गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारम्भ
गोरखपुर महोत्सव समिति एवं खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है तथा आज उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर विराजमान थें। जिन्हे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र देकर स्वागत किया इसके उपरान्त मुख्य अतिथि नें समस्त खेल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए गुब्बारा छोड़कर गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का विधिवत उद्घाटन की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों व आफिसियल्स को आशीर्वचन प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती सत्या पाण्डेय पूर्व महापौर गोरखपुर,पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद, विकास सिंह ब्लाक प्रमुख, राम उग्रह चौहान जिला पंचायत सदस्य, दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ गोरखपुर, मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ,श्रीमती प्रेम माया ओलम्पियन/अर्जुन आवार्डी, एस एम कासिम आब्दी पुलिस अधीक्षक सतर्कता गोरखपुर, जय यदुवंशी प्रतिनिधि सांसद सदर गोरखपुर, अरुण श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्पा सिंह उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ, संजय श्रीवास्तव, बब्लू शाही, बी एन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, अभय प्रताप सिंह, मोहम्मद आलम, विनोद सिंह, रासीद कमाल,मो0 अख्तर, जवार प्रसाद,कु0 पारुल दूबे अन्य अतिथिगणों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह, अशोक शाही, अभिषेक कुमार, चन्द्रेश पटेल, श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, कु0 नेहा सिंह, अजय सिंह आदि नें बैच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें मुख्य अतिथि,अतिथिगण,निर्णायकगण, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिय, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिला स्तरीय बास्केटबाल बालक वर्ग का परिणाम:-
दिनांक 08 एवं 09 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 08 टीमें प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का प्रथम मैच सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर बनाम एम पी इण्टर कालेज गोरखपुर के मध्य खेला गया तथा मैच से पूर्व सेन्ट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ के फादर जार्ज नें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ कराया जिसमें सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर नें एम पी इण्टर कालेज गोरखपुर को 34-24 अंको के अन्तर से पराजित किया।
द्वितीय मैच सेन्ट जोसेफ स्कूल गोरखपुर बनाम नवजीवन संकल्प एकेडमी गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जोसेफ स्कूल नें नवजीवन संकल्प एकेडमी को 28-10 अंको के अन्तर से पराजित किया।
तृतीय मैच रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर बनाम सरमाउण्ड एकेडमी गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर नें सरमाउण्ट एकेडमी को 32-27 अंको के अन्तर से पराजित किया।
जिला स्तरीय वालीबाल बालक/बालक वर्ग का परिणाम:-
गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय बालक/बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बालक वर्ग में 14 टीम तथा बालिका वर्ग में 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
जिला स्तरीय वालीबाल बालक प्रतियोगिता का प्रथम मैच फारेस्ट गोरखपुर बनाम एम पी इण्टर कालेज ब्लू गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें फारेस्ट गोरखपुर नें एम पी इण्टर कालेज ब्लू को 25-16, 19-25, 06-15 से पराजित किया।
द्वितीय मैच प्रज्ञान स्कूल गोरखपुर बनाम तिकोनिया गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें प्रज्ञान स्कूल नें तिकोनिया गोरखपुर को 19-25, 25-19, 15-05 से पराजित किया।
तृतीय मैच डॉन बास्को स्कूल गोरखपुर बनाम महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रेड गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें डॉन बास्को स्कूल नें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज रेड को 21-25, 25-16, 15-07 से पराजित किया।
जिला स्तरीय वालीबाल बालिका प्रतियोगिता प्रथम मैच तिकोनिया गोरखपुर बनाम लक्ष्या एकेडमी गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें तिकोनिया गोरखपुर नें लक्ष्य एकेडमी को 25-19, 25-16 से पराजित किया।
द्वितीय मैच रीजनल स्टेडियम गोरखपुर बनाम प्रज्ञान स्कूल गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्टेडियम नें प्रज्ञान स्कूल को 25-12, 25-17 से पराजित किया।
तृतीय मैच सेन्ट जूड्स स्कूल गोरखपुर बनाम मुर्ती इण्टर कालेज गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जूड्स नें मुर्ती इण्टर कालेज को 25-15, 25-15 से पराजित किया।
चतुर्थ मैच सेन्ट जूड्स गोरखपुर बनाम महाराणा प्रताप इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें सेन्ट जूड्स नें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज को 25-13, 25-11 से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।
पंचम मैच ए डी कालेज गोरखपुर बनाम सैयद मोदी स्टेडियम गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें ए डी कालेज नें सैयद मोदी स्टेडियम को 25-16, 25-10 से पराजित किया।
जिला स्तरीय बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम:-
भार वर्ग आज हुए कुश्ती बालक (फ्रीस्टाईल) मैचों का विवरण
57 किलो ग्राम निक्कु यादव रीजनल स्टेडियम नें रोशन चौहान भौवापार एवं अभिषेक यादव पक्की नें शुभम पासवान रेलवे स्टेडियम तथा अंकित भास्कर कौड़ीराम नें सन्नी यादव स्पोर्ट्स कालेज एवं सुमित यादव रेलवे स्टेडियम नें आयाश निषाद कौड़ीराम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
61 किलो ग्राम हिमांशू यादव स्पोर्ट्स कालेज नें मृत्युंजय शाही पक्की बाग एवं सत्यम यादव स्पोर्ट्स कालेज नें विक्कीय यादव पक्की बाग तथा पियुष यादव स्पोर्ट्स कालेज नें विशाल पक्की बाग एवं गौरव यादव रीजनल स्टेडियम ने रघुराज स्पोर्ट्स कालेज को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
65 किलो ग्राम श्री अंकित यादव चतुर बन्दुआरी नें आर्यन यादव स्पोर्ट्स कालेज एवं आदित्य यादव रीजनल स्टेडियम नें रितेष कुमार माड़ापार तथा अर्जुन यादव स्पोर्ट्स कालेज ने सचिन यादव स्पोर्ट्स कालेज को एवं अनिल यादव स्पोर्ट्स कालेज नें आकाश यादव स्पोर्ट्स कालेज को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
70 किलो ग्राम शिवानन्द यादव पक्की बाग नें प्रियांशू यादव रीजनल स्टेडियम को एवं संदीप साहनी चतुर बन्दुआरी नें समीर यादव रीजनल स्टेडियम को तथा आकाश यादव कृष्णा नगर नें अजय पाल चतुर बन्दुआरी को एवं अमन यादव स्पोर्ट्स कालेज नें सचिन पासवान रीजनल स्टेडियम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
74 किलो ग्राम इबरान ककराखोर नें उपेन्द्र पासवान नौवा डुमरी को एवं अनुराग यादव स्पोर्ट्स कालेज नें हिमांशू सिंह रेलवे स्टेडियम को तथा श्लोक यादव रीजनल स्टेडियम नें प्रवीण कुमार रीजनल स्टेडियम को एवं विजय लाल यादव चतुरबन्दुआरी नें ध्रुव नारायण स्पोर्ट्स कालेज को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
79 किलो ग्राम अभिनन्दन यादव रीजनल स्टेडियम नें अविनाश यादव चौरी चौरा को एवं रमेश प्रजापति रेलवे स्टेडियम नें विशाल यादव रेलवे स्टेडियम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भार वर्ग आज हुए कुश्ती बालिका (फ्रीस्टाईल) मैचों का विवरण
57 किलो ग्राम श्रुति यादव रीजनल स्टेडियम नें अनन्या यादव स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जिला स्तरीय बालक/बालिका बैंडमिन्टन प्रतियोगिता का परिणाम:-
गोरखपुर महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में कुल 60 बालक एवं 30 बालिका ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग के प्रथम क्वार्टर फाइनल हुसैन अंसारी ने तनवीर को 21-13 अंको से एवं द्वितीय क्वार्टर फाइनल में हमदान ने शुभम पांडे को 22-20 अंको से तथा तृतीय क्वार्टर फाइनल में आदित्य सागर ने हर्षित बंसल को 21-12 अंको से एवं चतुर्थ क्वार्टर फाइनल में विभास मालवीय ने आदित्य भट्ट को 21-17 अंको से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में शगुन नें सोनम चौधरी को 21-05 अंको से एवं रिदिमा नें समीमा खातुन को 21-11 अंको से पराजित कर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जिला स्तरीय फुटबाल बालक वर्ग का परिणाम:-
जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के प्रथम मैच रीजनल स्टेडियम जूनियर बी बनाम सेन्ट जूड्स जूनियर के मध्य खेला गया जिसमें रीजनल स्टेडियम जूनियर बी नें सेन्ट जूड्स जूनियर को रोमांचक मुकाबले में 01-0 गोल के अन्तर से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया।
द्वितीय मैच सनातन एफ सी बनाम महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ए के मध्य खेला गया जिसमें सनातन एफ सी नें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज ए को 01-0 गोल के अन्तर से पराजित किया।
तृतीय मैच सनातन एफ सी बनाम महाराणा प्रताप इण्टर कालेज बी के मध्य खेला गया जिसमें सनातन एफ सी नें महाराणा प्रताप इण्टर कालेज बी को 01-0 गोल के अन्तर से पराजित किया।
Jan 09 2025, 17:11