत आज सीआरसी गोरखपुर द्वारा समावेशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजन और सामान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दिव्यांगजन हेतु जहां गोरखपुर स्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा केंद्र में ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर रेस प्रतियोगिता तथा बाल थ्रो प्रतियोगिता आयोजित हुई। वहीं सामान्य छात्रों हेतु पुरुष वर्ग में 100 मीटर और महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता तथा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ट्राई साइकिल रेस में राकेश कुमार ने प्रथम, रामनिवास ने द्वितीय तथा सोनू मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में श्री आदर्श सिंह प्रथम, नवीन सिंह द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में निधि प्रथम, सोनम यादव द्वितीय तथा वैदेही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस समावेशी खेल प्रतियोगिता में गोरखपुर के कैंपियरगंज, पीपीगंज, सहजनवा, उनवल तथा आसपास के सुदूरवर्ती क्षेत्र के दिव्यांगजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनके रुकने तथा भोजन आदि की व्यवस्था सीआरसी उपलब्ध कराई थी। इस प्रतियोगिता में ये दिव्यांगजन हर साल प्रतिभाग करते हैं और एक दिन पहले से आकर के विभिन्न प्रतियोगिताओं की सीआरसी में तैयारी करते हैं।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि यह समावेशी खेल प्रतियोगिता दिव्यांगजनों के साथ-साथ समाज के सामान्य जनों में भी उत्साह का संचरण करेगी ताकि वे अपने आस-पास रहने वाले दिव्यांगजनों को प्रेरित कर सकें। बता दें विगत कई सालों से सीआरसी गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करता रहा है और गोरखपुर महोत्सव स्थल पर नियमित अपने स्टॉल की प्रदर्शनी लगाता रहा है जहां पर सीआरसी में उपलब्ध दिव्यांगजनों हेतु सभी सेवाओं के बारे में बताया जाता है। सीआरसी गोरखपुर दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार का एक राज्य स्तरीय संसाधन केंद्र है जहां पर दिव्यांगजनों हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध है।

शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो चोर जेल भेजे गए

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के नंदापार तिराहे से बीते 6 जनवरी को दुकान का शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो युवकों को खजनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीते दिनों 6 जनवरी को नंदापार तिराहे पर स्थित ज्ञानमती इंटरप्राइजेज इन्वर्टर बैटरी की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर मंहगी बैटरी और नकद रूपए चुराने वाले और उसे खरीदने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने क्रमशः बरवार बंधे और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों की अभियुक्तों की शिनाख्त प्रह्लाद निषाद 32 वर्ष निवासी ग्राम बरवार थाना गीडा तथा श्याम राठौर 30 वर्ष निवासी सेक्टर-05 थाना गीडा के रूप में की गई।

चोरी की घटना में खजनी पुलिस ने वादी सुनील यादव की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 5/2025 में बीएनएस की धाराओं 331(4), 305(ए),317(2) के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक बलराम पांडेय एसआई शुभम सिंह तथा कांस्टेबल जितेंद्र यादव, राजेश यादव, विनीत यादव की टीम को सफलता मिली। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 53 ईएम 5460 बरामद किया।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

*आईजीआरएस मामलों के तहसील स्तरीय मूल्यांकन में खजनी नंबर वन*

खजनी गोरखपुर।भू राजस्व से संबंधित जन शिकायतों के त्वरित समाधान या संपत्ति संबंधी सेवाओं के डिजिटल प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए खजनी तहसील को उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बीते माह दिसंबर 2024 में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्शाए गए तहसील स्तरीय मूल्यांकन रिपोर्ट में इसे उजागर किया गया है। शासन की नजर में इस उपलब्धि का श्रेय उपजिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह की बेहतरीन कार्य कुशलता को माना जा रहा है। शासन द्वारा प्रदेश के 20 जनपदों में आईजीआरएस

(इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) पोर्टल अर्थात समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली की आॅनलाइन व्यवस्था की गई है। जिसमें लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन मंडलों का नाम शामिल है। उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अपने उत्तरदायित्व के प्रति सक्रियता और कार्यकुशलता की वजह से मूल्यांकन रिपोर्ट में सौ फीसदी अंक प्रदान किया गया है।

दरअसल आईजीआरएस यूपी के द्वारा आवासीय संपत्ति पंजीकरण, औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण, आॅनलाइन संपत्ति खोजें, संपत्तियों का विवरण आॅनलाइन, स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क का आॅनलाइन भुगतान, स्टाम्प ड्यूटी वापसी के लिए आवेदन, विवाह पंजीकरण और सत्यापन, बारह साला प्रमाणपत्र के लिए आवेदन और उसका सत्यापन, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति, ई स्टाम्प सत्यापन, नाम परिवर्तन, मानचित्र (नक्शा), दाखिल खारिज के लिए शुल्क विवरण आदि की सेवा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

देखा जाए तो विगत माह में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के मामलों में उप जिलाधिकारी के साथ ही तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी नायब तहसीलदारों, सब रजिस्ट्रार, राजस्व निरीक्षकों तथा तहसील के कर्मचारियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ जिससे खजनी तहसील को प्रदेश में नंबर वन का रैंक हासिल हुआ है।

इस संदर्भ में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि सभी मामलों में वे नियमित रूप से माॅनीटरिंग करते हुए अधिनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं। साथ ही तहसील में आयोजित होने वाली सभी मीटिंग में कर्मचारियों को पेश आने वाली समस्याओं पर भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया।

*खजनी कस्बे में मुफ्त नेत्र जांच शिविर 11 जनवरी को*

खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के पश्चिम स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मुफ्त एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन 11 जनवरी को सबेरे 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया है। जिले के मशहूर नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर वाई सिंह के द्वारा शिविर में आने वाले सभी मरीजों की मुफ्त नेत्र जांच के साथ ही दवाएं भी दी जाएंगी।

गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का परिणाम

गोरखपुर महोत्सव समिति एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा आज दिनांक 09 जनवरी 2025 को वाटर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स नौकायन केन्द्र रामगढ़ ताल गोरखपुर में जिला स्तरीय बालक रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आनन्द वर्ध्दन, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण,गोरखपुर उपस्थित थें। जिन्हे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नें समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों व आफिसियल्स को आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में उदय प्रताप सिंह सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गगन गोयल, नरेन्द्र कोठारी आदि उपस्थित थें तथा पुरस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर विराजमान थें तथा मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके,अंगवस्त्र देकर स्वागत किया इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नें जिला स्तरीय रोइंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों व आफिसियल्स को आशीर्वचन प्रदान किया तथा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपने कर कमलों से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गनेश निषाद, श्रीमती संध्या यादव, विकास पाल,कु0 नेहा सिंह,श्री संतोष कुमार आदि उपस्थित थे। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें मुख्य अतिथि, अतिथिगण,निर्णायकगण, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिय,स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार व्यक्त किया।

जिला स्तरीय रोइंग प्रतियोगिता का परिणाम:-

क्र.सं. इवेन्ट प्रथम स्थान द्वितीय तृतीय

1 सिंगल स्कल 500 मी0 शिवराज पाटिल चन्दन सिंह राहुल कलवानिया

2 डलब स्कल 500 मी0 सुमित राठी, हरीनाथ यादव गिगराज पूनिया,गौरव कुमार अमित मीना,राहुल जुनजडीया

3 काक्लेक्स पेयर 500 मी0 अमित मीना,गौरव कुमार अनिकेत गिरी,सुमित राठी अभिषेक गिरी,साहिल राना

4 क्वाड्रपल स्कल 500 मी0 दीक्षा कुशवाहा,रुपल यादव

निकिता चौधरी,कनक निषाद अभय प्रताप,विश्वजीत

अंकित चौधरी,रितेष चौधरी अंकित यादव,जय चौधरी

सुन्दरम यादव,राहुल कलवानिया

जिला स्तरीय बालक/बालिका बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का परिणाम:-

क्र.सं. बालिका वर्ग बालक वर्ग

1 एकल वर्ग-

रिधिमा यादव, प्रथम स्थान

टिविंकल चौहन, द्वितीय स्थान

शगुन, तृतीय स्थान एकल वर्ग-

हुसैन अंसारी प्रथम स्थान

आदित्या सागर अग्रहरी द्वितीय स्थान

विभास मालवीय तृतीय स्थान

2 युगल वर्ग-

शगुन,रिधिमा यादव प्रथम स्थान

टिविंकल चौहन, अंजली चौहान द्वितीय स्थान

शमिमा खातुन,प्रिती पाल तृतीय स्थान युगल वर्ग-

हुसैन अंसारी,अमन मध्देशिया प्रथम स्थान

विभास मालवीय,शुभम पाण्डेय द्वितीय स्थान

हर्षित बंसल, अंशुमन मल्ल तृतीय स्थान

निर्णायक कि भूमिका श्यामधर ओझा, चन्दन तिवारी, सत्यम त्रिपाठी, जुनैद अहमद, अमन आदि नें निभायी।

जिला स्तरीय बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-

गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 08 टीमों नें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लक्ष्य एकेडमी गोरखपुर बनाम सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर के मध्य खेला गया तथा मैच से पूर्व मुख्य अतिथि डॉ0 एस सी कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 एस के सिंह नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया जिसमें लक्ष्य एकेडमी गोरखपुर नें सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर को 56-44 अंको के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी।

तृतीय स्थान हेतु सेन्ट जोसेफ स्कूल खोराबार बनाम सरमाउण्ट एकेडमी गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जोसेफ स्कूल खोराबार नें सरमाउण्ट एकेडमी गोरखपुर को रोमांचक मुकाबले में 27-14 अंको से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, दिलीप कुमार वर्मा, आर सी सिंह, एके देव, शिव शंकर प्रसाद, अजीथ, डी के पाण्डेय, नुरुद्दीन अहमद, दिलीप निषाद आदि नें निभाई।

जिला स्तरीय हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-

गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 08 टीमों नें प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम संजय राय राष्ट्रीय हैण्डबाल खिलाड़ी नें फाइनल मैच के टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया इस अवसर पर अभय प्रताप सिंह, नफीस अहमद, अक्षय लाल, साधु प्रसाद आदि उपस्थित थें।

हैण्डबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी गोरखपुर बनाम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी नें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम को 16-13 गोल से पराजित कर चैम्पियन बनी।

तृतीय स्थान हेतु महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू बनाम सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू नें सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल को 11-05 गोल के अन्तर से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम सेमीफाइनल मैच लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी बनाम सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी नें सेन्ट माउण्ट पब्लिक स्कूल को 09-02 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम नें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ब्लू को 13-11 गोल के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका संजय राय,श्री जितेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमती शालिनी सिंह,कु0 मान्या चौधरी, अश्वनी, अमित, सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, विनय ओझा, सुरज कुमार आदि नें निभाई।

जिला स्तरीय बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम:-

गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 बालक तथा 38 बालिकाओं नें भाग लिया। सर्वप्रथम कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि चन्द्रविजय सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान गोरखपुर नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, अवधेश यादव, गिरधारी, अनिष कुमार, ओसामा जौहर, रामाकान्त, ओमकार यादव, श्यामपाल, चन्द्रपाल,कु0 बेबी सिंह,श्री चन्द्रेश पटेल, आदि उपस्थित थें।

भार वर्ग बालक वर्ग फ्री स्टाईल

प्रथम द्वितीय तृतीय

57 किलो ग्राम अंकित भास्कर, कौड़ीराम अभिषेक यादव पक्की बाग सुमिति यादव रेलवे स्टेडियम

61 किलो ग्राम हिमांशू यादव स्पोर्ट्स कालेज गौरव यादव रीजनल स्टेडियम पियुष यादव स्पोर्ट्स कालेज

65 किलो ग्राम आकाश यादव स्पोर्ट् कालेज आदित्य यादव रीजनल स्टेडियम अंकित यादव चतुरबन्दुआरी

70 किलो ग्राम अमन यादव स्पोर्ट्स कालेज शिवानन्द पक्की बाग संदीप साहनी चतुरबन्दुआरी

74 किलो ग्राम विजय लाल यादव चतुरबन्दुआरी अनुराग यादव स्पोर्ट्स कालेज श्लोक यादव रीजनल स्टेडियम

79 किलो ग्राम निकेश यादव स्पोर्ट्स कालेज अभिनन्दन यादव रीजनल स्टेडियम रमेश प्रजापति रेलवे स्टेडियम

86 किलो ग्राम निरज यादव स्पोर्ट्स कालेज सत्यम यादव रीजनल स्टेडियम आकाश यादव कृष्णा नगर

92 किलो ग्राम अमन यादव रीजनल स्टेडियम अमित यादव स्पोर्ट्स कालेज सचिन चतुरबन्दुआरी

97 किलो ग्राम अकुश यादव स्पोर्ट्स कालेज निक्कु यादव रीजनल स्टेडियम समीर यादव रीजनल स्टेडियम

125 किलो ग्राम अतुल पाल रीजनल् स्टेडियम सत्यम पाल रीजनल स्टेडियम शुभम यादव रीजनल स्टेडियम

भार वर्ग बालक वर्ग ग्रीको रोमन

प्रथम द्वितीय तृतीय

55 किलो ग्राम सत्यम कुमार चतुरबन्दुआरी राहुल मौर्या स्टेडियम जंगल कौड़िया विक्की यादव रीजनल स्टेडियम

60 किलो ग्राम विपुल यादव स्पोर्ट्स कालेज माधव यादव स्पोर्ट्स कालेज शुभम यादव रीजनल स्टेडियम

63 किलो ग्राम सौरभ यादव रीजनल स्टेडियम सर्वजीत माड़ापार विशाल यादव रेलवे स्टेडियम

67 किलो ग्राम प्रदीप कुमार स्पोर्ट्स कालेज सचिन यादव स्टेडियम जंगल कौड़िया निरज यादव रेलवे स्टेडियम

72 किलो ग्राम अनुभव यादव रेलवे स्टेडियम संदेश स्पोर्ट्स कालेज नीलकमल रेलवे स्टेडियम

77 किलो ग्राम सतीश यादव रीजनल स्टेडियम शुभम यादव स्पोर्ट्स कालेज अंश चौधरी रेलवे स्टेडियम

82 किलो ग्राम विनीत यादव रीजनल स्टेडियम निखिल निषाद कृष्णा नगर मृत्युंजय शाही रीजनल स्टेडियम

87 किलो ग्राम अंश यादव रीजनल स्टेडियम अमन यादव कृष्णा नगर शाकिर अली रीजनल स्टेडियम

97 किलो ग्राम विक्रांत सिंह रीजनल स्टेडियम संदीप यादव बड़गहन धनन्जय यादव रीजनल स्टेडियम

130 किलो ग्राम अमन यादव रीजनल स्टेडियम इरशाद शाह रीजनल स्टेडियम आयुष यादव रीजनल स्टेडियम

भार वर्ग बालिका वर्ग

प्रथम द्वितीय तृतीय

50 किलो ग्राम सुकन्या स्पोर्ट्स कालेज आकृति अम्बेडकर जंगल कौड़िया मन शर्मा स्पोर्ट्स कालेज

53 किलो ग्राम प्रिती यादव स्पोर्ट्स कालेज अनुष्का सिंह स्पोर्ट्स कालेज निशा स्पोर्ट्स कालेज

55 किलो ग्राम खुशी स्पोर्ट्स कालेज आज्ञा सिंह स्पोर्टस कालेज सुप्रिया यादव सहजनवां

57 किलो ग्राम हर्षिता स्पोर्ट्स कालेज मधु यादव रीजनल स्टेडियम श्रुति यादव रीजनल स्टेडियम

59 किलो ग्राम चारु चाँदनी स्पोर्ट्स कालेज कविता स्पोर्ट्स कालेज प्रियांशि स्पोर्ट्स कालेज

62 किलो ग्राम अंशिका चौहान स्पोर्ट्स कालेज साधना स्पोर्ट्स कालेज रागनी स्पोर्ट्स कालेज

65 किलो ग्राम कामिनी यादव स्पोर्ट्स कालेज आरुषि सहजनवां अंशिका यादव भौवापार

68 किलो ग्राम नैना सिंह स्पोर्ट्स कालेज अनन्या गिरी रीजनल स्टेडियम सुनिता रीजनल स्टेडियम

72 किलो ग्राम कुमारी अंशिका स्पोर्ट्स कालेज समृध्दि चौहान रीजनल स्टेडियम साक्षी यादव रीजनल स्टेडियम

76 किलो ग्राम अवनी राठी स्पोर्ट्स कालेज शिखा शर्मा रीजनल स्टेडियम अन्तिमा मिश्रा सहजनवां

जिला स्तरीय फुटबाल बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-

जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सनातन एफसी बनाम सेन्ट जूड्स स्कूल के मध्य़ खेला गया जिसमें सनातन एफसी नें सेन्ट जूड्स स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 01-0 गोल के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी।

तृतीय स्थान हेतु भगवानपुर बनाम सनातन ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें भगवानपुर नें सनातन ब्लू को 03-01 गोल के अन्तर से पराजित किया।

प्रथम सेमीफाइनल मैच सनानत एफसी बनाम सनातन ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें सनातन एफसी नें सनातन ब्लू को 02-01 गोल के अन्त से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

द्वितीय सेमीफाइनल मैच सेन्ट जूड्स स्कूल बनाम स्टार क्लब भगवानपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जूड्स स्कूल नें स्टार क्लब भगवानपुर को 03-01 गोल के अन्तर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मेहताब अहमद, आमिर खान, रतन सिंह, ओ पी गौड़, अश्वनी यादव, घनश्याम सिंह, संजय साहनी, सगीर अहमद, विकास कुमार, संजय चौहान आदि ने निभाई।

जिला स्तरीय वालीबाल बालिका/बालक प्रतियोगिता का परिणाम:-

गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक/बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग में 14 टीम तथा बालिका वर्ग में 10 टीमें प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा यादव राष्ट्रीय खिलाड़ी नें टीमों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया इस अवसर पर बीएन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, बृजेश यादव, मोहन शुक्ला,कु0 रिया त्रिपाठी, बीरु, विष्णु सिंह,श्री रमन, अमित बच्चन, संदीप पुंण्डीर, शिव शंकर यादव आदि उपस्थित थें।

जिला स्तरीय वालीबाल बालिका प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम सेन्ट जूड्स स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्टेडियम गोरखपुर नें सेन्ट जूड्स स्कूल को 25-13, 25-12, 25-21 से पराजित कर चैम्पियन बनी।

तृतीय स्थान हेतु तिकोनिया जंगल बनाम कस्तुरबा इण्टर कालेज गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें तिकोनिया जंगल नें कस्तुरबा इण्टर कालेज को 25-15, 25-15 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम सेमीफाइनल सेन्ट जूड्स स्कूल बनाम तिकोनिया जंगल के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जूड्स स्कूल नें तिकोनिया जंगल को 25-19, 26-24 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम कस्तुरबा इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम नें कस्तुरबा इण्टर कालेज को 25-15, 25-10 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

जिला स्तरीय वालीबाल बालक प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम भैरोपुर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम नें भैरोपुर को रोमांचक मुकाबले में 25-23, 25-20, 21-25, 22-25, 12-15 से पराजित कर चैम्पियन बनी।

तृतीय स्थान हेतु डॉन बास्को स्कूल बनाम बीआईटी गीडा के मध्य खेला गया जिसमें डॉन बास्को नें बीआईटी गीडा को रोमांचक मुकाबले में 25-17, 25-16 से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम सेमीफाइनल में मैच भैरोपुर बनाम डॉन बास्को स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें भैरोपुर नें डॉन बास्को स्कूल को रोमांचक मुकाबले 25-16, 30-28, 21-25, 25-21 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

द्वितीय सेमीफाइनल मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम बीआईटी गीडा के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर नें बीआईटी गीडा को 25-12, 25-16, 25-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन पंचायत राज विभाग द्वारा उच्च न्यायालय के निर्देश पर गांवों के बेहतरीन प्रबंधन, ग्राम विकास कार्यों के निष्पादन तथा उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य, यूपी पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 95(1)(छ) के प्राविधानों के अनुसार प्रधान को पद से हटाने, ग्राम प्रधान को स्वयं के आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी तथा महिला ग्राम प्रधान को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में विशेष रूप से जानकारी देने जिससे कि प्रधानपति की अवधारणा को हतोत्साहित किया जा सके आदि विषयों के संदर्भ में उच्च न्यायालय द्वारा की गई अपेक्षाओं के संदर्भ में ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया। वर्चुअल आॅनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन खजनी ब्लॉक सभागार में किया गया। साथ ही ग्राम प्रधानों को वर्चुअल मीटिंग में जुड़ने के लिए उन्हें लिंक भेजा गया।

ब्लॉक में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में एडीओ पंचायत राजीव दूबे तथा दर्जनों ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए।

लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे सरकारी भूमि से मिट्टी चोरी

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के छपियां गांव में स्थित साप्ताहिक पशु बाजार के समीप लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे से अवैध मिट्टी खनन और मिट्टी की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे मिट्टी खनन से गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं, बारिश के मौसम में इन गहरे गड्ढों में पानी भरने तथा लिंक एक्सप्रेस-वे के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो इलाके में सक्रिय कुछ खनन माफिया रात के अंधेरे में मिट्टी खोद कर ट्रालियों में भर कर उठा ले जाते हैं। मौके पर मौजूद चरवाहों ने बताया कि दो दिन पहले मंगलवार को इन स्थानों से मिट्टी निकाली गई है। मिट्टी खनन में संलिप्त कारोबारी बेखौफ चोरी से लिंक एक्सप्रेस-वे के किनारे खाली पड़ी सरकारी भूमि से मिट्टी निकाल कर ले जा रहे हैं।

इस संदर्भ में लिंक एक्सप्रेस-वे के अभियंता वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद मिट्टी ले जाने वाले दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

आईजीआरएस मामलों के तहसील स्तरीय मूल्यांकन में खजनी नंबर वन

खजनी गोरखपुर।भू राजस्व से संबंधित जन शिकायतों के त्वरित समाधान या संपत्ति संबंधी सेवाओं के डिजिटल प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए खजनी तहसील को उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। बीते माह दिसंबर 2024 में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्शाए गए तहसील स्तरीय मूल्यांकन रिपोर्ट में इसे उजागर किया गया है।

शासन की नजर में इस उपलब्धि का श्रेय उपजिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह की बेहतरीन कार्य कुशलता को माना जा रहा है। शासन द्वारा प्रदेश के 20 जनपदों में आईजीआरएस

(इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम) पोर्टल अर्थात समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली की आॅनलाइन व्यवस्था की गई है। जिसमें लखनऊ, सीतापुर, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और देवीपाटन मंडलों का नाम शामिल है। उपजिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह की अपने उत्तरदायित्व के प्रति सक्रियता और कार्यकुशलता की वजह से मूल्यांकन रिपोर्ट में सौ फीसदी अंक प्रदान किया गया है।

दरअसल आईजीआरएस यूपी के द्वारा आवासीय संपत्ति पंजीकरण, औद्योगिक संपत्ति पंजीकरण, आॅनलाइन संपत्ति खोजें, संपत्तियों का विवरण आॅनलाइन, स्टाम्प ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क का आॅनलाइन भुगतान, स्टाम्प ड्यूटी वापसी के लिए आवेदन, विवाह पंजीकरण और सत्यापन, बारह साला प्रमाणपत्र के लिए आवेदन और उसका सत्यापन, दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति, ई स्टाम्प सत्यापन, नाम परिवर्तन, मानचित्र (नक्शा), दाखिल खारिज के लिए शुल्क विवरण आदि की सेवा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

देखा जाए तो विगत माह में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के मामलों में उप जिलाधिकारी के साथ ही तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी नायब तहसीलदारों, सब रजिस्ट्रार, राजस्व निरीक्षकों तथा तहसील के कर्मचारियों का भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ जिससे खजनी तहसील को प्रदेश में नंबर वन का रैंक हासिल हुआ है।

इस संदर्भ में एसडीएम खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि सभी मामलों में वे नियमित रूप से माॅनीटरिंग करते हुए अधिनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं। साथ ही तहसील में आयोजित होने वाली सभी मीटिंग में कर्मचारियों को पेश आने वाली समस्याओं पर भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया।