सपा नेता मुजीबुर्रहमान ने खुद को मारी गोली, कैंसर से थे पीड़ित
समाजवादी पार्टी के एक नेता ने आत्महत्या कर ली है. पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़िता थे. उसी के बाद उन्होंने कैंसर से पीड़ित हो कर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. कैंसर बीमारी से परेशान होकर सपा नेता ने यह कदम उठाया है. वह मौलवीगंज के रहने वाले थे.
![]()
कैंसर की वजह से वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के कष्ट झेल रहे थे. इसी पीड़ा के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया और लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को ही गोली मार ली. उनकी मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है.
पार्टी ने जताया दुख
सपा नेता की निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. समाजवादी पार्टी ने पोस्ट कर कहा, लखनऊ के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू जी का इंतकाल, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं.
भारत में फैल रहा कैंसर
कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है, जिसने देखते ही देखते भारत में भी पैर पसार लिए हैं. इस जानलेवा बीमारी का सामना कर रहे मरीज न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक चुनौतियों का भी सामना करते हैं.
इस बीमारी में शरीर की सेल अनियंत्रित रूप से बढ़ने, विभाजित होने और फैलने लगते हैं. यह बीमारी तब होती है जब कोशिकाओं के सामान्य काम में गड़बड़ी आ जाती है. कैंसर कई तरह का होता है. जिसमें महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर होता है. इसके अलावा भारत में फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर हो जाता है.
National Institutes of Health के मुताबिक, साल 2022 में भारत में कैंसर के अनुमानित मामलों की संख्या 14,61,427 पाई गई थी. भारत में, नौ में से एक व्यक्ति को अपनी जिंदगी में में कैंसर होने की संभावना है.











Jan 10 2025, 14:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
71.4k