गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में बैठक करते एसडीओ और एसडीपीओ बेरमो
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमारगणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर 8 जनवरी को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक आहूत किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, नप कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, विद्यालयों के प्राचार्य व् अन्य उपस्थित थे। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 26 जनवरी को होने वाले झंडोत्तोलोन एवं निकलने वाली झांकी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के पूर्व सभी जगह की साफ सफाई एवं रंग रोगन के बारे में उचित व्यवस्था करने के बारे में कहा गया। बैठक में कहा गया कि तेनुघाट स्थित चिल्ड्रन पार्क में स्कूलों के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी और परेड भी किया जाएगा। परेड के लिए आगामी 21, 22 एवं 24 जनवरी को चिल्ड्रन पार्क तेनुघाट में पूर्व अभ्यास भी किया जाएगा। साथ ही आगामी 23 जनवरी को प्रशासन और पत्रकार के बीच दोस्ताना मैच भी खेला जाएगा। उक्त बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, अवर निबंधक तूलिका रानी, उपकोषागार पदाधिकरी, टीटीपीएस, सीसीएल, डीवीसी, आईएल के पदाधिकारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जेलर नीरज कुमार, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार, इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्याम किशोर प्रसाद सिंह अधिवक्ता बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार सहित कई अन्य विद्यालय और विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर 8 जनवरी को बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक आहूत किया गया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, नप कार्यपालक पदाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, विद्यालयों के प्राचार्य व् अन्य उपस्थित थे। बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 26 जनवरी को होने वाले झंडोत्तोलोन एवं निकलने वाली झांकी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के पूर्व सभी जगह की साफ सफाई एवं रंग रोगन के बारे में उचित व्यवस्था करने के बारे में कहा गया। बैठक में कहा गया कि तेनुघाट स्थित चिल्ड्रन पार्क में स्कूलों के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी और परेड भी किया जाएगा। परेड के लिए आगामी 21, 22 एवं 24 जनवरी को चिल्ड्रन पार्क तेनुघाट में पूर्व अभ्यास भी किया जाएगा। साथ ही आगामी 23 जनवरी को प्रशासन और पत्रकार के बीच दोस्ताना मैच भी खेला जाएगा। उक्त बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी कनिष्क कुमार, अवर निबंधक तूलिका रानी, उपकोषागार पदाधिकरी, टीटीपीएस, सीसीएल, डीवीसी, आईएल के पदाधिकारी, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जेलर नीरज कुमार, तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार, इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्याम किशोर प्रसाद सिंह अधिवक्ता बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार सहित कई अन्य विद्यालय और विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।




गोमिया प्रखंड के साड़म पश्चिमी पंचायत के ज्योति क्लब क्रिकेट मैदान में मंगलवार को एन.वाई.एस. ज्योति क्लब के द्वारा टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी सुरजलाल सिंह एवं व्यवसायी जयप्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस टूनामेंट का उद्घाटन मैच ड्रैगन इलेवन गोमिया एवं निंजा इलेवन तुलबुल के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रैगन इलेवन ने निर्धारित बीस ओवर में 123 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए निंजा इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 60 रन हीं बना पाई और इस तरह ड्रैगन इलेवन की टीम 63 रन से जीत हासिल किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुरजलाल सिंह ने कहा कि साड़म का ज्योति क्लब आज अपनी पचासवीं वर्षगांठ मना रहा है, जो क्षेत्र वासियों के लिए अपने आप मे गौरव की बात है। यह क्लब लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर, वर्षो से यहां के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने का काम कर रहा है। कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से गांव की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी, खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, जिससे वे आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। व्यवसायी जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में एक संघर्ष की भावना जागृत होती है और वे आगे चलकर खेल को अच्छे तरीके से खेलते हैं। जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उदघाटन मैच में कमेंटेटर की भूमिका अजित नारायण प्रसाद ने निभाई। मौके पर उपमुखिया पंकज जैन, पंसस चांदनी देवी, आयोजन समिति के गौतम केवट, लक्ष्मीकांत तिवारी, शुभम उपाध्याय, अंकुर राउत, विशाल केवट, नितिन तिवारी, समाजसेवी गोपाल तिवारी, विकास तिवारी, राजेश प्रसाद, सुदामा तिवारी, राधाबल्लभ डे, प्रेम जैन, सतेंद्र प्रसाद, अमित राउत, सुमित, शंकर, विक्की, विवेक आदि उपस्थित थे।
तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय द्वारा छठ घाट सड़क का निर्माण कार्य पूजा अर्चना नारियल फोड़ कर प्रारंभ कराया। लगभग 45 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होना है। छठ घाट में आने जाने वाले छठ वर्ती एवं श्रद्धालुओं को जर्जर सड़क होने के कारण काफी कठिनाई होती थी। 25सौ फिट सड़क एवं तीन सौ फिट गार्डवाल का निर्माण होना है। पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा चुनाव के पूर्व सड़क का शिलान्यास किया गया था। परन्तु कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। इस मौके पुष्पा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, तेजनारायण तिवारी, सरोज कुमार, पंकज पाठक, केदार यादव, घनश्याम यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर मैदान में शुक्रवार को 10 दिवसीय डब्ल्यू भैया मेमोरियल टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम ने संयुक्त रूप से किया। इस टूनामेंट का उद्घाटन मैच एनवाइएस होसिर एवं जमकडीह इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में एनवाइएस होसिर की टीम 111 रन बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए जमकडीह इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में 72 रन हीं बना पाई और एनवाइएस होसिर की टीम 39 रन से जीत हासिल किया। इस अवसर पर बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। सीओ आफताब आलम ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में एक प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और वे आगे चलकर खेल को अच्छे तरीके से खेलते हैं। जिससे उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 13 जनवरी को खेला जाएगा। मौके से आयोजन समिति के अमित कुमार गुप्ता, उप मुखिया रंजित साव, राजेश जायसवाल, बिनोद राय,ओमप्रकाश शर्मा, संदीप यादव, जैकी प्रजापति, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गीयारी ने शुक्रवार को तेनुघाट में एक अहम बैठक की। बैठक में अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और संवेदकों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और संवेदकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। एसपी ने संवेदकों से जानकारी ली कि विकास कार्यों के दौरान उन्हें किसी प्रकार की धमकी या लेवी की मांग का सामना करना पड़ रहा है या नहीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी कोई भी घटना या शिकायत होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। संवेदकों ने बैठक के दौरान अपने अनुभव और समस्याएं साझा कीं। एसपी ने विकास कार्यों को बिना रुकावट के पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को पुलिस का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बैठक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने और संवेदकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में अनुमंडल के एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल पटेल, चतरोचट्टी प्रभारी दीपक कुमार राणा, ललपनिया प्रभारी शशि कुमार और महुआटांड़ प्रभारी रंजीत कुमार मौजूद थे।
सड़क के निर्माण नहीं होने से लोगों को हो रही कठिनाई, कुछ स्थानों पर निर्मित सड़क बनने के साथ ही उखड़ने लगी। निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता।
नए वर्ष एक जनवरी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा डैम किनारे किनारे सभी जगहों पर्चा चिपका कर सतर्कता अभियान चलाया। डैम का आगे पीछे जिस जिस जगह पर खतरा या खतरा जैसा महसूस हो या फिर पानी में ज्यादा गहराई हो उन सभी स्थानों पर्चा पर लिख सूचना चिपका दिया गया है, ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ घूम घूम कर क्षेत्र भ्रमण स्थिति की जानकारी लिया। इस मौके तेनुघाट पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव घरवाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, संजय यादव, एस आई मनोज तिर्की,bए एस आई अरविंद सिंह मौजूद थे।
बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के नवडंडा में निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता की शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के अनुसार कार्य को बिल्कुल गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है। आपको बता दें कि गोमिया प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चुटे पंचायत के नवडंडा गाँव में बन रहे निर्माणाधीन पुल की शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया। पुल निर्माण में गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियों की टीम द्वारा बताया गया कि अच्छी क्वालिटी का सरिया एवं सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहा गया कि पुल निर्माण की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन स्थल पर गैरकानूनी तरीके से पत्थर तोड़े जाने के मामले पर साइट इंचार्ज ने कहा कि वह पत्थरों को तोड़ने के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार ही यहां कार्य किया जा रहा है। वही पुल निर्माण से ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जगी है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पूल के बन जाने से बरसात के दिनों में ग्रामीणों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई गांव जो बरसात के दिनों में कट जाते थे, अब वहां आवागमन करने में परेशानी नहीं होगा।
भारतमाला परियोजना के तहत सिकिदिरी से जैनामोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर है। इस परियोजना से जहां क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, वहीं ग्रामीण इलाकों में कुछ समस्याएं भी उभर कर सामने आ रही हैं। पेटरवार प्रखंड के चंद्रपुरा में स्थानीय ग्रामीणों ने 14 फीट चौड़े पुल और रास्ते की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुल की चौड़ाई 14 फीट नहीं होगी, तो इससे उनके दैनिक जीवन और आवागमन में भारी कठिनाई होगी। क्षेत्र के दो हिस्सों में बंट जाने से बाजार जाने और अन्य जरूरी गतिविधियों के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। ग्रामीणों में अनिल कुमार महतो,सावन महतो, आसिष कुमार, पुरनी देवी,परण महतो, सुरेश कुमार, झमन महतो सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने कहा कि पुल और रास्ता पर्याप्त चौड़ा न होने पर क्षेत्रीय विकास की धारणा अधूरी रह जाएगी। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे, जिन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील की। ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण से जुड़ी एजेंसी और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पुल और रास्ते की चौड़ाई को स्थानीय जरूरतों के हिसाब से बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र का संतुलित विकास हो सके और लोगों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। मामले पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा बताया गया था कि संसद का अनुशंसा जो ग्रामीणों की मांग है उसे अनुरूप कार्य किया जाए परंतु सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अनुशंसा के बाद भी 14 फीट पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
Jan 10 2025, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k