21 साल बाद फिर क्लासरूम पहुंचे पुराने दोस्त, पुराने लम्हे को याद कर यादें हुई ताजा
कतरास : 21 साल पहले जो बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में क्लास में बैठकर खूब मस्ती करते थे, आज वो जवानी की दहलीज पार कर चुके हैं और अपने-अपने कामों और फैमिली में व्यस्त हो चुके हैं। ये बच्चे अब इंजीनियर, बिजनेसमैन,पत्रकार, बैंक,टीचर, आई टी सेक्टर आदि में योगदान दें रहे हैं. लेकिन इनके मन में आज भी अपने स्कूल की यादें ताजा हैं, जिन यादों ने इन्हें 21 साल बाद फिर मिला दिया।
फेज-1 के गुजराती हिंदी स्कूल से 1992 में पासआउट ये बच्चे मंगलवार को 21 साल बाद दोबारा अपने स्कूल में इकट्ठे हुए और स्कूल टाइम की यादें ताजा किया. सभी 1996 बैच के छात्र थे और डीएवी उच्च विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा दिया था. वही गुजराती स्कूल के प्राचार्य आशुतोष पांडे को जब पता चला कि स्कूल में 21 साल पुराने स्टूडेंट स्कूल आ रहे हैं तो वे सभी का स्वागत किया और सभी से बहुत ही गर्मजोशी से मिले।
बचपन की यादें हुईं ताजा : दीपेश परमार
दीपेश परमार आज आईटी सेक्टर में है वे चेन्नई से धनबाद तक का सफर अपने मोटर बाइक से तय करते हुए धनबाद पहुंचे धनबाद पहुंचने पर कतरास के पुराने मित्रों ने उनका स्वागत किया. उसके बाद सभी पुराने मित्र एक साथ गुजराती स्कूल भी गये और पुरानी यादों को ताज किया प्राचार्य ने सभी बच्चों को एक बार फिर क्लासरूम में ले गए, जहां उन्हें दोबारा क्लासरूम के माहौल का अहसास कराया गया।
क्लासरूम में पहुंचते ही सभी फिर बचपन में चले गए और वही मस्ती और शरारतें दोबारा शुरू कर दीं, जो वे पहले क्लासरूम में किया करते थे।
एक-दूसरे से हंसी-मजाक, बातों और पुरानी यादों को ताजा करने का दौर चल निकला। जिसमें दीपेश परमार,प्रणव गुप्ता,दिनेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमर केडिया, प्रदीप भुवलका, धीरज सिंह ने आपस में खूब मस्ती करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं।
उन्हाेंने स्कूल की एक-एक बात याद किया. इसके बाद सभी डीएवी उच्च विद्यालय पहुंचे. वहां पर पुरानी यादों को ताज़ा किया. सभी पुराने मित्र एक साथ स्कूल का परिभ्रमण किया और क्लासरूम जाकर पुराने शिक्षकों को याद किया. इसके बाद मां लिलोरी का दर्शन करते हुए भटिंडा फॉल पहुंचे. पुराने दोस्तों ने एक दूसरे से मिलकर काफी खुशी महसूस किया पुरानी याद साझा करते हुए सभी ने एक दूसरे का अभिवादन किया.
गुजराती स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री आशुतोष पांडे के साथ फोटो खिंचवाया. विद्यालय परिवार की ओर से सभी पूर्ववर्ती छात्रों को अंग्रेजी नव वर्ष 2025 की बधाई दी गई।
Jan 10 2025, 13:21