वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट: 2025 में 7 करोड़ से अधिक नई नौकरियां आएंगी, जानें किन सेक्टरों में बढ़ेंगे मौके
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025 के अनुसार इस साल 78 मिलियन यानी की 7 करोड़ से अधिक नई नौकरियां आएंगी. वहीं 2030 तक लगभग 170 मिलियन नई नौकरियां आने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार कई सेक्टर में जाॅब की गिरावट भी हो सकती है. आइए जानते हैं कि किन सेक्टरों में जाॅब के मौके बढ़ेंगे और किन सेक्टरों में नौकरियों की गिरावट हो सकती है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक 20 से 25 जनवरी को दावोस में होने वाली है. बैठक से पहले जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि अगले पांच सालों में कृषि श्रमिकों और ड्राइवरों की नौकरियां सबसे तेजी से बढ़ने वाली जाॅब की कैटेगरी में होंगी. हालांकि कैशियर और टिकट क्लर्क की जाॅब में सबसे ज्यादा गिरावट हो सकती है. 1000 से ज्यादा कंपनियों के डेटा के आधार पर अध्ययन में पाया गया कि स्किल डिफरेंस आज भी व्यवसाय परिवर्तन के लिए सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है.
इन सेक्टरों में तेजी से बढ़ेंगी नौकरियां
एआई, बिग डेटा और साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी स्किल की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यानी की इन सेक्टरों में आने वाले समय में नौकरियां अधिक आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा जैसे आवश्यक क्षेत्र में 2030 तक सबसे अधिक नौकरी आएंगी. वहीं एआई और नवीकरणीय ऊर्जा में प्रगति जाॅब मार्केट को नया रूप दे रही है
प्रौद्योगिकी या विशेषज्ञ भूमिकाओं की मांग में वृद्धि हो रही है. वहीं सबसे तेजी से बढ़ने वाली पांच नौकरियों की सूची में खेत में काम करने वाले मजदूर, मजदूर और हल्के ट्रक या डिलीवरी सेवा चालक, सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवलपर, फिनिशर और संबंधित ट्रेड कर्मचारी और दुकान विक्रेता होंगे.
इन सेक्टर में कम हो सकती हैं नौकरियां
वहीं रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक कैशियर और प्रशासनिक सहायक जैसी भूमिकाएं सबसे तेजी से घट रही हैं. सबसे तेजी से घटने वाली नौकरियों की सूची में कैशियर और टिकट क्लर्क सबसे ऊपर हैं. इसके बाद प्रशासनिक सहायक और कार्यकारी सचिव. बिल्डिंग केयरटेकर, क्लीनर और हाउसकीपर, सामग्री-रिकॉर्डिंग और स्टॉक-कीपिंग क्लर्क कर्मचारी हैं.













Jan 09 2025, 16:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
114.8k