रेल और हवाई सेवा पर घने कोहरे की मार : घंटों विलंब से चल रही कई ट्रेने और विमान, कई रद्द
डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शीतलहर जैसे हालात बने हुए है। तेज पछुआ हवा और सूर्य भगवान का दर्शन नहीं देने से पूरा जन-जीवन प्रभावित है। वहीं घने कोहरे और धुंध के कारण रेल और हवाई सेवा भी बुरी तरह प्रभावित है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
बीते मंगलवार को राजधानी पटना में घना कोहरा छाए रहने और क्षैतिज दृश्यता कम रहने के कारण चार विमानें रद्द रही। जबकि कई विमाने देरी से आई और गई। मंगलवार को दिल्ली की दो और मुंबई की एक फ्लाइटें रद्द रही। इनमें एसजी-713, 6ई5173 और 6ई5008 शामिल हैं। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा विमानों का परिचालन देरी से हुआ। दोपहर 12 बजे तक पटना एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन नहीं हुआ। रात आठ बजे के बाद केवल एक जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ। दिल्ली-पटना (एआइ-897) दो घंटे 45 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई5104) दो घंटे 16 मिनट, दिल्ली-पटना (एसजी-8721) तीन घंटे तीन मिनट देर से पटना आईं।
पटना एयरपोर्ट ठंड पर बचने के लिए पुराने स्टेट हैंगर भवन के समीप यात्री शेड बनाए गए हैं। लगातार विमानों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इंडिगो के यात्री अधिक परेशान हैं, क्योंकि विमान रद्द होने के बाद उन्हें अगली फ्लाइट में टिकट देने के लिए विमानन कंपनी तैयार नहीं हो रही। उन्हें दो-तीन दिन बाद के टिकट दिए जा रहे हैं। उनके द्वारा बताया जा रहा है कि प्लान बी के तहत टिकट की पूरी कीमत वापस की जा रही है।
वहीं घने कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। मंगलवार को विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्रा, पूर्वा एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनें विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस और 12303 पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 12394 संपूर्ण क्रांति 20 मिनट, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 1 घंटे, 12310 राजधानी तेजस 20 मिनट, 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 36 मिनट, 19313 इंदौर-पटना 2 घंटे, 22405 गरीब रथ 40 मिनट और 13006 पंजाब मेल 40 मिनट की देरी से पटना जंक्शन आई।
Jan 09 2025, 09:31